HDFC बिजनेस लोन कैसे लें और कितने दिन में मिल जाता है?
क्या आप HDFC बिजनेस लोन को सर्च कर रहे हैं? यदि हां तो आप सर्वश्रेष्ठ आर्टिकल तक पहुंच चुके हैं.
लोन अमाउंट | ₹75 लाख तक |
लोन अवधि | अधिकतम 48 महीने |
इंटरेस्ट रेट | 15.75% से शुरू |
लोन टाइप | सिक्योर्ड |
Article के माध्यम से हम लोग विभिन्न प्रकार के एचडीएफसी बिजनेस लोन की जानकारी प्राप्त करेंगे साथ ही अप्लाई करने का आसान तरीका भी जानेंगे.
एचडीएफसी बिजनेस लोन क्या है? जब भी हम कोई business स्टार्ट करना चाहते हैं तो हमें पैसों की जरूरत होती है। क्योंकि बिना पैसों के कोई भी business स्टार्ट नहीं किया जा सकता है।
इसलिए अक्सर हमें business के लिए bank से loan लेना पड़ता है।एचडीएफसी बिजनेस लोन के द्वारा भी अपना बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं।
सरकारी बैंक से सरकारी लोन तुरंत कैसे ले? |
बैंक से loan लेना इतना ईजी नहीं है। ऐसा क्या करें कि घर बैठे आसानी से loan मिल जाए। इस आर्टिकल में पूरा प्रोसेस बताया जा रहा है। आप घर बैठे ही पता कर सकते हैं कि bank से आपको लोन मिलेगा कि नहीं अगर मिलेगा तो कितना loan amount मिलेगा।
ये process mobile पर घर बैठे ही पूरा कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे ये प्रोसेस पूरा करेंगे और किस तरह से पता करेंगे कि एचडीएफसी बिजनेस लोन मिलेगा या नहीं।
HDFC Bank से business loan लेने के benefits
सबसे पहले यह जानते हैं कि कितने तरह से बैंक बिजनेस लोन देती है और किस प्रकार से bank loan approve करती है। आइए जानते हैं कि HDFC Bank से business loan कितने तरह से मिलता है। HDFC Bank से business loan दो प्रकार से प्राप्त होता है.
1) HDFC Bank Secured Business Loan
ये लोन सिक्योरिटी पर दी जाती है यानि ये लोन लेने के लिए आपको प्रॉपर्टी, घर, खेत इत्यादि गिरवी रखना होता है। आपके प्रॉपर्टी के बदले में बैंक आपको लोन प्रदान करती है। इस loan से आप अपना business स्टार्ट कर सकते हैं।
HDFC Bank से secured loan लेने का फायदा है कि इसमें आपको बहुत कम interest rate लगता है। Bank के पास ये security होती है कि अगर आप loan नहीं चुका पाएंगे तो बैंक आपके प्रॉपर्टी को बेचकर अपना पैसा वसूल लेगी। इसलिए बैंक secured loan कम interest rate पर देती है।
2) HDFC Bank Unsecured Business Loan
Unsecured loan में प्रॉपर्टी गिरवी नहीं रखना पड़ता है। जिनका क्रेडिट स्कोर अच्छा होता है उन्हें ये यह लोन दिया जाता है। अगर आप भी ये loan लेना चाहते हैं तो इस loan के लिए आपको किसी भी documentation की जरूरत नहीं है।
सिर्फ बैंक में आपको अपने business का RTR देना है। Bank को ये बताना है कि आप business कर रहे हैं। Bank आपके credit score की जांच करती है। HDFC unsecured loan लेने पर आपको अधिक interest rate देना होता है।
क्योंकि unsecured loan में बैंक आपसे आपके प्रॉपर्टी के डॉक्यूमेंट्स नहीं लेती है। इसलिए इस लोन में सिक्योर्ड लोन के मुकाबले में दूना Internet rate तक लिया जा सकता है। लेकिन आप बैंक के पुराने customer है और आपका रिकॉर्ड अच्छा है तो बैंक आपको 12%-16% के बीच लोन दे देती है।
क्या eligibility होनी चाहिए?
- आप कोई भी business कर रहे हों जिसमें आप wholesaler हो या manufacturer हो। कोई भी business जो आप पहले से कर रहे हैं तभी आप आवेदन कर सकते हैं।
- आपके business का सालाना turnover 40 लाख रुपए तक का होना चाहिए।
- आप जो भी business कर रहे हों उसमें कम से कम 3-5 साल का experience होना चाहिए।
- इस लोन को अप्लाई करने के लिए आपका बिजनेस 2 साल से profit में चल रहा होना चाहिए।
- कम से कम आपका वार्षिक ITR एक लाख पचास हजार रुपए हो।
- इस loan के लिए अप्लाई कर रहे व्यक्ति की उम्र 21 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
एचडीएफसी बिजनेस लोन के लिए कैसे अप्लाई करें?
एचडीएफसी बिजनेस लोन लेने के लिए step by step जानकारी दी जा रही है। इस तरह से आप घर बैठे अपने मोबाइल से ही इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
Step-1
सबसे पहले आपको इसके official website पर जाना है। एक पेज ओपेन होगा जिसमें एप्लीकेशन फॉर्म आएगा।
Step-2
इस फॉर्म में सबसे पहले आपको अपना mobile number डालना है जो आपके bank account में दिया हुआ है।
नीचे term & Conditions पर click करना है और proceed कर देना है।
आप HDFC Bank के customer नहीं है तो भी आप इस लोन के लिए आवेदन सकते हैं। अगर आप इस loan के लिए eligible हुए तो आपको bank से कॉल आएगा और बताया जाएगा कि आप loan ले सकते हैं कि नहीं।
Step-3
आपके द्वारा दिए हुए मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। उस OTP को डाल कर proceed कर देना है।
Step-4
OTP डालने के बाद continue पर click करते ही दूसरा पेज ओपेन होता है। इस पेज पर आपको account number मिलेगा। जो account number आपका है उसको select कर के proceed कर देना है।
आपका अकाउंट अगर एचडीएफसी बैंक में नहीं है तो ये option आपको नहीं मिलेगा। आपको सिर्फ email ID डालने का ऑप्शन मिलेगा।
Step-5
अब आप एक दूसरे पेज पर आ गए हैं यहां पर आपको अपने पर्सनल डीटेल्स भरने हैं। आपको अपना फर्स्ट और सेकंड दोनों नाम डालना है जो भी नाम आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड में लिखा हुआ है।
इसके बाद आप दूसरे option पर आ गए हैं इसमें आपको अपना city select करना है।
City select करने के बाद आपको अपना एड्रेस भरना है। आप जिस तरह के घर में रहते हैं वह आपको select कर के continue कर देना है |
अब बैंक आपसे कुछ जानकारी लेगी। आपका occupation पूछा जाएगा। आपको option select करना है जो भी आप करते हैं या फिर other पर click करके आगे बढ़ जाना है।
इसके बाद आपसे applicant type पूछा जाएगा। इसमें आपको individual या सोलो प्रोपराइटर जो भी आप है उस पर select करना है।
इसके बाद continue पर click करने से next page पर पहुंच जाएंगे।
Step-6
अब आप लास्ट पेज पर आ गए हैं इसको आपको सोच समझकर भरना है। थोड़ा भी गलती होने पर आपका फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है।
यहां सबसे पहले आपका income पूछा जाएगा। बिजनेस से आप कितना income कर रहे हैं। आपका जो भी income है वह आपको भरना है। अब आपसे turnover पूछा जाएगा। आपका वार्षिक turnover जितना है आपको यहां पर वह भर देना है।
अब आपसे monthly total income पूछा जाएगा जो आपको वहां पर लिखना है। अब बैंक आपसे मंथली टोटल इनकम पूछेगा आपको वहां पर लिखनी है। आप से ये जानकारी ली जाएगी कि आपको कितने लोन की जरूरत है।
HDFC Bank business loan approval message
अगर आप को बैंक से approval का मैसेज मिलेगा तो उसमें आप यह देख सकते हैं कि बैंक आपको कितने रुपए तक का loan offer कर रही है।
बहुत से लोगों का form इसी जगह reject हो जाता है। जिनका credit score खराब है बैंक उनका loan approve ही नहीं करती है। अगर आपका credit score अच्छा है तो आपका loan approve हो जाएगा।
आपका सारा loan history, credit history, आपका कैसा लेन देन है ये सारा record हमेशा bank में रहता है। जब आप फॉर्म भरते हैं तो उस जगह को bank अपने रिकॉर्ड से match करता है।
अगर आप HDFC Bank के customer हैं तो 2 घंटे में आपको loan मिल जाएगा और अगर HDFC Bank के customer नहीं है तो आपको इसके लिए 24 घंटे का टाईम लग सकता है।
HDFC Bank से business loan लेने पर कितने प्रतिशत तक का interest rate लगता है? इसपर लगने वाले दूसरे charges के बारे में भी जानते हैं
लोन अप्लाई करने पर जब आपको congratulations का मैसेज आता है तो उसमें आप दूसरे charges देख सकते हैं। ये आपको पूरी सावधानी से पढ़ना चाहिए इसमें bank द्वारा पूरी जानकारी दी जाती है।
बैंक आपसे कितने प्रतिशत तक का ब्याज ले रही है अगर आप बैंक के पुराने customer हैं तो आपको बैंक 15.75% से 21.35% तक के interest rate पर loan देती है।
इसके अलावा दूसरे charges जैसे कि फाइल चार्ज, प्रोसेसिंग चार्ज या आप loan अवधि से पहले चुकाते हैं तो इसके लिए क्या चार्ज लगता है और कितने months में कर सकते हैं। बैंक आपको लोन कितने अवधि के लिए दे रही है ये ऑप्शन भी दिया होता है। 3-5 साल तक का option होता है।
एचडीएफसी बिजनेस लोन लेने चाहिए या नहीं
मेरे हिसाब से HDFC से बिजनेस लोन लेना थोड़ा महंगा सौदा हो सकता है. क्योंकि अन्य सरकारी बैंकों में बिजनेस लोन का ब्याज दर थोड़ा इससे कम होता है.
अगर आपको किसी सरकारी बैंक में बिजनेस लोन आसानी से नहीं मिल रहा है तो आप का एचडीएफसी bank के साथ बिजनेस लोन लेना एक अच्छा फैसला हो सकता है.
खास करके जो लोग नए बिजनेस की शुरुआत कर रहे हैं उनके लिए एचडीएफसी जैसे प्राइवेट बैंक से लोन लेना थोड़ा आसान होता है.
एचडीएफसी कस्टमर केयर नंबर |
|
Conclusion Points
HDFC Bank के आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, एचडीएफसी बिजनेस लोन एक तरह से असुरक्षित लोन है. मतलब यह हुआ कि, आपको बिजनेस लोन लेने के लिए इस बैंक के पास किसी संपत्ति को गिरवी या बंधक रखने की आवश्यकता नहीं है.
अगर आप सस्ता बिजनेस लोन लेने की ख्वाहिश रखते हैं तो यह बैंक आपको निराश करेगा. यह सच्चाई है कि किसी भी अन्य सरकारी बैंकों की तुलना में यहां पर आपको थोड़ा कम डॉक्यूमेंटेशन पर आसानी से बिजनेस लोन मिल जाएगा.
विकल्प के तौर पर अन्य बिजनेस loan के बारे में भी जानकारी इस वेबसाइट से आप प्राप्त कर सकते हैं. आइए एक बार check कर लीजिएगा.
मेरी राय: बिजनेस लोन आसानी से लेना चाहते हैं, और अधिक इंटरेस्ट रेट देना चाहते हैं तो, यह आपके लिए अच्छा चॉइस हो सकता है।
अन्य बैंकों के बिजनेस लोन
- पीएसबी बिजनेस लोन
- पैसा बाजार
- बजाज फाइनेंस
- बैंक ऑफ इंडिया
- बैंक ऑफ बड़ौदा
- केनरा बैंक
- श्रीराम फाइनेंस
- पंजाब नेशनल बैंक
- आदित्य बिरला
- सेंट्रल बैंक
- यूनियन बैंक
- महिंद्रा फाइनांस.
मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।
Display Attraction हिंदी में जानकारी