मार्कशीट लोन फ्रॉम महिंद्रा फाइनेंस से कैसे लें? जानिए
क्या आप महिंद्रा फाइनेंस से मार्कशीट लोन लेने की सोच रहे हैं? अगर आपका उत्तर हां है तो, आप एक सही website तक पहुंच चुके हैं.
इस article के माध्यम से आपको 100% सही जानकारी मिलेगा. इस आर्टिकल को आखिर तक पर पढ़ेंगे, तो आपको भरोसा हो जाएगा.
मार्कशीट लोन को ही एजुकेशनल लोन या Student लोन के रूप में भी जाना जाता है. ऐसा कभी रहा होगा लेकिन अब नियम बदल चुके हैं.
अगर आप सोच रहे हैं कि अपनी मार्कशीट दे करके महिंद्रा या रिलायंस फाइनेंस से लोन हासिल कर लें तो इसके लिए आपको इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ना होगा.
मार्कशीट लोन फ्रॉम महिंद्रा फाइनेंस स्कीम
आप जैसे करोड़ों देश में युवा साथी हैं जो Marksheet को बंधक रखकर के महिंद्रा फाइनेंस से लोन लेने की योजना बना रहे हैं.
आपको लगता होगा की मार्कशीट एक प्रकार का सिक्योरिटी है जिसके जमा करने से बैंक या किसी अन्य वित्तीय संस्थान से लोन मिल जाता है.
आपको मैं पूरी इमानदारी से बता देता हूं कि, महिंद्रा फाइनेंस से किसी भी स्कीम के तहत मार्कशीट लोन नहीं मिलता है. हो सकता है कि आपके आसपास के लोग आपको बता रहे होंगे लेकिन यह गलत बात है.
अगर आपको भरोसा नहीं है तो आप महिंद्रा के अधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या फिर उसके कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं:
- कस्टमर केयर नंबर – 1800 233 1234
- ईमेल एड्रेस – mfinfd@mahindra.com
- व्हाट्सएप नंबर – 7066331234.
आपको एक बार कस्टमर केयर से जरूर संपर्क करना चाहिए ताकि आपको मेरे द्वारा लिखे गए जानकारी पर पूर्ण रुप से भरोसा हो जाए. साथ ही आप अन्य किसी वित्तीय जोखिम से बच जाए.
निराश मत होइए. अगर इस वेबसाइट तक आए हैं तो आपको कोई ना कोई लोन मिल ही जाएगा आगे पढ़िए.
महिंद्रा फाइनेंस के नाम से कौन-कौन सा लोन मिलता है?
महिंद्रा फाइनेंस से मिलने वाले लोन के नाम निम्नलिखित हैं:
- ट्रैक्टर लोन
- उपयोगिता वाहन लोन
- कार लोन
- पूर्व स्वामित्व वाली कार लोन
- तिपहिया वाहन लोन
- दुपहिया वाहन लोन
- घर के लिए लोन
- व्यक्तिगत लोन
- एसएमई (बिजनेस) लोन.
रखेगा की महिंद्रा के नाम से किसी प्रकार का मार्कशीट लोन या एजुकेशन लोन नहीं मिलता है. यह भी सच्चाई है कि, महिंद्रा फाइनेंस का बिजनेस लोन बिना मार्कशीट के नहीं मिलता है.
रिलायंस मार्कशीट लोन क्या है?
रिलायंस से किसी प्रकार का मार्कशीट लोन नहीं मिलता है. अगर आपको कोई बता रहा है तो वह व्यक्ति आप को बेवकूफ बना रहा है.
अगर आपको भरोसा नहीं हो तो आप रिलायंस Money के अधिकारिक वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं या इसके कस्टमर केयर अधिकारी से बात कर सकते हैं.
- 87772 56633
एजुकेशन लोन का उद्देश्य भारत या विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले प्रत्येक योग्य छात्र को आवश्यक वित्तीय सहायता प्रदान करना है.
कोई भी जो पेशेवर या तकनीकी कैरियर उन्मुख शैक्षिक पाठ्यक्रम जैसे प्रबंधन, चिकित्सा, इंजीनियरिंग, आदि की तलाश कर रहा है. उसे बहुत ही आसानी से एजुकेशन लोन मिल सकता है. अगर कोई non-professional कोर्स करने वाले विद्यार्थी को जल्दी एजुकेशनल लोन नहीं मिलता है.
यदि आप शिक्षा पूरी करने के बाद, अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, तो रिलायंस का बिजनेस लोन आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है.
क्या बैंक ऑफ बड़ौदा मार्कशीट लोन मिलता है?
बैंक ऑफ बड़ौदा के द्वारा किसी प्रकार का मार्कशीट लोन देने का कोई भी प्रावधान मौजूदा समय उपलब्ध नहीं है. आप खुद से बैंक ऑफ बड़ौदा के वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं या उसके कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं.
- 1800-102-4455
बैंक ऑफ बड़ौदा में कई प्रकार के एजुकेशन और बिजनेस लोन है जिसके लिए मार्कशीट का होना आवश्यक है.
अगर आप बैंक बड़ौदा से लोन लेना चाहते हैं तो आपके पास दो विकल्प हैं पहला Education loan और दूसरा बिजनेस लोन.
बैंक ऑफ बड़ौदा सरकारी बैंक है इसीलिए सरकार के द्वारा शुरू किए गए मुद्रा लोन स्किल इंडिया और स्टार्टअप इंडिया से संबंधित योजनाओं के द्वारा आसानी से लोन ले सकते हैं.
आईटीआई मार्कशीट पर लोन कैसे ले सकते हैं?
डायरेक्ट आईटीआई की मार्कशीट पर कोई भी लोन नहीं मिलता है. अगर आप आईटीआई करने के बाद डिप्लोमा इंजीनियर करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको एजुकेशन लोन लेना होगा.
अगर आप आगे पढ़ाई नहीं करना चाहते हैं तो आप आईटीआई के मार्कशीट को शैक्षणिक योग्यता के रूप में प्रयोग करके बिजनेस लोन ले सकते हैं.
आप अकेले कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और आपने अपने बिजनेस का कोई रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो आप शुरुआत शिशु मुद्रा लोन से कर सकते हैं.
रिलायंस से लोन के लिए क्या योग्यता है?
- जो तकनीकी शिक्षा हासिल कर रहे हैं
- आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए.
रिलायंस से लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन-कौन सी है?
- पहचान के लिए प्रमाण पत्र – पैन कार्ड, पासपोर्ट कॉपी / वोटर आईडी कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस).
- पता प्रमाण के लिए प्रमाण पत्र – आधार कार्ड, राशन कार्ड दूरभाष/चुनाव। बिल/किराया कृषि/पासपोर्ट प्रति.
- बैंक विवरण / पासबुक – मार्कशीट / सर्टिफिकेट (10वीं / 12वीं / ग्रेजुएशन / पोस्ट ग्रेजुएशन)
- मोबाइल नंबर
- फोटो
- नॉमिनी व ग्रांटर का आधार कार्ड.
एजुकेशन लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?
आज के समय लगभग सभी बैंक के वेबसाइट हैं, जहां पर जा करके आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
ऑनलाइन अप्लाई करने से पहले आप अपने सभी डॉक्यूमेंट का 100 केबी से कब का पीडीएफ डॉक्यूमेंट बना लीजिए.
ऑनलाइन अप्लाई करते समय डेट परसेंट सही जानकारी दें ताकि आपके डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन होने पर आपका एप्लीकेशन रद्द ना हो.
ऑफलाइन अप्लाई कैसे करें?
ऑफलाइन अप्लाई करने के लिए आपको सारे Document के फोटो कॉपी और ओरिजिनल को लेकर के अपने नजदीकी रिलायंस फाइनेंस के ऑफिस जाना होगा.
साथ ही आपको एजुकेशन लोन के लिए बैंक के मैनेजर के नाम एक एप्लीकेशन होना चाहिए. अगर आप सारे सही दस्तावेज प्रस्तुत कर देंगे तो आपका लोन प्रोसेस जल्दी ही हो जाएगा.
जरूर पढ़ें
Conclusion Points
महिंद्रा या रिलायंस फाइनेंस का मार्कशीट लोन के चक्कर में ना करें. क्योंकि इस प्रकार का कोई loan है ही नहीं. अगर आप आगे पढ़ाई करना चाहते हैं तो किसी भी बैंक से एजुकेशन लोन लेने का प्रयास कीजिए.
अगर आप आगे Business करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए सबसे बेहतरीन विकल्प मुद्रा लोन का होगा. अगर आप शिक्षित हैं तो आपको शिशु मुद्रा लोन बिना कंपनी के रजिस्ट्रेशन पर मिल जाएगा.
Marksheet Loan के लिए ना जाने आपके पास इतने सारे फोन कॉल आए होंगे या फिर आपके आसपास के दलाल आपको इसके बारे में जरूर बताया होगा. इनके बहकावे में ना आए। आपका पैसा बर्बाद हो जाएगा.
लाखों किसानों के खातों में आयी 2,000 रुपए की किस्त