12th Ki Marksheet Par Loan Kitna Milta Hai? जानिए
12वीं की मार्कशीट पर लोन चाहिए? क्या आप इसको गूगल पर सर्च कर रहे हैं? क्या सही मायने में, 12वीं की Mark Sheet पर कितना लोन मिलता है? आइए आज, सच्चाई एवं लोन लेने के सटीक तरीकों को जान लेते हैं.
12th Marksheet Loan
12वीं कक्षा की मार्कशीट पर, आप 2 प्रकार के लोन का चुनाव कर सकते हैं, पहला है एजुकेशन लोन और दूसरा है कौशल विकास लोन है, जिसे अभी भी आम बोलचाल में मार्कशीट लोन कहा जाता है.
|
12th Ki Marksheet पर Loan बहुत आसानी से नहीं मिलता है. इसके लिए आपको, मैं एक मैजिक ट्रिक देता हूं. अगर आप मेरे बताएं हुए चतुर चाल अपनाएँगे तो, आपको ₹1.5 लाख तक का लोन तुरंत मिल जाएगा.
भारत में ना जाने कितने लोग हैं जो कम से कम आठवीं, 10वीं या 12वीं पास हैं. इनमें से कुछ ही लोग हैं जो आगे पढ़ाई करने में सक्षम है या अपना खुद का बिजनेस या नौकरी करने में सक्षम हैं.
Table of Contents
show
Marksheet Par Loan Kitna Milta Hai? |
12वीं के मार्कशीट पर आप डेढ़ लाख रुपए तक का लोन पा सकते हैं, लेकिन आगे पढ़िए |
क्या आप यह सोच रहे हैं? |
मैं 12वीं पास हूं और Marksheet को दिखा करके, बैंक से लोन आसानी से प्राप्त कर लूंगा. |
मार्कशीट लोन लेने के फायदें |
|
लेकिन लोन आपको दूसरे नाम से मिलेगा |
|
12वीं की मार्कशीट पर कितना लोन मिल सकता है?
अब 2023 में 12वीं की मार्कशीट पर, किसी प्रकार का लोन मिलने का प्रावधान नहीं है. यह बात में पूरी इमानदारी से आपको बता देता हूं. लेकिन निराश मत होइए. आगे पढ़िए.
12th ki marksheet par loan kitna milta hai? अगर आपको भरोसा नहीं हो तो आप किसी भी बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें. वेबसाइट के सबसे ऊपर सर्च बॉक्स ?, मिलेगा. आप वहां पर Marksheet loan शब्दों को खुद से सर्च करके देखिए.
जब आप सर्च करेंगे तो आपको इस प्रकार का कोई भी लोन के कंटेंट, वेबसाइट पर पढ़ने को नहीं मिलेगा. यह भी सच्चाई है कि कुछ दशक पहले कुछ बैंकों के द्वारा मार्कशीट पर लोन दिया जाता था.
समय-समय पर बैंक अपने रूल रेगुलेशन को चेंज करते रहते हैं. अब भारत के किसी भी बैंक में मार्कशीट के ऊपर लोन मिलने का प्रावधान नहीं है.
आपके पास कभी ना कभी फोन कॉल्स भी आए होंगे कि, अगर आप 12वीं पास हैं तो आपको मैं मार्कशीट पर लोन दिलवा दूंगा. यही नहीं आपके आस-पास रह रहे दलाल भी आपको ऐसा भरोसा जरूर दिया होगा.
ऐसे लोगों से सावधान रहें. लोन के दिलाने चक्कर में, आपसे पैसे भी मांग सकते हैं. इस बात की कोई गारंटी है कि, मार्कशीट पर आप को लोन मिलेगा.
याद रखिएगा, अगर एक रास्ता बंद होता है तो कई नई रास्ते खुल जाते हैं. अगर उसी प्रकार मार्कशीट लोन बंद हुआ है तो, उसके जगह कई नई लोन मार्केट में आ चुके हैं. अगर सही एवं सटीक जानकारी हो तो, आप इस प्रकार के लोन को घर बैठे ही पा सकते हैं.
12वीं मार्कशीट पर लोन नहीं तो, विकल्प क्या-क्या हैं?
मार्कशीट पर लोन नहीं तो, विकल्प क्या है? अगर आप यह प्रश्न मुझसे पूछेंगे तो आपसे मैं दो विकल्प दूंगा.
- एजुकेशन लोन
- बिजनेस लोन
एजुकेशन लोन – अगर आप 12वीं पास हैं और आगे आप पढ़ाई करना चाहते हैं तो, आपके लिए सबसे बेहतरीन विकल्प – एजुकेशन लोन है.
एजुकेशन लोन के भी कई प्रकार हैं. अगर आप सबसे इंटरेस्ट रेट वाले एजुकेशन लोन लेना चाह रहे हैं तो, आप सरकारी एजुकेशन लोन के बारे में पता कीजिए. एजुकेशन लोन के नाम, मैं आपको बता देता हूं:-
एजुकेशन लोन लिस्ट 2024
- स्कील लोन
- स्टुडन्ट लोन
- स्कोलर लोन
- ग्लोबल एडवान्टेज लोन
- टेकओवर ऑफ कोलेटरलाइज्ड एज्युकेशन लोन।
बिजनेस लोन – अगर आप खुद का अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आप बिजनेस लोन के बारे में पता कीजिए. सबसे बेहतरीन बिजनेस लोन के बारे में, मैं आपको बता देता हूं –
बिजनेस लोन लिस्ट 2024
- मुद्रा ऋण
- स्टैंड-अप इंडिया
- एमएसएमई ऋण
- सूक्ष्म और लघु उद्यमों के लिए क्रेडिट गारंटी फंड योजना (CGFMSE)
- राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम (NSIC)
- प्रौद्योगिकी उन्नयन के लिए क्रेडिट लिंक पूंजी सब्सिडी योजना (CLCSS)
- उद्योगिनी
- बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना लोन
हमें आम खाने से मतलब है, गुठली के गिनती करने का कोई फायदा नहीं है. लोन चाहे कोई भी नाम से मिले, हमें तो पैसे की आवश्यकता है. |
अब आप इन सभी लोन के बारे में विस्तार से आगे पढ़िए. अगर आप इस मैजिकल ट्रिक को अपनाएंगे तो आपको ग्रंटेड लोन मिलेगा.
ऊपर दिए गए सभी लोन के लिस्ट में से सबसे कम डॉक्यूमेंटेशन या बहुत आसानी से सिर्फ और सिर्फ आप स्कील लोन को प्राप्त कर सकते हैं.
जरूर पढ़ें
स्कील लोन कैसे प्राप्त करें और इसे अपने लाभ के लिए कैसे उपयोग करें!
स्किल लोन क्या होता है? कौशल लोन योजना का उद्देश्य उन व्यक्तियों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है जो कौशल लोन पात्रता मानदंड के अनुसार प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लेने की योजना बना रहे हैं।
Skill Loan को ही कौशल लोन योजना कहा जाता है. अगर आसान शब्दों में कहा जाए तो स्किल लोन योजना (उर्फ ‘कौशल ऋण’) का उद्देश्य उन लोगों को लोन प्रदान करना है जो कौशल लोन पात्रता मानदंड द्वारा अनुमोदित कौशल विकास पाठ्यक्रम लेने का इरादा रखते हैं।
सरकार ने जुलाई 2015 से कौशल पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने वाले और राष्ट्रीय व्यवसाय मानकों और योग्यता पैक के अनुसार एक प्रशिक्षण संस्थान से प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले व्यक्तियों को मुफ्त कौशल लोन योजना पेश किया गया था।
यह लोन उन व्यक्तियों को दिया जाता है जो कुछ संस्थानों से विकासात्मक कौशल पर केंद्रित शिक्षा चाहते हैं। एसबीआई ट्यूशन सहित अन्य विषयों के लिए विकासात्मक प्रशिक्षण के लिए ऋण भी देता है।
कौशल लोन के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए एसबीआई प्रासंगिक दस्तावेजों की मांग कर सकता है। इनमें व्यक्ति की योग्यता परीक्षा का मार्कशीट परिणाम शामिल होगा।
स्किल लोन कौन-कौन सी बैंकों से मिलता है?
भारत के लगभग सभी राष्ट्रीय कृत बैंकों से आपको इसकी लोन मिल जाएगा:
- एक्सिस बैंक
- बंधन बैंक
- सीएसबी बैंक
- सिटी यूनियन बैंक
- डीसीबी बैंक
- धनलक्ष्मी बैंक
- फेडरल बैंक
- एचडीएफसी बैंक
- आईसीआईसीआई बैंक
- इंडसइंड बैंक
- आईडीएफसी फर्स्ट बैंक
- जम्मू एंड कश्मीर बैंक
- कर्नाटक बैंक
- करूर वैश्य बैंक
- कोटक महिंद्रा बैंक
- नैनीताल बैंक
- आरबीएल बैंक
- साउथ इंडियन बैंक
- तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक
- यस बैंक
- आईडीबीआई बैंक.
स्किल लोन के लिए जरूरी दस्तावेज
- 10 वीं, 12 वीं की मार्कशीट, स्नातक (यदि लागू हो),
- प्रवेश परीक्षा परिणाम पाठ्यक्रम में प्रवेश का प्रमाण [प्रस्ताव पत्र प्रवेश पत्र आईडी कार्ड यदि उपलब्ध हो]
- पाठ्यक्रम के लिए व्यय
- अगर आपने कोई छात्रवृत्ति प्राप्त किया हो तो उसकी दस्तावेज
- गैप प्रमाण पत्र (स्वयं) -अध्ययन में अंतराल के लिए छात्र से घोषणा)
- छात्र अभिभावक सह-उधारकर्ता गारंटर की फोटो
- सह-आवेदक गारंटर की संपत्ति और देयता विवरण (7.50 लाख रुपये से अधिक के ऋण के लिए)।
- वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए (ए), नवीनतम वेतन पर्ची (बी) एक आईआरएस फॉर्म 16 या आईटीआर वी है।
- (ए) वेतनभोगी व्यक्ति के अलावा अन्य के लिए व्यावसायिक पता (बी) नवीनतम आईटी कर फॉर्म (यदि लागू हो)
- गारंटर के 6 महीने का बैंक डिटेल
- छात्र एवं गारंटर पैन कार्ड एवं आधार कार्ड साथ में फोटो.
1.5 लाख से कम लोन लेने के लिए डोकोमेंटस
- छात्र एवं गारंटर पैन कार्ड एवं आधार कार्ड साथ में फोटो
- 12 वीं की मार्कशीट
- गैप प्रमाण पत्र (स्वयं) -अध्ययन में अंतराल के लिए छात्र से घोषणा)
- छात्र एवं गारंटर की फोटो.
स्किल लोन के लिए विद्या लक्ष्मी पोर्टल पर आवेदन कैसे करें?
आपको आज एजुकेशन लोन लेने का दुनिया का सबसे आसान तरीका बताने वाला हूं. भारत सरकार ने छात्रों के सुविधा हेतु एक नया वेब पोर्टल शुरू किया है, जिसका नाम विद्या लक्ष्मी बैंक पोर्टल है.
इसमें यह प्रावधान किया है कि कोई भी भारतीय विद्यार्थी अब अलग-अलग बैंकों का चक्कर नहीं लगाएगा. अब छात्र को एक जगह अप्लाई करना है. ऐसी एप्लीकेशन से सभी बैंकों में ऑटोमेटिक अप्लाई हो जाएगा.
आपको बता दें कि इस वेब पोर्टल से कुल 41 बैंक रजिस्टर्ड हैं. इन 41 बैंकों को मिलाकर के कुल 131 प्रकार के शिक्षा ऋण उपलब्ध हैं.
Web Portal में आपको सिर्फ एक फॉर्म भरना है, ऑटोमेटिक संबंधित बैंकों के पास आपका एप्लीकेशन खुद बखुद चला जाएगा. आप इस वेब पोर्टल पर अपने एप्लीकेशन की स्टेटस को भी देख सकते हैं.
अगर मान लीजिए कि आपका किस्मत अच्छा रहा इन 41 को बैंकों में, लोन अप्रूव हो जाता है तो आप उस पर कम इंटरेस्ट रेट के अनुसार चुनाव कर सकते हैं.
- बेसिक स्टेप्स फारॅ स्किल लोन
विद्या लक्ष्मी के लिए आवेदन करने के लिए वेबसाइट पर एक ऑनलाइन खाता खोलना होगा और आवश्यक विवरण भरना होगा। फॉर्म जमा करने के बाद, एक पिन जनरेट होगा और आवेदक के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा। आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आवेदक को वेबसाइट पर पिन दर्ज करना होगा।
खुद का एनालिसिस – मैंने खुद जानने की इच्छा से, इस लोन के लिए तीन बैंकों का चक्कर लगाया. बैंक ने हमें इतने सारे डॉक्यूमेंटेशन के बारे में बताया कि मैं अचंभित हो गया. |
मैंने विद्यालक्ष्मी में अप्लाई किया, वेब पोर्टल पर बहुत कम डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है. यही नहीं यहां पर प्रोसेसिंग भी फास्ट हो जाता है. मेरा खुद का लोन अप्रूव हो गया. अच्छी बात यह है कि अप्रूव होने के बाद भी, आप लोन नहीं ले सकते हैं या बाद में ले सकते हैं. |
विद्यालक्ष्मी का डिटेल – पता, वेबसाइट, टोल फ्री नंबर एवं ईमेल एड्रेस
- टाइम्स टॉवर, पहली मंजिल, कमला मिल्स कंपाउंड, लोअर परेल, मुंबई, महाराष्ट्र.
- छात्र https://vidyalakshmi.co.in के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।
- 400013 020-2567 8300
- vidyalakshmi@nsdl.co.in
एक दूसरा विकल्प, कौशल विकास योजना में पंजीकरण कैसे करें?
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना लोगों को प्रशिक्षण में प्रवेश करने का अधिकार देती है, इसलिए आपको इसके लिए साइन अप करना चाहिए। निर्णय अकादमी बनाने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट (pmkvyofficial.org) के इस पृष्ठ पर अपना नाम, ई-मेल पता और अपना पता दर्ज करना होगा।
PMKVY में निर्माण, इलेक्ट्रॉनिक्स और हार्डवेयर, खाद्य प्रसंस्करण, फर्नीचर और फिटिंग, हस्तशिल्प, रत्न और गहने और चमड़ा प्रौद्योगिकी जैसे लगभग 40 तकनीकी क्षेत्र हैं। आप तकनीकी क्षेत्र के रूप में PMKVY क्षेत्र का चयन कर सकते हैं, और आपके पास अपने प्रशिक्षण केंद्र का चयन करने का विकल्प है।
➡ दूसरे प्रकार का लोन – मोबाइल फोन
मान लीजिए कि अगर आपको मोबाइल फोन ही खरीदना है तो मोबाइल फोन के लोन के बारे में पता कीजिए. जब तक आप सही से पता नहीं करेंगे तो आप अपने विजय लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाएंगे.
हमें आपको बताने में बहुत खुशी हो रही है कि इस वेबसाइट पर आपको एक सौ से ज्यादा बिजनेस लोन से संबंधित आर्टिकल पब्लिश किया गया है.
जरूर पढ़ें
आप बिजनेस आर्टिकल को पढ़कर के आप अपने योग्यता अनुसार बिजनेस लोन ले सकते हैं. कुछ बिजनेस लोन के लिंक नीचे दिए गए हैं.
जरूर चेक करें
इस वेबसाइट पर एक सौ से ज्यादा education loan पर आधारित आर्टिकल मौजूद हैं. आप अपने आवश्यकता एवं योग्यता के अनुसार आर्टिकल का चुनाव करें ताकि आपको जल्द से जल्द सस्ते ब्याज दर पर लोन मिल जाए.
कुछ एजुकेशन लोन के आर्टिकल का लिंक नीचे लिखा गया है. इसके अलावा एजुकेशन लोन कैटेगरी में भी जा कर के आप बेहतर चुनाव कर सकते हैं.
Conclusion Points
आपको अब अच्छे से पता चल गया होगा कि 12वीं के मार्कशीट पर लोन मिलता है. किंतु इसका नाम बदल गया है. इसके जगह आप स्किल डेवलपमेंट के नाम पर लोन ले सकते हैं.
Marksheet loan kitna milta hai? इसके जगह आप डेढ़ लाख रुपए तक का बिजनेस लोन बिना इनकम प्रूफ के ले सकते हैं. आपके पास दूसरा विकल्प एजुकेशन लोन का हो सकता है.
विद्या लक्ष्मी वेब पोर्टल सबसे आसान एवं सुरक्षित तरीका है. जिससे कि आप बेहद आसानी से मार्कशीट से लोन को प्राप्त कर सकते हैं. किंतु उनके लिए नाम आपको स्कील लोन चुना होगा.
- आठवीं के मार्कशीट पर लोन
- दसवीं के मार्कशीट पर लोन
- महिंद्रा फाइनेंस से मार्कशीट लोन
- बजाज फाइनेंस मार्कशीट लोन
- SBI से मार्कशीट लोन
- यूनियन बैंक से मार्कशीट लोन
- सभी ऑनलाइन मार्कशीट लोन
- मार्कशीट लोन कैटेगरी
यह वेबसाइट लोन से संबंधित ही आर्टिकल को प्रकाशित करता है. इस वेबसाइट की सबसे खास बात यह है कि यहां पर आपको कोई भी गलत जानकारी नहीं मिलेगा.
अगर आप मार्कशीट लोन से संबंधित कोई भी प्रश्न पूछना चाहते हैं तो आप बेझिझक होकर के कमेंट बॉक्स में लिखिए. आपके प्रश्नों के उत्तर जल्द ही मिलेंगे.
FAQs+
आप में से कई लोग ऐसे भी हैं जो मार्कशीट से संबंधित विभिन्न प्रश्नों को इंटरनेट पर सर्च करते हैं. उन्हीं सभी प्रश्नों को, मैंने आपके आसानी के लिए इस आर्टिकल में शामिल किया है.
प्रश्न (1) – 12वीं की मार्कशीट पर लोन चाहिए?
उत्तर – यदि आपको लोन की आवश्यकता है, तो आप अपनी 12वीं कक्षा की Marksheet दिखा कर लोन प्राप्त करने में सक्षम नहीं हो सकते हैं।
आपको किसी भी प्रकार का लोन लेने के लिए इनकम प्रूफ के तौर पर बैंक स्टेटमेंट या आइटीआर जैसे डाक्यूमेंट्स क आवश्यकता होगी.
लेकिन मुद्रा योजना के शिशु लोन को लेने के लिए किसी प्रकार की इनकम रूट की आवश्यकता नहीं होगी. अगर आप 12वीं पास हैं और बिजनेस करना चाहते हैं तो आपको शिशु मुद्रा लोन के लिए प्रयास करना चाहिए.
प्रश्न (2) – 12वीं की मार्कशीट पर कितना लोन मिलता है?
उत्तर – अगर आपके पास १२ की मार्कशीट है तो आपको बैंक से लोन मिल सकता है। लोन की राशि आपकी मार्कशीट और बैंक की नीतियों पर निर्भर करेगी.
उदाहरण के लिए, यदि आपके पास ए औसत है, तो आप सी औसत की तुलना में बड़ा लोन प्राप्त करने में सक्षम हो सकते हैं। मार्कशीट के आधार पर स्कील लोन ₹50000 से लेकर के डेढ़ लाख रुपए तक मिलता है.
प्रश्न (3) – मार्कशीट पर लोन कैसे मिलता है?
उत्तर – मार्कशीट के आधार पर आप बैंक से लोन ले सकते हैं. इस लोन का नाम कौशल विकास है, स्कील लोन के नाम से भी जाना जाता है.
इसके लिए आप विद्या लक्ष्मी नाम के वेबसाइट पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इस वेबसाइट में कुल 41 बैंक रजिस्टर्ड हैं. अगर आप इस वेबसाइट से अप्लाई करते हैं तो ऑटोमेटिक आप का एप्लीकेशन 41 बैंकों के पास पहुंच जाएगा.
प्रश्न (4) – SBI से मार्कशीट पर लोन कितना मिलता है?
उत्तर – स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से मार्कशीट के आधार पर ₹50000 से लेकर ₹1.5 लाख तक का लोन प्राप्त किया जा सकता था. अब यह योजना बंद हो चुका है. इसके जगह आप मुद्रा लोन को विकल्प के रूप में ले सकते हैं.
प्रश्न (5) – सरकारी बैंक से मार्कशीट पर लोन मिलता है?
उत्तर – मार्कशीट के नाम पर आप Loan नहीं ले पाएंगे. किंतु आप अन्य बिजनेस लोन ले सकते हैं. क्योंकि हर बिजनेस लोन के लिए कुछ ना कुछ शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए.
प्रश्न (6) – एजुकेशन लोन कैसे मिलता है?
उत्तर – वर्तमान समय में एजुकेशन लोन लेना बहुत ही आसान हो चुका है क्योंकि सरकार ने एजुकेशन लोन का बजट बढ़ाया है.
बैंकों के पास पैसों की कमी नहीं है. इसलिए वह बड़े ही आसानी से एजुकेशन लोन बांट रहा है. Education Loan लेने के लिए सबसे पहले आप अपना, कॉलेज और विश्वविद्यालय से संबंधित एवं अपने गार्जियन का डॉक्यूमेंट को तैयार कीजिए.
आपको अलग-अलग बैंक जाकर के एजुकेशन लोन अप्लाई करने की आवश्यकता नहीं है. भारत सरकार ने आपके लिए एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बनाया है. जहां पर आप अप्लाई करेंगे तो वह अप्लीकेशन सारे बैंकों के पास चले जाएगा. उस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का नाम विद्यालक्ष्मी वेबसाइट है.
प्रश्न (7) – एजुकेशन लोन कितना मिल सकता है?
उत्तर – आपके कॉलेज का पूरा फीस, हॉस्टल का फीस और पुस्तक से संबंधित जितना भी अमाउंट होता है. वह आपको एजुकेशन लोन के तौर पर मिल सकता है.
आपको बैंक के समक्ष कॉलेज का प्रोस्पेक्टस ले कर जाना होगा और दिखाना होगा कि हमारे कॉलेज का इतना फीस है, उसके हिसाब से ही लोन का अमाउंट तय होगा.
प्रश्न (8) – स्टूडेंट लोन योजना क्या होता है?
उत्तर – भारत सरकार का स्टूडेंट लोन योजना करोड़ों को फायदा पहुंचा रहा है. इस योजना के तहत, भारत के सभी 34 प्रकार के बैंकों में एजुकेशन लोन सस्ते ब्याज दर पर उपलब्ध है.
अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपके आसपास के जगह जो भी बैंक हैं उन से आप संपर्क कर सकते हैं. एक बात याद रखिएगा कि एजुकेशन लोन का ब्याज माफ भी होता है. इसलिए एजुकेशन लोन लेना एक फायदेमंद सौदा माना जाता है.
प्रश्न (9) – मार्कशीट पर लोन कैसे मिलता है?
उत्तर – मार्कशीट के नाम पर कोई भी लोन नहीं मिलता है. अगर आपके पास मार्कशीट है तो इसका मतलब हुआ कि आप एक पढ़े लिखे इंसान हैं.
आज के समय पढ़े लिखे इंसान को बड़े ही आसानी से बिजनेस लोन मिल जाता है. आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं तो इसके लिए एजुकेशन लोन ले सकते हैं.
आपको खुद से तय करना है कि एजुकेशन लोन लेना है या बिजनेस लोन लेना है. लेकिन दोनों के ऑनलाइन अप्लाई करने का तरीका लगभग एक समान ही होता है.
- जिस किसी भी बैंक से लोन लेना चाहते हैं उसके वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर से साइन अप का प्रोसेस पूरा करें.
- उसके बाद नया आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें.
- लॉगइन करके पूरा डिटेल को भर दें.
- अपने सारे डाक्यूमेंट्स को अपलोड कर दें और सबमिट कर दें.
- कुछ दिनों का इंतजार करें बैंक के तरफ से आपको फोन कॉल आएगा.
प्रश्न (10) – मार्कशीट पर लोन चाहिए?
उत्तर – मार्कशीट पर अगर आपको लोन चाहिए उसको सबसे पहले डाक्यूमेंट्स में इनकम प्रूफ की तैयारी करें. इनकम प्रूफ के लिए सबसे पहले अपने बैंक अकाउंट को अच्छे से मेंटेन करें और हो सके तो आइटीआर फाइल करें.
प्रश्न (11) – बैंक ऑफ बड़ौदा मार्कशीट लोन मिलता है क्या?
उत्तर – बैंक ऑफ़ बड़ोदरा से मार्कशीट लोन नहीं मिलता है इसके जगह आप बिजनेस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
सबसे छोटा बिजनेस लोन बैंक ऑफ बड़ौदा का शिशु मुद्रा लोन है. जिसका अप्लाई ऑनलाइन होता है और आपको घर बैठे ₹50000 तक का लोन मिल जाएगा.
प्रश्न (12) – बजाज फाइनेंस मार्कशीट लोन कैसे लें?
उत्तर – बजाज फाइनेंस में मार्कशीट लोन अब नहीं मिलता है. इसके जगह आप अन्य बिजनेस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
अगर आपके पास कोई भी शैक्षणिक मार्कशीट और केवाईसी के डॉक्यूमेंट हैं तो आपको बेहद आसानी से बजाज फाइनेंस से लोन मिल जाएगा.
प्रश्न (13) – मार्कशीट बेचना है?
उत्तर – अगर आप अपनी Marksheet को बेचने के बारे में सोच रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा ख्याल नहीं है. क्योंकि इस समय मार्कशीट को खरीदने वाला कोई भी ग्राहक नहीं मिलने वाला है.
पहले मार्कशीट पर बैंकों के द्वारा लोन दिया जाता था. इसलिए लोग आम भाषा में मार्कशीट बेचने की बात करते थे. अब उसके जगह आप सबसे छोटा बिजनेस लोन के रूप में शिशु मुद्रा लोन ले सकते हैं.
प्रश्न (14) – BA की मार्कशीट पर कितना लोन मिल सकता है?
उत्तर – BA के मार्कशीट पर आपको कई अनेक प्रकार के लोन मिल जाएंगे, जिसमें स्टार्टअप इंडिया, स्किल इंडिया और मुद्रा लोन है.
बीए के मार्कशीट पर डायरेक्ट कोई लोन नहीं मिलता है. इसके जगह आपको बिजनेस लोन मिल जाएगा क्योंकि आप काफी पढ़े लिखे इंसान हैं. आज भी पढ़े लिखे लोगों की बहुत महत्व है. बैंक जाएंगे तो आपको कोई ना कोई लोन मिल जाएगा.
प्रश्न (15) – मार्कशीट लोन ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
उत्तर – पहली बात की मार्कशीट के नाम पर अब कोई लोन नहीं मिलता है. मार्कशीट लोन के जगह आप बिजनेस लोन ले सकते हैं. सबसे छोटा बिजनेस लोन शिशु मुद्रा योजना लोन है.
शिशु मुद्रा लोन अप्लाई करने के निम्नलिखित स्टेप्स हैं:
- सबसे पहले बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
- वहां पर अपने लोन का चुनाव करें उसके बाद अप्लाई के बटन पर क्लिक करें.
- पहले साइन अप करें, उसके बाद लॉगिन करें.
- डॉक्यूमेंट और जोड़ी जानकारी को दें उसके बाद सबमिट कर दें.
- कुछ दिनों तक इंतजार करें बैंक के अधिकारी आपसे संपर्क करेंगे.
मार्कशीट पे लोन: समस्या है तो Comment करें |
12 marksheet
B 483 gali no 1 subas mohhala gonda bajanpura 11005
9692676781 loan accept me
rrahuljatav74@gmail.com