बैंक ऑफ बड़ौदा से बिजनेस लोन कैसे लें? जानिए
बैंक ऑफ बड़ौदा से बिजनेस लोन कैसे लें? क्या आप इसी प्रश्न के उत्तर को ढूंढ रहे हैं? मेरे प्यारे मित्र, आप बिल्कुल सही website तक पहुंच गए हैं.
क्या आप भी अपना खुद का business स्टार्ट करना चाहते हैं और आपको पैसों की आवश्यकता है। बिजनेस लोन के द्वारा आप अपने business का सपना पूरा कर सकते हैं।
बहुत सारे बैंक हैं जो बिजनेस लोन देते हैं। इस आर्टिकल में हम बैंक ऑफ बड़ौदा बिजनेस लोन के बारे में जानेंगे।
Bank of Baroda एक प्रसिद्ध public sector bank है। जो अपना बिजनेस करने वालों को, MSMEs ,कॉर्पोरेट को business loan उपलब्ध कराता है। Customer के जरूरतों को पूरा करने के लिए bank के द्वारा कई optional offer दिए जाते हैं।
Bank of Baroda द्वारा अलग अलग तरह के business loan प्रदान किए जाते हैं। जैसे कि working capital business loan, export finance, bill finance, short term corporate loan, term loan etc.
बैंक ऑफ बड़ौदा बिजनेस लोन लेने के क्या फायदे हैं?
आकर्षक ब्याज interest rate- Bank कम और आकर्षक interest rate पर business loan देती है।
अलग अलग व्यावसायिक क्षेत्रों के लिए loan- अलग अलग business के अलग अलग जरूरतों का ख्याल करते हुए बैंक MSMEs, corporates और International level पर business करने वालों को business loan उपलब्ध कराता है।
अलग अलग business के लिए अलग अलग scheme- सारे बिजनेस समान नहीं होते हैं। हर बिजनेस की आर्थिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए बैंक अलग अलग प्रकार के बिजनेस लोन स्कीम देती है।
आसान अप्लाई प्रोसेस- Bank का मानना होता है कि business संवेदनशील होते हैं। इसलिए business loan apply प्रोसेस काफी आसान है।
जल्द loan amount का प्राप्त होना- Apply करने का process instant है और minimum documentation भी है। इसलिए लोन sanction जल्दी होता है और जल्द ही loan amount account में आ जाता है।
BOB का Interest rate कितना है?
बैंक ऑफ बड़ौदा business loan का interest rate कई facts पर depend करता है। उनमें से कुछ इस प्रकार है-
Credit score- अगर आप का क्रेडिट स्कोर अधिक है तो बिजनेस लोन इंटरेस्ट रेट फिक्स करते वक्त आपको फायदा होगा। जिसका क्रेडिट स्कोर खराब होता है खराब क्रेडिट स्कोर के वजह से लोन reject कर दिया जाता है। आसानी से लोन sanction हो इसके लिए 700 से अधिक credit score का होना जरूरी है।
Loan amount- अगर आप एक बड़े Amount का लोन अप्लाई कर रहे हैं तो आपको कम इंटरेस्ट रेट पर बिजनेस लोन मिल सकता है और EMI भी कम हो सकता है।
Business की स्थिरता– आपका business स्थिर होना जरूरी है। Bank से कम interest rate प्राप्त करने के लिए और फायदा कमाने के लिए अहम commercial experience और जोखिम कम होना चाहिए।
Bank of Baroda से मिलने वाले loan amount पर आपको 14.10% interest देना होगा। इससे आप 1 लाख से 5 लाख रुपए तक का business loan ले सकते हैं।
इससे प्राप्त होने वाले loan को चुकाने के लिए 12 से 36 months का समय दिया जाता है और इस लोन पर लोन अमाउंट का 1% प्रोसेसिंग फीस लगता है।
Eligibility kya hota hai?
Bank of Baroda business loan के लिए eligibility 2 basic एंड important points एक आपके loan चुकाने की क्षमता और दूसरा आपके credit history पर depend करता है। इन्हें नीचे दिए हुए points के अनुसार निर्धारित किया जाता है।
Age- उम्र काफी महत्व रखता है क्योंकि ये आपके loan चुकाने की तय करता है। अगर आपकी आयु business loan scheme के योग्यता और शर्तों के अनुसार नहीं है तो आप इस loan के लिए apply नहीं कर सकते हैं। इस लोन को प्राप्त करने के लिए minimum age 21 साल और maximum age 60 होनी चाहिए।
Credit score- बिजनेस लोन sanction होने के लिए आपका सिबिल स्कोर कम से कम 750 या इससे से अधिक होना जरूरी है। क्योंकि आपका cibil score ही आपके loan लोन आवेदन, eligibility और conditions fix करने में हेल्प करती है।
Business की स्थिरता– अगर आपका बिजनेस स्थिर है और तरक्की करने के काबिल है तभी आप लोन चुका सकते हैं। आपके business की क्षमता निर्धारित करने और स्थिरता check करने के लिए bank आपके business में बढ़ोतरी देखता है। आपको अपना loan accept कराने के चांस को बढ़ाने के लिए business में बढ़ोतरी दिखानी होगी।
कौन से डॉक्यूमेंट्स आवश्यकत हैं?
पहचान के प्रमाण के लिए – Aadhar card, Pan card, Voter ID card, Passport.
पता के प्रमाण के लिए – Aadhar card, Pan card, Passport, Bank Statement, Rent agreement.
Business के प्रमाण के लिए – Registration certificate, Pan card, Partnership agreement,
- ITR of 2 years
- 2 passport size photo
- Project report
- Bank statement of last 6 months.
आपके business के प्रकार और credit profile के अनुसार आपको other documents की भी जरूरत हो सकती है।
बैंक ऑफ बड़ौदा के बिजनेस लोन की विशेषताएं?
- बैंक ऑफ बड़ौदा से से business loan प्राप्त करने आपको कम interest देना होता है।
- आप loan आसान EMI में चुका सकते हैं।
- Loan चुकाने के लिए काफी टाईम प्रदान जाता है।
- Online और offline दोनों प्रक्रिया द्वारा loan apply कर सकते हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा से लोन कैसे लें?
स्टेप- 1
सबसे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा के official website पर log in करना है।
स्टेप- 2
आपको आपके profile के आधार पर कई banks के loan offer की list मिलेगी। List से आप अपने हिसाब से एक loan offer choose करें।
स्टेप- 3
अब आपको laon option में business loan के ऑप्शन को चुनकर apply online पर click करना है।
स्टेप- 4
इसके बाद आपको अपना डिटेल्स भरना है। जैसे अपना नाम, बैंक के branch का नाम, mobile number, Pincode, पता इत्यादि।
स्टेप- 5
बैंक द्वारा आपका फॉर्म verify किया जाएगा।
स्टेप-6
Verification के बाद अगर आप loan के लिए eligible हुए तो loan amount आपके bank account में transfer कर दिया जाएगा।
बैंक ऑफ बड़ौदा बिजनेस लोन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए customer care number पर काॅन्टेक्ट कर सकते हैं।
Bank of Baroda customer care number
- Customer care number-1800 258 44 55
- Toll free number- 1800 102 44 55.
बैंक ऑफ़ बड़ौदा से आसान, तेज़ और सुरक्षित बिज़नेस लोन
Bank of Baroda छोटे और मध्यम आकार के व्यवसायों को आसान, तेज़ और सुरक्षित व्यवसाय लोन प्रदान करता है। लोन आपकी विशिष्ट आवश्यकताओं के अनुरूप कई विकल्पों में उपलब्ध हैं।
आप बैंक के बिज़नेस लोन उत्पादों के बारे में अधिक जानकारी उसकी वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते हैं या सहायता के लिए हमारे कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर सकते हैं।
क्या बैंक ऑफ बड़ौदा बिजनेस लोन के लिए एक अच्छा बैंक है?
बैंक ऑफ बड़ौदा की वेबसाइट के मुताबिक बिजनेस लोन के लिए बैंक एक अच्छा बैंक है। वेबसाइट कई कारणों को सूचीबद्ध करती है कि क्यों बैंक ऑफ बड़ौदा व्यवसाय ऋण के लिए एक अच्छा बैंक है। इन कारणों में शामिल हैं:
- भारतीय बैंकिंग क्षेत्र में बैंक का मजबूत इतिहास और प्रतिष्ठा है।
- बैंक के पास अपने ग्राहकों के लिए उत्पादों और सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला उपलब्ध है।
- बैंक के पास पूरे भारत में शाखा स्थानों का एक विस्तृत नेटवर्क है।
आपके व्यवसाय के लिए लोन – बैंक ऑफ बड़ौदा देगा
बैंक हमेशा व्यवसायों को पैसा उधार देने के लिए तैयार रहते हैं। हालांकि, कुछ चीजें हैं जिन्हें आपको लोन के लिए application करने से पहले विचार करने की आवश्यकता है। सबसे महत्वपूर्ण बात आपके व्यवसाय का रजिस्ट्रेशन जीएसटी नंबर और सिविल स्कोर है।
भारत के सबसे पुराने बैंकों में से बैंक बड़ौदा एक है. यह बैंक लोन देना चाहती है. किंतु लोगों के पास अपने बिजनेस का रजिस्ट्रेशन नहीं होने की वजह से लोग लोन लेने से वंचित रह जाते हैं.
अपने बिजनेस को किसी ना किसी फर्म या MSME के तौर पर रजिस्ट्रेशन करवाएं और उसका जीएसटी नंबर लें। इस से आपको बिजनेस लोन आसानी से मिलेगा.
बैंक ऑफ बड़ौदा से बिजनेस लोन ना मिले तो क्या करें
अगर आपको बैंक ऑफ बड़ौदा से बिजनेस लोन नहीं मिल पाया है तो सबसे पहले ना मिलने के कारण को पता करें और उसे ठीक करने की कोशिश करें.
आपके पास दूसरा विकल्प है कि अन्य बैंकों से मिलने वाले बिजनेस लोन के लिए एक बार कोशिश किया जाए. निम्नलिखित बैंकों से आप बिजनेस लोन के लिए एक बार प्रयास कर सकते हैं:
- पीएसबी बिजनेस लोन
- एचडीएफसी बैंक
- एसबीआई
- पैसा बाजार
- बजाज फाइनेंस
- बैंक ऑफ इंडिया
- केनरा बैंक
- श्रीराम फाइनेंस
- पंजाब नेशनल बैंक
- आदित्य बिरला
- सेंट्रल बैंक
- यूनियन बैंक
- महिंद्रा फाइनांस.
Conclusion Points
बैंक ऑफ बड़ौदा से बिजनेस लोन कैसे लिया जाए? आपको यह समझ में आ गया होगा. एक बात याद रखें कि भारतीय स्टेट बैंक के त्राहि बैंक ऑफ बड़ौदा एक सरकारी बैंक है.
अगर आपको Bank of Baroda से Business Loan मिले तो आपको जरूर लेना चाहिए क्योंकि इस बैंक का भी ब्याज दर कम होता है.
बिजनेस लोन लेने से पहले अपनी बिजनेस की अच्छे से planning करें और उसका जितने भी सर्टिफिकेशन होता है. वह लें ताकि आपको बड़े अमाउंट का लोन जल्दी मिल जाए.