एलआईसी पॉलिसी पर लोन कैसे लें? 2024 का नया नियम भी जानिए
एलआईसी पॉलिसी पर लोन कैसे लें? क्या आपका यही सर्च है? बिल्कुल सही लेख तक, आप पहुंच चुके हैं.
इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद LIC पर आप लोन ले पाएंगे. साथ ही 2024 के कुछ नए नियमों को भी जानेंगे. आइए विस्तार से जानते हैं.
LIC Pe Loan Kaise Milta Hai?
क्या आप भी देश की सबसे बड़ी jivan beema company LIC से beema policy खरीदी है तो आप premium amount के बदले loan ले सकते हैं। आप अपनी किसी भी आवश्यकता के बदले LIC से loan ले सकते हैं। बहुत से व्यक्तियों को इस बारे में पता नहीं है, क्योंकि इस facility का अधिक प्रचार नहीं किया गया है।
ये loan दूसरे personal loans से काफी अलग है। ये loan बहुत कम interest rate पर मिल जाता है और EMI का बोझ भी नहीं होता है। LIC से personal loan सिर्फ एंडोवमेंट policy के बदले ही लिया जा सकता हैं।
ऐसे में पहले आप ये सुनिश्चित कर लें कि आपकी कौन सी policy है। इसके बाद इस loan के apply कर सकते हैं। Apply करने के लिए आपको branch के चक्कर नहीं काटने होंगे आधे से ज्यादा काम online ही हो जाएगा।
इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि lic पर लोन कैसे मिलता है।आर्टिकल के आखिर तक बने रहें इसमें lic पर लोन कैसे लें की पूरी जानकारी दी जा रही है। इन जानकारियों की मदद से आप आसानी से लोन ले पाएंगे। इस आर्टिकल में हमें नीचे दिए हुए प्रश्नों के उत्तर को विस्तार से प्राप्त होंगे।
- Lic पर कितना amount तक का loan मिल सकता है?
- LIC policy के बदले कौन कौन loan ले सकता है?
- LIC policy में cash value क्या होता है?
- Lic कितने ब्याज पर मिलता है?
- LIC policy के बदले loan लेने के क्या लाभ हैं?
- LIC policy पर loan लेने के बाद भुगतान कैसे करें?
- LIC policy पर loan लेने का process क्या है?
LIC policy पर कितना loan मिल सकता है?
आपके policy की सरेंडर value को ही cash value भी कहा जाता है। अगर आप LIC से personal loan के लिए apply कर रहे हैं तो पहले policy की cash value कैश के बारे में अवश्य जान लीजिए।
क्या है cash value या सरेंडर वैल्यू सरल शब्दों में जानिए? आपके LIC policy mature होने के बाद मिलने वाला amount ही सरेंडर वैल्यू या cash value है। अगर आपने LIC policy खरीदने के बाद 3 साल तक premium जमा कराया है तभी आपको cash value का पूरा amount मिलता है।
LIC के rules के अनुसार बीच बीच में इस policy में मिलने वाला bonus भी आपके account में जुड़ता रहता है। अगर आपको policy mature होने से पहले amount की आवश्यकता हो तो LIC policy को सरेंडर करना अक्लमंदी नहीं है। क्योंकि इस बीच में इसकी value बहुत कम होती है। इस amount के बदले मिलने वाला loan भी कम amount का ही होगा।
LIC policy के बदले, कौन कौन loan ले सकता है?
- LIC policy के बदले loan लेने के लिए आपका भारतीय नागरिक होना जरूरी है।
- LIC policy खरीदा होना चाहिए।
- Loan apply करने से पहले minimum तीन साल तक premium भरा हो।
- Minimum age 18 साल से ज्यादे होना चाहिए। आप अपने policy के सरेंडर वैल्यू के 90% तक loan ले सकते हैं।
- अगर आपकी LIC policy paid up है तो आप cash value के 85% तक ही loan प्राप्त कर सकते हैं।
LIC policy के बदले लिए जाने वाले loan पर interest rate क्या हैं?
एलआईसी policy के बदले दिए जाने वाले loan पर interest rate 9% हैं। आप minimum 6 months के अवधि के लिए ये loan ले सकते हैं।
LIC policy के बदले loan लेने के क्या लाभ हैं?
- आपको cash value के बदले loan प्राप्त हो जाता है।
- आप policy के cash value का 90% तक loan ले सकते हैं।
- आपकी LIC policy loan के बाद बीमा पॉलिसी company के पास गिरवी के तरह रहती है।
- LIC से loan पर आपसे सिर्फ 9% interest लिया जाता है।
- अगर आप निर्धारित समय पर loan का interest नहीं चुकाते तो interest amount मूलधन में जोड़ दी जाती है।
- आपको फिर इस पूरे amount पर interest देना पड़ता है।
- अगर आपका loan amount LIC policy के cash value से ज्यादे हो जाती है तो LIC आपके policy को खत्म कर सकती है।
- अगर आपकी policy loan चुकाने से पहले mature हो जाती है तो LICA आपके cash value से loan amount काटकर आपको शेष amount वापस कर देती है।
LIC policy पर loan लेने के बाद भुगतान कैसे करें?
इस loan की खास बात ये है कि इसमें loan जमा करने का कोई झंझट नहीं है। आपको इस loan के भुगतान के लिए कोई EMI नहीं देनी है और loan का payment बाद में हो जाएगा। इसमें आपको सिर्फ interest देना होगा।
Policy mature होने पर loan amount कंपनी काट लेगी और शेष amount आपको वापस कर दिए जाएंगे। यानी अभी loan का भुगतान नहीं करते हैं तो आपकी policy से बाद में ये amount काट लिया जाएगा।
LIC पर loan लेने का process क्या है?
अगर आप भी इस facility का फायदा लेना चाहते हैं तो LIC के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर apply कर सकते हैं। इस link पर जाने के बाद आपको online loan के लिए apply करने की facility मिलती है। यहां पर click करने के बाद मांगी गई जानकारी देनी होती है। साथ ही form print कर के भरना है और फिर upload करना है। इसके बाद LIC आपसे संपर्क करता है और loan process स्टार्ट होता है और एक fix process के बाद आपको loan मिल जाएगा।
Conclusion Points
एलआईसी पॉलिसी पर लोन लेना बिल्कुल आसान है. आप चाहे तो ऑनलाइन या ऑफलाइन अप्लाई कर सकते हैं. बेहतर होगा कि आप LIC के शाखा में जाकर करें.
आपको ये आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट कर के जरूर बताएं। उम्मीद है कि इस आर्टिकल में दी हुई जानकारियों से आप LIC policy पर लोन आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।
अगर इस आर्टिकल से संबंधित आपको कोई प्रश्न है तो इसके लिए भी आप हमें कमेंट कर सकते हैं। आपके comment से हमें खुशी होती है और हम आपके प्रश्न का उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे।
पर्सनल लोन किन किन बैंकों से ले सकते हैं? |