कोटक महिंद्रा बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें? पात्रता भी जानिए
क्या आप सर्च कर रहे हैं कि कोटक महिंद्रा से पर्सनल लोन कैसे लिया जाए? आप एक बेहतरीन आर्टिकल तक पहुंच चुके हैं.
Kodak Mahindra से लोन कैसे ले? इस प्रश्न की आपको बिल्कुल चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. इस Article के माध्यम से आपको पहले लोन के बारे में जानकारी दी जाएगी और लोन लेने के लिए अप्लाई करने का सबसे बेस्ट तरीका बताया जाएगा.
कोटक महिंद्रा क्या है? लकोटक महिंद्रा बैंक इंडिया का बहुत बड़ा private bank है। भारत में इस बैंक की 1369 branches और 2169 ATM है। 2018 में बाजार पूंजीकरण के मामले में कोटक महिंद्रा बैंक दूसरा सबसे बड़ा private bank था।
ये bank बहुत सारे banking services प्रदान करता है। जैसे कि saving account, current account, credit card इत्यादि। इन सबके साथ ही ये बहुत से loan भी देता है। जैसे कि business loan, personal loan, home loan, car loan इत्यादि और भी बहुत सारे personal जरुरतों को पूरा करने के लिए ये बैंक personal loan देता है। |
Kotak Mahindra Bank का Personal Loan केसा है?
Personal Loan एक ऐसा loan होता है। जिसे आपके Credit History और income के अनुसार दिया जाता है। पर्सनल लोन को सिग्नेचर लोन या unsecured loans भी कहा जाता है। क्योंकि आमतौर पर पर्सनल लोन को secured करने के लिए किसी security की आवश्यकता नही होती है।
Personal Loan home loan और auto loans के तुलना में काफी आसानी से मिल जाता है। Personal loan लगभग किसी भी काम के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन सिर्फ उतना loan लेना ही अक्लमंदी है जितने की आपको आवश्यकता है।
पर्सनल लोन की विशेषताएं और लाभ क्या हैं?
Kotak Mahindra Bank भारत के सबसे बड़े private bank में से एक है। इस loan की कुछ विशेषताएं नीचे दी जा रही है।
- Kotak Mahindra Bank से ₹50000 से से 25 लाख रुपए तक का personal loan दिया जाता है।
- Kotak Mahindra Bank से पर्सनल लोन fixed interest rate पर दिया जाता है। जो पूरे अवधि के दौरान स्थिर ही रहता है। इसमें market fluctuations का कोई इफेक्ट नही पड़ता है।
- इस loan के apply करने का process काफी आसान है और इसके लिए minimum documentation की जरुरत होती है।
- इस loan को चुकाने के लिए 12 से 60 months की अवधि दी जाती है।
- Kotak Mahindra Bank के साथ कोई भी Personal Loan balance transfer का option चुन सकता है।
- अगर आपने पहले से कोई personal loan लिया हुआ है तो आप उसे Kotak Mahindra Bank में transfer कर के पहले से कम interest rate पर चुका सकते हैं।
कोटक महिंद्रा से personal loan लेने पर क्या-क्या facilities मिलती है?
बहुउद्देश्यीय लोन – Kotak Mahindra Bank personal loan से आप बहुत सारी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। जैसे कि घर का renovation, education के लिए फीस, शादी, मेडिकल खर्च इत्यादि। पर्सनल लोन को बहुउद्देश्यीय loan के तौर पर भी जाना जाता है क्योंकि इस loan का इस्तेमाल कई उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है।
लचीला कार्यकाल – Kotak Mahindra Bank से personal loan लेने पर 12 months से 60 months का कार्यकाल आकर्षक interest rate के साथ मिलता है। इस loan को आसान EMI में चुकाया जा सकता है।
Loan amount – ये loan स्व-व्यवसायी लोगों तथा वेतनभोगी कामकाजी पेशेवरों सभी के लिए उपलब्ध हैं। Kotak Mahindra Bank से minimum 50 हजार और maximum 30 लाख रुपए का loan प्राप्त कर सकते हैं।
Unsecured loan – Kotak Mahindra Bank से बिना किसी guarantor या security के unsecured loan प्राप्त कर सकते हैं। अगर आपके पास अच्छा credit score यानी 700 से ऊपर है तो आपको आकर्षक interest rate और अच्छे term & conditions पर loan प्राप्त करने में हेल्प करेगा।
Easy documentation – ये loan आप आसान और minimum documentation से प्राप्त कर सकते हैं। Online apply करने पर जल्द ही loan स्वीकृत हो जाता है।
कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन पात्रता
- Applicant भारत का citizen होना चाहिए।
- Applicant की उम्र minimum 21 साल और maximum 58 साल होनी चाहिए।
- आवेदक किसी MNC या private limited company का सक्रिय employee होना चाहिए।
- Applicant का salary कम से कम 20 हजार per month होना चाहिए।
- Applicant कम से कम graduate होना चाहिए।
- Applicant को कम से कम 1 साल का working experience होना चाहिए।
- Applicant को कम से कम 1 साल के लिए अपने present city का सक्रिय citizen होना चाहिए।
आवश्यक दस्तावेज कया-क्या हैं?
नौकरी पेशा व्यक्तियों के लिए
Identification proof
- पासपोर्ट
- वोटर आईडी
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पैन कार्ड (इनमें से कोई एक)
Address proof
- Utility bill (last 3 months)
- लाइसेंस एग्रीमेंट
- पासपोर्ट
- Salary slip of last 3 months
- 2 passport size photo.
Business करने वालों के लिए
- Identification proof-
- पासपोर्ट
- वोटर आईडी
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पैन कार्ड.
Address proof
- Utility bill (last 3 months)
- लाइसेंस एग्रीमेंट
- पासपोर्ट
- Bank statement of last 6 months
- Business Registration
- निवास या ऑफिस के ownership का प्रूफ.
Interest rate और दूसरे charges कितने होते हैं?
- Interest rate – 10.99% प्रतिवर्ष से शुरू
- Loan amount – 50 हजार रूपए से 25 लाख रुपए और कोई limit नहीं, credit score, income, पुनर्भुगतान क्षमता इत्यादि पर depend करता है।
- Loan की अवधि- 5 years तक
- Processing charges- 2.5% of loan amount + GST.
Kotak Mahindra Bank Se Personal Loan Kaise Le
कोई भी अगर Kotak Mahindra Bank से Personal Loan के लिए apply करना चाहता है तो वह online बैंक के official website से apply कर सकता है।
सबसे पहले official website पर जाना है वहाँ पर personal loan का फॉर्म सही सही भरना है। जो भी documents मांगे गए हैं उनको upload करने के बाद फॉर्म submit कर देना है।
इसके बाद verification process के बाद आपका loan approve होने के बाद आपके account में transfer कर दिया जाएगा।
Kotak Mahindra Bank Customer care number
- Toll free number- 18602662666.
कोटक महिंद्रा बैंक लोन स्कीम 2023
- मैरिज लोन
- होम रिनोवेशन
- ट्रैवल लोन
- रिपेयर वर्क
मूल रूप से देखा जाए तो कोटक महिंद्रा का एक ही प्रकार का पर्सनल लोन का स्कीम है. पर्सनल लोन का उपयोग आप अपने किसी भी पर्सनल उद्देश्यों के लिए कर सकते हैं. बाकी कोटक महिंद्रा में फेस्टिवल सीजन में कुछ ऑफर आता है. जिसका अपडेट आपको आने वाले समय में मिलेगा
अगर आपको कोटक महिंद्रा से पर्सनल लोन नहीं मिल रहा है तो क्या करें?
कोटक महिंद्रा से Personal Loan मिलने की संभावना बढ़ाने के लिए आप कुछ चीजें कर सकते हैं। सबसे पहले, सुनिश्चित करें कि आप पात्रता आवश्यकताओं को पूरा करते हैं। दूसरा, आय और संपत्ति का प्रमाण पत्र को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम करते रहें।
तीसरा, सुनिश्चित करें कि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है। अंत में, loan नियमों और शर्तों के लिए प्रतिबद्ध होने के लिए तैयार रहें। अगर आप इन टिप्स को फॉलो करते हैं, तो आपको कोटक महिंद्रा से पर्सनल लोन मिल सकता है।
Conclusion Points
कोटक महिंद्रा बैंक से लोन कैसे ले? मुझे पूर्ण रूप से भरोसा है कि अब आपको इस प्रश्न का उत्तर इस आर्टिकल के माध्यम से मिल गया होगा.
Kodak Mahindra Personal Loan लेने के लिए एक बढ़िया विकल्प है. लेकिन इसका अधिकतम ब्याज दर के बारे में औपचारिक रूप से बैंक ने अभी तक अपने वेबसाइट पर नहीं बताया गया है. लोन agreement पर साइन करने से पहले अधिकतम ब्याज दर को अच्छे से देख लें.
अगर आपको इससे कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो नीचे के आर्टिकल को पढ़ सकते हैं.
पर्सनल लोन किन किन बैंकों से ले सकते हैं? |