हीरो फाइनेंस से पर्सनल लोन कैसे लें? कंपनी ऑफिस से लेकर स्टेटमेंट तक
क्या आप हीरो फाइनेंस से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं? मैं आपकी जानकारी देने में मदद करूंगा.
इस लेख के माध्यम से आप हीरो फाइनेंस कंपनी के द्वारा दिए जाने पर्सनल लोन की योग्यता, डॉक्यूमेंट, अप्लाई करने का प्रोसेस के साथ-साथ इंटरेस्ट रेट के बारे में भी जानेंगे.
हीरो फाइनेंस कंपनी क्या है? Hero finance एक प्रसिद्ध NBFC (नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी) है. मतलब यह हुआ कि यह एक बैंक नहीं है एक वित्तीय संस्थान है जो consumer finance और commercial loan service प्रदान करती है. Hero finance अलग अलग जरूरतों के हिसाब से कई प्रकार के loan प्रदान करता है.
Hero Fincorp Personal Loan Details
₹15,000 प्रति महीना भी कमा रहे हैं तो आप हीरो फाइनेंस से ₹5 लाख तक का लोन ले सकते हैं.
खुद से ऑनलाइन अप्लाई कीजिए और तुरंत लोन पाएं. |
Table of Contents
show
हीरो फाइनेंस के कुल कितने प्रकार के पर्सनल लोन है? |
यूं तो पर्सनल लोन का उपयोग व्यक्ति किसी भी उद्देश्यों को पूरा करने के लिए कर सकता है. हीरो फाइनेंस में उद्देश्यों के आधार पर Personal Loan के अलग-अलग प्रकार बना दिया है. देखा जाए तो कंपनी ने कुल 15 प्रकार के पर्सनल लोन बाजार में लाया है.
|
हीरों फाइनेंस से पर्सनल लोन कौन ले सकता है?
Salaried persons के लिए निर्धारित minimum eligibility criteria के अलावा self employed applicants के लिए भी न्यूनतम eligibility होती है। जिसमें उनके annual income से tax इत्यादि निकालने के बाद एक minimum income के अनुसार पर financial institutions उनका loan आसानी से मंजूर कर देते हैं।
अगर applicants self employed हैं तो वे अपनी इंकम, age और credit score के आधार पर maximum personal loan का फायदा उठा सकते हैं। आप अपने income या salary के आधार पर कितना loan amount ले सकते हैं। इसके लिए personal loan eligibility calculator का ईस्तेमाल कर सकते हैं।
Hero Finance से कम interest rate पर Personal Loan कैसे प्राप्त करें?
Hero Finance से मिलने वाले loan का interest rate 11.00 से 25% के तक है। Applicants को दिए जाने वाले loan का interest rate उनके प्रोफाइल और दूसरे कारकों पर depend करता है।
Rule के मुताबिक credit जोखिम जितना कम होता है interests rate उतना ही कम होगा। इसलिए कम salary पर personal loan लेने वाले व्यक्तियों के लिए बहुत ही जरूरी है कि उसका credit score अच्छा हो।
Hero Finance personal loan के लिए किन-किन Documents की आवश्यकता होती है?
किसी दूसरे loan के मुकाबले में personal loan के लिए बहुत ही कम documents की जरूरत होती है। इसके लिए किसी भारी documentation की जरूरत नहीं होती है। इसके लिए नीचे दिए documents की जरूरत होती है।
Personal loan का application form सही सही भरा हुआ, KYC documents (Pan card, Aadhar card और Voter ID), Salary slip (Salaried applicants के लिए), Income proof / ITR (स्व-रोजगार के लिए), चालू अकाउंट का पिछले 3 months का डिटेल्स (स्व-रोजगार के लिए)
बिना salary slip के Personal loan कैसे लिया जा सकता है?
ज्यादातर financial institutions personal loan के लिए मौजूदा company की salary slip मांगते हैं। लेकिन बहुत से ऐसी private companies हैं। जो employees को salary slip नहीं देती जाती। अगर आपको भी salary slip नहीं मिलता है तो आप नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट्स के मदद से personal loan के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- Bank account details
- Form 16
- Income certificate
- ITR.
पहले कम income और salary slip के बिना personal loan प्राप्त करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। लेकिन हीरो फाइनेंस कम income होने के पर भी किफायती rates पर personal loan प्रदान करता है।
आपको सिर्फ hero finance के website पर जाना है और personal loan के लिए उपयुक्त जानकारी submit करनी है। Hero finance के ब्रांच में जाकर भी वहां के अधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Hero Fincorp Se Loan Kaise Le?
हीरो फिनकॉर्प ऐसे लोन लेने के लिए पहले आपको डॉक्यूमेंटेशन की तैयारी करना होगा. जब आपका डॉक्यूमेंट तैयार हो जाए तो आपको ऑनलाइन अप्लाई करना होगा. तब जाकर के आपको लोन मिलेगा.
- Step 1 – Apply करने के लिए सबसे पहले hero finance के website पर जाएं।
- Step 2 – अपने आवश्यकतानुसार loan choose करें। फिर apply now पर click करें।
- Step 3 – इसके बाद अपने personal details भरें।
- Step 4 – Loan amount और लोन अवधि भरने के बाद mobile number & Email ID भरें।
- Step 5 – Verify with OTP option पर click करके OTP डालें। फिर other details fill करके submit कर दें।
- Step 6 – कुछ वक्त के बाद loan संबंधित next process की जानकारी आपके email या company के अधिकारी द्वारा पर मिल जाएगा।
Hero Fincorp Loan Details Kaise Check Kare
Applicant को सिर्फ RCSA app download करना है उसके बाद आप अपने loan के status के बारे में जानना हो या loan EMI के भुगतान की स्थिति track करना हो या real time payment की जानकारी प्राप्त करनी हो। इस app के माध्यम से सिर्फ कुछ click में जानकारी मिल जाएगी।
इस app के सहायता से अहम details भी update कर सकते हैं और अपनी जरूरत के आधार पर जरूरी documents भी download कर सकते हैं। ये customer service app आपको समय समय पर alert करती अलर्ट है।
आप कोई भी लोन लिए हों। ये app आपको loan EMI की आखिरी डेट या फिर किसी दूसरे offer से रिलेटेड अलग अलग तरह के alert देती रहती है।
हीरो फाइनेंस लोन स्टेटमेंट को आप उसके ऑफिशियल मोबाइल एप्लीकेशन या वेबसाइट पर लॉगिन करके आप निकाल सकते हैं और चाहे तो उसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं. क्योंकि वह पीडीएफ फॉर्म होता है.
Customer service app कैसे यूज करें?
Hero Finance के customer service app आप play store से download कर सकते हैं। App open करते ही आपको language choose करना है। Login के लिए hero finance पर registered mobile number डालना होगा है या फिर loan application ID डाल कर भी login कर सकते हैं।
Login के बाद loan से जुड़ी सारी जानकारियां app पर मिल जाएगी। इस app के माध्यम से आप घर बैठे अपने loan से संबंधित जानकारी कुछ ही minutes में प्राप्त कर सकते हैं।
Hero Finance personal loan EMI कैसे चेक करें?
Hero Finance अपने customers को EMI calculator की facility भी देता है। जिसके सहायता से आसानी से EMI संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए hero finance के website पर जाना है।
इसके बाद EMI calculator पर total loan amount और loan tenure दर्ज करनी है। Monthly EMI और interest rate संबंधी सारी जानकारी screen पर दिख जाएगी। Hero Finance loan status check करने की facility भी देता है।
Hero Finance customer care number
Customer loan से संबंधित प्रश्नों के उत्तर जानने के लिए नीचे दिए गए customer care numbers पर संपर्क कर सकते हैं।
- Toll free number – 18001024145.
बजाज फाइनेंस कंपनी के ऑफिस के बारे में अक्सर लोग पूछते हैं. इनके मुख्य ऑफिस का पता निम्नलिखित है:
- मुख्य व्यवसायिक कार्यालय – 09, बसंत लोक, वसंत विहार, नई दिल्ली – 110057
- दूरभाष: +91-11-49487150
- फैक्स: +91-11-49487197, +91-11-49487198
- संचालन केंद्र – ए-44, मोहन सहकारी औद्योगिक एस्टेट, मोहन एस्टेट मेट्रो स्टेशन के पास, मथुरा रोड, नई दिल्ली, 110044 – भारत.
अगर आप कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो निम्नलिखित विकल्पों पर विचार कर सकते हैं:
- एलआईसी
- धनलक्ष्मी बैंक
- एक्सिस बैंक
- बंधन बैंक
- ATM
- एसबीआई
- कोडक महिंद्रा
- पंजाब नेशनल बैंक
- फुलट्रॉन फाइनेंस
- सेंट्रल बैंक
- बैंक ऑफ बड़ौदा
- आईडीएफसी
- ICICI
- मुथूट फाइनेंस
- श्रीराम सिटी फाइनेंस
- टाटा फाइनेस
- बजाज फाइनेंस
- केनरा बैंक
- इंडियाबुल्स धनी
- पैसाबजार।
Conclusion Points
अंत में, हीरो फाइनेंस से पर्सनल लोन लेना उन लोगों के लिए एक बढ़िया विकल्प है, जिन्हें त्वरित नकदी की आवश्यकता है और व्यक्ति का सैलरी बहुत कम है।
एक सरल Online आवेदन और त्वरित अनुमोदन प्रक्रिया के साथ, आपके पास अपने बैंक खाते में कुछ ही समय में आवश्यक धन हो सकता है। लेकिन अन्य एनबीएफसी के तरह ही इसका ब्याज दर अधिकतम 25% है जो कि बहुत ज्यादा है।
आशा करता हूं कि इस आर्टिकल के माध्यम से आपको Hero Finance Personal Loan की जानकारी ठीक लगा होगा. इस आर्टिकल से जुड़ा आपको कोई सवाल है तो comment section में पूछ सकते हैं। हम अवश्य ही आपके प्रश्न का उत्तर देंगे।
FAQsइस कंपनी से संबंधित कुछ बेहद महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर को आर्टिकल के इस इससे में शामिल किया गया है ताकि आपको ज्यादा इंफॉर्मेशन मिले. प्रश्न(1) – हीरो फाइनेंस कहाँ कंपनी है?उत्तर – Hero Finance Company, दिल्ली शहर में स्थित है। यह एक छोटा, पारिवारिक स्वामित्व वाला व्यवसाय है जो क्षेत्र में व्यक्तियों और व्यवसायों को वित्तपोषण प्रदान करता है। कंपनी 20 से अधिक वर्षों से संचालन में है, और गुणवत्ता सेवा और प्रतिस्पर्धी दरों को प्रदान करने के लिए एक प्रतिष्ठा है।
प्रश्न(2) – हीरो फाइनेंस के पर्सनल लोन का ब्याज दर कितना है?उत्तर – हीरो फाइनेंस पर्सनल लोन पर ब्याज दर आमतौर पर 12% और 25% के बीच होती है। उपलब्ध अन्य विकल्पों की तुलना में यह अपेक्षाकृत उच्च ब्याज दर है। हालांकि, ऋण के कई लाभ हैं, जैसे त्वरित स्वीकृति प्रक्रिया और कोई पूर्व भुगतान दंड नहीं। प्रश्न(3) – हीरो फाइनेंस का पर्सनल लोन देने वाला ऑफिस कहां पर है?उत्तर – हीरो फाइनेंस का पर्सनल लोन देने वाला ऑफिस लगभग भारत के हर शहर में मौजूद हैं. प्रश्न(4) – हीरो फाइनेंस का पर्सनल लोन अन्य बैंकों की तुलना में क्यों प्रसिद्ध है?उत्तर – Hero Finance कंपनी एक एनबीएफसी है मतलब कि बैंक नहीं है. किसी भी एनबीएफसी में लोन आसानी से मिल जाता है, उसी प्रकार हीरो कंपनी भी बहुत आसानी से लोन दे देती है. लेकिन इसका ब्याज दर अधिकतम प्रतिवर्ष 25% है. लोन लेने से पहले थोड़ा सोच समझ लेंगे तो आपके भविष्य के लिए अच्छा रहेगा. |
Payagpur Bas stop Bhariach,
Rohit