किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए कितनी जमीन चाहिए और बनवाए कैसे
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी जमीन चाहिए और kaise banta hai? क्या आप इसी को सर्च कर रहे हैं? आप एक परफेक्ट वेबसाइट पर पहुंच चुके हैं।
इस आर्टिकल के माध्यम से आपको हंड्रेड परसेंट प्रैक्टिकल जानकारी दिया जाएगा। क्योंकि इस जानकारी को प्राप्त करने के लिए, मैं विभिन्न बैंकों का चक्कर चुका हूं।
Kisan Credit Card (KCC) से संबंधित योग्यता, डॉक्यूमेंट एवं ऑनलाइन अप्लाई करने के तरीके के साथ-साथ आपको ताज इंटरेस्ट रेट भी बताया जाएगा।
किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए कितनी जमीन चाहिए
जब भी किसान भाई, किसी भी बैंक में किसान क्रेडिट कार्ड का अकाउंट खुलवाने जाते हैं तो उससे बैंक जमीन के बारे में पूछते हैं.
इसीलिए किसान भाई गूगल पर सर्च करते हैं कि किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कितना जमीन चाहिए. भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के दिशा निर्देशों के अनुसार, किसान क्रेडिट कार्ड से लोन लेने के लिए जमीन की आवश्यकता नहीं है.
यहां तक कि कोई बटाई पर खेती कर रहा है. वह भी लोन ले सकता है. ज्यादातर बैंक 1 लाख अधिक से लोन देने पर, वह बैंक कोई ना कोई सिक्योरिटी मांगते हैं. अगर कोई किसान भाई 3 लाख से अधिक रुपए का केसीसी योजना के तहत लोन लेते हैं तो उसे जमीन से संबंधित सिक्योरिटी दिखाने की जरूरत है.
यह सच्चाई है कि, अगर आप जमीन का पेपर बैंक को दिखाते हैं तो आपका आसानी से क्रेडिट कार्ड का अकाउंट बैंक खोल देता है और लोन भी दे देता है.
इंडियन बैंक केसीसी: जमीन |
इंडियन बैंक के आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, किसान क्रेडिट कार्ड की 160,000 रुपए तक की लिमिट के लिए किसी प्रकार की सिक्योरिटी यानी की जमीन की आवश्यकता नहीं है।
जबकि 3 लाख रुपया तक की लिमिट के लिए हाइपोथैकेशन ऑफ़ करोप की सिक्योरिटी चाहिए। Indian Bank सिक्योरिटी के रूप में जमीन, सोना चांदी, एलआईसी आदि वर्णन किया है। |
SBI KCC: जमीन |
SBI के वेबसाइट के अनुसार, केसीसी लोन की पात्रता में जमीन का कोई उल्लेख नहीं है। लेकिन आवश्यक डॉक्यूमेंट में, राजस्व प्राधिकारियों द्वारा विधिवत प्रमाणित भूमि का प्रमाण का वर्णन किया गया है।
जब मैं बैंक में पूछने के लिए गया तो, मुझे बताया गया कि अगर आप किसान हैं तो आपके पास जमीन होगी तो उसका कोई प्रूफ चाहिए। |
प्रैक्टिकल बात |
RBI के दिशा निर्देश अनुसार, केसीसी लोन लेने के लिए किसी प्रकार के जमीन की आवश्यकता नहीं है। किसी भी बैंक ने केसीसी लोन के योग्यता के रूप में जमीन का कोई सीधा शर्त नहीं रखा है। |
लेकिन बैंक के बातचीत करने से साफ-साफ पता चलता है कि, उसे सिक्योरिटी के रूप में आपके जमीन के दस्तावेज चाहिए। अगर आपके परिवार या खुद आपके नाम पर एक एकड़ या उससे अधिक जमीन है तो, बैंक आपका केसीसी अकाउंट बड़े ही आराम के साथ खोल देंगे। |
Kisan Credit Card Kaise Banta Hai
- डॉक्यूमेंट को कलेक्ट करें और उसका फोटो स्टेट कॉपी या PDF तैयार करें।
- अपने नजदीकी बैंक जाएं या ऑनलाइन अप्लाई करें।
आप चाहते हैं कि, किसी भी कीमत पर मेरा क्रेडिट कार्ड बन जाए। अगर आप किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करते हैं, ज्यादा चांस होता है कि, आपका किसान क्रेडिट कार्ड बन जाए।
आप जानते हैं कि इन दिनों हर बैंकों में कर्मचारियों की भारी कमी है। ऐसे में ऑफलाइन form को संभालना और उसको देखकर के डाटा एंट्री करने में ज्यादा समय लगता है।
ऐसे में संभावना रहती है कि आपका एप्लीकेशन में देरी हो या कहीं रद्दी में फेंका जाए। भारत के जितने भी बैंकों में किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई होता है। उन सभी का लिंक, आपको आगे मिलेगा और तारिक को भी विस्तार से बताया जाएगा।
किसान क्रेडिट कार्ड पर कितना लोन मिलता है?
ज्यादातर बैंक किसान क्रेडिट योजना के तहत अधिकतम ₹300000 तक की लोन देती है. कुछ बन बैंक अधिक सिक्योरिटी लेकर के लोन की राशि बढ़ा दी सकती है.
अधिक जानकारी के लिए आपका जिस बैंक में kishan credit card का खाता है. उस बैंक के मैनेजर से संपर्क कर सकते हैं.
कृषि लोन कितना मिलता है?
अगर आप कृषि लोन योजना के तहत लोन लेते हैं तो अधिकतम राशि ₹5000000 तक हो सकता है. अन्य किसी योजना के तहत लोन की अधिकतम सीमा लोन के विभिन्न प्रकार पर निर्भर करता है.
यह सच्चाई है कि छोटे अमाउंट का कृषि लोन बड़ी आसानी से मिल जाता है. लेकिन बड़े अमाउंट का लोन लेने के लिए बैंक को कोई ना कोई सिक्योरिटी देना पड़ता है. तभी जाकर के बैंक बड़े अमाउंट का लोन देती है.
कृषि भूमि पर लोन कैसे लें? |
भारतीय अर्थव्यवस्था में कृषि का महत्वपूर्ण योगदान है। कृषि के बिना हमारी अर्थव्यवस्था डगमगा जाएगी। इसलिए गवर्नमेंट के द्वारा किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए किसान सम्मान निधि योजना के अतिरिक्त किसानों की आमदनी को दोगुना करने का टार्गेट तय किया गया है।
इसी के मद्देनजर सेंट्रल गवर्नमेंट के द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड योजना शुरू किया गया है। इस स्कीम के अंतर्गत गवर्नमेंट के द्वारा सस्ते interest rate पर लोन available कराया जाता है। KCC के द्वारा किसानों को आवश्यकतानुसार खेती के लिए लोन मिलता है।
इसके लिए लगभग डेढ़ साल से किसानों को क्रेडिट कार्ड मुहैया कराने का campaign चल रहा है।जिसमें दो करोड़ से ज्यादा किसानों को credit card जारी कर दिया गया है। अगर आप बिना KCC के लोन लेते हैं तो आपको अधिक Interest rate देना पड़ सकता है।
किसान Credit Card क्या है?
सेंट्रल गवर्नमेंट के द्वारा 1998 में KCC योजना शुरू किया गया था। इसके योजना के तहत राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक द्वारा कृषि संबंधित खरीद के लिए loan देने का प्रावधान है।
एचडीएफसी बैंक के 10 बेहतरीन किसान लोन |
इंडियन गवर्नमेंट इस स्कीम में किसानों को कम इंटरेस्ट रेट पर लोन देती है। इस स्कीम के अंतर्गत 4% इंटरेस्ट रेट पर 3 lakh रूपए तक का लोन लिया जा सकता है।
KCC के लिए अप्लाई करने का प्रोसेस भी आसान कर दिया गया है। KCC अधिकांश छोटे किसानों को दिया जाता है। किसान क्रेडिट कार्ड के द्वारा बैंक से लिए गए लोन में इंटरेस्ट रेट पर छूट भी दी जाती है और इसके द्वारा किसान अपनी कटाई के समय के हिसाब से भी अपना लोन चुका सकते हैं
KCC की वैलिडिटी 5 साल की होती है। खेती पर लोन 9% इंटरेस्ट रेट के आधार पर दिया जाता है लेकिन KCC पर 2% की subsidy दी जाती है। और समय पर लोन चुकाने पर 3% का अतिरिक्त छूट दिया जाता है। इस प्रकार KCC के द्वारा किसानों को लोन 4% interest rate पर प्राप्त होता है।
KCC शुरू करने का उद्देश्य और इस स्कीम से संबंधित कुछ मुख्य तथ्य इस प्रकार हैं
- PM किसान सम्मान निधि स्कीम से जुड़े किसान क्रेडिट कार्ड का फायदा उठा सकतें हैं।
- क्रेडिट कार्ड लेने के लिए registration form बैंक में जमा करना होता है।
- भारत आत्मनिर्भर योजना के तहत भी किसान credit card बनाए जा रहे हैं।
- KCC के मदद से आसानी से लोन मिल जाएगा।
- KCC पर मिलने वाले लोन का interest rate दूसरे लोन से कम होता है।
- अगर किसी वजह से किसान credit card बंद हो गया जाए तो इसे आसानी से दोबारा शुरू किया जा सकता है।
- KCC की वैधता 5 साल की होती है।
- अगर वैलिडिटी बढ़वाना चाहते हैं तो ऑनलाइन दोबारा KCC फॉर्म भर कर आसानी से वैधता बढ़ा सकतें है।
KCC Loan के लिए योग्यता क्या है?
- आवेदनकर्ता को किसान होना चाहिए।
- Apply करने के लिए अप्लाई करने वाले के पास permanent निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए।
- भारत का नागरिक होना जरूरी है।
- किसी भी प्रकार की फसल के लिए अप्लाई कर सकतें हैं।
- Apply करने के लिए BPL परिवार के अंतर्गत होना चाहिए।
- कृषि के अलावा कोई और income का source ना हो।
KCC के लिए अप्लाई करने का फॉर्म government website पर मौजूद है। इसमें साफ तौर पर बताया गया है कि बैंक सिर्फ 3 डॉक्यूमेंट्स लेकर loan दे सकता है। KCC बनवाने के लिए किसानों को नीचे दिए हुए डॉक्यूमेंट्स जरूरी होते हैं।
KCC के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- जमीन से जुड़े कागजात
- पैन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- खेती के कागजात
- किसी और बैंक में कर्जदार न होने का affidavit
- KCC के लिए अप्लाई करने के लिए PM किसान सम्मान निधि में खाता होना आवश्यक है।
किन बैंकों के द्वारा KCC के लिए अप्लाई किया जा सकता है?
नीचे दिए गए बैंको के सहायता से KCC के लिए आवेदन कर सकते हैं। बैंक से credit card के साथ passbook भी दिया जाता है। जिसमें आपका नाम, पता, जमीन के बारे में पूरी जानकारी और credit card की लिमिट और validity आदि दी हुई होती है।
एक बीघा जमीन पर कितना लोन मिलता है? |
KCC किसी भी Cooperative Bank, Regional Rural Bank लिया जा सकता है। किन किन बैंकों से KCC के अंतर्गत लोन ले सकतें है। इसका नीचे दिया जा रहा है.
- Bank of India
- IDBI Bank
- HDFC Bank
- Axis Bank
- Punjab National Bank
- State Bank of India
- Bank of Baroda
- ICICI Bank etc .
पशुपालन लोन से संबंधित अन्य आर्टिकल
- बिहार में पशुपालन (गाय) लोन
- बिहार मछली पालन लोन
- सूअर पालन लोन
- भैंस पालने के लिए लोन
- पशुपालन लोन की जानकारी
- मुर्गी पालन लोन
- बकरी पालन लोन
- गाय पालन लोन
- पोल्ट्री फार्मिंग लोन
- पशुपालन के लिए लोन कहां से ले.
KCC के लिए अप्लाई कैसे करें?
Step-1
सबसे पहले KCC के लिए PM किसान की official website पर जाएं।
Step-2
Home page में download form पर click कर के अप्लाई फॉर्म download करें।
Step-3
फॉर्म में सारी जानकारी भरने के बाद जरूरी डॉक्यूमेंट्स attach करें।
Step-4
फॉर्म पूरी तरह भरने के बाद इसे online submit कर दें या अपने नजदीकी बैंक में जाकर जमा कर दें।
खेती पर लोन लेने के लिए क्या पात्रता है?
Loan देने से पहले बैंक आपके बारे में कई तरह की जानकारी आप से लेती है और आप की eligibility के अनुसार ही बैंक आपको loan प्रदान करती है। क्या क्या eligibility होनी चाहिए इस प्रकार हैं.
- इसके लिए उम्र 24 साल से कम और 65 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- जमीन के Document होने जरूरी है क्योंकि जिस जमीन पर आप लोन लेना चाहते हैं वह जमीन आपको बैंक के पास गिरवी रखना होता है।
- इस पर लिए गए लोन का इस्तेमाल आप सिर्फ खेती के कामों में ही कर सकते हैं। किसी बिजनेस में नहीं कर सकते हैं।
- अगर जमीन एक से ज्यादा लोगों के नाम पर है तो सभी लोगों की सहमति होना आवश्यक है।
- खेती की जमीन पर लोन लेने के लिए आपको किसी तरह के इनकम टैक्स रिटर्न की जानकारी नहीं देनी होती है देनी होगी.
खेती पर loan लेने से पहले किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए?
- खेती पर लिए गए loan का इस्तेमाल सिर्फ खेती के कामों में कर सकते हैं। हर बैंक के अपने rules होते हैं और interest rate भी अलग होते हैं।
- इसलिए किसी भी बैंक से loan लेने से पहले नजदीकी बैंकों से पूरी जानकारी प्राप्त करें। जल्दी loan चुकाने पर 3% वार्षिक दर की छूट भी दी जाती है।
- 3 लाख के loan पर वार्षिक दर का 2% interest में छूट दी जाती है।
खेती पर लोन लेने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होती है?
अगर आप किसी पर लोन लेना चाहते हैं तो आपको लोन अप्लाई करते वक्त नीचे दिए हुए जरूरी documents की आवश्यकता होगी.
- Aadhar card
- Voter ID card
- आवेदनकर्ता का address proof
- जमीन से जुड़े जरूरी कागजात
- लोन का अप्लाई फॉर्म
खेती पर loan किस प्रकार प्राप्त कर सकते हैं?
नीचे बताए गए process से आप खेती पर loan ले सकते हैं. खेती पर loan लेने के लिए आपको ऊपर बताए गए डॉक्यूमेंट्स को इकट्ठा करना है। उसके बाद आप जहाँ से लोन लेना चाहते हैं उस बैंक में जाना है।
बैंक जाकर बैंक कर्मचारी से लोन से संबंधित जरूरी जानकारी प्राप्त कर के अप्लाई फॉर्म सही तरह भरना है। जरूरी documents को अटैच कर के अप्लाई फॉर्म बैंक कर्मचारी के पास जमा कर देना है। अगर आप लोन के लिए eligible हुए तो आपको loan दिया जाएगा.
KCC लोन नहीं चुकाने पर क्या होगा? |
Conclusion Points
भारत में, किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) योजना 1998-99 में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) द्वारा शुरू की गई थी। इस योजना का उद्देश्य किसानों को उनकी कृषि और संबद्ध गतिविधियों के लिए आसान और परेशानी मुक्त ऋण प्रदान करना है।
बैंक ऑफ इंडिया से केसीसी लोन कैसे लें? |
किसान क्रेडिट कार्ड एक प्लास्टिक कार्ड है। जिसका उपयोग क्रेडिट कार्ड की तरह बिक्री के विभिन्न बिंदुओं, जैसे बैंक, पेट्रोल पंप और कृषि-इनपुट डीलरों पर किया जा सकता है। कार्डधारक एक निश्चित सीमा तक खरीदारी करने के लिए कार्ड का उपयोग कर सकता है।
अपने किसान क्रेडिट कार्ड पर Loan लेने के लिए, आप किसी भी बैंक या वित्तीय संस्थान से संपर्क कर सकते हैं जो यह सुविधा प्रदान करता है। आपको कुछ दस्तावेज जमा करने होंगे, जैसे कि आपका आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ, इनकम प्रूफ आदि।
किसान क्रेडिट कार्ड पर कितना लोन मिलता है? और KCC में कितनी जमीन चाहिए? मुझे पूर्ण रूप से भरोसा है कि आपको सही उत्तर मिल गया होगा. फिर भी आपके पास कोई Question हो तो कृपया कमेंट करें.
मेरी राय: एसएससी लोन को लेकर के में एक प्रैक्टिकल बात आपको बता देता हूं। अक्सर देखा गया है कि ग्रामीण बैंक केसीसी लोन देने के नाम पर जमीन के पेपर मांगते ही हैं। बाकी बैंक हो सकता है कि आपको 160000 रूपया तक का लोन लेने पर जमीन के पेपर ना मांगें।
Cow plane lele loan