पेटीएम से लोन कैसे लें, नियम और सही तरीका जानिए
Paytm se loan kaise le? क्या आप इसी प्रश्न के उत्तर को ढूंढ रहे हैं? यदि हां, तो आप सर्वश्रेष्ठ आर्टिकल तक पहुंच चुके हैं.
पेटीएम ऑफर |
पेटीएम पर आरबीआई के शक्ति के बाद, पेटीएम अपने ग्राहकों को लोन में ऑफर दे रहा है। |
इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद, पेटीएम से लोन कैसे लेना है? आप 2 मिनट के अंदर में सीख जाएंगे. इसके अलावा अप्लाई करने का प्रोसेस, जरूरी डाक्यूमेंट्स, योग्यता और इंटरेस्ट रेट की सही जानकारी दी गई है. आखिर तक चेक कीजिए. पेटीएम से लोन लेना चाहिए या नहीं Conclusion Points में पढ़ें.
क्या आप Paytm का use करते हैं? Paytm अब अपने users के लिए शानदार facility लेकर आया है। Paytm अपने लाखो customers के लिए 3 लाख रुपए तक के loan की facility आसान conditions पर उपलब्ध करा रहा है। इसके लिए ना ही ज्यादे झंझट है और न ही अधिक documents लगेंगे।
पेटीएम लोन | ||||||
|
||||||
इंटरेस्ट रेट 2024
Safe: पेटीएम से लोन लेना पूरी तरह सेफ है। यह आरबीआई से रजिस्टर्ड है। गूगल प्ले स्टोर पर, इसकी अच्छी रेटिंग है। |
हाल ही में company ने instant personal loan सर्विस स्टार्ट किया है। कंपनी ने loan apply करने का पूरा process digital कर दिया है और bank जाकर documents जमा करने की कोई जरूरत नहीं होती है। Customers मिनटों में loan ले सकते हैं।
Paytm loan process पूरी तरह online है। कस्टमर को loan पाने के लिए घर से बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होती है। घर बैठे ही अपने mobile से loan के लिए apply कर सकते हैं। लोन पाने का पूरा process सिर्फ 2 minute का है। Process होने के कुछ minutes के अंदर account में पैसे आ जाएंगे।
पेटीएम से पर्सनल लोन 2 मिनट में कैसे लें?
पेटीएम से आप किसी भी कार्य दिवस में 2 मिनट के अंदर personal loan ले सकते हैं. दिन हो या रात आप किसी भी समय अप्लाई कर सकते हैं. ₹10000 से लेकर ₹3 लाख तक लोन ले सकते हैं.
आपको बता दें कि पीएनबी डायरेक्टर आपको लोन नहीं देती है. इसके NBFC पार्टनर आपको लोन देते हैं. पेटीएम के NBFC दो हैं:
- आदित्य बिरला कैपिटल
- हीरो फिनकॉर्प.
लेकिन आप अप्लाई पेटीएम के मोबाइल एप्लीकेशन से ही कर सकते हैं. आइए जानते हैं पेटीएम लोन की क्या-क्या विशेषताएं हैं.
Paytm Personal Loan की क्या विशेषताएं हैं?
पेटीएम के पर्सनल लोन की अनेक विशेषताएं हैं जिसको जान करके आप आश्चर्यचकित हो जाएंगे.
- लोन का पूरा प्रोसेस 2 मिनट में पूरा हो जाता है.
- साल के 365 दिन में से किसी भी समय आप अप्लाई कर सकते हैं, दिन हो या रात कोई फर्क नहीं पड़ता है.
- हंड्रेड परसेंट पेपरलेस प्रोसेस है.
- इसके सेल्स एग्जीक्यूटिव आपको फोन करके परेशान नहीं करेंगे.
- लोंग से मिली राशि का उपयोग आप कहीं भी कर सकते हैं.
- लोन अदायगी के लिए आप अपने हिसाब से रूल सेट कर सकते हैं.
- लोन को आप किसी भी समय बंद कर सकते हैं.
- अपने क्रेडिट स्कोर को बेहतर कर सकते हैं.
Paytm Se Loan Kaise Lete Hain?
पेटीएम से लोन कैसे लेते हैं? इसका सिंपल आंसर है कि आपको लोन अप्लाई करना होगा. एटीएम से लोन लेना इतना आसान है कि जो आपने कभी नहीं सोचा होगा.
पेटीएम ऐप के पर्सनल लोन टेब को ओपन करें. अगर यह टेब ना मिले तो सर्च बॉक्स में Personal Loan टाइप करें और सर्च करें.
अपने पैन कार्ड नंबर डालें और गेट ऑफर पर क्लिक करें. इनमें से जो सा ऑफर पसंद आए उस पर आप क्लिक कर दें.
उसके बाद, अगर आपका पेटीएम अकाउंट में पहले से केवाईसी किया हुआ है तो आपको कुछ करने की जरूरत नहीं है बस एक क्लिक करना होगा.
सबसे आखिर में आपको बैंक अकाउंट सेलेक्ट करना है जिसमें आपको लोन का अमाउंट चाहिए उसके बाद ईएमआई को सेट करना है. इस तरह से लोन अप्लाई का प्रोसेस पूरा हो जाएगा.
अगर सब कुछ ठीक रहा तो कुछ मिनटों के अंदर ही आपके अकाउंट में सारा रुपया क्रेडिट हो जाएगा.
एटीएम से पर्सनल लोन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है?
पेटीएम से लोन लेने के लिए सिर्फ और सिर्फ आपको केवाईसी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है. इसके अलावा आपको अपने occupation का डिटेल देना होगा.
पेटीएम के वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर इससे ज्यादा कोई भी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता को नहीं बताया गया है.
Paytm Loan Interest Rate Kiya Hai?
पेटीएम सिर्फ मौजूदा समय में पर्सनल लोन देती है. वह भी वह डायरेक्ट नहीं देती है. पेटीएम अपने एनबीसी पार्टनर के द्वारा लोन दिलवा दी है. इसके दो एनबीसी पाटनर हैं.
- आदित्य बिरला कैपिटल – 11% से 26% प्रतिवर्ष
- हीरो फिनकॉर्प –अधिकतम 25% प्रतिवर्ष.
आदित्य बिरला कैपिटल के वेबसाइट पर डायरेक्ट इंटरेस्ट रेट नहीं लिखा है. अपने वेबपेज पर सिर्फ यह बताया है कि इंटरेस्ट रेट किस कारकों पर निर्भर करता है.
हीरो फिनकॉर्प ने अपनी वेबसाइट पर इंटरेस्ट रेट के बारे में बताया है मिनिमम इंटरेस्ट के बारे में कुछ भी नहीं लिखा है. जबकि अधिकतम इंटरेस्ट रेट के बारे में बताया है 25% प्रतिवर्ष.
पेटीएम से लोन लेने का Eligibility क्या है?
ये instant loan नौकरीपेशा, छोटे business मालिक और professional लोगों को मिलता है। आप इसके हिसाब से payment कर सकते हैं। Company ने ये facility देने के लिए कई NBFC और banks के साथ समझौता किया है और paytm app से पूरा account manage कर सकते हैं।
Paytm app पर apply करने के लिए कुछ conditions है जैसे कि applicants के पास income का कोई source होना चाहिए या वह किसी भी गवर्नमेंट institutions या private institutions से जुड़ा हो।
Applicants लिए गए loan का भुगतान EMI के रूप में कर सकते हैं। Paytm app द्वारा आप अपने interest rate और Tenure को अपनी preference के हिसाब से बदल सकते हैं।
Age – जो भी व्यक्ति paytm से online apply करना चाहते हैं उनकी आयु 21-68 साल के बीच होनी चाहिए।
Type of Profession – कोई भी salaried person चाहे वह किसी government institutions का employee हो या किसी organisation में या फिर वह self employed जैसे कि professor, doctor, architecture इत्यादी कुछ भी हो सकता है।
Salary – Applicants की salary per month 25000 रुपए होनी चाहिए या उसका annual income minimum 500000 रूपए होनी चाहिए।
Credit score – Paytm App से loan लेने के लिए applicants का credit score check किया जाता है। Credit score minimum 750 होना जरूरी है। इसके बाद applicants loan के लिए eligible लिए हो जाता है।
Paytm से कितने Amount Ka Loan ले सकते हैं?
Paytm द्वारा minimum loan amount 10000 रुपए और maximum 200000 रूपए तक का loan amount ले सकते हैं।
Paytm के माध्यम से loan लेने के लिए applicants के सभी conditions को देखा जाता है जैसे कि वह loan के लिए eligible है या नहीं, वह salaried person है या self employed इत्यादि। इन सब conditions के अनुसार ही तय किया जाता है कि उसे कितना loan देना है।
पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए पेटीएम लोन का उपयोग कैसे करें?
अगर आप सिर्फ 2 मिनट में, पर्सनल लोन का पूरा कृपया अपने अकाउंट में जाते हैं तो आप इसके लिए पेटीएम लोन का सेवा को उपयोग कर सकते हैं.
आप कुछ आसान चरणों में तुरंत लोन प्राप्त करने के लिए पेटीएम ऋण का उपयोग कर सकते हैं:
- सबसे पहले, अपने फोन पर पेटीएम ऐप खोलें और “पर्सनल न” टैब चुनें।
- दूसरा, अपना पैन कार्ड संख्या डालें और वह राशि दर्ज करें जिसके लिए आपको धन की आवश्यकता है और “अभी आवेदन करें” पर क्लिक करें।
- तीसरा, आवेदन पत्र को पूरा करने के लिए निर्देशों का पालन करें।
- चौथा, पेटीएम से एक पुष्टिकरण संदेश की प्रतीक्षा करें और फिर “सबमिट करें” दबाएं।
बैंकों को आमतौर पर Personal Loan अनुरोध को संसाधित करने में लगभग 2-3 दिन लगते हैं। हालांकि, पेटीएम लोन से आप मिनटों में अपना पैसा प्राप्त कर सकते हैं। तो अगर आपको जल्दी पैसों की जरूरत है तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।
पेटीएम से लोन ना मिले तो क्या करें?
पेटीएम से आप 10 लाख रुपये तक का कर्ज ले सकते हैं। हालांकि, अगर आपको पेटीएम से ऋण नहीं मिलता है, तो आपके लिए अन्य विकल्प उपलब्ध हैं। यहां उन चीजों की सूची दी गई है जो आप कर सकते हैं:
- आप किसी अधिकृत ऋणदाता के पास जा सकते हैं और loan के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- आप किसी वित्तीय संस्थान से भी संपर्क कर सकते हैं और उनसे आपको ऋण प्रदान करने के लिए कह सकते हैं।
- आप व्यक्तिगत ऋण या क्रेडिट कार्ड जैसे वित्त पोषण के अन्य स्रोतों की भी तलाश कर सकते हैं।
क्या आपको पेटीएम से लोन लेना चाहिए?
पेटीएम से लोन किस को लेना चाहिए?
- जो तुरंत 2 मिनट में लोन चाहते हैं
- जिनके पास अच्छा इनकम प्रूफ नहीं हो या क्रेडिट स्कोर खराब हो
- किसी छुट्टी के दिन इमरजेंसी हो जाए.
पेटीएम से लोन किस को नहीं लेना चाहिए?
- जिसे बड़े अमाउंट का लोन चाहिए या 3 लाख रुपया से अधिक का लोन चाहिए.
- लंबे समय के लिए कम इंटरेस्ट रेट पर लोन चाहिए
- जिसे कोई जल्दी बाजी नहीं है.
पेटीएम से कम इंटरेस्ट रेट पर पर्सनल लोन इन बैंकों में मिलता है
जी हां, दोस्तों पेटीएम के पर्सनल लोन का इंटरेस्ट रेट बहुत ज्यादा है. पेटीएम के 26% सालाना ब्याज दर बहुत अधिक है. अगर लंबे समय तक के लिए पर्सनल लोन लिया जाए तो आपको EMI के रूप में बहुत ज्यादा रुपया देना होगा.
अगर आपके पास समय है तो इन बैंकों के पर्सनल लोन को आप चेक कर सकते हैं, आपको कम रेट इंटरेस्ट पर इन बैंकों से लोन मिल जाएगा.
- एलआईसी
- धनलक्ष्मी बैंक
- बंधन बैंक
- ATM
- कोडक महिंद्रा
- पंजाब नेशनल बैंक
- फुलट्रॉन फाइनेंस
- सेंट्रल बैंक
- बैंक ऑफ बड़ौदा
- आईडीएफसी
- ICICI
- मुथूट फाइनेंस
- श्रीराम सिटी फाइनेंस
- टाटा फाइनेस
- बजाज फाइनेंस
- इंडियाबुल्स धनी
- हीरो फाइनेंस
- पैसाबजार।
Conclusion Points
पेटीएम से लोन कैसे लें? अब आपको समझ में आ गया होगा कि, पेटीएम से लोन लेने का सही तरीका क्या है? अब आपको यह तय करना है कि पेटीएम से पर्सनल लोन या कोई अन्य लोन ले या नहीं.
Analysis
पेटीएम का लोन प्रोसेस बहुत ही फास्ट है जो कुछ ही मिनटों में पूरा हो जाता है. लेकिन इसका इंटरेस्ट रेट बहुत अधिक है.
अगर आपको किसी इमरजेंसी में (जब छुट्टियों के दिनों में अन्य बैंक बंद रहता हो) छोटे अमाउंट के लोन की आवश्यकता हो तो, आप Paytm Loan को विकल्प के रूप में ले सकते हैं.
water ID hai Delhi paytm salon aadhar card ha bees hazar colony paytm number 8802514794 paytm account number Sajid Malik
water ID hai Delhi paytm salon aadhar card ha bees hazar colony paytm number 8802514794 paytm account number Sajid Malik