Pashupalan Loan Yojana Kya Hota Hai? पूरी जानकारी
क्या आप Pashupalan Loan Yojana की पूरी जानकारी चाहते हैं? यदि आपका उत्तर हां है तो आप सबसे बेहतरीन आर्टिकल तक प्रस्थान कर चुके हैं.
इस article के माध्यम से आप पशुपालन लोन और उससे जुड़ी हुई सभी योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानेंगे. इस जानकारी से आप अपने लिए एक बेहतर लोन के विकल्प को चुन सकते हैं.
देश में बेरोजगारी कम करनें के लिए गवर्नमेंट के जरिया अलग अलग तरह के स्कीम लागू किए जाते हैं। इन्ही स्कीम के अंतर्गत पशुपालन स्कीम है।
जिसके लिए गवर्नमेंट के जरिया लोन दिया जाता है। लेकिन बहुत सारे लोग इन स्कीम के अंतर्गत मिलनें वाले लोन की जानकारी न होने के वजह से इस तरह के स्कीम का फायदा हासिल नहीं कर पाते हैं।
अगर आप पशुपालन लोन योजना के अंतर्गत लेना लेना चाहते हैं। इस लोन को कैसे ले? इस आर्टिकल में इसके बारें में बताया जा रहा है।
पशु लोन योजना क्या है?
सरकार किसानों के लिए आए दिन योजना निकालती रहती है। हमेशा कोई ना कोई नई स्कीम लेकर आती रहती है। वैसे ही सरकार ने हाल ही में पशु loan scheme के बारे में बात चलाई है।
इस तरह के स्कीम सेंट्रल या स्टेट गवर्नमेंट के जरिया बेरोजगारी कम करने के मकसद से शुरू की जाती है। ये स्कीम हर साल लागू की जाती है। किसी भी स्कीम के अंतर्गत मिलने वाला लोन बैंक के जरिए मिलता है और इस लोन को लेने के लिए कुछ rules बनाए जाते हैं। इन rules के अंतर्गत आने वालों को ही ये लोन मिलता है।
कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर से संपर्क करें
स्कीम पर विचार विमर्श करने के बाद आप सबसे पहले अपने जिले के कृषि विभाग के डिप्टी डारेक्टर से संपर्क करें। उन्हे अपने स्कीम के बारे में बताएं और उस जगह को दिखाएँ जहाँ आप पशुओ को रखेंगे, उनके रख रखाव से सम्बंधित सभी सुविधाओं के बारे में अवगत कराएं।
आपके द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट में यह बातें स्पष्ट होना जरूरी है
स्कीम में इस्तेमाल होने वाली जमीन कितनी है और उस जमीन का मालिक कौन है।
उस जमीन से सम्बंधित सभी डॉक्यूमेंट रखना जरूरी है, अगर आपने जमीन किराये पर लिया है तो जमीन का agreement होना जरूरी है।
- कितना खर्च हो रहा है और आप कितना रुपया लगा रहें हैं।
- किस बैंक से आप कितना लोन चाहते हैं।
- आप ये लोन किस स्कीम के अंतर्गत लेना चाहते हैं।
- Applicant के पास जाति प्रमाण पत्र होना जरूरी है।
स्कीम के अंतर्गत लोन लेने के संबंध में विभाग में जाकर दूसरे डॉक्यूमेंट्स के बारे में जानकारी लें जो आपको स्कीम में लोन लेने के लिए जरूरी है।
उसके बाद आप उस अधिकारी से उस प्रोजेक्ट पर सिग्नेचर और स्टाम्प लगवा लें यानि अधिकारी के जरिया लोन लेने के लिए इजाजत ले लें और अधिकारी के जरिया बताए गए बैंक से लोन लेने के लिए अप्लाई करें।
लोन लेने के लिए अप्लाई किया हुआ उस प्रोजेक्ट को लेकर बैंक जाए। बैंक आपका दिया हुआ प्रोजेक्ट और डिप्टी डारेक्टर का सिग्नेचर और स्टाम्प देखकर लोन पास कर देगा और नियम के मुताबिक रुपया आपके अकाउंट में transfer कर दिया जाएगा। अगर आप अरक्षित केटेगरी के अंतर्गत आते हैं तो आपको लोन में गवर्नमेंट की तरफ से आरक्षण भी मिलेगा।
सरकार लगातार किसानों और आम लोगों के लिए बड़ी बड़ी स्कीम लाती है। जिससे उनके आय में सुधार हो। इसमें एक स्कीम पशु किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम है। इस पशु किसान credit card से आप पशु लोन ले सकते हैं। यह लोन आपको कम ब्याज दर पर दिया जा रहा है।
इसके लिए गवर्नमेंट सरकार ने कुछ eligibility रखी है अगर आप eligible हैं तो आपको भी इस लोन का फायदा मिल सकता है।
ये लोन लेने के लिए आपके पास पशु किसान credit card होना चाहिए
मछली पालन, मुर्गी पालन, भेड़ बकरी पालन , गाय भैंस पालन आदि रखने वाले किसानों को ही इस स्कीम में शामिल किया जा सकता है।
पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रोसेस से कर सकते हैं।
पशु किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम क्या है?
पशु किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम हाल ही में सेंट्रल गवर्नमेंट के जरिया शुरू की गई स्कीम में से एक है। इस स्कीम के अंतर्गत किसानों तथा पशुपालकों को पशु पालन के लिए loan दिया जाता है। यह लोन credit card के तर्ज पर काम करती है जिस वजह से इस स्कीम का नाम पशु credit Card रखा गया है।
पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कौन अप्लाई कर सकता है?
पशु किसान credit card के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर केटेगरी के लोग जैसे कि किसान या पशुपालक अप्लाई कर सकते हैं।
पशु किसान credit card स्कीम के जरिया कितना लोन मिल सकता है।
क्या आप किसान हैं और आपके पास गाय पालन करने लिए गाय है। तो आपको सरकार लगभग 40783 रुपये का लोन देती है और भैंस पालन करने वालों को 60249 रुपये का लोन दिया जाता है। इस loan को चुकाने के लिए आपको monthly EMI देनी होगी।
पशु किसान credit card लोन पर कितना ब्याज दर लगता है।
अगर आप 1 साल के अंदर इस loan को पूरा चुका देते हैं तो आपको 4% ब्याज देना होगा।
पशु किसान क्रेडिट कार्ड की वैलिडिटी कितनी होती है?
पशु किसान credit card के अंतर्गत इसकी validity 5 साल तक होती है। यानि आप जो भी loan लेते हैं उसे 5 साल के अंदर आपको चुकाना होगा।
आप अपने पशुओं के लिए पशु बीमा भी करवा सकते हैं। अलग अलग स्टेट के लिए गवर्नमेंट ने पशु के लिए पशु बीमा स्कीम शुरू की है। इस स्कीम के अंतर्गत आप अपनी गाय भैंसों का बीमा करवा सकते हैं।
बहुत से लोग पशु पालन करते हैं और उनके दूध से अपना खर्चा चलाते हैं। ऐसे में कई बार अगर पशु बीमार हो जाते हैं या किसी और वजह से उनकी मृत्यु हो जाती है तो किसान को बहुत हानि होता है। ऐसे में गवर्नमेंट ने पशु बीमा स्कीम की शुरुआत की है।
अगर आप इस स्कीम का फायदा लेना चाहते हैं तो आपको अपने नजदीकी पशुपालन विभाग में जाकर कॉन्टेक्ट करें। आपको अपने साथ कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट रखना होगा।
किसान credit card मुहिम के अंतर्गत किसानों को 1998 से किसान credit card loan दिया जा रहा है। इसमें पशुपालन, मछली पालन, मुर्गी पालन, बत्तख पालन, बकरी पालन, गाय भैंस पालन और दूसरे कामों के लिए loan दिए जाने से किसान credit card की अहमियत बढ़ गई है।
अभी तक देश के लगभग 48% किसान, kisan credit card के लाभ से वंचित है। जिसके वजह से आज भी किसान को खेती के कामों के लिए भारी Interest पर loan लेते हैं।
किसानों को किसान credit card से जोड़ने के लिए सेंट्रल गवर्नमेंट ने उन सभी किसानों के लिए किसान credit card बनाने का निर्देश दिया है जो प्रधानमंत्री किसान योजना का फायदा ले रहे हैं।
भारत के पशुपालन योजनाएं
- प्रधानमंत्री कामधेनु योजना
- पशुधन बीमा योजना
- चारा और चारा विकास योजना
- डेयरी विकास कार्ड स्कीम
- भेड़ बकरी पालन के लिए फाइनैंसिंग स्कीम
- मधुमक्खी पालन के लिए फाइनैंसिंग स्कीम
- रेशम उत्पादन के लिए फाइनैंसिंग स्कीम
- मुर्गीपालन के लिए फाइनैंसिंग स्कीम
- मत्स्य विकास के लिए फाइनैंसिंग स्कीम.
- अच्छी नस्ल के दुधारू पशुओं के लिए फाइनैंसिंग स्कीम
इस आर्टिकल में पशुपालन लोन योजना की पूरी जानकारी दी गई है जैसे कि पशुपालन लोन योजना क्या है? इसके लिए कौन और कैसे अप्लाई कर सकता है? भारत में कौन कौन से पशुपालन योजनाएं है?
विकल्प:
- पशुपालन लोन कहां से मिलता है?
- बिहार में पशुपालन (गाय) लोन
- बिहार मछली पालन लोन
- सूअर पालन लोन
- Bhais Palan Loan: यूपी, हरियाणा राजस्थान, मध्य प्रदेश और बिहार
- मुर्गी पालन लोन
- बकरी पालन लोन
- गाय पालन लोन
- पोल्ट्री फार्मिंग लोन
- भैंस पालने के लिए लोन
Conclusion Points
भारत में पशुपालन मुख्य रूप से ग्रामीण आबादी द्वारा किया जाता है। एक पशुपालन योजना के अनुसार, भारत में तीन प्रकार के पशुपालन हैं: छोटे पैमाने पर पशुपालन, मध्यम पैमाने पर पशुपालन और बड़े पैमाने पर पशुपालन। इस योजना का मुख्य उद्देश्य सतत कृषि को बढ़ावा देना और पर्यावरण की रक्षा करना है।
छोटे पैमाने पर पशुपालन व्यक्तिगत किसानों द्वारा किया जाता है जो गाय, भैंस, सूअर, बकरी और भेड़ जैसे कुछ जानवरों को रखते हैं। इस प्रकार के पशुपालन का उपयोग आमतौर पर दूध, मांस या ऊन के उत्पादन के लिए किया जाता है।
मध्यम स्तर के पशुपालन में गाय, भैंस, सूअर, बकरी और भेड़ जैसे 1 से 50 जानवरों को रखना शामिल है। इस प्रकार के पशुपालन का उपयोग एक से अधिक प्रकार के उत्पाद जैसे दूध, मांस या ऊन का उत्पादन करने के लिए किया जाता है।
My Opinion: पशुपालन लोन योजना के तहत पात्र भारतीय किसान रियायती ब्याज दर पर ऋण प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही इस योजना में Loan राशि पर 75% सब्सिडी का प्रावधान है।
यह भारतीय किसानों के लिए एक आकर्षक प्रस्ताव है जो पशुधन से संबंधित निवेश के लिए लोन लेना चाहते हैं। इसके अतिरिक्त, यह योजना कृषि संपत्तियों को बीमा कवर प्रदान करती है, जो इसके आकर्षण को और बढ़ाती है।