Ladki Ki Shadi Ke Liye Loan Kaise Le? पूरी जानकारी लीजिए
Ladki ki shadi ke liye loan कैसे लें? क्या इस प्रश्न का सही उत्तर जानना चाह रहे हैं? तो देर किस बात की, आप सही वेबसाइट पर हैं, आगे पढ़िए.
आज के समय लड़कियों की शादी के लिए लोन लगभग हर बैंक देती है. बैंकों से मिलने वाले सभी लोन के साथ-साथ सरकार (government) के द्वारा चलाए जा रहे बेटियों शादी के योजनाओं के बारे में भी इस आर्टिकल में जानकारी मिलेगा.
हमारे समाज में लड़की की शादी करना मतलब काफी खर्चा होना माना जाता है। हिन्दू धर्म में कन्यादान को महादान समझा जाता है। हर पिता अपनी बेटी की शादी धूम धाम से करना चाहता है। लेकिन हर पिता के लिए बेटी की शादी करना आसान नहीं होता है।
जिन लोगों की financial condition अच्छी होती है उन्हें कोई दिक्कत नहीं होती है। लेकिन बहुत से लोगों की माली हालत ठीक नहीं होती जिन्हें अपनी बेटी की शादी के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
Shadi Ke Liye Loan कौन सी बैंक देती है?
शादी के लिए लोन लगभग सभी बैंक देती है? ज्यादातर बैंक शादी के नाम पर पर्सनल लोन देती है, जिसका इंटरेस्ट रेट थोड़ा ज्यादा होता है. कुछ बैंक ऐसे हैं जो मूल रूप से शादी के लिए ही लोन देती है। उसका इंटरेस्ट रेट कम होता है। उन बैंकों के नाम निम्नलिखित हैं:
बैंक | इंटरेस्ट रेट |
एक्सिस बैंक | 10.49% से शुरू |
इंडसइंड बैंक | 10.49% से शुरू |
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक | 10.49% से शुरू |
आईसीआईसी बैंक | 10.75% से शुरू |
एसबीआई बैंक | 10.90% से शुरू |
टाटा कैपिटल | 10.99% से शुरू |
Beti Ki Shadi Ke Liye Yojana
बेटी के शादी के लिए राज्य सरकारों ने भी योजना शुरू किया है। जिसका लाभ आप उठा सकते हैं. इस योजनाओं में राशि बहुत कम होती है और यह बिल्कुल फ्री है. इस योजना को लेने के बाद आपको पैसा वापस नहीं करना होगा.
बिहार मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना |
उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना |
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना |
राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना |
हरियाणा मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना |
झारखंड मुख्यमंत्री कन्यादान योजना |
नोट – इन योजनाओं की जानकारी आपको आगे विस्तार से मिलेगा.
Marriage loan क्या है? इसे कैसे प्राप्त कर सकते हैं?
Marriage loan का मतलब है कि शादी के लिए लिया जाने वाला लोन यानि कि ऐसा loan जो हम शादी के हर तरह के खर्चों को पूरा करने के लिए लेते हैं। इसे ही marriage loan कहते हैंI
शादी के काफी खर्चे होते हैं जैसे कि shopping, hall book करना, खाने का इंतजाम करना इत्यादि। बेटी की शादी के लिए हमें दहेज के लिए भी काफी पैसों की आवश्यकता होती है।
ये सारे खर्चों को पूरा करने के लिए बहुत सारे पैसों की आवश्यकता होती है। सारी savings खर्च करने के बाद भी शादी की सारी तैयारी पूरी नहीं होती है।
इस article के माध्यम से मैं बताऊँगी कि कैसे आप अपनी बेटी की शादी के लिए loan प्राप्त कर सकते हैं? Article के अंत तक हमारे साथ बने रहें।
Marriage loan के क्या क्या फायदे हैं?
- शादी के लिए 20 लाख रुपए तक का loan amount प्राप्त कर सकते हैं।
- कम interest rate loan पर प्राप्त कर सकते हैं।
- कम processing fees पर ये loan प्राप्त हो जाता है।
- इस loan के लिए कम documents की आवश्यकता होती है।
- इस loan के लिए किसी security की जरूरत नहीं होती है।
- ये loan प्राप्त करने के लिए guarantor की आवश्यकता नहीं होती है।
जानिए eligibility criteria क्या है?
- Applicant की उम्र 21 से 65 साल तक होनी चाहिए।
- Applicant का कोई आमदनी का जरिया होना आवश्यक है।
- Applicant चाहे salaried हो या self employed हो minimum 2 years का work experience होना आवश्यक है
- Credit score अच्छा होना चाहिए।
किन किन documents की आवश्यकता होगी?
पहचान के प्रूफ के लिए
- PAN Card
- Voter ID Card
- Passport
- Driving License.
पता के प्रूफ के लिए
- Adhaar Card
- Driving License
- Passport
Income प्रूफ के लिए
- Income certificate
- Salary slip
- Bank statement
- Processing fees का cheque
- शादी का कार्ड document के रूप में देना होता है।
शादी लोन के लिए अलग अलग banks और financial institutions के interest rate, processing fees, loan tenure अलग अलग होते हैं।
आम तौर पर इसका interest rate 11-22% तक होता है। इसलिए loan लेने से पहले आप bank के branches में जाकर इसका details प्राप्त कर सकते हैं।
इस loan को चुकाने के लिए 3 से 72 months का समय दिया जाता है। Marriage loan पर 2.50% तक processing charge लिया जा सकता है।
Loan tenure, processing fees loan amount पर भी depend करता है। Cibil Score 700 या इससे अधिक होना चाहिए।
शादी के लिए लोन कैसे मिलेगा?
- डाक्यूमेंट्स की तैयारी
- लोन अप्लाई.
शादी के लिए लोन लेने के लिए पहले आपको डाक्यूमेंट्स की तैयारी करना होगा. डाक्यूमेंट्स की तैयारी में सबसे अहम तैयारी इनकम प्रूफ का होता है.
अगर आप नौकरी में है या पहले से ही आईटीआर फाइल करते हैं तो आपके लिए ज्यादा परेशानी की बात नहीं है. उन लोगों के लिए थोड़ी सी परेशानी की बात है जो किसी नौकरी में नहीं है और उन्होंने कभी आईटीआर फाइल नहीं किया है.
अगर आपने कभी आइटीआर फाइल नहीं किया है तो आपको आइटीआर फाइल करना शुरू कर देना चाहिए. आपको बता दें कि अगर आप एक किसान के रूप में आइटीआर फाइल करने हैं तो आपको कोई इनकम टैक्स नहीं लगेगा.
आइटीआर फाइल करने में आपको ₹500 से ₹1000 प्रति वर्ष खर्च होगा. अगर आप ऐसा दो-तीन सालों तक कर लेते हैं तो आपको आसानी से मैरिज लोन मिल जाएगा.
शादी के लिए लोन लेने के लिए आपको बैंक या मोबाइल ऐप में अप्लाई करना होगा. जिसके बारे में आगे जानकारी दी गई है.
Ladki ki shadi ke liye loan chahiye कैसे आवेदन करें?
Online Process
Marriage loan के लिए आप जिस bank से loan लेना चाहते हैं उस बैंक के official website पर जाएं। Application form fill करें आपको form में जरूरी जानकारी भरना है।
जो सब documents मांगे गए हैं उनको upload कर के applications form submit कर दें। Form verification के बाद loan amount account में आ जाएगा।
Offline process
Offline apply करने के लिए bank के ब्रांच में जाएं और application form भरकर documents attach कर के bank में जमा कर दें। Bank के अधिकारी आपके application form का verification करेंगे।
आपको बताएंगे कि आप कितना loan amount प्राप्त कर सकते हैं। इस तरह से आप bank से शादी के लिए loan प्राप्त कर सकते हैं।
आप अपनी बेटी की शादी के लिए personal loan भी ले सकते हैं। Marriage loan भी personal loan के अंतर्गत ही आता है।
बेटियों के शादी के लिए सरकारी योजनाओं की जानकारी
हमारे समाज में कुछ बेहद गरीब परिवार एवं उनकी लड़कियां हैं जो बैंक से लोन लेने में असमर्थ हैं.उनका भी सरकार ने ख्याल रखा है. बेटियों की शादी के लिए चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी निम्नलिखित हैं.
बिहार मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना
बिहार मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की शुरुआत वर्ष 2012 में की गई थी जिसमें गरीब परिवारों की बेटियों के लिए ₹5000 की आर्थिक मदद दी जाती है. यह लोन नहीं है और यह रुपया को वापस भी नहीं करना होता है.
योजना की पात्रता
- बिहार का स्थाई निवासी होना चाहिए
- लड़की की उम्र 18 साल एवं लड़के का उम्र 21 साल होनी चाहिए
- अनुसूचित जाति/जनजाति/या बीपीएल
- पारिवारिक आय प्रति वर्ष 60000 से अधिक नहीं होनी
- डिक्लेरेशन भी देना होगा जिसमें लिखा होगा कि दहेज नहीं दिया जाएगा।
- अप्लाई.
उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना
उत्तर प्रदेश सरकार ने आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लोगों को शादी के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए शादी अनुदान योजना शुरू की है। इस योजना के तहत ₹40,000 तक की आर्थिक मदद दी जाती है.
इस योजना का लाभ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक के साथ-साथ गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) के सभी सामान्य वर्ग के व्यक्ति उठा सकते हैं. अप्लाई
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना
मध्य प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के नाम से बीपीएल परिवारों को आर्थिक मदद के रूप में ₹51000 देती है.
इस योजना के तहत मिलने वाले रुपया मदद है इसे लोन नहीं समझ जाएगा. ऑनलाइन अप्लाई भी किया जा सकता है.
राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना
राजस्थान सरकार का कन्या शादी सहयोग योजना उन गरीब परिवारों के लिए आशा की किरण है जो किसी अन्य बैंक से लोन नहीं ले सकते सीधे उसको सरकार मदद करती है.
इस योजना का लाभ वह सभी परिवार उठा सकते हैं जो बीपीएल के अंतर्गत आते हैं. इस योजना का लाभ शादी होने के 6 महीने के बाद भी उठाया जा सकता है. ₹51000 का लाभ उठाने के लिए यहां पर क्लिक करें.
हरियाणा मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना
हरियाणा सरकार अपने राज्यों के बीपीएल श्रेणी के गरीब परिवारों को विवाह के लिए ₹71000 तक की आर्थिक मदद करती है.
इस योजना का लाभ सिर्फ बीपीएल परिवार के लोग ही उठा सकते हैं अधिक जानकारी के लिए यहां पर क्लिक कर सकते हैं.
झारखंड मुख्यमंत्री कन्यादान योजना
झारखंड सरकार ने भी अपने नागरिकों के लिए मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की शुरुआत की है जिसके तहत बीपीएल परिवारों की बेटियों के शादी के लिए ₹31000 तक का आर्थिक मदद करती है.
लड़की की शादी के लिए बैंक से कौन सा लोन लेना चाहिए?
अगर आप लड़की की शादी के लिए मैरिज लोन लेते हैं तो ऐसे में आपको ब्याज दर कम लग सकता है। और दूसरी सबसे अच्छी बात यह है कि अगर आपका क्रेडिट स्कोर ठीक है तो आपको मैरिज लॉन बड़ी ही आसानी से मिल जाएगा।
भारत में लड़की की शादी कराना आज भी एक मुश्किल कार्य है इसको देखते हुए ही सरकार ने बैंकों को आसानी से मैरिज लोन उपलब्ध कराने के लिए प्रयास किया है।
मैरिज लोन ना मिले तो क्या पर्सनल लोन लेना चाहिए
पर्सनल लोन लेने का निर्णय लेते समय कुछ बातों पर ध्यान देना चाहिए। पहला, क्या पर्सनल लोन पर ब्याज दर मैरिज लोन पर मिलने वाली ब्याज दर से कम है? यदि हां, तो पर्सनल लोन लेना एक बेहतर वित्तीय निर्णय हो सकता है।
दूसरा, आपको उधार लेने के लिए कितना पैसा चाहिए? यदि राशि छोटी है, तो आप बिना ऋण लिए ही प्राप्त करने में सक्षम हो सकते हैं। अंत में, आपका क्रेडिट स्कोर क्या है?
Conclusion Points
मैरिज लोन एक प्रकार का लोन होता है, जिसका इस्तेमाल आमतौर पर शादी करने से जुड़ी लागतों को पूरा करने के लिए किया जाता है। इसमें शादी की पोशाक की लागत, विवाह स्थल, खानपान आदि जैसी चीजें शामिल हो सकती हैं।
Marriage loan अक्सर उन जोड़ों द्वारा उपयोग किया जाता है जो शादी के सभी खर्चों का भुगतान करने में सक्षम नहीं होते हैं।
Ladki ki shadi के लिए लोन का विचार कर सकते हैं. यह एक प्रकार का पर्सनल लोन होता है। लेकिन कुछ बैंकों में लड़कियों की शादी के लिए विशेष लोन दिया जाता है। जिसका इंटरेस्ट रेट थोड़ा कम होता है.
Personal Opinion: अगर आप सब्सिडी या बेहद कम इंटरेस्ट रेट वाला शादी के लिए लोन लेना चाहते हैं तो आपको ऐसे में सरकारी योजना के द्वारा लोन लेना चाहिए।
अगर आप बड़े अमाउंट का लड़की की शादी के लिए लोन लेना चाहते हैं तो आप प्राइवेट या सरकारी बैंक से ले सकते हैं। लेकिन इसके लिए इनकम प्रूफ होना आवश्यक है।
पर्सनल लोन किन किन बैंकों से ले सकते हैं? |
Hamen apni shaadi ke liye paise chahie Sambhal se imran abe koi madad mil sakti hai kya