एजुकेशन लोन न चुकाने पर क्या होता है? क्या माफ होगा ब्याज
एजुकेशन लोन न चुकाने पर क्या होता है? Education Loan को सुरक्षित एवं असुरक्षित दोनों ही श्रेणियों में रखा गया है. अगर आपने सुरक्षित लोन लिया है तो ऐसे में आपको एजुकेशन लोन चुकाना ही होगा.
अगर आपने एजुकेशन लोन असुरक्षित श्रेणी में लिया है तो ऐसे में आप बच सकते हैं. आइए पूरी विस्तार से जानकारी लेते हैं. पहले आपको एक खुशखबरी दे दें.
Table of Contents
show
खुशखबरी: एजुकेशन लोन पर माफ होगा ब्याज |
आईबीए मॉडल एजुकेशन लोन योजना के तहत जिसने Education Loan लिया हो और उनके माता-पिता को मिला करके इनकम ₹4.5 लाख प्रति वर्ष से कम हो. उन छात्रों के एजुकेशन लोन का ब्याज माफ हो सकता है. |
अगर आपने एजुकेशन लोन लिया है तो आप अपने लोन एग्रीमेंट को एक बार चेक कीजिए और देखिए कि किस योजना के तहत आपको लोन मिला है या अपने बैंक से संपर्क कीजिए. |
बिना गारंटर के चार लाख से कम का एजुकेशन लोन
अगर आपने बैंक से 4 साख से कम का एजुकेशन लोन लिया है, और यह लोन असुरक्षित श्रेणी का हो तो आपको राहत मिल सकता है.
असुरक्षित लोन वह होता है जिसको लेने के लिए ग्राहक को बैंक के पास किसी प्रकार की गिरवी या तीसरे पक्ष की गारंटी की आवश्यकता नहीं होती हो उसे असुरक्षित लोन कहा जाता है.
इस प्रकार के लोन पर अगर आपने 2 ईएमआई नहीं दिया हो तो ऐसे में बैंक आपको 2% इंटरेस्ट का दंड लगा सकती है.
जब आप दो से ज्यादा ईएमआई बैंक को नहीं देते हैं तो ऐसे में बैंक आप के खिलाफ नोटिस जारी कर सकता है.
अगर आप 3 महीने तक नोटिस का कोई जवाब नहीं देते हैं तो ऐसे में बैंक आपको डिफॉल्टर घोषित कर देगा.
उसके बाद, आपका सिबिल स्कोर इसको बहुत ही खराब हो जाएगा. सिबिल स्कोर जब आपका खराब हो जाएगा तो आप बैंक से तब तक लोन नहीं ले पाएंगे. जब तक कि आप अपने पुराने लोन का सेटलमेंट नहीं कर लेंगे.
गारंटर के साथ, चार लाख से अधिक का एजुकेशन लोन
सुरक्षित लोन उस लोन को कहा जाता है, ग्राहक बैंक से लोन लेने के बदले अपने या किसी तीसरे पक्ष ग्रांटर की संपत्ति को गिरवी रखते हैं.
सुरक्षित एजुकेशन लोन को बैंक आप से किसी ना किसी प्रकार से वसूल कर लेगी. क्योंकि आपके या आपके ग्रांटर की संपत्ति गिरवी रखा हुआ है.
सुरक्षित education loan पर अगर आपने 2 ईएमआई नहीं दिया हो तो ऐसे में बैंक आपको 2% इंटरेस्ट का दंड लगा सकती है.
जब आप दो से ज्यादा ईएमआई बैंक को नहीं देते हैं तो ऐसे में बैंक आप के खिलाफ नोटिस जारी कर सकता है.
अगर आप नोटिस का जवाब नहीं देते हैं तो ऐसे में आपके ग्रांटर को नोटिस भेजा जाएगा. अगर आपका ग्रांटर भी उस नोटिस का कोई भी जवाब नहीं देता है तो ऐसे में, बैंक आपको डिफॉल्टर घोषित कर देगा.
उसके बाद बैंक, इस प्रकार के लोन को बैंक NPA घोषित कर देती है, उसके बाद मामला अदालत चले जाता है जो लंबी एक कानूनी प्रक्रिया है.
आपके पास कुछ दिनों के बाद, अदालत से नोटिस आएगा. अगर आप नोटिस के बाद लोन, ब्याज एवं अदालती खर्चों को अदा नहीं करते हैं, तो आपके या आपके ग्रांटर की संपत्ति की नीलामी का अदालत आदेश देगी.
आपके या आपके ग्रांटर की कुल संपत्ति के नीलामी होगी. लोन, ब्याज एवं अदालती खर्चों को अदा करने के बाद, यदि कुछ राशि शेष बच जाए तो वह आपको वापस मिल जाएगा.
ऐसी स्थिति में लोन लेने वाले व्यक्ति एवं ग्रांटर का सिबिल स्कोर बहुत ही खराब हो जाएगा. दोनों को ही भविष्य में किसी भी बैंक से लोन मिलने के उम्मीद लगभग खत्म हो सकता है.
Conclusion Points
एजुकेशन लोन न चुकाने पर क्या होता है? इस आर्टिकल के माध्यम से आपको सही जानकारी मिल गया होगा. अगर आप ऐसी स्थिति में है कि आपने एजुकेशन लोन लिया है. किंतु आप बैंक को नहीं चुका पा रहे हैं तो आप अपने स्थानीय वकील से सलाह मशवरा कर सकते हैं.
याद रखेगा कि अगर आपने 4 लाख से अधिक का एजुकेशन लोन लिया है तो आपका लोन, सुरक्षित ही होगा. ऐसे में आपने जब लोन लिया होगा तो आपको लोन बॉन्ड पेपर मिला होगा.
अगर आप उसकी सही से व्याख्या करेंगे तो आपको आसानी से पता चल जाएगा कि आपका Education Loan सुरक्षित या असुरक्षित श्रेणी में है.
FAQs+
शिक्षा लोन से संबंधित अनेक महत्वपूर्ण प्रश्नों को इस आर्टिकल के इस भाग में शामिल किया गया है. इस आर्टिकल में ऐसे ही प्रश्नों को शामिल किया गया है जो, अक्सर आप लोग जानना चाहते हैं.
प्रश्न (1) – एजुकेशन लोन पर ब्याज कब से लगता है?
उत्तर – जब आप Education Loan की पहली किस्त लेते हैं तभी से आपके लोन का ब्याज शुरू हो जाता है. यह ब्याज तब तक चलता है, जब तक कि आप पूरा लोन और ब्याज को अदा ना कर दें.
प्रश्न (2) – क्या शिक्षा ऋण समय पर ना लौटाया जाए तो जेल हो सकती है?
उत्तर – शिक्षा लोन मुख्य तौर पर सुरक्षित और असुरक्षित श्रेणी में बांटा जाता है. अगर आपने सुरक्षित शिक्षा ऋण लिया है तो आपको हर कीमत पर लोन अदा करना होगा.
क्योंकि आपने सुरक्षित शिक्षा लोन लेते समय आप अपना या अपने ग्रांटर का किसी ना किसी संपत्ति को गिरवी के रूप में रखा होगा. बैंक उस संपत्ति को नीलाम करेगी और उससे वह अपनी राशि को वसूल करेगी.
अगर आप बैंक के नीलामी के प्रक्रिया को बाधित करेंगे तो आप को जेल जाना पड़ सकता है.
अगर आपने शिक्षा ऋण असुरक्षित श्रेणी का लिया है तो ऐसे में आपका सिर्फ सिबिल स्कोर खराब होगा और आप को जेल जाना नहीं होगा.
प्रश्न (3) – अगर ग्रांटर की मौत हो जाए तो ऐसी स्थिति में बैंक क्या कार्रवाई करती है?
उत्तर – अगर आपने बैंक से ग्रांटर के साथ लोन लिया है और आपके ग्रांटर का मृत्यु हो जाए तो ऐसी स्थिति में मामला अदालत में जाता है.
अदालत ऐसे में उचित फैसला लेता है, सामान्य रूप से देखा जाए तो अदालत का फैसला लोन लेने वाले के पक्ष में आता है.
प्रश्न (4) – सुरक्षित या असुरक्षित एजुकेशन लोन में से बेहतर कौन है?
उत्तर – बैंक के लिए सुरक्षित शिक्षा लोन बेहतर माना जाता है क्योंकि इसमें बैंक को लोन और ब्याज की वापसी का गारंटी होता है.
असुरक्षित शिक्षा ऋण ग्राहक के लिए बेहतर होता है. असुरक्षित शिक्षा ऋण में लोन लेने वाला व्यक्ति कोई भी संपत्ति को बैंक के पास गिरवी नहीं रखता है.
यही कारण है कि बैंक सुरक्षित शिक्षा ऋण देना पसंद करती है. सुरक्षित शिक्षा ऋण का ब्याज दर कम होता है जबकि असुरक्षित शिक्षा ऋण का ब्याज दर ज्यादा होता है.
प्रश्न (5) – बैंक बिना ग्रांटर शिक्षा ऋण क्यों नहीं देता है?
उत्तर – बिना तीसरे पक्ष की गारंटी के बैंक शिक्षा ऋण देने से कतराती है, क्योंकि लोन लेने वाला व्यक्ति अगर वापस ना करे तो बैंक का पैसा डूब जाती है जिसे एनपीए कहा जाता है.
प्रश्न (6) – एजुकेशन लोन कैसे मिलता है?
उत्तर – एजुकेशन लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले डॉक्यूमेंटेशन करना होगा. अगर आपका कोर्स, कॉलेज और विश्वविद्यालय मान्यता प्राप्त है तो आपको आसानी से एजुकेशन लोन मिल जाएगा.
आप जिस किसी भी बैंक से एजुकेशन लोन लेना चाहते हैं, उस बैंक के अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. लोन अप्लाई के बटन को खोजें, मिल जाए तो उस पर क्लिक करें.
- अपने पहले साइन अप का प्रोसेस अपने ईमेल और मोबाइल नंबर से पूरा करें.
- मांगी गई तभी बुनियादी जानकारी को भर दीजिए.
- संबंधित सभी डॉक्यूमेंट को अपलोड कर दीजिए.
- टर्म एवं कंडीशन के साथ कैप्चा को टीक करके सबमिट कर दीजिए.
कुछ दिनों का इंतजार करें, संबंधित बैंक के अधिकारी आपसे जरूर संपर्क करेंगे.
प्रश्न (7) – एजुकेशन लोन कितना मिल सकता है?
उत्तर – भारत में मूल रूप से एजुकेशन लोन के तौर पर आपके कॉलेज का फीस, हॉस्टल का फीस एवं किताब और पठन पाठन से संबंधित सामग्री के लिए आपको लोन मिल जाएगा.
आपके कॉलेज और हॉस्टल के Fees पर निर्भर करता है कि आपको कितना एजुकेशन लोन मिलेगा.