SBI के Credit Card को कैसे Band करें? तुरंत अपना नुकसान कम करें

SBI credit card band kaise kare? क्या आप इसको लेकर परेशान हैं? इस आर्टिकल में आपको क्रेडिट कार्ड बंद करवाने के वही तरीके बताए जाएंगे, जो पूरी तरह वैलिड हैं. 

Table of Contents show

SBI Credit Card Band Kaise Kare?

  • कस्टमर केयर
  • एसएमएस
  • ईमेल
  • नेट बैंकिंग
  • पत्र
  • बैंक.
  • SBI क्रेडिट कार्ड को बंद करना हुआ आसान.
  • आप कुछ आसान चरणों का पालन करके, अपना एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद कर सकते हैं.
  • अपना SBI क्रेडिट कार्ड बंद करने से आपका क्रेडिट स्कोर प्रभावित नहीं होगा.
  • अपना एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद करने से आपके कार्ड पर भविष्य में कोई शुल्क नहीं लगेगा.
  • अपना एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद करने से सेट किए गए सभी स्वचालित भुगतान बंद हो जाएंगे.
अन्य बैंकों के, Credit Card Band Kaise Kare?
पूरे विस्तार से आगे पढ़े

sbi credit card band kaise karen

SBI के क्रेडिट कार्ड तुरंत कैसे बंद कैसे हो सकता है? अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड को तुरंत बंद करवाने में कामयाब होते हैं तो आप अपने नुकसान को बहुत हद तक कम कर सकते हैं. 

एसबीआई क्रेडिट कार्ड को बंद करवाने से पहले, इन बातों पर ध्यान दें

  • लेटेस्ट क्रेडिट बैलेंस स्टेटमेंट को सही से चेक कर लें. 
  • अगर रिवॉर्ड पॉइंट्स हैं तो उसे तुरंत प्राप्त कर लें. 
  • बकाया राशि का पूरा भुगतान कर दें. 
  • क्रेडिट कार्ड बंद करवाने के एप्लीकेशन देने के बाद, उस क्रेडिट कार्ड का बिल्कुल उपयोग ना करें. 

एसबीआई के क्रेडिट कार्ड को बंद करवाने के कुल कितने तरीके होते हैं?

भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारिक वेबसाइट के अनुसार आप 6 तरीकों से अपने क्रेडिट कार्ड को बंद करवा सकते हैं. 

  1. कस्टमर केयर
  2. एसएमएस
  3. ईमेल
  4. नेट बैंकिंग
  5. पत्र
  6. बैंक.

एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद करने का नंबर

एसबीआई के कस्टमर केयर को फोन करके भी अपने क्रेडिट कार्ड को बंद करवा सकते हैं. इसके लिए निम्नलिखित फोन नंबर पर आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से फोन करना होगा. 

एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद करने का नंबर

  • 18601801290
  • 18605001290
  • 18001801290
  • 39020202.

यह फोन सेवा सोमवार से शुक्रवार के बीच सुबह 8:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक काम करता है. जब कस्टमर केयर को फोन करेंगे तो आपसे कुछ प्रश्न पूछे जाएंगे उनका सही उत्तर देने की कोशिश करेंगे. 

कस्टमर केयर को फोन करके क्रेडिट कार्ड बंद करवाने का सबसे आसान तरीका है. लेकिन कभी कभार यह तरीका काम नहीं करता है. 

SMS से एसबीआई का क्रेडिट कार्ड कैसे बंद होता है?

एसएमएस के द्वारा आप अपने क्रेडिट कार्ड से संबंधित समस्याओं को भी कस्टमर केयर को बता सकते हैं. अगर आपको अपने क्रेडिट कार्ड को बंद करवाना हो तो आप वह मैसेज भी भेज सकते हैं.

एसएमएस करके भी क्रेडिट कार्ड को बंद करवा सकते हैं. लेकिन अभी यह सुविधा काम नहीं कर रहा है. जैसे ही यह सुविधा दोबारा शुरू होगा. आपको इसी सेक्शन में अपडेट मिल जाएगा. 

ई-मेल से एसबीआई का क्रेडिट कार्ड कैसे बंद करवाएं

आप ईमेल के द्वारा एसबीआई के क्रेडिट कार्ड को बंद करवा सकते हैं? इसके लिए आपको एसबीआई क्रेडिट कार्ड ब्रांच के अधिकारी ईमेल एड्रेस पर ईमेल करना होगा.

एसबीआई क्रेडिट कार्ड का ईमेल एड्रेस

  • customercare@sbicard.com

प्रश्न उठता है कि ईमेल में क्या लिखा जाए जिससे तुरंत आप का क्रेडिट कार्ड बंद हो जाए.

Application कैसे लिखें?

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक

बैंक का नाम लिखें

बैंक शाखा का पूरा पता लिखें

विषय: एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद करवाने के संबंध में

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मेरा क्रेडिट कार्ड आपके बैंक से है जो काफी लंबे समय से चल रहा है. जिसका  क्रेडिट कार्ड का नंबर – 2460000 है.

परंतु वर्तमान समय में बढ़ रहे ब्याज दर और एनुअल फीस के कारण भुगतान करने में असमर्थ हूं. मैं ने इस क्रेडिट कार्ड की सुविधा बंद करवाने फैसला लिया हूं और मैं चाहता/चाहती हूं कि यह क्रेडिट कार्ड का सेवा आपके तरफ से अभिलंब बंद कर दिया जाए. मैंने बकाया राशि का भुगतान भी कर दिया है.

अतः मेरा श्रीमान/ श्रीमती से निवेदन है कि मेरे इस क्रेडिट कार्ड की सुविधा को तुरंत बंद कर दिया जाए। मैं श्रीमान/ श्रीमती सदा आभारी रहूंगा/रहूंगी.

धन्यवाद

नाम –

पता –

बैंक खाता संख्या –

क्रेडिट कार्ड नंबर –

फोन नंबर –

ईमेल –

हस्ताक्षर

SBI Credit Card Close Process in Hindi By Net Bank

अगर आपके अकाउंट में नेट बैंकिंग एक्टिवेट है तो आपके लिए क्रेडिट कार्ड को बंद करना सबसे आसान है. निम्नलिखित दिशा निर्देशों का पालन करें. 

  • क्रेडिट कार्ड टेब को ओपन करें. 
  • उसके बाद कैंसिलेशन या सरेंडर विकल्प को चुनें. 
  • अगर आपके एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड है तो उन क्रेडिट कार्ड खोजने जिनको आप कैंसिल करना चाह रहे हैं. 
  • अगर आउटस्टैंडिंग कोई बैलेंस है तो उसका बिल पेमेंट कर दें. 
  • कैंसिल करने से पहले टर्म और कंडीशन पर टिक करें. 
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे वैलिडेट कर दें. 
  • सबमिट बटन दबा दें. 
  • उसके बाद आपको कंफर्मेशन एसएमएस आ जाएगा.

पत्र लिखकर के, SBI क्रेडिट कार्ड कैसे बंद करें?

आप पत्र लिख करके भी अपने क्रेडिट कार्ड को बंद करवा सकते हैं. अगर आप जल्दी क्रेडिट कार्ड को बंद करवाना चाहते हैं तो यह तरीका आपके लिए उपयुक्त नहीं होगा. 

ऊपर लिखे गए पत्र के स्वर में में ही आपको एप्लीकेशन लिखना होगा और उसे निम्नलिखित पते पर भेजना होगा.

एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज लिमिटेड यूनिट 401 और 402, 04वीं मंजिल, अग्रवाल मिलेनियम टॉवर, ई-1,2,3 नेताजी सुभाष प्लेस, वजीरपुर, नई दिल्ली 110034. 

बैंक जाकर के, क्रेडिट कार्ड कैसे बंद करें?

बैंक जा कर के आप क्रेडिट कार्ड सेक्शन में अपने क्रेडिट कार्ड की सेवा को बंद करवा सकते हैं. इसके लिए आपको क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर अधिकारी को एक एप्लीकेशन देना होगा. 

अगर कोई आउटस्टैंडिंग बैलेंस है तो उसे आपको चुकाने के लिए कहा जाएगा. आउटस्टैंडिंग बैलेंस चुकाने के बाद ही आप के क्रेडिट कार्ड क्लोजिंग प्रोसेस शुरू होगा.

Must Read 
  1. जमीन पर लोन कैसे मिलता है?
  2. एसबीआई का क्रेडिट कार्ड कैसे बंद करवाएं
  3. भारत का सर्वश्रेष्ठ क्रेडिट कार्ड कौन सा है?
  4. पैसा बाजार से लोन कैसे लें
  5. 10 ग्राम गोल्ड पर कितना लोन मिलता है? 
  6. फिनो बैंक से लोन कैसे लिया जाता है? 
  7. ऑटो रिक्शा लोन कैसे लिया जाता है?
  8. 12वीं की मार्कशीट पर लोन कैसे मिलता है?
  9. मुथूट फाइनेंस से लोन कैसे मिलता है?
  10. सबसे सस्ता कार लोन कौन सा बैंक देता है?

Conclusion Points

SBI credit card band kaise kare? उम्मीद करता हूं कि आप को ऊपर लिखे गए इंफॉर्मेशन समझ में आया होगा.

सारांश के रूप में बता दें कि: क्रेडिट कार्ड बंद करवाने के लिए सबसे पहले कस्टमर केयर को फोन कर लें. अगर यह तरीका काम ना करे तो आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड के कस्टमर केयर को ईमेल कर दें. 

मेरी राय: क्रेडिट कार्ड का पिछला पूरा भुगतान करने के बाद, अगर आप क्रेडिट कार्ड बंद करवाने के प्रयास करेंगे तो आप जल्दी सफल होंगे. जब तक आपका पिछला बिल भुगतान नहीं होगा. तब तक आपका क्रेडिट कार्ड बंद नहीं होगा.

FAQs+

भारत में ना जाने आप जैसे कितने लोग हैं जो अपना एसबीआई का क्रेडिट कार्ड को, तुरंत बंद करवाने के लिए परेशान रहते हैं.

आपकी परेशानी को देखते हुए लेख के इस अनुभाग में, भारतीय स्टेट बैंक के क्रेडिट कार्ड को बंद करवाने से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर लिखे गए हैं. जो आपके लिए उपयोगी सिद्ध हो सकते हैं. 

प्रश्न (1) – SBI credit card kaise band kare?

उत्तर – SBI क्रेडिट कार्ड को बंद करने की प्रक्रिया अपेक्षाकृत सरल है और इसे कुछ चरणों का पालन करके किया जा सकता है। 

सबसे पहले, कार्डधारक को ग्राहक सेवा नंबर पर कॉल करना चाहिए और खाता बंद करने का अनुरोध करना चाहिए। 

आपके पास दूसरा विकल्प ईमेल करने का होता है. याद रखेगा की क्रेडिट कार्ड का पिछला बिल भुगतान होने के बाद कि आपका क्रेडिट कार्ड बंद होगा.

प्रश्न (2) – SBI क्रेडिट कार्ड के नुकसान क्या हैं?

उत्तर – SBI क्रेडिट कार्ड के नुकसान:

  • अगर लापरवाही से इस्तेमाल किया जाए तो क्रेडिट कार्ड कर्ज का कारण बन सकते हैं।
  • उच्च ब्याज दरों और जॉइनिंग फीस और एनुअल फीस के साथ क्रेडिट कार्ड महंगे हो सकते हैं।
  • क्रेडिट कार्ड का उपयोग नहीं करने पर भी जॉइनिंग फीस बेकार जाता है और उसके साथ एनुअल फीस भी लग जाता है।
  • बिल भुगतान में थोड़ी सी भी देरी हो जाए तो बहुत ज्यादा ब्याज लगता है।
  • क्रेडिट कार्ड किसी वजह से चोरी हो जाए या गुम हो जाए तो उसका भी शुल्क लगता है।
  • क्रेडिट कार्ड से धोखाधड़ी होने के भी चांसेस होते हैं।
  • एसबीआई क्रेडिट कार्ड रीवार्ड प्वाइंट पर आधारित होता है और रीवार्ड प्वाइंट्स से कैश में वापस लेना मुश्किल काम है।
  • एसबीआई के पार्टनर रेस्टोरेंट महंगा होता है, 20 परसेंट डिस्काउंट का कोई फायदा नहीं होता है।
प्रश्न (3) – एसबीआई क्रेडिट कार्ड का वार्षिक शुल्क कितना है?

उत्तर – वार्षिक शुल्क एक शुल्क है जिसका मूल्यांकन कार्ड जारीकर्ता द्वारा प्रत्येक वर्ष किया जाता है। 

आम तौर पर देखा जाए तो एसबीआई के विभिन्न प्रकार के क्रेडिट कार्ड होते हैं, जिसका वार्षिक शुल्क ₹500 से लेकर ₹3000 तक होता है. 

प्रश्न (4) – SBI credit card ko band kaise kare?

उत्तर – सबसे पहले आपको अपने क्रेडिट कार्ड के सभी बिल का भुगतान करना होगा। अपना एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद करने के लिए, आपको ग्राहक सेवा विभाग से संपर्क करना होगा और अनुरोध करना होगा कि आपका खाता बंद कर दिया जाए। 

आपसे खाता बंद करने का कारण बताने के लिए कहा जा सकता है, और आपको यह पुष्टि करने की आवश्यकता होगी कि आप समझते हैं कि कार्ड पर सभी बकाया राशि का पूरा भुगतान करना होगा।

इसके अलावा आपके पास दूसरा विकल्प है कि कस्टमर केयर अधिकारी को ईमेल के द्वारा सूचित कर सकते हैं. अगर इससे भी नहीं हो तो आप अपने नजदीकी कोई भी एसबीआई की शाखा में जा करके अपना क्रेडिट कार्ड बंद करवा सकते हैं।

प्रश्न (5) – SBI credit card cancel kaise kare

उत्तर – एसबीआई क्रेडिट कार्ड को दो स्थिति में कैंसिल किया जाता है:

  • एक्टिवेशन से पहले
  • एक्टिवेशन के बाद

एक्टिवेशन से पहले – आपके घर पर एसबीआई का क्रेडिट कार्ड पहुंचा है किंतु आपने उसे एक्टिवेट नहीं किया है. अगर आपने शुल्क नहीं दिया है तो कोई चिंता की बात नहीं है. अगर आपने शुल्क दे दिया है तो आपको कस्टमर केयर को फोन करके बोलना होगा.

एक्टिवेशन के बाद – अगर आप का क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट फॉर्म है तो आपको कस्टमर केयर फोन करके या ईमेल करके अनुरोध करना होगा. इससे पहले क्रेडिट कार्ड के सभी बकाया बिल का भुगतान कर देना होगा.

प्रश्न (6) – मेरा एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद करने में कितना समय लगता है?

उत्तर – SBI क्रेडिट कार्ड बंद करने की प्रक्रिया में 7 से 30 दिन तक लग सकते हैं। कार्डधारक द्वारा अनुरोध करने के बाद, बैंक खाता बंद करने की सूचना भेजेगा। 

इस नोटिस में इस बारे में जानकारी शामिल होगी कि किसी भी बकाया राशि को कैसे भुनाया जाए और कोई भी शुल्क जो खाता बंद करने से जुड़ा हो सकता है। 

नोटिस भेजे जाने के बाद, खाता बंद कर दिया जाएगा और शेष शेष राशि तुरंत देय होगी।

प्रश्न (7) – घर बैठे, SBI credit card band kaise kare?

उत्तर – आप घर बैठे ही एसबीआई के किसी भी क्रेडिट कार्ड को बंद करवा सकते हैं. अगर आपके हाथ में स्मार्टफोन हैं तो आप एसबीआई के कस्टमर केयर अधिकारी को एसएमएस भेज सकते हैं. दूसरा विकल्प कि आप फोन कर सकते हैं. तीसरा विकल्प कि आप ईमेल कर सकते हैं.

आप यह तीनों ही तरीके से घर बैठे क्रेडिट कार्ड को बंद करवा सकते हैं. लेकिन इससे पहले क्रेडिट कार्ड के सभी पिछले बकाया का भुगतान करना होगा. तभी आपका क्रेडिट कार्ड बंद होगा.

प्रश्न (8) – एसबीआई क्रेडिट कार्ड को बंद करवाने के क्या नुकसान हो सकते हैं?

उत्तर – आपके एसबीआई क्रेडिट कार्ड खाते को बंद करने के दुष्परिणाम दुगने हैं। सबसे पहले, आपके पास कार्ड द्वारा प्रदान की जाने वाली क्रेडिट लाइन तक पहुंच नहीं होगी। 

यह एक समस्या हो सकती है. यदि आपके पास कोई आपात स्थिति है और आपको जल्दी से धन प्राप्त करने की आवश्यकता है। दूसरा, आपका खाता बंद करने से आपके क्रेडिट स्कोर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। 

ऐसा इसलिए है क्योंकि आपका क्रेडिट स्कोर आंशिक रूप से आपके क्रेडिट इतिहास की लंबाई से निर्धारित होता है।

प्रश्न (9) – एसबीआई का क्रेडिट कार्ड बंद करवाने में कितना फीस लगता है?

उत्तर – एसबीआई के क्रेडिट कार्ड बंद करवाने का शुल्क सुरक्षित नहीं है, किंतु आपको क्रेडिट कार्ड बंद करवाने से पहले सारे बिल जमा करना होगा। 

प्रश्न (10) – क्या एसबीआई का क्रेडिट कार्ड बंद करवाने से सिबिल स्कोर खराब होता है? 

उत्तर – एसबीआई का क्रेडिट कार्ड बंद करवाने से आपका भविष्य में सिबिल स्कोर खराब नहीं होगा, किंतु क्रेडिट कार्ड के सही उपयोग से सिबिल स्कोर बेहतर होता है. 

2 thoughts on “SBI के Credit Card को कैसे Band करें? तुरंत अपना नुकसान कम करें”

  1. क्या आपका क्रेडिट कार्ड कहीं खो गया है ? या आप उसके अनचाहे बिल से परेशान हैं और आप उसे बंद कराना चाह रहे हैं। तो आप एक छोटी सी प्रोसेस फॉलो करके अपना एसबीआई का क्रेडिट कार्ड चाहे जब बंद करवा सकते हैं ,
    https://aroundfacts.com/sbi-credit-card-ko-band-kaise-kare-how-to-close-sbi-credit-card/

  2. वर्तमान समय के चलन को देखते हुए बच्चों को छोटी उम्र में ही पैसे के महत्व के बारे में समझाना जरूरी हो गया है और इसी बात पर जोर देते हुए HDFC Kids Advantage Account को डिजाइन किया गया है। ताकि कम उम्र से ही बच्चों को वित्तीय फिटनेस व्यक्तिगत विकास के साथ-साथ देश की अर्थव्यवस्था को ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए उनकी भागीदारी कम उम्र में ही सुनिश्चित की जा सके।
    पूरा पढें
    https://aroundfacts.com/hdfc-kids-advantage-account/

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

close