बंधन बैंक से लोन लेने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है?
बंधन बैंक से लोन कैसे लिया जाता है? क्या आप इस प्रश्न के उत्तर को सर्च कर रहे हैं? यदि हां तो, आप सर्वश्रेष्ठ आर्टिकल तक पहुंच चुके हैं.
आपको इस लेख के माध्यम से, Bandhan Bank के द्वारा दिए जाने वाले सभी लोन के नाम, उनकी योग्यता और आवश्यक Documents के साथ अप्लाई करने का तरीका बताया जाएगा.
Table of Contents
show
Bandhan Bank Se Loan Lene Ke Liye Kya Karna Padega? |
|
|
बंधन बैंक में कुल 18 प्रकार के लोन दिए जाते हैं. उन 18 प्रकार के लोन में से आपको चुनाव करना है कि आपको कौन सा लोन चाहिए. जब तक आप लोन के प्रकार का चुनाव नहीं कर पाएंगे तो Apply का प्रोसेस आगे नहीं बढ़ेगा.
1) होम लोन: घर बनाने या घर बनाने के लिए प्लॉट खरीदने यह फ्लैट खरीदने के लिए आप बंधन बैंक से होम लोन ले सकते हैं.
डाक्यूमेंट्स
- केवाईसी डॉक्यूमेंट
- रंगीन फोटो
- पैन कार्ड
- सैलरीड पर्सन के लिए सैलरी स्लिप और आइटीआर
- नॉन सैलरीड पर्सन के लिए आइटीआर की कॉपी.
- घर बनाने के लिए – जमीन का पेपर
- फ्लैट खरीदने के लिए – रेरा के डॉक्यूमेंट.
2) गोल्ड लोन: अगर आपके पास 18 कैरेट से अधिक का गोल्ड है तो आप इसको बंधक रखकर के बंधन बैंक से गोल्ड लोन ले सकते हैं.
डाक्यूमेंट्स
- केवाईसी डॉक्यूमेंट
- रंगीन फोटो
- पैन कार्ड
- 18 कैरेट से ऊपर गोल्ड.
3) लोन अगेंस्ट टर्म डिपॉजिट: अगर आपने बंधन बैंक के पास फिक्स डिपाजिट कर रखा है और मैं एफडी के मेच्योरिटी से पहले आप चाहेंगे तो उसके आवाज में आप लोन ले सकते हैं.
डाक्यूमेंट्स
- केवाईसी डॉक्यूमेंट
- रंगीन फोटो
- पैन कार्ड
- फिक्स डिपाजिट का पेपर
- सैलरीड पर्सन के लिए सैलरी स्लिप और आइटीआर
- नॉन सैलरीड पर्सन के लिए आइटीआर की कॉपी.
4) लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी: आपके पास चाहे कोई चल या अचल संपत्ति हो उस को बंधक रख कर के आप बंधन बैंक से लोन ले सकते हैं.
डाक्यूमेंट्स
- केवाईसी डॉक्यूमेंट
- रंगीन फोटो
- पैन कार्ड
- सैलरीड पर्सन के लिए सैलरी स्लिप और आइटीआर
- प्रॉपर्टी के पेपर
- नॉन सैलरीड पर्सन के लिए आइटीआर की कॉपी.
5) पर्सनल लोन: अगर आपके पास इनकम प्रूफ और अच्छा सिविल इसकोर हो तो आप अपने पर्सनल उद्देश्यों को पूरा करने के लिए बंधन बैंक से पर्सनल लोन ले सकते हैं.
डाक्यूमेंट्स
- केवाईसी डॉक्यूमेंट
- रंगीन फोटो
- पैन कार्ड
- सैलरीड पर्सन के लिए सैलरी स्लिप और आइटीआर
- नॉन सैलरीड पर्सन के लिए आइटीआर की कॉपी.
6) टू व्हीलर लोन: अगर आपको टू व्हीलर लोन पर खरीदना है तो उसके लिए आप बंधन बैंक से टू व्हीलर लोन ले सकते हैं.
डाक्यूमेंट्स
- केवाईसी डॉक्यूमेंट
- रंगीन फोटो
- पैन कार्ड
- सैलरीड पर्सन के लिए सैलरी स्लिप और आइटीआर
- नॉन सैलरीड पर्सन के लिए आइटीआर की कॉपी.
7) सृष्टि लोन: कोई व्यक्ति अपने घर पर छोटे बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं तो उसके लिए बंधन बैंक से सृष्टि लोन ले सकते हैं.
डोकोमेंटस्
- पहचान प्रमाण
- निवास पता प्रमाण
- पासपोर्ट के आकार की तस्वीर.
8) सुरक्षा लोन: बंधन बैंक के पुराने कस्टमर जिन्होंने पहले से ही कोई लोन ले रखा है और उसे मेडिकल इमरजेंसी हो तो वह सुरक्षा लोन ले सकता है.
डोकोमेंटस्
- पहचान प्रमाण
- निवास पता प्रमाण
- पासपोर्ट के आकार की तस्वीर
- पुराने लोन के डाक्यूमेंट्स.
9) सूशिक्षा लोन: बंधन बैंक के कोई भी पुराने कस्टमर जिन्होंने बंधन बैंक से लोन ले रखा है और अपने बच्चों की शिक्षा के लिए तुरंत लोन लेना चाहते हैं तो उनके लिए यह अच्छा विकल्प है.
डोकोमेंटस्
- पहचान प्रमाण
- निवास पता प्रमाण
- पासपोर्ट के आकार की तस्वीर
- पुराने लोन के डाक्यूमेंट्स.
10) सुबृद्धि लोन: जिन ग्राहकों ने बंधन बैंक से पहले से लोन ले रखा है वह अपने बिजनेस के विस्तार के लिए यह लोन ले सकते हैं.
डोकोमेंटस्
- पहचान प्रमाण
- निवास पता प्रमाण
- पासपोर्ट के आकार की तस्वीर
- पुराने लोन के डाक्यूमेंट्स.
11) लघु उद्यम लोन: जो लोग अपने लिए सपनों का लघु उद्योग शुरू करना चाहते हैं वह इस योजना के तहत तीन लाख से लेकर 25 लाख तक का लोन ले सकते हैं.
डाक्यूमेंट्स
- बिजनेस केवाईसी
- प्रोपराइटर / पार्टनर / कंपनी प्रबंधन केवाईसी
- बिजनेस विंटेज प्रूफ और बिजनेस वैलिडिटी डॉक्यूमेंट (जैसे ट्रेड लाइसेंस)
- आय प्रमाण और वित्तीय विवरण (आईटीआर / जीएसटी रिटर्न)
- निवास का स्वामित्व और स्थिरता प्रमाण.
बंधन बैंक से बिजनेस लोन कैसे लें? |
12) किसान क्रेडिट कार्ड लोन: यह लोन मुख्य रूप से किसानों के लिए है जो किसान सस्ते ब्याज दर पर लोन लेना चाहते हैं उनके लिए यह अच्छा योजना है.
डोकोमेंटस्
- पहचान प्रमाण
- निवास पता प्रमाण
- पासपोर्ट के आकार की तस्वीर
- जमीन के कागज़ात.
13) माइक्रो बाजार लोन: जो बिजनेसमैन अपने बिजनेस के लिए कच्चा माल या अपने कर्मचारियों को पेमेंट करने के लिए लोन लेना चाहते हैं उनके लिए यह अच्छा विकल्प है.
डाक्यूमेंट्स
- बिजनेस केवाईसी
- प्रोपराइटर / पार्टनर / कंपनी प्रबंधन केवाईसी
- बिजनेस विंटेज प्रूफ और बिजनेस वैलिडिटी डॉक्यूमेंट (जैसे ट्रेड लाइसेंस)
- आय प्रमाण और वित्तीय विवरण (आईटीआर / जीएसटी रिटर्न)
- निवास का स्वामित्व और स्थिरता प्रमाण.
14) पीएम स्वनिधि लोन: जो लोग फुटपाथ पर दुकान लगाते हैं उनके लिए लोन लेने का इस योजना के तहत सुनहरा अवसर है.
डोकोमेंटस्
- पहचान प्रमाण
- निवास पता प्रमाण
- पासपोर्ट के आकार की तस्वीर.
15) सहायता लोन: यह लोन उन बिजनेसमैन के लिए है जो अपने बिजनेस में अच्छा कर रहे हैं. लोगों के लिए उस रोजगार उत्पन्न कर रहे हैं उन बिजनेसमैन के लिए यह लोन है.
डाक्यूमेंट्स
- बिजनेस केवाईसी
- प्रोपराइटर / पार्टनर / कंपनी प्रबंधन केवाईसी
- बिजनेस विंटेज प्रूफ और बिजनेस वैलिडिटी डॉक्यूमेंट (जैसे ट्रेड लाइसेंस)
- आय प्रमाण और वित्तीय विवरण (आईटीआर / जीएसटी रिटर्न)
- निवास का स्वामित्व और स्थिरता प्रमाण
- पुराने बिजनेस लोन का पेपर.
16) टर्म लोन: यह उन बिजनेसमैन के लिए अच्छा लोन है जो बड़े बिजनेस को शुरू करने के लिए सपना देख रहे हैं.
डाक्यूमेंट्स
- बिजनेस केवाईसी
- प्रोपराइटर / पार्टनर / कंपनी प्रबंधन केवाईसी
- बिजनेस विंटेज प्रूफ और बिजनेस वैलिडिटी डॉक्यूमेंट (जैसे ट्रेड लाइसेंस)
- आय प्रमाण और वित्तीय विवरण (आईटीआर / जीएसटी रिटर्न)
- निवास का स्वामित्व और स्थिरता प्रमाण.
17) वर्किंग कैपिटल लोन: इस लोन को मुख्य तौर पर बड़े बिजनेस के कार्यशील पूंजी के लिए डिजाइन किया गया है.
डाक्यूमेंट्स
- बिजनेस केवाईसी
- प्रोपराइटर / पार्टनर / कंपनी प्रबंधन केवाईसी
- बिजनेस विंटेज प्रूफ और बिजनेस वैलिडिटी डॉक्यूमेंट (जैसे ट्रेड लाइसेंस)
- आय प्रमाण और वित्तीय विवरण (आईटीआर / जीएसटी रिटर्न)
- निवास का स्वामित्व और स्थिरता प्रमाण.
18) अगेंस्ट दी प्रॉपर्टी बिजनेस लोन: जो बिजनेसमैन बड़ा अमाउंट का लोन कम ब्याज दर में लंबे समय के लिए लेना चाहते हैं उनके लिए उपयुक्त है.
डाक्यूमेंट्स
- बिजनेस केवाईसी
- प्रोपराइटर / पार्टनर / कंपनी प्रबंधन केवाईसी
- बिजनेस विंटेज प्रूफ और बिजनेस वैलिडिटी डॉक्यूमेंट (जैसे ट्रेड लाइसेंस)
- आय प्रमाण और वित्तीय विवरण (आईटीआर / जीएसटी रिटर्न)
- निवास का स्वामित्व और स्थिरता प्रमाण.
बंधन बैंक से लोन लेने के लिए डॉक्यूमेंट की तैयारी
अगर आप आप लोन के प्रकार की चुनाव कर लेते हैं तो अगली बात होती है कि उसके लिए डॉक्यूमेंट को कैसे तैयार किया जाए.
18 में से ज्यादातर लोन में सिर्फ और सिर्फ KYC का डॉक्यूमेंट चाहिए होता है. KYC करवाने के लिए आपको वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड या पैन कार्ड की आवश्यकता होगी.
केसीसी लोन के लिए आपको जमीन का लेटेस्ट म्यूटेशन की कॉपी होनी चाहिए. बिजनेस लोन लेने के लिए आपका बिजनेस पहले से रजिस्टर्ड होना चाहिए उसमें से आपका बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड है या एलएपी है, उस प्रकार के डॉक्यूमेंट चाहिए.
अगर आप का बिजनेस है तो उसका जीएसटी रजिस्ट्रेशन होना भी आवश्यक है. बिजनेस लोन लेना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि उसके डॉक्यूमेंटेशन थोड़ा ज्यादा होता है.
बंधन बैंक से लोन लेने का नया तरीका |
Loan Apply करने से पहले, सभी डॉक्यूमेंट के फोटो स्टेट करवा लें और अपने से अटेस्टेड कर लें. अगर आप ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं तो इसका सॉफ्ट कॉपी बना लें.
बंधन बैंक से लोन लेने के लिए अप्लाई कैसे करें?
Bandhan Bank के कुछ लोग ऐसे हैं जिसका अप्लाई केवल ऑफलाइन तरीके से किया जा सकता है एवं ज्यादातर लोन का अप्लाई ऑनलाइन तरीके से भी किया जा सकता है.
बैंक जा करके ऑफलाइन अप्लाई
सृष्टि, सुरक्षा, सूशिक्षा, सुबृद्धि और स्वनिधि लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की सुविधा बंधन बैंक वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है. अगर आपको इन प्रकार का लोन चाहिए तो आपको सीधे बैंक जाना होगा.
- आपके आसपास के एरिया में जो भी बंधन बैंक का शाखा है, वहां पर जाएं.
- लोन देने वाले बैंक अधिकारी से मिले और अपनी बात पूरी विस्तार से बताएं.
- उसके बाद वह व्यक्ति आपको आवेदन फॉर्म देगा.
- अगर आप उस आवेदन फॉर्म को भरने के लिए सक्षम हैं तो ठीक है नहीं तो किसी से मदद लेने में ना शर्माए.
- आवेदन भरने के बाद संबंधित सभी डॉक्यूमेंट को उसके साथ जोड़ दें.
- उसके बाद लोन अधिकारी को सौंप दें.
- कुछ दिनों का इंतजार करें आपके अकाउंट में लोन अप्रूव होते ही सारा पैसा आ जाएगा.
बंधन बैंक में ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?
बंधन बैंक का ऑनलाइन अप्लाई करने का फॉर्म बहुत छोटा सा है कुछ बुनियादी जानकारी देना होगा जैसे:
- Name – अपने नाम का सही स्पेलिंग भरें.
- Email – आपके पास जो भी ईमेल आईडी है वही डालें.
- Mobile No. – अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर को डालें.
- Pin code – आप जहां रहते हैं वहां का पिन कोड डालें.
- Select City – अपने शहर का सही से चुनाव करें.
- Organisation Name – अगर आपके बिजनेस या ऑफिस का कोई नाम है तो वह डाल दें.
- Box – टर्म एवं कंडीशन के बॉक्स को टीक करें.
- Submit – सबसे आखिर में सबमिट का बटन को दबा दें.
इस तरह से ऑनलाइन अप्लाई करने का प्रोसेस बंधन बैंक में पूरा हो जाता है. कुछ दिनों का इंतजार करें बैंक अधिकारी आपसे संपर्क करेंगे.
बैंक के अधिकारी इंक्वायरी के लिए आपके कार्यक्षेत्र या आपके घर पर आ सकते हैं. अपने सारे डॉक्यूमेंट को रेडी रखिए ताकि आप समय पर उन्हें दे सकें.
माय ओपिनियन: देखा जाए तो बंधन बैंक से लोन लेना अन्य सरकारी बैंकों के अपेक्षा आसान है। अगर आप थोड़े से ज्यादा इंटरेस्ट रेट पर लोन आसानी से लेना चाहते हैं तो बंधन बैंक का चुनाव कर सकते हैं।
Conclusion Points
ग्रामीण क्षेत्र के सबसे प्रसिद्ध प्राइवेट बैंकों में से एक, Bandhan Bank से loan लेने के लिए क्या करना पड़ता है? अब यह आप जान चुके हैं.
बंधन बैंक से लोन लेना बहुत ही आसान और उपयोगी है. यह बैंक बहुत कम डॉक्यूमेंटेशन पर बहुत आसानी से Loan दे देता है. यह एक प्राइवेट बैंक है इसलिए इस बैंक का बयाज दर अन्य सरकारी बैंक की तुलना में ज्यादा होता है.
बंधन बैंक से महिला समूह लोन कैसे लें? |
बंधन बैंक से लोन लेने में अगर आपको कोई समस्या हो रही है तो उसकी जानकारी के लिए आप हमें कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं.