आधार बैंक होम लोन इंटरेस्ट रेट: 100% करेक्ट जानकारी तुरंत
क्या आप आधार बैंक होम लोन इंटरेस्ट रेट को लंबे समय से सर्च कर रहे हैं? अभी तक आपको सही उत्तर नहीं मिल रहा है? यदि हां तो, आप बिल्कुल सही blog तक पहुंच चुके हैं.
इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप आधार बैंक होम लोन की वह सभी Knowledge प्राप्त कर पाएंगे जो आपके लिए जाना आवश्यक है.
आधार बैंक होम लोन इंटरेस्ट रेट कितना है?
Aadhar Home Loan का ब्याज दर वेतन भोगी ग्राहक और स्व नियोजित ग्राहकों के लिए अलग-अलग है.
- सैलरीड पर्सन के लिए ब्याज दर – 11.75% से 16.50% प्रतिवर्ष.
- नॉन सैलरीड पर्सन के लिए ब्याज दर – 12.75% से 17.00% प्रतिवर्ष.
सभी बैंकों की तरह इस कंपनी ने भी ब्याज दर में नॉन सैलरीड पर्सन के लिए ज्यादा रखा गया है. एक जरूरी ध्यान देने योग्य बात:
- कंपनी ने अपने वेबसाइट पर या मोबाइल ऐप पर यह नहीं बताया है कि, यह लोन का ब्याज Reducing या Flat है.
- Reducing ब्याज सस्ता होता है जबकि फ्लैट ब्याज ज्यादा महंगा होता है.
- कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक यह एक फ्लोटिंग ब्याज दर वाला लोन है जो समय के साथ बदलता रहेगा.
आधार होम से इंटरेस्ट रेट के अलावा शुल्क आपके होश उड़ा देंगे
इस Finance कंपनी के कुछ ऐसे शुल्क हैं जिसके बारे में आपने बिल्कुल पहली बार सुना होगा. आइए एक-एक करके आगे पढ़ते हैं.
- लॉगिन शुल्क: 3500 प्लस जीएसटी
- दस्तावेज़ीकरण शुल्क: 2000 से 5000 प्लस जीएसटी
- कानूनी, मूल्यांकन और तकनीकी शुल्क: .3000 से 5800 प्लस जीएसटी
- प्रशासनिक शुल्क: लोन अमाउंट के कुल 1.5% या 2% प्लस जीएसटी
- तकनीकी सत्यापन: ₹500 प्लस जीएसटी.
अगर आप ₹100000 का लोन लेते हैं तो मान के चलिए कि आपको ₹6000 से ₹8000 तक शुल्क के रूप में पहले ही दे देना होगा.
आधार हाउसिंग फाइनेंस से किसको होम लोन लेना चाहिए?
आधार हाउसिंग फाइनेंस कंपनी से उन लोगों को ही लोन लेना चाहिए जिसे किसी भी वजह से सरकारी या प्राइवेट बैंकों से होम लोन नहीं मिल पाता हो.
भारत के किसी भी प्राइवेट या सरकारी बैंकों की तुलना में इस कंपनी के ब्याज दर एवं अन्य छुपे हुए शुल्क बहुत ज्यादा है.
यह लोन उन लोगों के लिए बिल्कुल अच्छा नहीं है जिसके पास ₹15000 से अधिक की नौकरी है और उसका सिविल इसको अच्छा है.
ऐसे व्यक्ति अगर वह सरकारी या प्राइवेट बैंकों में ट्राई करते हैं तो उसे अवश्य ही होम लोन सस्ते ब्याज दरों पर मिल जाएगा.
आधार आवास से 15 लाख का होम लोन लेने पर कितना ईएमआई देना होगा?
किसी भी बैंक या कंपनी के होम लोन का आप EMI को खुद से ईएमआई कैलकुलेटर से निकाल सकते हैं. आपके काम को आसान बना देता हूं.
न्यूनतम और अधिकतम ब्याज दर के आधार पर एवरेज ब्याज दर 15% ले लेता हूं. अगर ₹15 लाख का होम लोन 15% की ब्याज दर पर लिया जाए तो
वर्ष | EMI | देय ब्याज |
5 | 35,685 | 6,41,094 |
10 | 24,200 | 14,04,029 |
15 | 20,994 | 22,78,885 |
20 | 19,752 | 32,40,442 |
25 | 19,212 | 42,63,738 |
30 | 18,967 | 53,27,998 |
आपने ऊपर के table में देख ही लिया होगा कि अगर आप महंगे ब्याज दर पर लंबे समय के लिए होम लोन लेंगे तो आपको कुल ब्याज ज्यादा देना होगा. लेकिन emi आपका कम रहेगा. फैसला अपने सुविधा के अनुसार ही लें.
सबसे सस्ता होम लोन: 33 बैंकों का ब्याज दर |
होम लोन ट्रांसफर: अगर आपको किसी सरकारी या प्राइवेट बैंकों से होम लोन नहीं मिल रहा हो तो आप आधार आवास कंपनी के होम लोन को चुन सकते हैं.
बाद में आप आधार आवास कंपनी के होम लोन को किसी अन्य सरकारी या प्राइवेट बैंकों में ट्रांसफर कर सकते हैं. यह सुविधा 1 साल के बाद उपलब्ध हो जाती है. बशर्ते कि आप सरकारी बैंकों में होम लोन अप्लाई करने के योग्य हो चुके हैं.
Conclusion Points
आधार आवास होम लोन का 2024 में इंटरेस्ट रेट कितना है? उत्तर, आधार आवास कंपनी के द्वारा दिए जाने वाले होम लोन का ब्याज दर 11.75% से शुरू होता है और अधिकतम 17% प्रतिवर्ष है.
इस फाइनेंस कंपनी से लोन लेने का विकल्प उन लोगों के लिए अच्छा हो सकता है जिसको सरकारी या Private बैंकों से लोन नहीं मिल पाया हो.
मेरे अनुसार, इस कंपनी के loan का ब्याज दर एवं अन्य छुपे हुए शुल्क थोड़ा ज्यादा है. मेरी राय होगी कि पहले अन्य बैंकों में एक बार दोबारा try करें. अगर नहीं मिलता हो तब यहां से लोन लें.
होम लोन लेने के विकल्प:
- एसबीआई होम लोन
- एसबीआई से जमीन खरीदने के लिए लोन
- गांव में घर बनाने के लिए लोन
- होम लोन ट्रांसफर कैसे करें
- मकान बनाने के लिए होम लोन
- प्लॉट खरीदने के लिए लोन
- मॉर्गेज लोन कैसे लें.
My Opinion: मेरे अनुसार, आधार बैंक का होम लोन अन्य बैंकों की तुलना में ब्याज दर अधिक है। इसके साथ ही इसका अन्य फीस भी बहुत ज्यादा है. अगर आपको किसी सरकारी या प्राइवेट बैंक में लोन ना मिले। तभी आप आधार बैंक से होम लोन लें।