यूनियन बैंक मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें? 2024 का इंटरेस्ट रेट
क्या आपको यूनियन बैंक का मुद्रा लोन की संपूर्ण जानकारी चाहिए? यदि हां, तो आप सर्वश्रेष्ठ ले तक पहुंच चुके हैं.
आप अपना नया बिजनेस (दुकान) शुरू करना चाहते हैं या पुराने बिजनेस को विस्तार करना चाहते हैं और उसके लिए Loan चाहिए?
आपके लिए मुद्रा लोन सबसे बेहतरीन विकल्प है, आइए ऑनलाइन और ऑफलाइन Apply करना सीखते हैं.
Union bank of India गवर्नमेंट स्वामित्व वाला bank है। इसकी शुरुआत भारत में PM के द्वारा 2015 में की गई थी।जो अपने दूसरे banking और financing products और services के अतिरिक्त मुद्रा लोन भी देता है। Bank 8.65% से 9.9% के interest rate पर मुद्रा loan प्रदान करता है।
MUDRA loan इंडियन गवर्नमेंट के जरिया स्टार्ट किया गया है। मुद्रा लोन PM मुद्रा स्कीम के अंतर्गत दिया जाने वाला guarantee free loan है।
Mudra scheme इंडिया में छोटे business को develop करने के लिए लाया गया है। Manufacturing, business और service sector में आने वाले छोटे business के लिए ये loan ले सकते हैं।
जो उद्यम agriculture और संबद्ध activities में लगे हैं। वे भी इस स्कीम के अंतर्गत loan ले सकते हैं।
Micro units development agency के द्वारा गवर्नमेंट ने MSME को financial help देने की पहल की है। जिससे income और कारोबार के अवसर पैदा होंगे और देश की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
Mudra scheme को उनके growth और financial जरूरतों के अनुसार 3 scheme शिशु, किशोर और तरुण में बांटा गया है।
यूनियन बैंक का मुद्रा लोन और एवं उसके प्रकार
यूनियन बैंक का मुद्रा लोन मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते हैं निम्नलिखित टेबल में उनके नाम और उन पर मिलने वाला अधिकतम राशि की व्याख्या की गई है.
मुद्रा लोन के प्रकार | लोन राशि |
शिशु | ₹50,000 तक |
किशोर | ₹50,000 से ₹5 लाख तक |
तरुण | ₹5 लाख से ₹10 लाख तक |
शिशु मुद्रा लोन
मुद्रा स्कीम के शिशु वर्ग के अंतर्गत सभी छोटे units और institutions को 50 हजार रुपए तक का loan दिया जाता है। ये लोन खास तौर पर उन लोगों के लिए है जो अपना business स्टार्ट करना चाहते हैं.
कहा जाता है कि धंधा कोई छोटा नहीं होता है, छोटे शुरुआत से ही एक बड़ा बिजनेस बनता है. मुद्रा लोन के तीनों प्रकार में से शिशु मुद्रा लोन लेना सबसे आसान है.
मेरी राय में पहले आपको शिशु मुद्रा लोन लेना चाहिए उसके बाद आप का क्रेडिट बन जाएगा तो फिर किशोर मुद्रा लोन लेना चाहिए.
किशोर मुद्रा लोन
मुद्रा स्कीम के किशोर वर्ग के अंतर्गत 50 हजार से 5 लाख रुपए तक का loan दिया जाता है। ये loan उन लोगों के लिए है जिनका पहले से ही एक business है और वे अपने business या दूसरे खर्चों के लिए पैसों की जरूरत है।
ये loan startups के लिए भी है। जो अपना business स्टार्ट करना चाहते हैं या जिन्हें अपने मौजूदा business को डिवेलप करने के लिए पैसों की जरूरत होती है।
तरुण मुद्रा लोन
मुद्रा स्कीम के तरुण वर्ग के अंतर्गत 5 लाख से 10 लाख रुपए तक का loan दिया जाता है। ये loan उन लोगों के लिए है जिनका पहले से ही business है और वे अपने business में एक benchmark सेट करना चाहते हैं।
ये loan उन लोगों को भी दिया जाता है जो अपना business स्टार्ट करना चाहते हैं। इस लोन पर लेने के बाद आप अपने सपनों की उड़ान को आगे बढ़ा सकते हैं.
Union Bank Mudra Loan Interest Rate
यूनियन बैंक ने अपने मुद्रा लोन का ब्याज दर को दो अलग-अलग वेब पेज पर लिखा है. जिससे आम लोगों को समझने में दिक्कत होती है.
मैंने आपका काम आसान कर दिया है,
- इंटरेस्ट रेट = MCLR + 0.40% से MCLR + 1.65%
- MCLR = 8.25%
- इंटरेस्ट रेट = 8.25%+ 0.40% से 8.25% + 1.65%
- इंटरेस्ट रेट = 8.65% से 9.9% प्रतिवर्ष.
निष्कर्ष के तौर पर आपको बता दें कि यूनियन बैंक के मुद्रा लोन का ब्याज दर 8.65% से 9.9% प्रतिवर्ष है.
अगर बिल्कुल आसान भाषा में कहा जाए कि आपने मुद्रा लोन के तहत ₹100,000 लोन के रूप में लिया है तो, आपक 1 साल में अधिकतम ₹10,000 ब्याज देना होगा.
सबसे सस्ता बिजनेस लोन कौन सा है? मेरे हिसाब से इस से सस्ता कोई भी बिजनेस लोन इस समय किसी भी बैंक में अवेलेबल नहीं है. इसलिए डॉक्यूमेंट की तैयारी कीजिए और ₹1000000 तक की लोन लेने का टारगेट सेट कीजिए.
यूनियन बैंक मुद्रा लोन के क्या क्या लाभ हैं?
- निम्न आय ग्रुप और देश के उपेक्षित कटेगरी को अपना बिजनेस स्टार्ट करने और डिवेलप करने में मदद करना।
- छोटे business को डिवेलप करने और उनके उद्यमों को डिवेलप करने में हेल्प करना।
- Fund की कमी वाले व्यक्तियों या institutions के लिए finance को आसान बनाने में हेल्प करना और finance की लागत को कम करने में हेल्प करना।
इस तरह मुद्रा लोन सभी छोटे business के मालिकों का finance को आसान बनाने में मदद करता है।
यूनियन बैंक मुद्रा लोन कौन कौन से व्यक्ति प्राप्त कर सकते हैं?
- Small manufacturing unit
- Micro scale manufacturing unit
- Medium scale business unit
- प्रोफेशन – सीए / आईसीडब्ल्यूए / सीएस/ आर्किटेक्ट / चिकित्सा / बिजनेसमैन / व्यापारी आदि.
Agriculture sector की गतिविधियाँ- कृषि बिजनेस को स्थापित करना या उसको डिवेलप करना। जैसे कि poultry farm, dairy farm इत्यादि स्टार्ट करने के लिए।
Food sector की गतिविधियाँ- पापड़, jam, jelly, biscuit और bread बनाने या fruits और vegetables की बिक्री इत्यादि के लिए machine खरीदना या business स्थापित करना
बैंक ऑफ बड़ौदा का मुद्रा लोन |
Service sector की गतिविधियाँ- saloon, boutique, chemist, shop, dry cleaning, xerox इत्यादि के लिए
Textile sector की गतिविधियाँ- कारीगर, जो चिकन business, जरी का काम, कढ़ाई, सिलाई, बुनाई इत्यादि में अपना business स्टार्ट करना या business को डिवेलप करना चाहते हैं।
Transport sector की गतिविधियाँ- पैसेंजर या माल की ढुलाई के लिए गाड़ियों की खरीद जैसे कि electric rickshaw, taxi, auto rickshaw और छोटे माल परिवहन गाड़ियां इत्यादि
यूनियन बैंक मुद्रा लोन लेने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट होते हैं?
पहचान के प्रमाण के लिए
- पासपोर्ट
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- वोटर आईडी
आवासीय प्रमाण के लिए
- बिजली बिल
- गैस बिल
- पानी बिल
मुख्य डॉक्यूमेंट्स
- पैन कार्ड
- Latest 2 passport size photo
- Caste certificate
Business के documents
- सक्षम प्राधिकारी से business license
- GST registration certificate
बिजनेस परिसर के किराये या स्वामित्व सर्टिफिकेट के लिए-
- Registered समझौता
Turn over proo6 के लिए व्यावसायिक documents-
- ITR last 3 years
- Benefit & loss details
- Balance sheet last 3 years
- Bank statement of last 12 months
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया mudra loan की क्या विशेषताएं हैं?
- New business स्थापित करना
- Business बढ़ाना
- Business के लिए कार्यशील पूंजी
- Business के लिए उपकरण या वाणिज्यिक गाड़ी खरीदना
- नए employees training देना या काम पर रखना
Union bank of India मुद्रा लोन के लिए apply कैसे करें?
अपनी सुविधा के हिसाब से फैसला ले सकते हैं आप इस लोन का अप्लाई ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों ही प्रकार से कर सकते हैं.
मुद्रा लोन के नियम |
यूनियन बैंक मुद्रा लोन ऑफलाइन अप्लाई
- अगर आप ऑफलाइन अप्लाई करना चाहते हैं तो सबसे पहले इस फॉर्म को डाउनलोड कर लीजिए. इस फॉर्म को ठीक से भर लीजिए, कोशिश कीजिए कि कोई भी कटिंग ना हो.
- इस आर्टिकल के द्वारा बताए गए अपने सभी डॉक्यूमेंट का फोटो कॉपी करा लीजिए, उसे खुद से सेल्फ अटेस्टेड कर लीजिए. सेल्फ अटेस्टेड का मतलब हुआ कि अपना सिग्नेचर करना होता है.
- भरे हुए form को सबसे ऊपर रखें बाकी डॉक्यूमेंट को पिन अप कर दीजिए. अपने सबसे नजदीकी शाखा में चले जाएं वहां पर पता करें कि लोन कक्ष कहां पर है.
- वहां के अधिकारी से मिले, अपनी रिक्वायरमेंट संक्षेप में बताएं और उसे अपना भरा हुआ फॉर्म और डॉक्यूमेंट दे दें.
- साथ ही उसे चेक करने के लिए कहें और कोई कमी रहे तो बताने के लिए कहें.
- अच्छे कपड़े पहनकर बैंक जाएं और हो सके तो अपनी भाषा पर शालीनता रखें.
यूनियन बैंक मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई
- सबसे पहले यूनियन बैंक के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें?
- कौन सी मुद्रा लोन चाहिए शिशु या तरुण किशोर के विकल्प पर क्लिक करें.
- आप पहले से ही यूनियन बैंक के कस्टमर हैं तो उस पर टिक करें या नहीं है तो नए कस्टमर पर टीक करें.
- मांगे गए सभी जानकारी को सही-सही भरें और अपने नजदीकी ब्रांच को सही से सेलेक्ट करें. आखिर में कैप्चा भरकर के next पर क्लिक करें.
- आपको कितने अमाउंट का लोन चाहिए उसे भर दें और मांगे गए जानकारी को भी दें. उसके बाद फिर से नेक्स्ट बटन को दबाएं.
- मांगे गए सभी जोड़ी डॉक्यूमेंट को अपलोड कर दें और टर्म एवं कंडीशन वाले बॉक्स को टिक कर दें.
- सब कुछ एक बार दोबारा चेक कर ले उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
इस तरह से आपका ऑनलाइन अप्लाई करने का प्रोसेस पूरा हो जाता है. याद रखेगा कि आपने जो भी मोबाइल नंबर दिया है उस नंबर पर अगले 48 घंटे के भीतर कॉल आ जाएगा.
लोन अप्रूव तो होते ही टोटल अमाउंट आपके सेविंग अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा. आपको पता चल गया होगा कि ऑनलाइन अप्लाई करना कितना आसान है.
Union Bank of India Customer care Number
- Toll free number- 1800222244/ 18002082244
- मुद्रा लोन विशेष – 022-22892250
Union bank of India mudra loan की अधिक जानकारी के लिए आप ऊपर दिए गए customer care number पर contact कर सकते हैं।
Conclusion Points
सही मायने में हमारा सरकार ने हमें बहुत अच्छी मदद की है और उसके रूप में हमें मुद्रा लोन से नवाजा है. इससे भी अच्छी बात यह है कि यूनियन बैंक का मुद्रा लोन काफी सस्ता है उसका ब्याज दर 8.65% से 9.9% है.
पीएनबी का मुद्रा लोन |
मेरी राय में, अगर आपको बिजनेस के लिए ₹10 लाख तक का लोन चाहिए तो आप की पहली पसंद यूनियन बैंक का मुद्रा लोन होना चाहिए, क्योंकि इससे सस्ता बिजनेस लोन और कोई भी नहीं है. आपको एक बार जरूर विचार करना चाहिए.
1981rajukeshri@gmail.com
1981rajukeshri@gmail.com east ashok nagar road no 14 b samrat colony kankar bagh patna 20 bihar.