आवास फाइनेंस होम लोन इंटरेस्ट रेट 2024: 100% Proof
क्या आप आवास फाइनेंस होम लोन इंटरेस्ट रेट को सर्च कर रहे हैं? और आपको कहीं पर भी सही ब्याज दर जानकारी नहीं मिल रहा है? परेशान मत होइए, मैं बताऊंगा.
इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद, आप आवास फाइनेंस home loan के सिर्फ ब्याज दर ही नहीं, बल्कि अन्य जानकारी भी प्राप्त करेंगे जो आपके लिए अति आवश्यक है.
आवास फाइनेंस होम लोन इंटरेस्ट रेट कितना है?
Paisabazaar एक प्रतिष्ठित वेबसाइट ने भी आवास फाइनेंस होम लोन की ब्याज दर की गलत जानकारी दिया है. इसके अलावा कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट ने ब्याज दर को बहुत बेहतरीन तरीके से छुपाया है.
मैं आपकी परेशानी को समझ सकता हूं. आपको मैं हंड्रेड परसेंट उसके साथ ब्याज दर बताऊंगा. जिस पर कि आप भरोसा कर पाएंगे.
आवास फाइनेंस कंपनी के द्वारा दिए जाने वाले होम लोन का इंटरेस्ट रेट 8% से 24% प्रतिवर्ष है. इस पर आप पूर्ण रूप से भरोसा कर सकते हैं.
सबूत के तौर पर आप इस लिंक को क्लिक कीजिए. यह लिंक आवास Finance Company के ऑफिशियल वेबसाइट का है. कंपनी ने ब्याज दर के बारे में एक पीडीएफ डॉक्यूमेंट के द्वारा बताया है.
8% से लेकर के 24% के बीच में होम लोन लेना क्या सही फैसला है?
आवास फाइनेंस कंपनी एक नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) है. जो आसान शर्तों पर किसी को भी छोटे अमाउंट का होम लोन दे देती है.
लेकिन हमारी भोली भाली जनता कंपनी के ब्याज दर और एवं अन्य छुपे हुए शुल्क के चक्रव्यू को समझ नहीं पाते हैं.
जिसकी वजह से उसके लिए लोन बहुत महंगा पड़ जाता है. ज्यादातर लोगों को यह फाइनेंस कंपनी 20 से लेकर के 24% के बीच ही होम लोन देती है.
उदाहरण के तौर पर, अगर मान लिया जाए कि आप 20% प्रतिवर्ष की दर से ₹5 लाख का इस कंपनी से से होम लोन लेते हैं, तो आपको कितना ईएमआई और कुल ब्याज देना होगा? जानना चाहेंगे तो आगे पढ़ें.
5 वर्ष के लिए: ₹5 लाख @ 20% |
- ईएमआई:13,247 रुपया
- देय कुल ब्याज: 2,94,817 रुपया
- कुल भुगतान (मूलधन + ब्याज):7,94,817 रुपया.
10 वर्ष के लिए: ₹5 लाख @ 20% |
- ईएमआई:.9,663 रुपया
- देय कुल ब्याज: 6,59,534 रुपया
- कुल भुगतान (मूलधन + ब्याज): 11,59,534 रुपये.
15 वर्ष के लिए: ₹5 लाख @ 20% |
- ईएमआई: 8,781 रुपया
- देय कुल ब्याज: 10,80,667 रुपये
- कुल भुगतान (मूलधन + ब्याज): 15,80,667 रुपया.
20 वर्ष के लिए: ₹5 लाख @ 20% |
- ईएमआई: 8,494 रुपया
- देय कुल ब्याज: 15,38,590 रुपया
- कुल भुगतान (मूलधन + ब्याज): 20,38,590 रुपया.
25 वर्ष के लिए: ₹5 लाख @ 20% |
- ईएमआई: 8,392 रुपया
- देय कुल ब्याज: 20,17,678 रुपया
- कुल भुगतान (मूलधन + ब्याज): 25,17,678 रुपया.
30 वर्ष के लिए: ₹5 लाख @ 20% |
- ईएमआई: 8,355 रुपया
- देय कुल ब्याज: 25,07,834 रुपया
- कुल भुगतान (मूलधन + ब्याज): 30,07,834 रुपया.
30 वर्ष के लिए: ₹5 लाख @ 8% |
- ईएमआई: 3,669 रुपये
- देय कुल ब्याज: 8,20,776 रुपये
- कुल भुगतान (मूलधन + ब्याज): 13,20,776 रुपये.
खेल समझिए: आपको 30 सालों में कंगाल बना देगा |
अगर आप 30 वर्षों के लिए ₹5 लाख का लोन हैं, तो कुल देय ब्याज:
- 20% – 25,07,834 रुपया (25 लाख)
- 8% – 8,20,776 रुपये (8 लाख).
अगर आप 20% ब्याज दर पर होम लेते हैं तो आपको इस 30 सालों में लगभग 17 लाख रुपए अधिक ब्याज चुकाना होगा. अब आपको खेल समझ में आ गया होगा.
सबसे सस्ता होम लोन कौन सी बैंक देती है? |
इसीलिए कहा जाता है कि होम लोन हमेशा कम ब्याज दर वाला ही लेना चाहिए. क्योंकि यह एक लंबी अवधि वाला लोन होता है. इस लंबी अवधि में आपको मूलधन का 5 गुना तक ब्याज देना पड़ सकता है (5 लाख के बदले 30 लाख).
खुद से आपको ईएमआई कैलकुलेटर पर, लोन अमाउंट लोन अवधि और ब्याज दर को डालकर के चेक करना चाहिए.
आवास फाइनेंस होम लोन के नियम और शर्तें
इस कंपनी के नियम और शर्तों को घर आगे पढ़ लेंगे तो आपका दिमाग का घंटी हिल जाएगा. थोड़ा पानी पी के आगे पढ़िए.
- 12 महीने से पहले अगर आप लोन को बंद करते हैं यानी कि बचा हुआ सारा रुपया आप देना चाहते हैं. इसके लिए आपको लोन के उन अमाउंट का 5% प्लस जीएसटी देना होगा.
- अगर 12 महीने के बाद कभी भी लोन बंद करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको 3% कुल लोन का अमाउंट प्लस जीएसटी देना होगा.
- आपने प्रीपेमेंट के लिए जो चेक दिया है, अगर वह बाउंस कर जाता है तो ऐसे में आपको ₹500 प्लस जीएसटी देना होगा.
- अगर आप कोई ईएमआई यानि कि किस्त समय पर नहीं दे पाते हैं तो, ऐसे में आपको ईएमआई का कुल 33% दंड शुल्क देना होगा.
- लोन से संबंधित कोई भी कागज को दोबारा लेने पर आपको ₹500 प्लस जीएसटी देना होगा.
- इसके अलावा कंपनी के और भी 10 से अधिक शुल्क हैं जो बहुत ही गंभीर है.
- अगर आपको मन करे तो इस लिंक को ओपन करके पढ़िए.
आवास फाइनेंस टोल फ्री नंबर
- पता – पंजीकृत और कॉर्पोरेट कार्यालय: 201-202, सेकंड फ्लोर, साउथ एन्ड स्क्वायर, मानसरोवर इंडस्ट्रियल एरिया, जयपुर 302020
- फोन नंबर: 0141-6618888.
- वाट्सऐप: 91166-32180
- CIN No. : L65922RJ2011PLC034297
- कस्टमर केयर नंबर – 18002088820.
बैंक से होम लोन कैसे लिया जाता है? |
Conclusion Points
अगर आपका प्रश्न होता है कि, आवास फाइनेंस होम लोन इंटरेस्ट रेट कितना है? इस प्रश्न का उत्तर 8% से लेकर के 24% प्रतिवर्ष interest है.
अगर सरकारी बैंकों की बात की जाए तो अधिकतम होम लोन का ब्याज 10% होता है. अगर प्राइवेट बैंकों की बात की जाए तो अधिकतम ब्याज दर 12% तक ही होता है.
आवास फाइनेंस ऐप ब्याज दर कुछ ज्यादा ही है. मेरे अनुसार आपको अन्य विकल्पों पर विचार करना चाहिए. अगर आपको किसी सरकारी या प्राइवेट बैंक से home loan मिल जाता है तो बहुत अच्छा रहेगा.
अगर आपको किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक से होम लोन ना मिल पाए तभी आप इस Mobile Application से लोन लेने के बारे में विचार करें.
होम लोन लेने के विकल्प:
- एसबीआई होम लोन
- एसबीआई से जमीन खरीदने के लिए लोन
- गांव में घर बनाने के लिए लोन
- होम लोन ट्रांसफर कैसे करें
- मकान बनाने के लिए होम लोन
- प्लॉट खरीदने के लिए लोन
- मॉर्गेज लोन कैसे लें.