पुराने ट्रैक्टर पर लोन कैसे लें? फाइनेंस और सब्सिडी की जानकारी
क्या आप पुराने ट्रैक्टर पर लोन की जानकारी चाहते हैं? यदि हां तो, आप सबसे अच्छे वेबसाइट तक पहुंच गए हैं.
इस लेख के माध्यम से आपको बताया जाएगा कि old Tractor पर फाइनेंस कैसे होता है? साथ ही सब्सिडी और इंटरेस्ट रेट के बारे में भी बताया जाएगा. पुराने ट्रैक्टर पर लोन कैसे मिलता है? इसकी भी जानकारी इस लेख में मिलेगा.
हमारे देश की अधिकतर आबादी किसानों की है यानि देश की आबादी के लगभग 75% लोग किसान हैं। जिनका जीवन यापन मुख्य तौर पर खेती ही है।
इस वजह से भारत को कृषि प्रधान देश कहा जाता है। यहाँ की अधिकतर अर्थव्यवथा कृषि पर ही depend करती है। सरकार कृषि को आगे ले जाने और किसानों की भलाई के लिए कई तरह के schemes चलाती है।
क्या पुराने ट्रैक्टर पर लोन प्राप्त किया जा सकता है। पुराने tractor पर आप State Bank of India, ICICI Bank, Mahindra Finance इत्यादि से प्राप्त कर सकते हैं।
ट्रेक्टर पर loan इनमें से किसी भी bank द्वारा लिया जा सकता है। लेकिन सारे bank अलग अलग interest rate पर loan provide करती है। अगर आपको भी ट्रैक्टर पर loan प्राप्त करना है तो इस loan से रिलेटेड जानकारी इकट्ठा कर लें। आइए Purane Tractor पर loan से संबंधित जानकारियों को विस्तार पूर्वक जानते हैं
पुराने ट्रैक्टर पर लोन कैसे मिलता है?
गवर्नमेंट द्वारा किसानों के लिए ट्रैक्टर पर लोन की फैसिलिटी दिया जाता है। किसी भी कंपनी के ट्रैक्टर पर लोन लिया जा सकता है। कृषि करने के लिए पर्याप्त संसाधनों का होना बहुत ही आवश्यक होता है।
इस वजह से इंडियन गवर्नमेंट किसानों को ट्रैक्टर लोन की फैसिलिटी उपलब्ध करा रही है। जिससे छोटे और मध्यम किसान भी आसानी पूर्वक कृषि करने के लिए ट्रैक्टर ले सकें और फसल की उपज को बना सकें।
पुराने ट्रैक्टर पर loan आप लगभग सारे ही banks या किसी financial institutions से भी प्राप्त कर सकते हैं। इस loan को प्राप्त करने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या होनी चाहिए और उसके लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट क्या क्या है?
Loan के लिए हमें ये सारी बातों का पता होना चाहिए। जिससे हम सारे documents पहले से तैयार रखें और हमें लोन apply करने में कोई परेशानी ना हो। नीचे विस्तार से इन सबके बारे में बताया जा रहा है।
Tractor पर loan प्राप्त करने के लिए eligibility criteria क्या है?
आप एक किसान है और आप अपने पुराने tractor पर loan प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए नीचे दी गई eligibility होनी चाहिए।
कोई भी किसान या साधारण व्यक्ति जो खेती करने के लिए या व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए tractor का use करते हैं।
उनके पास एक पुराना tractor होना चाहिए और उनका credit history अच्छा होना चाहिए।
इन सबके अतिरिक्त सारे banks & financial companies की loan eligibility अलग अलग होती है। इसकी मालूमात के लिए आप अपने किसी नजदीकी bank के branch में जा कर आधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
पुराने ट्रैक्टर पर लोन के लिए आवश्यक documents क्या है क्या हैं?
जो भी व्यक्ति अपने पुराने tractor पर loan प्राप्त करना चाहते हैं। उनके पास loan प्राप्त करने के लिए सारे आवश्यक documents होने आवश्यक हैं।
Documents ले कर आप किसी भी bank या financial institutions से अपने पुराने tractor पर loan प्राप्त कर सकते हैं। Loan प्राप्त करने के लिए जरूरी documents का list नीचे दिया जा रहा है।
पहचान प्रमाण के प्रमाण के लिए Aadhar card, Voter ID card, Pan card या passport में से कोई भी एक होना चाहिए।
पते का प्रमाण के लिए भी आप पहचान के प्रमाण का कोई एक documents दे सकते हैं। Passport size 2 photo होना चाहिए।
Driving licence होना जरूरी है। बैंक का 3 months का statement होना चाहिए। सीवी 12 months का track record होना चाहिए।
एक बीघा जमीन पर कितना लोन मिलता है? |
जिस tractor पर आप loan प्राप्त करना चाहते हैं। उस पुराने tractor का आरसी और बीमा होना आवश्यक है।
इस loan के लिए आपको किसी security या guarantor की भी आवश्यकता हो सकती है।
पुराने Tractor पर आप कितना loan लें हैं?
पुराने ट्रैक्टर का loan amount आपके पास जो भी पुराना ट्रैक्टर है उसके बीमा में ट्रैक्टर का जो मूल्य दिया गया है। बैंक आपको उसका 80% तक loan amount दे सकती है।
बीमा में ट्रैक्टर का मूल्य model के आधार पर लिखा होता है अगर ट्रैक्टर पुराना है तो मूल्य कम और नया है तो अधिक होता है। ये आपके ट्रैक्टर का मॉडल और ट्रैक्टर कितना पुराना है पर डिपेंड करता है।
पुराने Tractor पर loan प्राप्त करते हैं तो कितना Interest Rate देना होगा?
अगर आप पुराने ट्रैक्टर पर लोन किसी सरकारी बैंक से प्राप्त करते हैं तो उसका इंटरेस्ट रेट financial companies के interest rate से कम होता है।
सरकारी बैंक से आप पुराने ट्रैक्टर पर loan 14-17% तक के interest rate पर प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप किसी private bank या financial institutions से लोन प्राप्त करते हैं तो आपको 18 से 24% तक का इंटरेस्ट रेट देना पड़ सकता है।
खेती की जमीन पर लोन कैसे लें? |
पुराने ट्रैक्टर पर लोन प्राप्त करने का इंटरेस्ट रेट नए ट्रैक्टर पर लोन प्राप्त करने के interest rate से अधिक होता है।
पुराने Tractor पर Loan कितनी अवधि के लिए लिया जा सकता है?
आप अपने पुराने ट्रैक्टर पर लोन प्राप्त करते हैं तो अगर आपका ट्रैक्टर ज्यादा पुराना है तो आपको 2 साल की अवधि के लिए लोन उपलब्ध कराया जाएगा। लेकिन अगर आपका ट्रैक्टर नया है तो आप 3 साल तक की अवधि के लिए भी लोन प्राप्त कर सकते हैं।
पुराने ट्रैक्टर पर loan की अवधि इस बात पर डिपेंड करता है कि आपका tractor किस condition में है।
पुराने Tractor पर Loan कैसे Apply करें?
पुराने ट्रैक्टर पर लोन आप ट्रैक्टर जंक्शन से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर आप जिस भी government, private bank या financial institutions से लोन प्राप्त करना चाहते हैं।
किसान क्रेडिट कार्ड लोन की जानकारी |
उसके ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करके इस लोन से संबंधित अत्यधिक जानकारी प्राप्त करें। या फिर आप उस bank के किसी नजदीकी ब्रांच में जाकर भी इसकी अधिक जानकारी प्राप्त करके वहाँ के अधिकारियों द्वारा बताए गए process से पुराने tractor पर loan के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Conclusion Points
मैं आशा करता हूं कि पुराने ट्रैक्टर पर दी गई लोन की ये जानकारियां आपके लिए फायदेमंद होगी। इस आर्टिकल से रिलेटेड अगर आप कोई टिप्पणी करना चाहे तो कमेंट बॉक्स में कर सकते हैं।
हार्वेस्टर लोन एवं सब्सिडी की जानकारी |
भारत में, ट्रैक्टर लोन एक विशिष्ट प्रकार का loan है जो किसानों को ट्रैक्टर खरीदने के लिए दिया जाता है। इस लोन को एक निवेश के रूप में देखा जाता है।
क्योंकि एक ट्रैक्टर खेती की दक्षता में काफी वृद्धि करता है, जिससे अधिक भूमि पर खेती करना और अधिक फसल पैदा करना संभव हो जाता है। नतीजतन, किसान Loan चुकाने में सक्षम है और अभी भी एक लाभ है।
आपको article पसंद आए तो इसे आप अपने जानने वालों और दोस्तों को जरूर शेयर करें। आपने अपना इतना समय इस आर्टिकल में दिया। इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
मेरी राय: अगर आपके पास कोई पुराना ट्रैक्टर है, उसके कुल कीमत का 80% तक का लोन मिल सकता है। पुराने ट्रैक्टर पर लोन लेना उचित फैसला हो सकता है।
अगर आप लोन में सब्सिडी का लाभ लेना चाहते हैं तो उसके लिए आप पुराना ट्रैक्टर भी खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको कंपनी से ही पुराना ट्रैक्टर खरीदना होगा।
Dhksbsmabxsmbs के ken
Very good