भारत एक कृषि प्रधान देश है और कृषि का भारतीय अर्थव्यवस्था में अहम योगदान है। केंद्रीय सरकार द्वारा किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना शुरू किया गया है।
इस scheme में सरकार किसानों को सस्ते interest rate पर loan उपलब्ध कराती है। KCC के द्वारा किसानों को खेती के लिए जरूरत के हिसाब से loan मिलता है।
लगभग 2 crore से अधिक किसानों को credit card जारी कर दिया गया है। कोई भी किसान अगर आप बिना KCC के loan प्राप्त करते हैं तो उन्हें ज्यादा interest देना पड़ सकता है।
किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2023
KCC 2022 के अंतर्गत लगभग 14 करोड़ किसानों को बीमा guarantee loan दिया जाएगा। जिन किसानों के पास कृषि करने लायक जमीन हो। वो किसान KCC बनवा सकते हैं।
सेंट्रल गवर्नमेंट द्वारा PM किसान सम्मान निधि स्कीम से जुड़े सारे किसानों को इस scheme स्कीम की facility देने का निर्णय लिया गया है।
इस स्कीम के अंतर्गत सिर्फ 4% इंटरेस्ट रेट पर लोन उपलब्ध कराया जाएगा। जो किसान income tax के दायरे में नहीं आते हैं वो KCC loan के लिए apply कर सकते है ।
KCC 2023 के क्या लाभ हैं?
- KCC का फायदा देश के सारे किसान ले सकते हैं।
- सेंट्रल गवर्नमेंट की ओर से KCC के द्वारा किसानों को 160000 रूपए का लोन दिया जाएगा।
- इस योजना के अंतर्गत लोन प्राप्त करने वाले किसान अच्छे से खेती कर सकेंगे।
- किसानों को ज्यादा इंटरेस्ट का बोझ ना उठाना पड़े इसलिए यह स्कीम स्टार्ट किया गया है।
- किसी के द्वारा हर बैंक से loan प्राप्त किया जा सकता है
किसान क्रेडिट कार्ड पर कितना लोन मिल सकता है?
KCC के माध्यम से किसान 3 लाख रुपए का loan प्राप्त कर सकते हैं। KCC द्वारा loan किसानों को खेती करने फसल और खेत की देखभाल में लगे खर्च को पूरा करने के लिए दिया जाता है।
इस स्कीम के अंतर्गत किसान 3 लख का loan बिना किसी guarantee के प्राप्त कर सकते हैं। जो किसान 3 से 5 लाख तक का short term loan करते हैं। इसके लिए उनसे 4% interest rate लिया जाता है।
गवर्नमेंट इस loan पर 2% का subsidy भी देती है। अगर आप अवधि के दौरान लोन चुका देते हैं तो 3% की छूट भी दी जाती है। इस प्रकार ये loan आपको सिर्फ 4% interest पर प्राप्त हो जाता है। लेकिन अगर आप समय पर लोन नहीं चुका पाते हैं तो इस स्थिति में आपका loan interest rate 7% हो जाता है।
किसानों के लिए ये एक अच्छी scheme है। इस scheme से किसान अपनी फसल का बीमा भी करवा सकते हैं। यानी कि अगर बाढ़ के वजह से या फिर सूखा पड़ने की वजह से या किसी भी वजह से फसल बर्बाद हो जाए तो उनको इसके लिए मुआवजा भी दिया जाता है।
देश की अर्थव्यवस्था की रीत समझे जाने वाले किसानों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने की वजह से वह अक्सर किसी से कर्ज लेते हैं। जिसमें उन्हें बैंकों की तुलना में ज्यादा इंटरेस्ट रेट देना होता है।
ये सारी प्रॉब्लम को दूर करने के लिए सेंट्रल गवर्नमेंट ने अगस्त 1998 में KCC स्टार्ट किया था। जिसमें किसानों को उचित इंटरेस्ट रेट पर लोन उपलब्ध कराया जाता है।
KCC प्राप्त करने के लिए process प्रोसेस भी काफी आसान कर दिया गया है। KCC अधिकतर छोटे किसानों को दिया जाता है। KCC से loan लेने पर interest rate में छूट भी दी जाती है और किसान अपनी कटाई के समय के अनुसार भी अपना loan चुका सकते हैं।
KCC स्टार्ट करने का मुख्य उद्देश्य और इसके features क्या है?
- KCC का फायदा PM किसान सम्मान निधि स्कीम से जुड़े किसान भी उठा सकतें हैं।
- KCC भारत आत्मनिर्भर योजना के अंतर्गत बनवाए जा रहे हैं।
- KCC के हेल्प से loan आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
- दूसरे loan के तुलना में KCC पर प्राप्त होने वाले loan का interest rate कम होता है
- अगर किसी वजह से KCC बंद हो जाए तो इसे दोबारा आसानी से स्टार्ट किया जा सकता है।
- KCC की validity 5 साल तक की होती है।
- अगर validity बढ़ाना हो तो दोबारा online KCC form भर कर आसानी से validity बढ़ा सकतें है।
KCC के लिए किन किन banks से apply कर सकते हैं?
नीचे दिए गए banks के मदद से KCC के लिए apply कर सकते हैं। बैंक से credit card के साथ passbook भी दिया जाता है। जिसमें आपका नाम, पता, जमीन के बारे में पूरी जानकारी और credit card की लिमिट और validity आदि दी हुई होती है।
KCC आप किसी भी Cooperative Bank, Regional bank या Rural Bank से ले सकते हैं। नीचे कुछ banks के नाम उनके link के साथ दिए जा रहे हैं आप दिया जा रहा है-
- State Bank of India – Click Here
- Punjab National Bank – Click Here
- Bank of Baroda – Click Here
- ICICI Bank – Click Here
- Allahabad Bank – Click Here
- Andhra Bank – Click Here
- Sarva Haryana Gramin Bank – Click Here
- Canara Bank – Click Here
- Odisha Gramya Bank – Click Here
- Bank of Maharashtra – Click Here
- HDFC Bank – Click Here
- Axis Bank – Click Here.
क्या Eligibility क्या है?
- किसान के पास कृषि करने लायक जमीन होनी चाहिए।
- KCC के लिए वो किसान भी आवेदन कर सकते हैं जो अपने खेत में खेती करते हैं या दूसरे के खेत में खेती का काम करते हैं या किसी भी प्रकार के फसल उत्पादन से जुड़ा हुआ होना चाहिए।
- Applicant का Aadhar card
- किसान भारत का निवासी होना चाहिए।
- जमीन की नकल
- Pan card
- Mobile number
- Passport size photo
किसान क्रेडिट कार्ड पर लोन अप्लाई कैसे करे?
Step 1
सबसे पहले आपको bank के official website पर जाना है।
Step 2
Websites के home page पर आपको KCC form के option पर click करना है।
Step 3
अब आपको apply now option पर click करना है।
Step 4
इस पर click करते ही application form open होगा।
Step 5
अब आपको application form में पूछी गई सारी अहम जानकारियां नाम, Email ID, mobile number इत्यादि भरना है।
Step 6
इन सबके बाद सारे documents upload करें फिर form submit कर दें।
KCC helpline number
किसी किसान भाई को अगर किसी तरह का कोई दिक्कत हो तो नीचे दिए गए toll free number पर संपर्क कर सकते हैं।
- Toll-Free number – 011-24300606.
Conclusion Points
Kisan credit card भारत सरकार द्वारा किसानों को उनकी कृषि और संबद्ध गतिविधियों में मदद करने के लिए प्रदान की जाने वाली एक क्रेडिट सुविधा है। कार्ड का उपयोग विभिन्न उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है जैसे कि बीज, उर्वरक, कीटनाशक आदि खरीदना। इसका उपयोग अल्पकालिक कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं के लिए भी किया जा सकता है।
KCC से लोन लेने के लिए किसान को पहले किसी भागीदार बैंक या वित्तीय संस्थान से संपर्क करना होगा। फिर किसान को एक आवेदन पत्र भरना होगा और उसे आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा करना होगा। एक बार आवेदन स्वीकृत होने के बाद, ऋण राशि किसान के खाते में वितरित की जाएगी।
ऋण की चुकौती किश्तों में या एकमुश्त भुगतान में की जा सकती है। ऋण पर ब्याज दर वर्तमान में 7% प्रति वर्ष निर्धारित की गई है।
मेरी सलाह: किसान क्रेडिट कार्ड से लोन क्यों लेना चाहिए?
किसान क्रेडिट कार्ड विशेष रूप से किसानों के लिए बनाया गया एक ऋण है जो कई लाभ प्रदान करता है। सबसे पहले, Loan पर ब्याज दर अपेक्षाकृत कम है, जो इसे किसानों के लिए अधिक किफायती बनाती है।
दूसरा, पुनर्भुगतान की अवधि आम तौर पर अन्य प्रकार के ऋणों की तुलना में लंबी होती है, जिससे किसानों को लोन चुकाने के लिए अधिक समय मिलता है। तीसरा, किसान क्रेडिट कार्ड लचीले पुनर्भुगतान विकल्प प्रदान करता है, जिसे किसान की व्यक्तिगत आवश्यकताओं के अनुरूप अनुकूलित किया जा सकता है।
आज की अर्थव्यवस्था में, विश्वसनीय जानकारी प्राप्त करना कठिन हो सकता है। यहीं पर Rinkarj.com आता है! हम नवीनतम ऋण और क्रेडिट कार्ड की जानकारी प्रदान करते हैं ताकि जब वित्त की बात हो तो आप स्मार्ट विकल्प चुन सकें।
हमारी मदद से आप बिना किसी परेशानी या तनाव के अपनी जरूरत का पैसा प्राप्त कर सकेंगे। तो इंतज़ार क्यों? आज ही साइन अप करें और वह वित्तीय जीवन प्राप्त करना शुरू करें जिसके आप हकदार हैं! |