परचून की दुकान के लिए सरकारी बैंक से लोन कैसे लिया जाता है? जानिए
परचून की दुकान के लिए सरकारी बैंक से लोन कैसे लिया जाता है? क्या आप यही जानना चाह रहे हैं तो, आप सर्वश्रेष्ठ आर्टिकल तक पहुंच चुके हैं. आगे विस्तार से पढ़िए.
अक्सर लोगों को जॉब चाहिए होता है और आज के समय में job मिलना काफी मुश्किल हो गया है। जिससे बेरोजगारी की समस्या बढ़ रही है।
यकीन मानिए कमाई के मामले में आज परचून की दुकान नौकरी से बेहतर माना जा रहा है। बशर्ते कि आप इसे मॉडर्न स्टाइल से शुरू कर पाए और उसके लिए आवश्यक सस्ता लोन ले पाए.
सरकारी लोन के फायदें |
|
कई लोग ऐसे भी होते हैं जो जॉब ना कर के अपना खुद का रोजगार करना चाहते हैं और अपने Business के लिए उनके पास पैसे नहीं होते हैं।
कोई भी बिजनेस के लिए पैसों की आवश्यकता होती है। चाहे छोटी या बड़ी दुकान ही खोलना हो। पैसे ना होने के वजह से वो अपना दुकान खोलने के लिए loan प्राप्त करना चाहते हैं।
बहुत से लोगों को इसकी पूरी जानकारी नहीं होती कि परचून की दुकान के लिए loan कैसे प्राप्त करें। इस article के माध्यम से परचून की दुकान खोलने की पूरी जानकारी दी जाएगी।
जिससे लोगों को loan प्राप्त करने में आसानी हो। विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बनें रहें।
परचून की दुकान के लिए सरकारी बैंक से लोन
अगर कोई भी व्यक्ति दुकान के लिए loan प्राप्त करना चाहते हैं तो वो कोई भी private & government bank में business loan apply कर सकते हैं।
जैसा कि हम लोग जानते हैं लगभग सारे ही bank business loan देती है। लेकिन सबसे बड़ी प्रॉब्लम ये है कि bank से business loan approve कराना इतना आसान नहीं है।
इसके लिए पूरा business module bank को दिखाना होता है। अगर आपका business model bank वालों को पसंद आता है तो ही वो loan approve करते हैं।
Central Government ने कुछ banks के साथ मिलकर दुकान लोन प्रदान करने की शुरुआत की है। जिससे देश के निवासी आत्मनिर्भर बन सकें।
भारत सरकार के permission से कई bank दुकान खोलने के लिए 50,000-5,00,000 तक का loan provide करती है।
परचून की दुकान के लिए लोन कैसे लें?
जो व्यक्ति भी कोई छोटा मोटा दुकान खोलने के लिए या पहले से कोई दुकान है। उसको डिवेलप करने के लिए कोई भी bank से loan प्राप्त करना चाहते हैं।
इसके लिए कौन कौन सी bank से आसानी से loan apply कर सकते हैं। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको उन banks के नाम साथ पूरी जानकारी दे रहे हैं।
जिससे आप दुकान खोलने के लिए loan प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा loan apply करने के लिए जो भी documents की जरूरत होगी उसके बारें में भी बताया गया है।
- State Bank of India
परचून की दुकान के लिए State Bank of India से loan प्राप्त कर सकते हैं। SBI से 50 हजार से 10 लाख रुपए तक का loan amount आसानी से प्राप्त किया जा सकता है।
बड़े business & property के basis 20 करोड़ तक का loan amount भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया प्रदान करती है। 50 हजार तक के loan amount पर कोई भी processing fees नहीं लिया जाता है।
अगर 50 हजार से अधिक और 10 लाख तक का loan amount प्राप्त करते हैं तो 0.5% processing fees ली जाती है।
State Bank of India द्वारा traders को 10 लाख रुपए की limit credit card जारी किया जाता है। इस स्कीम के अंतर्गत दिए जाने वाले loan की repayment अवधि maximum 5 years का है।
SBI के किसी भी branch से दुकान खोलने के लिए loan apply कर सकते हैं। Loan apply करने से पहले bank के terms & conditions को ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ लें।
- Oriental Bank of Commerce
Oriental Bank of Commerce से दुकान के लिए 1 crore तक का loan amount प्राप्त कर सकते है। इसके लिए repayment अवधि 3-7 years दिया जाता है।
Oriental Bank Of Commerce द्वारा उत्तम ट्रेडर्स स्कीम के अंतर्गत businessman को 1 crore रुपए तक का loan amount दिया जाता है। लेकिन इस स्कीम के अंतर्गत आप computer, tools, construction, goods, furniture इत्यादि की दुकान के लिए 1 crore तक का loan amount प्राप्त कर सकते हैं।
PM mudra scheme के अंतर्गत भी आप 10 लाख तक का loan amount बिना किसी guarantee के प्राप्त कर सकते हैं। Loan apply करने से पहले इसकी सारी जानकारी अच्छे से प्राप्त करने के बाद ही loan के लिए apply करें।
- IDBI Bank
दुकान खोलने के लिए IDBI Bank से भी loan प्राप्त कर सकते हैं। IDBI Bank से 5 crore तक का loan amount प्राप्त कर सकते हैं।
इस loan amount के माध्यम से आप अपना दुकान खोल सकते हैं या दुकान का विस्तार कर सकते हैं। जिससे आपका business develop होगा और आपकी income भी अच्छी होगी।
IDBI Bank में भी दुकान लोन apply करने का process लगभग SBI के तरह ही है। इस loan के लिए आपको सिर्फ 0.5% processing fees देना होगा।
IDBI Bank में सुलभता पाठ स्कीम नाम से एक योजना है। जिसके माध्यम से छोटे और बड़े बिजनेसमैन को 5 लाख से 2 crore रुपए तक का loan amount प्रदान किया जाता है। IDBI Bank द्वारा wholesale, retail, dealership & distributors, business के लिए loan दिया जाता है।
आवश्यक documents क्या हैं?
Loan प्राप्त करने के लिए कुछ आवश्यक documents की जरूरत होगी। जिसका विवरण इस प्रकार है –
Identity proof – इनमें से कोई एक
- Pan Card
- Aadhar Card
- Passport
- Driving licence
- Voter ID Card.
Address proof – इनमें से कोई एक
- Electricity bill
- Aadhar card
- Ration Card.
Property documents
- Caste Certificate
- Business proof
- Passport size photo
- Bank details
- Project report.
परचून की दुकान लोन के लिए apply करने का process क्या है?
इसके लिए आपको उस बैंक में जाना है जहां से आप loan प्राप्त करना चाहते हैं और वहां से सारी जानकारी प्राप्त कर लें।
Loan application form प्राप्त करें। उसमें अच्छे ढंग से सारी जानकारी भरें और आवश्यक सारे documents attach करने के बाद form जमा कर दें।
Documents verification के बाद आप loan के लिए eligible हुए तो आपको loan amount transfer कर दिया जाएगा।
टेंट हाउस बिजनेस के लिए लोन कैसे लें? |
इस प्रकार से आप दुकान खोलने के लिए लोन या business प्राप्त कर सकते हैं। Loan apply करने से पहले सारी जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए। ताकि आगे कोई परेशानी न हो।
Conclusion Points
परचून की दुकान के लिए सरकारी बैंक से loan कैसे लिया जाता है? अब आपको समझ में आ गया होगा. किसी भी लोन को लेने से पहले कुछ बुनियादी बातों पर ध्यान देना आवश्यक है.
कोशिश करो कि आप अपने बिजनेस को पहले रजिस्टर्ड करें. आप 5 मिनट के अंदर में Udyog Aadhar से अपने बिजनेस को फ्री में रजिस्टर्ड कर सकते हैं. उद्योग आधार से रजिस्टर्ड करने के बाद आप जीएसटी नंबर लें.
नई कंपनी का रजिस्ट्रेशन कैसे करें? |
इससे सबसे बड़ा फायदा होगा कि, आप बिजनेस लोन आसानी से और कम ब्याज दर में किसी सरकारी बैंक से ले पाएंगे.
किसी प्रकार के भी दुकान करने के लिए अगर आपको Loan की और अधिक जानकारी की आवश्यकता है तो कृपया कमेंट बॉक्स में लिखें.
माय ओपिनियन: परचून की दुकान के लिए अगर आपको लोन चाहिए तो इसके लिए आपको अपने दुकान का रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ करंट अकाउंट खुलवाना होगा।
लोन लेने के लिए आपको सही बैंक या नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी का पता करने के बाद, अप्लाई करना होगा। तभी जाकर के आपको लोन मिलेगा।
Meri dukan uske liye bank loan nahi de rahi he
आपने बहुत अच्छी तरह बताया इसके लिए बहुत बहुत धन्यावाद