बिहार मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना फॉर्म PDF: ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें
क्या मेरे दोस्त, आप बिहार मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना फॉर्म का PDF वर्जन को ढूंढ रहे हैं? आपको इस लेख में उद्यमी योजना 2024 का PDF Download करने का भी विकल्प मिलेगा. पीडीएफ डाउनलोड लिंक सबसे नीचे (आखिर) है.साथ ही, इस article के माध्यम से आपको उद्यमी योजना का ऑनलाइन अप्लाई करने का तरीका स्टेप बाय स्टेप तरीके से बताया जाएगा.
हमारी मेहनत पर भरोसा कीजिए. आपको हंड्रेड परसेंट ऑथेंटिक जानकारी इस वेबसाइट के जरिए मिलेगा. मैं तो आपसे कहूंगा कि सबसे पहले आप इस पेज को स्क्रोल डाउन करके नीचे तक चेक कर लीजिए.
बिहार मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना का यह बेहद खाद आर्टिकल है. आपको स्टेप बाय स्टेप तरीका बताया जाएगा, साथ ही ऑथेंटिक फोटो भी मिलेगा.
योजना की संक्षिप्त जानकारी – सबसे पहले आपको इस योजना का पूरा नाम बता देते हैं ताकि कोई कंफ्यूजन की स्थिति ना बने. इस योजना का पूरा नाम मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ अति पिछड़ा वर्ग/ महिला/ युवा उद्यमी योजना है.
आप में से कम ही लोगों को पता होगा कि, बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन निति 2016 के तहत, इस योजना में केवल यानी कि सिर्फ नए उद्योगों की स्थापना के लिए ही प्रोत्साहन लोन दिया जाता है.
लोन अमाउंट एवं ब्याज दर – बिहार के युवा एवं युवतियों को कुल परियोजना लागत (प्रति इकाई) का 50 प्रतिशत अधिकतम रूपया 5 लाख ब्याज मुक्त ऋण, जिसे 7 वर्षों या 84 समान क़िस्तों में अदा करना होता है.
सबसे अच्छी बात है कि स्वीकृत राशि का 50% अधिकतम 5 लाख विशेष प्रोत्साहन योजनान्तर्गत अनुदान/ सब्सिडी होता है. याद रहेगी चयनित लाभुकों के प्रशिक्षण के लिए प्रति इकाई रूपया 25 हजार रुपया मिलता है.
बेहतर आर्टिकल बनाने के लिए मेरा अथक प्रयास – मेरा कोशिश होगा कि आपको इतना सटीक एवं सरल जानकारी दिया जाए कि ऑनलाइन अप्लाई करने में आप से किसी प्रकार का भी गलती ना हो. याद रखेगा छोटी सी भी गलती होने पर आपका फॉर्म रिजेक्ट होने के चांसेस होते हैं.
उद्यमी योजना का ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें? आइए 12 आसान स्टेप में जानते हैं
इस आर्टिकल को लिखने का एकमात्र उद्देश्य है कि आप जैसे युवा जब कभी Online Form भरे तो आपसे किसी प्रकार की त्रुटि ना हो जाए.
दूसरी बात मैंने सरलता को बल दिया है। ताकि आप कम समय में बड़े ही आसानी से इस लोन की प्रक्रिया को पूरा कर लें. मैंने खुद अपना भाई का सफल रजिस्ट्रेशन किया है. मेरे एक्सपीरियंस का आप भी फायदा उठाइए.
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू करने से पहले आप इन सभी कॉमेंट्स के JPG या JPEG या PNG या PDF फॉर्मेट तैयार कर लीजिए.
- जाति प्रमाण पत्र
- मैट्रिक सर्टिफिकेट
- इंटरमीडिएट सर्टिफिकेट
- सबसे उच्च शिक्षा का सर्टिफिकेट
- आवासीय प्रमाण पत्र
- संस्था या संगठन या कंपनी या फॉर्म या या llp का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
- संगठन का पेन कार्ड
- जमीन से संबंधित कागजात या रसीद या पट्टे का प्रमाण पत्र
- प्रोफेशनल (कौशल) कोर्स का प्रमाण पत्र
- अपने संगठन के रद्द चेक बुक (करंट अकाउंट)
- आवेदक का फोटो
- आवेदक का सिग्नेचर क्या हुआ पेपर का फोटो.
Step – 1 ⎆ रजिस्ट्रेशन करने का प्रोसेस
युवा उद्यमी योजना का यह सबसे पहला स्टेप उन लोगों के लिए है जिसने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है. अगर आप पहले से ही रजिस्टर्ड हैं तो आप लोग इन करके आगे की स्टेप को देख सकते हैं.
जो भाई नए हैं उनको लॉगइन का रजिस्ट्रेशन करने में कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत ही आवश्यक है.
- नाम: अक्सर लोगों का नाम दो अक्षरों का होता है. अगर आप के नाम दो अक्षरों का है तो आप पहला और आखरी बॉक्स को फील करें. अगर आपका नाम 3 अक्षरों का है तो आप तीनों बॉक्स को सीरियल में फील करें.
- ईमेल: सही ईमेल एड्रेस का प्रयोग करें. क्योंकि सभी इंफॉर्मेशन आपके ईमेल पर भेजा जाएगा.
- आधार कार्ड: आधार कार्ड के सभी अंको का मिलान कर लें. त्रुटि हो तो सुधार लें.
- मोबाइल नंबर: उसी मोबाइल नंबर का उपयोग करें जो आपके आधार कार्ड से लिंक है.
- जाति का चुनाव: जाति के चुनाव में आपको सही विकल्प को चुनना है. अगर आप आरक्षित वर्ग में नहीं आते हैं तो आप युवा कैटेगरी को भरें. अगर आप आरक्षित कैटेगरी से हैं, किंतु महिला है तो महिला वाले विकल्प को सेलेक्ट करें.
- ओटीपी प्राप्त करने के लिए क्लिक करें.
Step – 2 ⎆ OTP कंफर्म करने का तरीका जानिए
अपने मोबाइल फोन के sms बॉक्स को चेक करें. आपको चार अंको का ओटीपी मैसेज बॉक्स में मिलेगा. सही से चारों उनको नीचे दिए गए बॉक्स में भर दीजिए. उसके बाद सत्यापित करें पर क्लिक करें.
कभी-कभी ओटीपी आने में थोड़ा समय लग जाता है दो-तीन मिनट तक इंतजार करें. अगर 3 मिनट के बाद तक भी ओटीपी नहीं आता है तो, दोबारा ओटीपी पाने के लिए, पुनः ओटीपी भेजें के विकल्प पर क्लिक करें.
आपके ईमेल एड्रेस पर लॉगइन पासवर्ड आ चुका होगा. अपने मेल बॉक्स को ओपन करके चेक कीजिए. वहां से पासवर्ड को कॉपी कर लीजिए.
Step – 3 ⎆ Login कैसे करें?
लॉगइन करना बेहद ही सरल है. याद रखेगा की लॉगइन आईडी आपका आधार कार्ड नंबर होगा. सबसे पहले अपना आधार कार्ड नंबर को भर दें.
उसके बाद जो पासवर्ड आपको ईमेल पर प्राप्त हुआ है, वहां से कॉपी कर लें. कॉपी करने के बाद पासवर्ड वाले कॉलम में पेस्ट कर दें. जब आप इस स्मार्टफोन से पेस्ट करेंगे तो आपको विकल्प नहीं मिलेगा. आप को ई मेल से देख कर के पासवर्ड को टाइप करना होगा.
Step – 4 ⎆ पर्सनल इंफॉर्मेशन कैसे भरें?
आपको इस स्टेट में सभी व्यक्तिगत जानकारी भरना होगा. आपके नाम का जो स्पेलिंग आधार कार्ड में है आप उसी को भरिए. लिंग में आप मर्द हैं या औरत हैं उसका चुनाव करें. अगर इनमें से आपको ही नहीं है तो थर्ड जेंडर का चुनाव करें.
अपने माता-पिता एवं व्यवहारिक स्थिति के बारे में भी जानकारी नीचे दिए गए बॉक्स में भरते हैं. अक्सर लोगों का घर गांव में होता है. वहां पर कोई मकान संख्या नहीं होता है.
काल्पनिक मकान संख्या नहीं भरे हैं. अगर आपके मकान का कोई नंबर नहीं है तो इस कॉलम को खाली छोड़ दें. बाकी बचे हुए सभी बॉक्स को आपको फील करना होगा.
Step – 5 ⎆ Education Information कैसे भरें?
इस सेक्शन में आपको अपने एजुकेशन से संबंधित पूरी जानकारी देना होगा. अगर आपने कोई प्रोफेशनल कोर्स किया है तो आप उनकी जानकारी जरूर दें.
याद रखिएगा कि प्रोफेशनल कोर्स के पॉइंट जुड़ते हैं. मान लीजिए कि आपने प्रोफेशनल कोर्स किया है किंतु आप को सर्टिफिकेट प्राप्त नहीं हुआ है तो ऐसे में उस कॉलम को खाली छोड़ दें.
Step – 6 ⎆ Family Details कैसे भरें?
आपको इस सेक्शन में अपने परिवार के बारे में पूरी जानकारी देना होगा. आपका क्या व्यवसाय हैं? क्या आप अपने घर के मुखिया हैं? या आप अपने घर के परिवार के सदस्य हैं किंतु आप घर के मुखिया नहीं हैं?
सरकारी तंत्र यह जानना चाहता है कि आपके परिवार में अगर कोई सरकारी नौकरी में है तो ऐसे में आपको लोन मिलने के चांस कम है. अगर आपके घर में कोई सरकारी नौकरी में है तो उसको परिवार से आप अलग दिखा सकते हैं.
Step – 7 ⎆ अपने संगठन का डिटेल कैसे भरें?
संगठन का डिटेल भरना सबसे मुश्किल माना जाता है. सबसे पहले यह देख लीजिए कि आपका संगठन वह किस प्रकार से रजिस्टर्ड है. पार्टनरशिप फर्म है, एलएलबी है, या फिर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है.
संगठन आपका चाहे जो भी प्रकार का हो उसका सही और सटीक जानकारी ही भरें. आपके संगठन में कितने डायरेक्टर हैं उनकी भी जानकारी को भरें.
Step – 8 ⎆ परियोजना का डिटेल कैसे भरें?
इस स्टेप को भरने से पहले आप परियोजना की सूची डाउनलोड कर लें. डाउनलोड के बाद चेक करें कि आप किस परियोजना में हैं.
नीचे दिए गए सेक्शन से परियोजना को सेलेक्ट कर लें. अगर आप किसी परियोजना के तहत नहीं आते हैं तो अन्य के विकल्प को भर दें.
अगर आप उस परियोजना से संबंधित कोई कौशल ट्रेनिंग किया है तो उसकी जानकारी नीचे वाले कॉलम में भर दें.
Step – 9 ⎆ अपने Finance कॉल डिटेल कैसे भरें?
आप अपने परियोजना के लिए कैसा वित्तीय प्रबंधन करना चाहते हैं? आप जो भी परियोजना या बिजनेस शुरू करना चाहते हैं उसमें कितना लागत है उसकी आप सही जानकारी ही भरें.
उस बिजनेस को करने के लिए कितना काम मशीनरी खरीदना होगा एवं उसके जगह के लिए कितना पैसा लगेगा उसकी सही जानकारी दें.
इस परियोजना को शुरू करने के लिए मशीनरी व जमीन के अलावा और आप पैसा कहां खर्च करना चाह रहे हैं उनकी भी जानकारी दें.
Step – 10 ⎆ Bank Details कैसे फिल करें?
आपके संगठन या संस्था या कंपनी का करंट अकाउंट होना आवश्यक है. अगर आपके पास करंट अकाउंट नहीं है तो आप फॉर्म को आगे नहीं पढ़ पाएंगे.
अपने संस्था के बैंकिंग डिटेल को सही से भरें क्योंकि आपका लोन का पैसा इसी बैंक खाते में आएगा.
Step – 11 ⎆ Documents को Upload कैसे करें?
याद रखेगा कि आपके सभी डॉक्यूमेंट JPG या JPEG या PNG या PDF फॉर्मेट में होने चाहिए.
- जाति प्रमाण पत्र को अपलोड करें
- मैट्रिक का सर्टिफिकेट को अपलोड करें
- इंटरमीडिएट के सर्टिफिकेट को अपलोड करें
- आपने जो सबसे उच्च शिक्षा लिया है उसके सर्टिफिकेट को अपलोड करें.
- आवासीय प्रमाण पत्र को अपलोड करें
- संस्था या संगठन या कंपनी या फॉर्म या या llp इनमें से कोई भी हो उनका Registration Certificate को अपलोड करें.
- अपने संगठन का पेन कार्ड को अपलोड करें.
- जमीन से संबंधित कागजात या रसीद या पट्टे का प्रमाण पत्र अपलोड करें.
- अगर आपने कोई प्रोफेशनल (कौशल) कोर्स किया है तो उसके प्रमाण पत्र को अपलोड करें.
- अपने संगठन के रद्द चेक बुक को अपलोड करें.
- आवेदक का फोटो अपलोड करें.
- आवेदक का सिग्नेचर क्या हुआ पेपर का फोटो को अपलोड करें.
Step – 12 ⎆ Submit करने से पहले Recheck कर लें
यह सबसे महत्वपूर्ण और आखरी स्टेप है. आपने जो भी जानकारी दिया है उसको दो से तीन बार चेक कर लीजिए. अगर उसमें कोई त्रुटि नजर आता है तो उसका सुधार अवश्य कर लें.
अगर उसका सुधार आज नहीं कर सकते हैं तो आप आगे सबमिट बटन को नहीं दबाइए. जब आप सुधार कर लेंगे तो उसके कुछ दिन के बाद भी आप सबमिट बटन दबा सकते हैं.
याद रखेगा कि एक बार आपने सबमिट बटन दबा दिया तो आपको त्रुटि सुधार करने का मौका नहीं मिलेगा.
Conclusion Points
अगर आप ने सभी 12 स्टेप को अच्छे से पढ़ लिया है तो, आपको अब बिहार सरकार के उद्योग विभाग का ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करना होगा. ऊपर बताए गए तरीके से अप्लाई करना होगा. तभी जाकर के आप सफलतापर्वक लोन ले पाएंगे.
उद्योग विभाग बिहार सरकार से संपर्क कैसे करें? संपर्क करने के कई माध्यम है जो निम्नलिखित है.
- 18003456214
- आप किसी भी वर्किंग डे में, सुबह के 10:00 बजे से शाम का 5:00 बजे तक कॉल कर सकते हैं.
- संबंधित जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक से संपर्क स्थापित कर सकते हैं.
- dir-td.ind-bih@nic.in
- उद्योग विभाग विकास भवन, नया सचिवालय, बेली रोड, पटना, बिहार.
PDF Download
मुझे फुल कॉन्फिडेंस है कि आप बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के ऑनलाइन एप्लीकेशन में सफल हुए होंगे. अगर आपको Online Form भरने से संबंधित कोई अन्य जानकारी या सूचना चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में जरूर लिखिए.
मेरी राय: मेरी राय में आप बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लिए खुद से ऑनलाइन अप्लाई करें। इससे सबसे बड़ा फायदा होगा कि आप सही जानकारी को सबमिट कर पाएंगे। सही और ज्यादा जानकारी ही आपको सब्सिडी वाला यह लोन दिला सकता है।
आपको लगता है कि लोन अप्लाई करने के बाद, मेरा सब कुछ ठीक था. फिर भी आपको लोन नहीं मिला तो, इसकी शिकायत आप बिहार के मुख्यमंत्री के जनता दरबार में कर सकते हैं. |