पशुपालन लोन बिहार कैसे मिलता है और किन किन जानवरों के लिए मिलता है?
इस Article के माध्यम से आज हम लोग, बिहार पशु पालन लोन योजना 2024 के तहत ऑनलाइन अप्लाई करना सीखेंगे. साथ ही बिहार के पशुपालन विभाग एवं गव्य विकास निदेशालय का पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे.
Berojgari को कम करने के लिए, पशुओं की संख्या में वृद्धि करने के लिए तथा दुग्ध उत्पादन में बढ़ोतरी के लिए सरकार कई तरह की पशुपालन लोन स्कीम चला रही है। इससे किसानों और पशुपालकों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
आप Bihar राज्य के निवासी हैं और आप भी पशु पालन लोन लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े। इस आर्टिकल में बिहार सरकार के कई स्कीम के बारे में बताया गया है।
इन स्कीम के अंतर्गत कौन सा लोन और कैसे ले सकते है? इनके लिए कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी? इन सबकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में है।
बिहार government कई प्रकार के स्कीम के अंतर्गत पशुपालन लोन देती है। जो कुछ कुछ इस प्रकार हैं.
पशु किसान क्रेडिट कार्ड क्या है?
पशु किसान credit card से किसान और पशु पालक बैंक से पशुओं पर loan ले पाएंगे। इस प्रकार स्वरोजगार के अवसर में बढ़ावा तो होगा ही, साथ ही दुग्ध के उत्पादन में भी बढ़ावा होगा।
KCC के amount से पशुओं की देखभाल कर किसान अपने dairy को फॉर्म के तौर पर डेवेलप कर सकेंगे। KCC का फायदा उठाने के लिए किसानों को गव्य विकास विभाग के जरिया अप्लाई करना होगा। आवेदन की जांच करने के बाद स्कीम के लाभ के लिए स्वीकृति दी जाएगी।
इस स्कीम का फायदा वैसे पशुपालकों को मिलेगा जो सिर्फ दूध या दूध से जुड़े उत्पादों का बिजनेस करते हैं। KCC के अंतर्गत लोन लेने वालों को सात प्रतिशत तक का loan दिया जाएगा।
और अगर loan amount वक्त पर वापस कर देते हैं तो गवर्नमेंट के तरफ से subsidy भी दी जाएगी। इसके अतिरिक्त दूसरे स्कीम का भी लाभ दिया जाएगा।
इस स्कीम के अंतर्गत भेड़ बकरी रखने वाले पशुपालकों को 1 वर्ष का 4000 – 5000 रुपए तक, भैंस के लिए 1 भैंस का 60000 – 70000 रुपए और गाय के लिए 40000 – 45000 रुपए का loan दिया जाता है।
क्या किसान भाइयों का राष्ट्रीयकृत बैंक में खाता होना जरूरी है?
KCC बनाने के लिए किसानों का किसी भी राष्ट्रीयकृत bank में खाता होना जरूरी है। KCC बनाने के लिए अप्लाई करने के बाद विभाग के जरिया डॉक्यूमेंट्स की जांच कराई जाएगी। जांच के बाद KCC बनाकर पशुपालन विभाग के जरिया लोन लेने वाले को भेज दिया जाएगा।
Cow Palan Loan Bihar 2024
पशु एवं मत्स्य विभाग बिहार (गव्य विकास निदेशालय) समग्र गव्य विकास योजना के तहत 2024 में अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति के लोगों के लिए 75% सब्सिडी निर्धारित की गई है. शेष वर्गों के लिए 50% सब्सिडी निर्धारित है.
- दो गाय के लिए – रुपया 160,000
- चार गाय के लिए – रुपया 338,400.
दो गाय के लिए – रुपया 160,000 लोन की राशि तय हो गई है जिसमें अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति के लोगों ₹120,000 का अनुदान सब्सिडी मिलेगा, यानी कि उसे ₹40,000 बच्चे हुए राशि का ही लोन भुगतान करना होगा.
जबकि अन्य बाकी वर्गों के लोगों लिए अनुदान सब्सिडी ₹80000 है. उसी प्रकार बचे हुए ₹80000 का ही लोन का राशि चुकाना होगा.
चार गाय के लिए – रुपया 338,400 लोन की राशि तय हो गई है जिसमें अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति के लोगों ₹253,800 का अनुदान सब्सिडी मिलेगा.जबकि अन्य बाकी वर्गों के लोगों लिए अनुदान सब्सिडी ₹169,200 है.
याद रहे कि दो गाय वाला योजना का क्रियान्वयन जिले के कम़्फेड यानी की जीविका के द्वारा किया जाएगा. उसी प्रकार चार गाय वाला योजना का क्रियान्वयन काश पदाधिकारी के द्वारा किया जाएगा.
संपर्क कर सकते हैं
|
पशु पालन के लिए एक नई योजना समग्र गव्य विकास योजना क्या है?
बिहार सरकार एक बहुत ही अच्छी स्कीम लाई है। इस स्कीम के अंतर्गत बिहार सरकार के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के किसानों, बेरोजगार युवक युवतियों के लिए 2 या 4 पशुओं का dairy इकाई लगाने के लिए अनुदान दिया जाएगा। इस स्कीम के अंतर्गत सभी category के लोगो को अनुदान दिया जाएगा।
अन्यंत पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए 75 प्रतिशत और दूसरे वर्गों के लिए 50 प्रतिशत subsidy दिया जाएगा।
इस स्कीम के लिए अप्लाई आप online और offline दोनों माध्यम से कर सकेंगे। अगर आप भी इस स्कीम का फायदा उठाना चाहते हैं तो नीचे दी गयी जानकारी को पूरी जरुर पढ़े।
आम आदमी Offline apply कैसे करें?
Applicant अपना अप्लाई फॉर्म दो कॉपी में अपने जिला के जिला गव्य विकास कार्यालय /जिला पशुपालन कार्यालय (भोजपुर, बक्सर, बेगुसराय, सहरसा, पूर्वी चम्पारण, कैमूर, पशिचमी चम्पारण, शिवहर, समस्तीपुर, वैशाली, दरभंगा, रोहतास, गया, जहानाबाद और खगड़िया) क्षेत्रीय संयुक्त निदेशक कार्यालय,भागलपुर या मुजफ्फरपुर में भी अंतिम तिथि तक जमा का सकते है।
पशुपालन लोन ऑनलाइन अप्लाई बिहार
ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले इसके official website पर जा कर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
कड़वी सच्चाई है कि ऑनलाइन अप्लाई करना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि बिहार सरकार का यह वेबसाइट कभी-कभी नहीं चलता है.
रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको कुछ जरुरी जानकारी देनी होगी। इसको आप अच्छे ढंग से पढ़ कर ही रजिस्ट्रेशन करें।
Step – 1
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें. New Registration पर Click करें. उसके बाद एक फॉर्म खुलेगा और उसे आप को भरना होगा.
- Applicant Name
- Father/Husband Name
- Date of Birth
- Gender
- Male Female
- District – सेलेक्ट करना है
- Block – सेलेक्ट करना है
- Panchayat – सेलेक्ट करना है
- Village – सेलेक्ट करना है
- Aadhar
- Mobile No.
Step -2
मोबाइल नंबर भरने के बाद, SENT OTP पर click करें. उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर कुछ समय के अंदर s.m.s. में ओटीपी कोड आएगा. उस कोड को सही से भर देना है. उसके बाद Submit क्लिक करें.
रजिस्ट्रेशन के बाद एक user name और पासवर्ड मिलेगा। Official website पर जाकर user name और password डाल के लॉगइन कर सकते हैं.
Step – 3
लॉग इन करने के बाद आप चाहे गाय पालन या मछली पालन या किसी अन्य प्रकार के लोन लेना चाहते हैं कॉलम से पहले उसको सेलेक्ट करें.
लोन से संबंधित मांग रहे सभी विवरण को ठीक से भरें और सबमिट करने से पहले एक बार चेक कर लें.
Step – 4
मांग रहे सभी डॉक्यूमेंट के पीडीएफ वर्जन को अपलोड करें, ध्यान रखें कि फाइल भाई छोटा होना चाहिए ताकि आपका आसानी से अपलोड हो जाए. उसके बाद आप इसे फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक कर कर अपने रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा कर सकते हैं.
Step – 5
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूरा करने के 1 सप्ताह के भीतर, आपको स्थानीय अधिकारी संपर्क करेंगे. फॉर्म में कोई त्रुटि या अधूरी जानकारी रह गई हो तो आप को पूरा करने के लिए कहेंगे.
यह प्रोसेस पूरा होने के बाद आप जिस स्थान पर यह लोन लेना चाहते हैं, वहां पर अधिकारी इंक्वायरी में आएंगे. अगर इंक्वायरी में सब कुछ ठीक रहा तो आप को 1 महीने के भीतर यह लोन की राशि बैंक अकाउंट में सीधे आ जाएगा.
पशुपालन का एक और बेहतर योजना के बारे में जानिए प्रधानमंत्री कामधेनु योजना
Central Government ने किसानों के फायदा के लिए कामधेनु योजना की शुरुआत की है। ताकि किसानों की आय बढ़े और उनका जीवन स्तर ऊपर उठ सके। राष्ट्रीय कामधेनु स्कीम के अंतर्गत पशुपालन और मत्स्य पालन के लिए कम ब्याज पर loan दिया जाएगा।
इस स्कीम के अंतर्गत सरकार पशुपालन को बढ़ावा देने के मकसद से किसान credit card देगी, इसमें गाय पालने वालों को हर महीने 500 रुपए दिए जाएंगे।
कामधेनु स्कीम के तहत पशुपालन और मत्स्य पालन के लिए गवर्नमेंट के जरिया 2 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
इसके साथ ही प्राकृतिक आपदा से पीड़ित सभी किसानों को 2% और अतिरिक्त 3% यानि कि कुल 5% ब्याज छूट दी जाएगी।
बिहार गवर्नमेंट ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों के लिए सूअर पालन को बढ़ावा देने के लिए एक नई स्कीम लाई है।
स्कीम का मकसद सामाजिक और आर्थिक रुप से कमजोर लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना है। इस स्कीम के तहत सूअर पालने वालों के आय में बढ़ोतरी होगी।
इस स्कीम के तहत लोन लेने वाले को दो मादा और एक नर सूअर के लिए इकाई तौर पर insurance के खर्च के साथ 80% अनुदान दिया जाएगा।
एक इकाई की ज्यादा से ज्यादा खर्च 18900 रूपए है। 18000 पशु लेने के लिए और 900 रूपए insurance के खर्च का है।
इस तरह एक इकाई सूअर insurance के साथ 80 प्रतिशत के दर से 15120 रूपए का अनुदान दिया जाएगा। सूअर के देख भाल और खाने का खर्चा लोन लेने वाले को खुद ही उठाना होगा।
प्रधानमंत्री कामधेनु योजना अप्लाई कैसे करें?
इस स्कीम का लाभ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों के लोग ही उठा सकते हैं। इस लिंक पर online apply कर सकते हैं।
इन सब स्कीम के अंतर्गत पशु किसान क्रेडिट कार्ड के द्वारा पशु पालकों को पशु पालन के लिए लोन गाय, भैंस, भेड़ और बकरी इत्यादि पशुओं पर मिलता है।
प्रधानमंत्री कामधेनु योजना के अंतर्गत मत्स्य पालन के लिए लोन प्रदान किया जाता है। इसके अतिरिक्त अनुसूचित (SC) जाति और अनुसूचित जनजातियों (ST) को सूअर पालने के लिए सूअर पालन लोन दिया जाता है।
बिहार में पशुपालन लोन के फायदें
किसानों के बीच पशुपालन लोन लोकप्रिय हो रहा है क्योंकि इन ऋणों के लाभ अधिक प्रसिद्ध हो रहे हैं। पशुपालन ऋण किसानों को कम ब्याज दरों, लंबी चुकौती अवधि और बिना किसी जमानत के पशुधन खरीदने की क्षमता सहित कई लाभ प्रदान करता है।
ये ऋण कर छूट भी प्रदान करते हैं और किसानों को उनके क्रेडिट स्कोर में सुधार करने में मदद कर सकते हैं।
- पशुपालन ऋण आपके खेत को शुरू करने या विस्तार करने के लिए आवश्यक पूंजी प्रदान कर सकता है.
- लोन का उपयोग पशुधन, चारा और अन्य आपूर्ति खरीदने के लिए किया जा सकता है.
- पशुपालन ऋण आपकी पशु कल्याण प्रथाओं को बेहतर बनाने में आपकी मदद कर सकते हैं.
- ऋण का उपयोग उपकरण और सुविधाएं खरीदने के लिए भी किया जा सकता है.
- पशुपालन ऋण आपके प्रजनन कार्यक्रम को बनाने या विस्तारित करने में आपकी सहायता कर सकते हैं.
बिहार में अगर पशुपालन लोन ना मिले तो क्या करें?
बिहार में अगर आपको किसी भी कारणवश पशुपालन लोन देने में कोई भी बैंक या अन्य संस्था आना कानी करती हो तो आप सीधे, मुख्यमंत्री के जनता दरबार में जाकर शिकायत कर सकते हैं.
जनता दरबार में शिकायत करने पर, तुरंत निपटारा होता है. आपके सामने ही मुख्यमंत्री जी उन अधिकारी को फोन करेंगे जो आपके लोन को लंबित रखा है.
इसीलिए कहा जाता है कि, Bihar में पशुपालन लोन लेना आज के समय बहुत ही आसान है. आप भी इस अवसर का लाभ उठा कर के अपने और अपने परिवार के जीवन को बेहतर बना सकते हैं.
पशुपालन से संबंधित अन्य आर्टिकल जरूर पढ़ें
- पशुपालन लोन कहां से मिलता है?
- बिहार मछली पालन लोन
- सूअर पालन लोन
- भैंस पालने के लिए लोन
- पशुपालन लोन की जानकारी
- मुर्गी पालन लोन
- बकरी पालन लोन
- गाय पालन लोन
- पोल्ट्री फार्मिंग लोन.
Conclusion Points
इस आर्टिकल से हमें Pashupalan लोन बिहार के बारे में पता चला। ये लोन कैसे लिया जाता है? किन पशुओं के लिए ये लोन ले सकते हैं? किन पशुओं पर किस योजना के अंतर्गत कितना लोन प्रदान किया जाता है.
किन वर्गों के लिए सरकार कितना प्रतिशत तक छूट देती है। ये सारी जानकारी हमनें आपके लिए इस Article में उपलब्ध किया है। आशा है कि ये इंफॉर्मेशंस आपको पशु लोन दिलाने में सहायक सिद्ध होंगे।
सारांश: बिहार में पशुपालन उद्योग में आने के इच्छुक लोगों के लिए, आपको सबसे पहले पशुपालन लोन के लिए आवेदन करना होगा। आरंभ करने के तरीके के बारे में यहां कुछ युक्तियां दी गई हैं:
- बिहार सरकार के पशुपालन विभाग के वेबसाइट पर जाएं.
- न्यू रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पर क्लिक करें.
- Form को पूरा भरकर सबमिट करें.
मेरी राय: प्रैक्टिकल बात यह है कि बिहार में पशुपालन लोन आपको आसानी से नहीं मिलेगा। इसके लिए थोड़ा सा आपको पैरवी भी करना होगा। अगर आप बिहार के नागरिक हैं तो, एक बार जरूर ट्राई कीजिए। क्योंकि इसमें अच्छा खासा सब्सिडी मिलता है.
मुझे गाय पालने के लिए लोन चाहिए
Hello
मुझे 50 गाय खरीदनी है
Mughe 5 cow kharidna h
मुर्गी पालन के लिए हमे लोन चाहिए।हमे क्या करना होगा।
मुझे गाय लोन लेना हैं