बंधन बैंक से लोन कैसे ले सकते हैं? पूरा प्रोसेस जानिए
बंधन बैंक से लोन कैसे ले? क्या आप इसी समस्या को लेकर के इस Article तक पहुंचे हैं. आपके समस्या का पूरा हल, आपको इस आर्टिकल में मिलेगा.
बंधन बैंक से लोन कैसे ले सकते हैं? पूरी process आपको इस आर्टिकल में सीखने को मिलेगा. आइए, पूरी जानकारी लेते हैं.
आज के दौर में loan लगभग हर किसी के जिन्दगी का हिस्सा बनता जा रहा है। क्योंकि हम कितना भी कमाते हैं कभी ना कभी हमें पैसों की जरूरत हो ही जाती है।
जैसे कि इलाज, शादी इत्यादि में हमें अधिक रुपयों की आवश्यकता होती है। इस सिचुएशन में हम अपने रिश्तेदारों से पैसों की मांग करते हैं।
कई बार सिचुएशन ऐसे हो जाते हैं कि हमारे रिश्तेदार हमारा साथ नहीं देते या फिर उस समय साथ देने के काबिल नहीं होते हैं।
ऐसे समय में हमें हमारी जरूरतों को पूरा करने के लिए loan का सहारा लेना पड़ता है और लोन चुकाने के लिए हमारे पास काफी समय भी होता है।
जिसे हम आसान EMI के रूप में जमा कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम बंधन बैंक से लोन कैसे लें? इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे।
बंधन बैंक 2001 में स्थापित एक banking और financial company है। यह कोलकाता में एक micro finance company के तौर पर स्टार्ट किया गया था।
भारत के आजादी के बाद पूर्वी इलाकों में स्थापित होने वाला ये पहला bank बन गया। पूरे भारत में इस bank की 840 branches और 383 ATM हैं।
Bandhan bank एक बेहतरीन बैंक और काफी भरोसेमंद बैंक है। जिससे हम आसानी से loan ले सकते हैं। आइए जानते हैं कि हमें बंधन बैंक से लोन लेने के लिए कौन कौन से documents की आवश्यकता होगी?
बंधन बैंक से लोन कैसे ले सकते हैं?
भारत के ग्रामीण क्षेत्र में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध होने का गौरव बंधन बैंक को प्राप्त है. छोटे अमाउंट का लोन सबसे आसानी से देने के लिए यह एक जाना माना नाम है.
यही कारण है कि ज्यादातर लोग गूगल में सर्च करते हैं कि, Bandhan Bank से लोन कैसे ले सकते हैं? पहले इस प्रश्न का उत्तर संक्षेप में जान लीजिए:
- बंधन बैंक में अनेक प्रकार के लोन उपलब्ध है. अपने आवश्यकता के अनुसार सही प्रकार के लोन का चुनाव करें.
- लोन का चुनाव करने के बाद, लोन की योग्यता की जांच करें.
- लोन के प्रकार के आधार पर लोन के अप्लाई करने से पहले डॉक्यूमेंटेशन की तैयारी करें.
- लोन लेने के लिए अप्लाई करने का तरीका सीखे जो आगे लिखा गया है.
बंधन बैंक से लोन कैसे ले?
बंधन बैंक से लोन कैसे लें? इसका बेहद आसान उत्तर है. लोन लेने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन अप्लाई करना होगा.
ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?
- सबसे पहले आपको Bandhan Bank के official website पर जाना है।
- सबसे पहले लोन के प्रकार का चुनाव करें
- उसके बाद आपको अप्लाई के बटन पर क्लिक करना है.
- उसके बाद आपको एक छोटा सा फॉर्म भरना है
- Name – अपने नाम का सही स्पेलिंग को ही भरें.
- Email – अपने ईमेल एड्रेस को भरें.
- Mobile Number – आपके पास जो भी मोबाइल नंबर हो उसको भरा क्योंकि उस पर फोन आएगा.
- Pin code – अपने क्षेत्र का पिन कोड को भरिए.
- City – आप अपने सिटी या अपने नजदीकी सिटी का चुनाव करें.
- Organisation Name – आपका कोई ऑर्गेनाइजेशन है या संस्था है तो उसका नाम भरें या खाली छोड़ दें या Self भर दें.
- Submit – उसके बाद सबमिट बटन को दबा दें हैं.
ऊपर दिए हुए प्रोसेस के अनुसार आप आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं। बंधन बैंक से लोन प्राप्त करने के लिए अगर आपको अच्छे अधिक जानकारी चाहिए तो आप इसके कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। Bandhan Bank Customer Care Number
- Customer Care Number – 03344099090
- Website
- Toll Free Number- 18002588181
- Email Id- customercare@bandhanbank.com
बैंक जाकर के लोन अप्लाई कैसे करें?
- आपके घर या office से सबसे नजदीकी बंधन बैंक के ब्रांच को चुनें.
- अपने सभी डॉक्यूमेंट के साथ बैंक पहुंचे और वहां पर जाकर पता करें कि लोन देने वाला अधिकारी कौन है.
- उस अधिकारी के पास जाएं और अपनी आवश्यकताओं को बताएं.
- उसके बाद आपको बैंक के अधिकारी लोन के फॉर्म देंगे. उसके बाद आपको वह फॉर्म भरकर के जमा करना है.
- अगर आपको फोन करने में कोई परेशानी हो तो आप वहां पर किसी व्यक्ति से सहायता ले सकते हैं या घर ला करके भी भर सकते हैं.
- फॉर्म भरने के बाद सारे डॉक्यूमेंट के फोटो स्टेट कॉपी को उसके साथ जोड़ दें.
- उसके बाद फॉर्म और डॉक्यूमेंट लोन अधिकारी के पास जमा कर दें.
- बीच-बीच में उस लोन अधिकारी से मिलते रहें जब तक कि आपका लोन पास नहीं हो जाता है.
बंधन बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें? |
बंधन बैंक से बिजनेस लोन कैसे लें? |
बंधन बैंक से महिला समूह लोन कैसे लें? |
Bandhan Bank से हम कितना loan amount प्राप्त कर सकते हैं?
इस बैंक से हम अपनी जरूरत के लिए पर्याप्त लोन प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए हमें किसी भी प्रकार का कोई दौर भाग करने की आवश्यकता नहीं होती है। हम घर बैठे ही online apply कर के बिल्कुल आसानी से loan प्राप्त कर सकते हैं।
Bandhan Bank से हम कम से कम 50 हजार और ज्यादा से ज्यादा 5 लाख रुपए तक का loan प्राप्त कर सकते हैं। इस bank से loan apply करने पर हमें कम से कम 50 हजार का loan तो लेना ही होता है क्योंकि 50 हजार से कम का loan बंधन बैंक नहीं देती है।
हमें यह पता हो गया है कि बंधन बैंक से हम कम से कम कितना लोन प्राप्त कर सकते हैं और अधिक से अधिक कितना लोन प्राप्त कर सकते हैं। अब हमें इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि loan अमाउंट पर हम से कितने प्रतिशत का इंटरेस्ट लिया जाएगा।
बंधन बैंक से लोन लेने पर कितने प्रतिशत तक का interest rate लगता है?
जब भी आप किसी भी बैंक से लोन लेते हैं तो loan लेने से पहले आपको ये जानकारी होनी चाहिए कि लोन पर आपसे कितने प्रतिशत का इंटरेस्ट रेट लिया जाएगा।
अगर इंटरेस्ट रेट ज्यादे हो तो हमें ये डर होता है कि हम ये loan चुका पाएंगे कि नहीं और अगर वही interest rate कम हो तो हमें काफी सुविधा होती है।
बंधन बैंक से लोन लेने पर हमें 15% per year के अनुसार इंटरेस्ट रेट देना होता है।
इंटरेस्ट रेट के बाद हम जानते हैं कि लोन लेने पर हमें लोन चुकाने के लिए कितना समय दिया जाता है?
Bandhan Bank loan कितने अवधि के लिए देती है?
Bandhan bank लोन लेने पर loan वापस करने के लिए हमें कम से कम 2 months और अधिक से अधिक 30 वर्ष का समय दिया जाता है।
पर्सनल लोन की अवधि कम होती है. इसकी अपेक्षा होम लोन की अवधि अधिकतम 30 वर्षों तक होती है. बंधन बैंक के बिजनेस लोन की अधिकतम अवधि 7 वर्षों तक होती है.
कौन कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए
आप किसी भी बैंक या financial institutions से लोन प्राप्त करें। Online, offline या किसी loan application से लोन apply करें। Identification proof के लिए सबसे पहले हमसे आधार कार्ड लिया जाता है। दूसरा डॉक्यूमेंट जो address proof के लिए लगभग सारे बैंक द्वारा मांगा जाता है वह Pan card है।
अगर आप government employee हैं तो आपको salary slip देना होता है। और अगर आप खुद का कोई business करते हैं तो आपको उस बिजनेस का ITR देना होता है।
यानी कि बंधन बैंक से loan प्राप्त करने के लिए आपको identification proof के लिए Aadhar card, address proof के लिए Pan card और passport size photo, salary slip या business का ITR लगता है।
Eligibility Kya Hai?
- भारत का नागरिक होना अनिवार्य है।
- कम से कम 21 साल उम्र होनी चाहिए और
- अगर आप कहीं job करते हैं या आपका खुद का कोई business है तो आपकी उम्र 23 साल होनी चाहिए।
- कोई ना कोई इनकम होना चाहिए हैं.
- बैंक में अकाउंट होना आवश्यक है.
अगर बंधन बैंक से लोन ना मिले तो क्या करें?
अगर आपने बंधन बैंक से लोन के लिए अप्लाई किया हो और आपका एप्लीकेशन रिजेक्ट हो गया हो तो आपके सामने दुविधा की स्थिति हो जाती है.
आपको बिल्कुल घबराने की जरूरत नहीं है. अगर आपका लोन रिजेक्ट हो जाता है तो सबसे पहले बैंक जाएं और वहां पर बैंक मैनेजर से बात करें.
बैंक मैनेजर आपको कारण बताएगा कि आपका लोन किस वजह से रिजेक्ट हुआ है. अगर हो सके तो आप कारण को ठीक करें. अगर नहीं हो पाता है तो आपको नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों में लोन के लिए अप्लाई करना चाहिए.
Conclusion Points
बंधन बैंक से लोन लेने के लिए आप online या offline तरीका को अपना सकते हैं. बंधन बैंक का ऑनलाइन अप्लाई करने का तरीका बहुत ही आसान है. आपको एक छोटा सा फॉर्म भरना होगा.
अगर आप ऑनलाइन अप्लाई करने में सक्षम नहीं है तो आप बंधन बैंक के नजदीकी ब्रांच में जाएं. वहां पर लोन एप्लीकेशन फॉर्म को ले करके आप खुद से अप्लाई कर सकते हैं.
मुझे पूर्ण रूप से भरोसा है कि अब आपको इस प्रश्न का सही उत्तर मिल गया होगा. फिर भी बंधन बैंक से Loan लेने की, अगर आपको कोई समस्या हो तो कृपया कमेंट बॉक्स में लिखें. आपको तुरंत जवाब मिलेगा.
My Opinion: अगर आप छोटे अमाउंट का लोन कम डॉक्यूमेंटेशन में चाह रहे हैं तो बंधन बैंक आपके लिए एक अच्छा विकल्प होगा। याद रखेगा कि, बंधन बैंक का इंटरेस्ट रेट सरकारी बैंकों से अधिक है। किंतु इंस्टेंट लोन एप से बहुत कम है।
D18/12 moG line Indore Tilak market hospital ke pass