Axis Bank ACE Credit Card In Hindi: रिव्यू और वार्षिक शुल्क
क्या आप Axis bank ace credit card benefits in hindi को गूगल पर सर्च कर रहे हैं? गूगल ने आपको सही वेबसाइट तक भेज दिया है.
इस लेख में आप एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान, रिव्यू, वार्षिक शुल्क और अप्लाई करने का सही तरीका सीखेंगे.
Ace credit card kya hota hai? ACE Credit Card को भारत का सर्वश्रेष्ठ क्रेडिट कार्ड माना जाता है. Forbes रेटिंग में भी सबसे ज्यादा स्टार इसी क्रेडिट कार्ड को मिला है.
जॉइनिंग फीस | INR 499+ 18% GST, कोई वार्षिक शुल्क नहीं यदि आप कार्ड जारी होने के 45 दिनों के भीतर INR 10,000 खर्च करते हैं। |
वार्षिक शुल्क | INR 499+ 18% GST, INR 2,00,000 से अधिक के वार्षिक खर्च पर वार्षिक शुल्क माफ हो जाता है। |
वेलकम बेनिफिट | INR 500 कैशबैक, पहले 90 दिनों में INR 10,000 खर्च करने पर मिलता है। |
Rinkarj.com Rating | 4.5 |
Forbes Advisor Rating | 4.1 |
Axis Bank ACE Credit Card Ke Fayde
एक्सिस बैंक का एसीई क्रेडिट कार्ड लेने का पहले साल का लागत लगभग ₹1100 आता है. निम्नलिखित फायदों को पढ़ करके आपको खुद से एनालिसिस कर सकते हैं कि क्या आप ₹1100 से ज्यादा का बेनिफिट ले पाएंग?
कैशबैक
- 5% कैशबैक: बिजली, इंटरनेट, गैस, DTH और गूगल पे से मोबाइल रिचार्ज करने पर.
- 4% कैशबैक: स्विगी, ज़ोमैटो और ओला
- 2% कैशबैक: अन्य सभी ट्रांजैक्शन पर
- कैशबैक की कोई ऊपरी सीमा नहीं, यानी कि अनलिमिटेड कैशबैक ले सकते हैं.
लाउंज बेनिफिट
- 1 साल में घरेलू हवाई अड्डों के 4 मानार्थ लाउंज एक्सेस.
फ्यूल सरचार्ज छूट
- फ्यूल सरचार्ज छूट के रूप में आप 1 महीने में अधिकतम ₹500 की बचत कर सकते हैं.
- इसके लिए आपको ₹400 से लेकर के 4000 के बीच में फ्यूल खरीदना होगा.
- फ्यूल सरचार्ज में 1% तक छूट मिलेगा, अधिकतम सीमा ₹500 की है.
- फ्यूल पर किसी प्रकार का कैशबैक नहीं होगा.
डाइनिंग बेनिफिट्स
- अगर आप रेस्टोरेंट में खाना खाने के शौकीन हैं तो आप एक्सिस बैंक के 4000 प्लस रेस्टोरेंट में खाना खाने पर 20% तक की छूट पा सकते हैं.
ईएमआई बेनिफिट
आप चाहे जितने भी लिमिट का खरीदारी कर लें. अगर आप बिल पेमेंट नहीं कर पा रहे हैं तो आप इसे ईएमआई के रूप में ₹2500 या इससे अधिक में बदल सकते हैं.
एसीई क्रेडिट कार्ड के लिए योग्यता
एक्सिस बैंक के वेबसाइट के अनुसार, सिर्फ दो योग्यता इस क्रेडिट कार्ड के लिए लिखा गया है जो आपके लिए निम्नलिखित हैं:
- आवेदक की उम्र 18 से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- आवेदक भारत का निवासी हो.
ACE Credit Card के लिए डॉक्युमेंट्स रिक्वायर्ड
- पैन कार्ड फोटोकॉपी
- रंगीन फोटोग्राफ
- आय के प्रमाण के रूप में नवीनतम भुगतान पर्ची/बैंक स्टेटमेंट/फॉर्म 16/आईटी रिटर्न कॉपी
- निवास प्रमाण (निम्नलिखित में से कोई एक): पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड.
- पहचान प्रमाण (निम्नलिखित में से कोई एक): पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड
ACE Credit Card के नुकसान
- लेट फीस बहुत ज्यादा है.
- ₹500 बाकी पर – लेट फीस जीरो
- ₹501 से ₹5000 बाकी पर – ₹500
- ₹5001 से ₹10,000 बाकी पर – ₹1000
- ₹10,000 ऊपर होने पर – ₹1200
- फॉरेन ट्रांजैक्शन पर – 3.5%.
- चेक रिटर्न होने पर ₹1519
- एटीएम से कैश निकालने पर – 2.5%
- कैश पेमेंट फीस ₹100.
क्या आपको एक्सिस बैंक का ऐस क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए या नहीं?
यह क्रेडिट कार्ड आपको लेना चाहिए या नहीं इस बात पर निर्भर करता है कि आप का 1 साल में कितना खर्च करने का बजट है. Example से मैं आपका काम को आसान कर देता हूं.
मान ले कि आप 1 साल में ₹2 लाख को इस क्रेडिट कार्ड के द्वारा खर्च करेंगे यानी की मंथली ₹16000 से ₹17000.
खर्च | कैशबैक |
₹2 लाख | अधिकतम ₹10,000 |
एनुअल फीस | माफ |
जॉइनिंग फीस | ₹580 |
कुल बेनिफिट | ₹9380 |
आप 1 साल में ₹9000 से अधिक की बचत तब कर पाएंगे. जब आपको किसी टाइप का प्लांटी नहीं लगा हो. इसीलिए मैं कहूंगा कि कोई भी क्रेडिट कार्ड लेने से पहले आपने आर्थिक स्थिति का आकलन अपने से कर लें तभी आप क्रेडिट कार्ड लेने का फैसला करें.
ACE Credit Card का ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?
आज के समय ऑनलाइन अप्लाई करने का प्रोसेस बहुत ही आसान हो चुका है और बहुत ही फास्ट हो चुका है. अप्लाई आप कुछ मिनटों में ही कर पाएंगे कुछ मार्गदर्शन को पढ़ लें:
- इस क्रेडिट कार्ड के अधिकारिक वेबसाइट पर सबसे पहले विजिट करें.
- आप पहले से एक्सिस बैंक के कस्टमर हैं या आप एक नए कस्टमर है, उसके हिसाब से विकल्प को चुनें.
- उसके बाद अपना मोबाइल नंबर, पैन कार्ड नंबर और इनकम को भर करके सबमिट करें.
- मांगे गए सभी जानकारी को सही से भर दें, उसके बाद next का बटन दबाएं.
- अपना प्रोफेशन चुने और आपका इनकम कितना है उसे भर दें. फिर से नेक्स्ट का बटन दबाएं.
- उसके बाद आपको कार्ड चुनने का ऑफर आएगा, अपने पसंद का कार्ड चुने.
- उसके बाद सबमिट कर दें, सबमिट करते ही कुछ घंटों के भीतर ही आपको कॉल आएगा.
इस तरह से एक्सिस बैंक का online क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने का प्रोसेस पूरा हो जाता है. जैसे ही आपका कार्ड की अप्रूव्ड हो जाएगा तो आपको पेमेंट करने के लिए कहा जाएगा.
पेमेंट करने के बाद आपको कार्ड को एक्टिवेट करवाना होगा. तभी आप उस क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग कर पाएंगे.
Conclusion Points
मेरे हिसाब से यह सबसे बेहतर क्रेडिट कार्ड है क्योंकि, अगर आप कार्ड जारी होने के 45 दिनों के भीतर 10000 का इससे शॉपिंग कर लेते हैं तो, जॉइनिंग फीस रिटर्न हो जाएगा.
अगर आप 1 साल के भीतर 200000 या उससे अधिक का ट्रांजैक्शन कर लेते हैं तो एनुअल फीस भी माफ हो जाएगा. इसमें सबसे बड़ा फायदा है कि आपको लगभग हर चीज के बिल पेमेंट करने में कम से कम 5% का रिटर्न मिलेगा.
इसके अलावा अमेजॉन एवं फ्लिपकार्ट पर शॉपिंग करने पर भी, आप 20% तक का कैशबैक पा सकते हैं.
मुझे पूरा यकीन है कि आप को एक्सिस बैंक के ऐसीई क्रेडिट कार्ड अब अच्छे से पता चल गया होगा. अगर आपको यह क्रेडिट कार्ड पसंद नहीं आया हो तो आप अन्य विकल्पों तलाश सकते हैं.
आपके बचत के लिए हम भी बहुत मेहनत करते हैं. अगर आप अन्य किसी और credit card के बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए रिलेटेड पोस्ट के बॉक्स से अपने हिसाब का आर्टिकल का चुनाव कर सकते हैं.
Recommendations: अगर आप ₹200000 से अधिक सालाना ऑनलाइन खरीदारी करते हैं तो यह क्रेडिट कार्ड आपके लिए बहुत ही बेहतरीन साबित हो सकता है। इस क्रेडिट कार्ड का उपयोग मैं भी करता हूं।
2024 के टॉप क्रेडिट कार्ड निम्नलिखित हैं:
- Flipkart Axis Bank Credit Card
- SimplyCLICK SBI Credit Card
- HDFC Millennia Credit Card
- American Express Smart Earn Credit Card
- HDFC Regalia Credit Card
- SBI Simply SAVE Credit Card
- SBI Card PRIME
- RBL Bank ShopRite Credit Card
- ICICI Coral Credit Card.