धनी एप से पर्सनल लोन कैसे लें? 2023 के नियम व तरीका जान लीजिए

क्या आप Dhani app loan से loan लेने की सोच रहे हैं? अगर आप इंसटेंट छोटे अमाउंट का लोन लेना चाहते हैं तो यह एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है.

हमारे लाइफ में कभी ऐसा भी समय आ जाता है कि, हमें पैसों की आवश्यकता होती है और उस वक्त हमारे पास पैसे नहीं होते हैं। कभी business स्टार्ट करने, कभी business develop करने या कभी किसी पर्सनल जरूरतों के लिए भी हमें पैसों की आवश्यकता होती है। ऐसे समय पर हमारे पास पैसे ना हो तो काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता हैं।

धनी एप से पर्सनल लोन कैसे लें

Dhani App Loan Kya Hai?

  • ₹10,000 से ₹15 लाख तक का तुरंत लोन देता है
  • 13.99% प्रतिवर्ष, ब्याज दर से शुरू होता है
  • पेपरलेस प्रोसेस, मिनटों में लोन

ये digital era है। लगभग सारा काम अब online किया जाता है। खाने की चीजें, कपड़े, electronics इत्यादि आसानी के साथ घर बैठे ही अपने mobile से खरीद सकते हैं। इसी तरह अगर आपको कहीं जाना है तो online ticket booking भी आसानी से कर सकते हैं।

इस digital era में अब finance companies भी अपने services online उपलब्ध कराने लगे हैं। कई companies ऐसी हैं जिनसे आप घर बैठे ही online apply कर के कुछ ही समय में loan प्राप्त कर सकते हैं।

तुरंत लोन देने वाला 10 बेहतरीन मोबाइल ऐप

इस आर्टिकल में आपको एक ऐसे Android app के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसके द्वारा आप घर बैठे ही आसानी से कुछ ही minutes में loan प्राप्त कर सकते हैं और हर month आसान EMI में वापस कर सकते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं कि धनी एप से लोन कैसे लें? 

क्या है Dhani App?

IndiaBulls Dhani App एक instant loan app है। ये IndiaBulls group company द्वारा बनाया गया है। ये कंपनी काफी respected और पुरानी है। इसके chairman और founder समीर गहलोत जी हैं। इस कंपनी के CEO अजीत मित्तल जी हैं। इसका headquarter गुरुगम है और इसकी स्थापना January 2000 में की गई थी।

Dhani App पहले IndiaBulls के नाम से जाना जाता था। बाद में इसका नाम बदल कर Dhani App रखा गया और आज के टाईम मे इसे 100+ millions लोगो द्वारा use किया जाता है। इसके माध्यम से आप सिर्फ 3 से 4 minutes में ही loan ले सकते हैं।

IndiaBulls Dhani के द्वारा कई प्रकार के loan दिए जाते है और Dhani App IndiaBulls का branch है जिसे और बेहतर ढंग से design करके लोगों को loan देने की facility उपलब्ध की गई है। Dhani App नीचे दिए लोन देती है।

  • Personal Loan
  • Business Loan
  • Two Wheeler Loan
  • Used Car Loans
  • New Car Loans
  • Wedding Loans
  • Travel Loans
  • Medical Loans
  • Education Loans
  • Home Renovation Loan.

Dhani App से loan लेने के लिए कौन कौनसे डॉक्यूमेंट्स जरूरी होते हैं?

इंडियाबुल्स धनी ऐप के माध्यम से loan प्राप्त करने है में कोई झंझट नहीं है और ना ही अधिक डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होती है। कुछ डॉक्यूमेंट्स upload करने होते हैं जिनके अनुसार loan approve होता है।

  • Aadhar Card
  • Pan Card
  • Mobile Number
  • Email ID.

Dhani App के क्या क्या फीचर हैं? 

  • Dhani app लगभग 21 MB का है जिसे कुछ ही seconds में download किया जा सकता है।
  • इस Aap में कई तरह के लोन उपलब्ध है जैसे कि home loan, personal loan, business loan इत्यादि।
  • Personal loan भी कई प्रकार के हैं जिन पर आप loan ले सकते हैं जैसे कि Travel, Education, Two-Wheeler, Marriage इत्यादि।
  • इसमें आप तुरंत account बनाकर loan प्राप्त कर सकते हैं। कुछ ही minutes में loan आपके account में transfer हो जाता है।
  • इस App के माध्यम से loan लेने के लिए आपको अधिक documents की जरूरत नहीं होती है। केवल Aadhar card और Pan card के मदद से तुरंत loan मिल जाता है।
  • इस मोबाइल एप्लीकेशन का रेटिंग 3 पॉइंट 4 है।

Dhani App Loan के इंटरेस्ट रेट क्या हैं? 

IndiaBulls Dhani App का interest rate काफी अच्छा है और इतने कम Interest rate में loan हर bank available नहीं कराती है। 

मुझे तुरंत लोन चाहिए तो जरूर पढ़ें

Dhani App loan का interest rate 11.99% और Processing Fee 3% है। इसके अलावा processing fees पर 18% GST चार्ज भी लगता है।

Dhani App का इस्तेमाल कैसे करते हैं? 

Dhani App loan लेने के लिए काफी popular है। इसे सबसे पहले play store से download करके install कर लेना है। इसके बाद के process को stepwise कर के जानते हैं।

Step 1

Dhani App को ओपन करने के बाद आपको एक account बनाना है जिसमें आपको कुछ डिटेल्स डिटेल जैसे कि आधार नंबर इत्यादि डाल कर account create करना है।

Step 2

Log in account create करने के बाद आपको loan apply करने का option दिखेगा। कई प्रकार के loan options होंगे जैसे home loan, personal loan इत्यादि।

Step 3

आपको अपने जरूरत के हिसाब से loan option select करना है और उसमें मांगी गई जानकारी पूरा भरना है। 

Step 4

आपके द्वारा loan application form भरने के बाद IndiaBulls Dhani App की team के द्वारा आपके application का review किया जाता है। Review के बाद आपका loan approve किया जाता है। Loan approve होने के तुरंत बाद आपके account में loan amount transfer हो जाता है।

Dhani App द्वारा से EMI कैसे चुकाए? 

Dhani App के द्वारा loan approve होने के बाद आपको हर month EMI भरनी होती है। इस application के registration में आपसे bank details मांगे जाते हैं और digital signature करवाया जाता है। 

EMI का option loan के application form में ही select करना होता है। उसी के अनुसार EMI amount हर month आपके account से automatic काट लिए जाते है। 

Dhani App से loan कैसे apply करें? 

Dhani App से loan लेना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको कुछ आसान steps follow करना होता है। 

Step -1 

सबसे पहले आपको अपने mobile में IndiaBulls Dhani App खोलना है। 

Step – 2 

उसके बाद loan apply करने के लिए तीन चार option उपलब्ध होते हैं। इसमें आपको कौन सा loan चाहिए उस पर click करें।

Step – 3 

Loan option पर click करते ही आपके सामने एक form खुलता है जिसमें दो options मिलते हैं। पहला salary और दूसरा self employer उसमें आप जो हैं उसे select करें।

Step – 4 

इसके बाद आपको अपनी पूरी जानकारी देनी होती है। जिसमें आपका नाम, income, Email ID, Pincode, Pan card number इत्यादि के साथ Refer Code 0050672207 डालना हैं और Next पर click करना है।

Step – 5 

Personal information देने के बाद आपको कितना loan amount चाहिए वह डालें। Dhani App से आप 1500000 लाख रुपए तक काम loan प्राप्त कर सकते हैं।

Step – 6

पूरा form भर कर submit करने के बाद आपका form review में चला जाता है और IndiaBulls Dhani App के team द्वारा आपके form का verification किया जाता है। इन सब process के बाद आपको मैसेज द्वारा inform किया जाता है कि आपका loan approve हुआ या नहीं।

अगर आपका loan approve हो जाता है तो जितना amount approve होता है। इसकी जानकारी भी आपको SMS के द्वारा प्रदान की जाती है।

Conclusion Points

धनि पर्सनल लोन उन लोगों के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है जो तुरंत छोटे अमाउंट का लोन चाहते हैं. अगर आपको लंबी अवधि के लिए बड़े अमाउंट का लोन चाहिए तो आपको अन्य विकल्पों पर एक बार जरूर विचार करना चाहिए.

आधार कार्ड से लोन कैसे मिलेगा?

मान लें कि आप पूछ रहे हैं कि, आपको तत्काल मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से loan लेना चाहिए या नहीं, इसका उत्तर यह है कि यह आपकी व्यक्तिगत परिस्थितियों पर निर्भर करता है। 

अगर आपको जल्दी से पैसे की जरूरत है और आपके पास अच्छा क्रेडिट है, तो इंस्टेंट मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए लोन लेना आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। 

हालांकि, यदि आपके पास अच्छा क्रेडिट नहीं है या आपको ऋण चुकाने के लिए और समय चाहिए, तो आप अन्य विकल्पों पर विचार करना चाहेंगे।

अगर इस आर्टिकल से संबंधित आपको कोई प्रश्न है तो इसके लिए भी आप हमें कमेंट कर सकते हैं। आपके comment से हमें खुशी होती है और हम आपके प्रश्न का उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे।

FAQs+

क्या आप धनी एप से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं? यदि हां तो आपको आगे सभी प्रश्नों के उत्तर को पढ़ना चाहिए.

प्रश्न – क्या धनी मोबाइल ऐप पर, वर्तमान समय लोन मिलता है?

उत्तर – धनी मोबाइल एप्लीकेशन पर अब लोन कम मिलता है. उसके जगह यह मोबाइल ऐप ऑनलाइन शॉपिंग मोबाइल ऐप के तरह काम कर रहा है.

अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं या बिल पेमेंट करते हैं तो आपको अच्छा खासा कैशबैक मिलता है.

प्रश्न – क्या धनी मोबाइल ऐप से लोन लेकर के ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं?

उत्तर – हां, धनी मोबाइल ऐप से आप क्रेडिट लेकर के ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं. एप के मुताबिक अगर उनके सभी शर्तों को मानेंगे तो आपको 0% ईएमआई पर लोन मिल जाएगा.

प्रश्न – क्या धनी मोबाइल ऐप बदल गया?

धनी मोबाइल ऐप को पहले इंडिया बुल्स के नाम से जाना जाता था. धनी मोबाइल ऐप लंबे समय से इंस्टेंट लोन छोटे अमाउंट का देती थी. किंतु ऑफिस मोबाइल ऐप में, ऑनलाइन शॉपिंग से संबंधित सर्विसेस तेजी से बढ़ रहा है.

4 thoughts on “धनी एप से पर्सनल लोन कैसे लें? 2023 के नियम व तरीका जान लीजिए”

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

close