यूनियन बैंक मार्कशीट लोन कैसे लें? 2024 का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस जानिए
यूनियन बैंक मार्कशीट लोन की ए टू जेड जानकारी चाहते हैं? यह आपके लिए एक सर्वोत्तम आर्टिकल है. कृपया इस आर्टिकल के साथ आखिर तक पढ़ें. 2024 के नए नियमों को भी जानिए.
आप जैसे बहुत सारे मेरे युवा साथी हैं जो आठवीं, दसवीं या 12 वीं की मार्कशीट पर लोन लेना चाहते हैं. आपको मैं पूरी इमानदारी से बताना चाहता हूं कि आज के समय कोई भी बैंक मार्कशीट को गिरवी रखकर के लोन नहीं देता है.
अगर आप खुद का अपना बिजनेस खड़ा करना चाहते हैं या आपका कोई व्यक्तिगत खर्च है तो उसके लिए भी अनेक प्रकार के लोन मार्केट में अवेलेबल है.
इस आर्टिकल के माध्यम से आपको उन सभी लोन के बारे में भी बताया जाएगा जिससे आप अपना सपना सही समय पर पूरा कर सकते हैं.
दूसरी बात आपको बता दें कि भारत के कुछ राज्यों में मार्कशीट लोन को एजुकेशन लोन भी बोलते हैं. आइए हम लोग आज यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से शिक्षा ऋण कैसे लिया जाए इसके बारे में बात करते हैं.
Marksheet लोन के नाम पर आपको बहुत सारे लोग पर्सनल लोन apply कर देते हैं और उन्हें अधिक interest rate देना होता है। बहुत सारे बैंक या financial institutions security के बदले लोन देती है। यानि loan लेने के लिए हमें अपनी प्रॉपर्टी या सोना गिरवी रखना होता है।
इस वेबसाइट पर बिजनेस से संबंधित अनेक आर्टिकल मौजूद हैं. अगर आप बिजनेस लोन लेना चाहते हैं. नीचे दिए गए लिंक को एक बार चेक कर लीजिए.
- पीएसबी लोन क्या होता है? 59 मिनट में बिजनेस मिलेगा
- बिजनेस लोन कैसे मिलता है? जानिए
- सभी बिजनेस लोन
- स्टार्टअप लोन
कोई भी व्यक्ति शिक्षा ऋण कहाँ से प्राप्त कर सकता है?
- Union Bank of India
- United Bank
- Dena Bank
- SBI Bank
- Punjab National Bank
- Uco Bank
- HDFC Bank
- Aditya Finance Group
- Canara Bank
- Bank of Baroda
- ICICI Bank
- Reliance Finance
- Bajaj Finance
- Mahindra Finance
- Muthoot Finance
- कुछ सरकारी संस्थाएं भी हैं.
कौन-सी कौन से documents आवश्यक होते हैं?
पहचान के प्रमाण के लिए
- Aadhar Card
- Passport
- Voter ID card
- Driving Licence ( इनमें से कोई एक).
पता के प्रमाण के लिए
- Aadhar Card
- Passport
- Driving License
- Electricity Bill
- Ration Card
- Rent Agreement (इनमें से कोई एक).
वेतनभगी के लिये अभिभावक
- पिछले साल का आय विवरण
- फार्म -16/ नियोजक का पत्र
- पिछले 6 माह की वेतन पर्ची
कारोबारी अभिभावक के लिये
- तीन साल का आय विवरण
- लाभ -हानि खाता व तुलन पत्र
- राजस्व अधिकारी ( तहसीलदार )से आय प्रमाण पत्र.
किसान अभिभावक के लिए
- कृषि जमीन का साक्ष्य
- नियमित भुगतानों का साक्ष्य.
इसके अलावा
- प्रवेश दस्तावेज
- प्रवेश पत्र/एडमिट कार्ड
- शुल्क ब्यौरे और रहन सहन के व्यय का विवरण
- अंक तालिका- कक्षा 10 और समकक्ष तता उसके बाद की
- 3 फोटोग्राफ.
इसके अलावा कोई additional documents बैंक या financial institutions द्वारा मांगे जा सकते हैं। इसकी जानकारी आपको उस बैंक या financial institutions द्वारा मिल जाएगी ।
क्या eligibility होनी चाहिए?
- Education loan प्राप्त करने के लिए कम से कम matric पास होना जरूरी है। क्योकि इसी के हिसाब से loan दिया जाता है।
- आप जिस बैंक से एजुकेशन लोन लेना चाहते हैं, उसी बैंक में आपका अकाउंट होना आवश्यक है
- लोन प्राप्त करने के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति दिमागी तौर पर पागल या दिवालिया नहीं होना चाहिए।
- आवेदनकर्ता का पहले से कोई और loan नहीं होना चाहिए।
- लोन प्राप्त करने वाले व्यक्ति को भारत का नागरिक होना जरूरी है।
UBI एजुकेशन लोन लेने से पहले किन बातों का जानना जरूरी है?
- किसी भी बैंक या finance institutions से एजुकेशन लोन लेने से पहले उनके सारे term & conditions इंटरेस्ट रेट की पूरी जानकारी होनी चाहिए।
- अगर कोई rule समझ में ना आए तो bank के मैनेजर या उच्च अधिकारी से इसकी जानकारी लें। नहीं तो आपको परेशानी झेलना पड़ सकता है।
- आप अपने नजदीकी बैंक या finance institutions की एक लिस्ट बनाएं।
- इसके बाद उन बैंक और finance institutions में जाकर वहां के Interest rate, loan चुकाने की अवधि, processing fees, loan amount, लिए जाने वाले documents और guarantor की संख्या का पता कर के लिस्ट में लिख लें।
इस तरह से आप के पास एक list जाएगी। इस लिस्ट के सहायता से आप अच्छी बैंक या financial institutions का पता कर सकतें हैं। सारी जानकारी प्राप्त होने के बाद आप या तो online आवेदन कर सकते हैं या आप उस बैंक में जरूरी documents के साथ जाएं और loan के लिए apply करें।
कैसे प्राप्त करते हैं?
Education loan apply online या offline दोनों process कर सकते हैं। जिसकी जानकारी इस तरह है.
Online Apply
Education loan लेने के लिए किसी भी बैंक या financial institutions के official website पर जाकर log in कर के loan प्राप्त करने के संबंध में जानकारी ले सकते है। आपको बैंक के term & conditions और rules से संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Website पर apply फॉर्म भी मिलेगा। जिसमें आपको अपनी सारी जानकारी सही सही भरकर और इसके साथ loan के लिए लगने वाले सारे documents upload करना है। इस प्रकार online apply करने की प्रक्रिया पूरी होती है।
Offline Apply
ऑफलाइन Education loan प्राप्त करने के लिए आपको bank जाना होगा और वहाँ से loan से संबंधित पूरी जानकारी लेनी है। बैंक से आवेदन करने के लिए apply form लेना है जिसमें मांगी गयी सारी जानकारी अच्छे ढंग भरना है।
साथ में जरूरी documents attach करके bank में जमा करना है। Term & conditions को ध्यानपूर्वक पढ़े। बैंक के कुछ hidden rules भी होते हैं जिसके बारे में बाद में जानकारी हमें होती हैं। इस तरह से आप ऑफलाइन loan के लिए apply कर सकते है।
Union Bank of India Customer care Number
- Toll free number- 1800222244/ 18002082244.
Union Bank of India Marksheet Loan की अधिक जानकारी के लिए आप ऊपर दिए गए customer care number पर contact कर सकते हैं। जब आप बात करेंगे तभी आपको सच्चाई पता चलेगा कि यूनियन बैंक marksheet loan देता है या नहीं.
Conclusion Points
आखिर में यही कहूंगा कि आप यूनियन बैंक मार्कशीट लोन के चक्कर में ना पड़ें. आज के समय 2024 में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया किसी प्रकार का मार्कशीट लोन नहीं देता है.
हमें comment कर के जरूर बताएं कि UBI marksheet loan से जुड़ी ये आर्टिकल आपको कैसा लगा। उम्मीद है कि इस आर्टिकल में दी हुई जानकारियों से आपको UBI से एजुकेशन लोन लेने में मदद मिलेगी.
- आठवीं के मार्कशीट पर लोन
- दसवीं के मार्कशीट पर लोन
- 12वीं के मार्कशीट पर लोन
- महिंद्रा फाइनेंस से मार्कशीट लोन
- बजाज फाइनेंस मार्कशीट लोन
- यूनियन बैंक से मार्कशीट लोन
- सभी ऑनलाइन मार्कशीट लोन
- मार्कशीट लोन कैटेगरी
- SBI से मार्कशीट लोन.
अगर इस आर्टिकल से संबंधित आपको कोई प्रश्न है तो इसके लिए भी आप हमें कमेंट कर सकते हैं। आपके comment से हमें खुशी होगी और हम आपके प्रश्न का उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे।
Birijlal soni