सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड किस बैंक का है? 2024 के Top 10 Credit Card में से चुनें
सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड किस बैंक का है? क्या आप इस प्रश्न के उत्तर को जानना चाहते हैं? अगर हां तो आप Credit Card के सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट तक पहुंच चुके हैं.
आपको credit card konsa lena chahiye? इसके लिए मैंने 534 क्रेडिट कार्ड का एनालिसिस किया और उसके बाद, आपके लिए Top 10 Credit Card का लिस्ट बनाया है.
मुझे खूद जानने की जिज्ञासा थी कि Best credit cards in India (टॉप 10) 2024 सही मायने में कौन-सा है? इसको लेकर मैंने एक छोटा सा रिसर्च किया है. इस आर्टिकल में, आपको मेरे द्वारा किए गए रिसर्च से अपने लिए एक बेहतरीन क्रेडिट कार्ड चुन सकते हैं.
2024 का टॉप टेन क्रेडिट कार्डों के बारे में जान लीजिए
क्रेडिट कार्ड | जॉइनिंग + एनुअल फीस | बेस्ट फॉर |
Axis Bank ACE Credit Card | ₹499 + ₹499 | कैशबैक |
IDFC First Millennia Credit Card | ₹0 + ₹0 | कैशबैक |
Flipkart Axis Bank Credit Card | ₹500 + ₹500 | ऑनलाइन शॉपिंग |
SimplyCLICK SBI Credit Card | ₹499 + ₹499 | शॉपिंग |
HDFC Millennia Credit Card | ₹1000 + ₹1000 | कैशबैक |
American Express Smart Earn Credit Card | ₹0 + ₹495 | शॉपिंग ट्रेवल |
HDFC Regalia Credit Card | ₹2500 + ₹2500 | रीवार्ड प्वाइंट |
SBI Simply SAVE Credit Card | ₹499 + ₹499 | शॉपिंग |
SBI Card PRIME | ₹2999 + ₹2999 | शॉपिंग |
RBL Bank ShopRite Credit Card | ₹0 + ₹500 | शॉपिंग |
नोट – किस आधार पर क्रेडिट कार्ड का चुनाव हुआ है?
|
सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड किस बैंक का है? |
उत्तर – अगर आप टॉप 10 लिस्ट का ही analysis करेंगे तो पाएंगे कि एक्सिस बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का क्रेडिट कार्ड को ज्यादा जगह मिला है.
भारत में सबसे ज्यादा प्रयोग होने वाला क्रेडिट कार्ड स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और एक्सिस बैंक का है. मेरे हिसाब से आप इन दोनों बैंकों में से एक का चुनाव कर सकते हैं. |
1) Axis Bank ACE Credit Card |
जॉइनिंग फीस | INR 499+ 18% GST, कोई वार्षिक शुल्क नहीं यदि आप कार्ड जारी होने के 45 दिनों के भीतर INR 10,000 खर्च करते हैं। |
एनुअल फीस | INR 499+ 18% GST, INR 2,00,000 से अधिक के वार्षिक खर्च पर वार्षिक शुल्क माफ हो जाता है। |
वेलकम बेनिफिट | INR 500 कैशबैक, पहले 90 दिनों में INR 10,000 खर्च करने पर मिलता है। |
Rinkarj.com Rating | 4.7 |
Forbes Advisor Rating | 4.1 |
एक्सिस बैंक ऐससीई क्रेडिट कार्ड के फायदे एवं नुकसान
- 5% कैशबैक: बिजली, इंटरनेट, गैस, DTH और गूगल पे से मोबाइल रिचार्ज करने पर.
- 4% कैशबैक: स्विगी, ज़ोमैटो और ओला
- 2% कैशबैक: अन्य सभी ट्रांजैक्शन पर
- कैशबैक की कोई ऊपरी सीमा नहीं, यानी कि अनलिमिटेड कैशबैक ले सकते हैं.
- पार्टनर रेस्तरां में 20% की छूट मिलता है।
- 4 बार निःशुल्क एयरपोर्ट के लाउंज जा सकते हैं.
- कोई ईंधन अधिभार (सर चार्ज) नहीं लगता है.
- वेलकम कैश बैक पाने के लिए पहले 90 दिनों में 10,000 रुपये खर्च करने होंगे.
- ईएमआई पर ब्याज दर हर मामले में भिन्न होती है.
क्या आपको यह क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए? मेरे हिसाब से यह सबसे बेहतर क्रेडिट कार्ड है क्योंकि, अगर आप कार्ड जारी होने के 45 दिनों के भीतर 10000 का इससे शॉपिंग कर लेते हैं तो, जॉइनिंग फीस रिटर्न हो जाएगा.
पहले वर्ष आपको इस क्रेडिट कार्ड के लिए लगभग ₹1100 खर्च करना होगा. अगर आप एक लाख से अधिक एक लाख में शॉपिंग करते हैं तो आप ₹3000 से ₹4000 की बचत कर सकते हैं.
यही कारण है कि एक्सिस बैंक एसीई क्रेडिट कार्ड को इंडिया का बेस्ट कैशबैक क्रेडिट कार्ड (cashback) माना जाता है. आप इस कैशबैक क्रेडिट कार्ड पर विचार कर सकते हैं.
2) IDFC First Millennia Credit Card |
जॉइनिंग फीस | ₹0 |
एनुअल फीस | लाइफटाइम फ्री |
वेलकम बेनिफिट | ₹500 का उपहार वाउचर और पहली बार ईएमआई लेनदेन पर 5% का कैशबैक. |
Rinkarj.com Rating | 4.6 |
Forbes Advisor Rating | 4.5 |
आईडीएफसी फर्स्ट मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के फायदें
- 48 दिनों के लिए आप इंटरेस्ट फ्री, इस क्रेडिट कार्ड से एटीएम मशीन से रुपया निकाल सकते हैं.
- लाइफटाइम फ्री, इस कार्ड का जॉइनिंग और एनुअल फीस जीरो है.
- 10 एक्स रीवार्ड प्वाइंट्स और इसका रीवार्ड प्वाइंट्स कभी भी एक्सपायर नहीं होता है.
- कार्ड जनरेशन के 90 दिनों के भीतर किए गए पहले ईएमआई के लेनदेन मूल्य के बराबर INR 1,000 की अधिकतम राशि पर 5% कैशबैक मिलता है.
- Online खर्च किए गए हर 150 रुपये पर 6 रिवॉर्ड पॉइंट और 20,000 रुपये से कम खर्च किए गए हर 150 रुपये के ऑफलाइन खर्च पर 3 रिवॉर्ड पॉइंट मिलता है.
- प्रति माह 20,000 रुपये से अधिक खर्च किए गए प्रत्येक 150 रुपये पर 10 रिवॉर्ड पॉइंट और यह उपयोगकर्ता के जन्मदिन पर लागू होता है.
- रिवॉर्ड पॉइंट का वैल्यू 25 पैसा है, इसका मतलब यह हुआ कि अगर आपके पास 4 रिवॉर्ड पॉइंट है तो आपको ₹1 मिलेगा.
क्या आपको आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के मिलेनिया क्रेडिट कार्ड को लेना चाहिए? भले ही इस क्रेडिट कार्ड में बहुत ज्यादा कैशबैक नहीं है लेकिन यह भी सच्चाई है कि यह क्रेडिट कार्ड लाइफटाइम हंड्रेड परसेंट फ्री है.
यह क्रेडिट कार्ड उन लोगों के लिए बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है जो कभी कभार ऑनलाइन खर्च करते हैं. लेकिन इस क्रेडिट कार्ड इतना सब कुछ ऐसे ही फ्री नहीं दिया दे रहा है. इसके छुपे हुए चार्जेस हैं, जिससे आपको पढ़ना चाहिए.
3) Flipkart Axis Bank Credit Card |
जॉइनिंग फीस | ₹ 500 + 18% GST |
एनुअल फीस | ₹ 500 + 18% GST, एक वर्ष में ₹ 200,000 खर्च करने पर कोई वार्षिक शुल्क नहीं है। |
वेलकम बेनिफिट | कार्ड का उपयोग करने वाले आपके पहले लेनदेन पर, ₹ 500 मूल्य के फ्लिपकार्ट वाउचर और Myntra पर ₹ 500 तक, 15% कैशबैक मिलता है. |
Rinkarj.com Rating | 4.5 |
Forbes Advisor Rating | 4.0 |
फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के फायदे
वेलकम बेनिफिट
- फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड को आप जैसे ही एक्टिवेट करवाते हैं तो आपको गाड़ो ₹100 वैल्यू का वेलकम बेनिफिट मिलेगा.
कैशबैक
- फ्लिपकार्ट और myntra पर शॉपिंग करने पर 5% कैशबैक मिलता है.
- मर्चेंट पर शॉपिंग करने पर 4 फीसद कैशबैक मिलता है.
- बाकी सभी पर डेढ़ फीसद कैशबैक मिलता है.
एयरपोर्ट लाउंज फैसिलिटी
- 4 बार निःशुल्क एयरपोर्ट के लाउंज जा सकते हैं.
फ्यूल सरचार्ज छूट
- फ्यूल सरचार्ज छूट के रूप में आप 1 महीने में अधिकतम ₹500 की बचत कर सकते हैं.
- इसके लिए आपको ₹400 से लेकर के 4000 के बीच में फ्यूल खरीदना होगा.
- फ्यूल सरचार्ज में 1% तक छूट मिलेगा, अधिकतम सीमा ₹500 की है.
- फ्यूल पर किसी प्रकार का कैशबैक नहीं होगा.
डाइनिंग बेनिफिट्स
अगर आप Restaurant में खाना खाने के शौकीन हैं तो आप एक्सिस बैंक के 4000 प्लस रेस्टोरेंट में खाना खाने पर 20% तक की छूट पा सकते हैं.
ईएमआई बेनिफिट
आप चाहे जितने भी Limit का खरीदारी कर लें. अगर आप बिल पेमेंट नहीं कर पा रहे हैं तो आप इसे ईएमआई के रूप में ₹2500 या इससे अधिक में बदल सकते हैं.
क्या आपको यह क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए? अगर आप फ्लिपकार्ट एवं मंत्रा डॉट कॉम पर प्रतिवर्ष एक लाख रुपया से अधिक का शॉपिंग करते हैं, तभी आपको यह क्रेडिट कार्ड लेने का फायदा होगा. इस क्रेडिट कार्ड के छुपे हुए चार्ज भी हैं जिसे आप को जाना चाहिए.
4) SimplyCLICK SBI Credit Card |
जॉइनिंग फीस | INR 499 + टैक्स. |
एनुअल फीस | INR 499 + टैक्स (यह शुल्क INR 10,000 के खर्च पर शून्य हो जाता है). |
वेलकम बेनिफिट | शामिल होने पर ₹500 मूल्य का Amazon.in गिफ्ट कार्ड प्राप्त करें। |
Rinkarj.com Rating | 4.0 |
Forbes Advisor Rating | 4.1 |
एसबीआई के सिंपली क्लिक क्रेडिट कार्ड के फायदे
लॉग-इन गिफ़्ट (वेलकम बेनिफिट)
- जैसे ही आप इस क्रेडिट कार्ड का जॉइनिंग फीस जमा करते हैं और अधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करते हैं आपको ₹500 का amazon.in का गिफ्ट वाउचर मिलेगा.
- इस ₹500 का उपयोग आप 1 साल की अवधि में एक बार में कर सकते हैं. क्रेडिट कार्ड का joining fees देने के 30 दिनों के भीतर यह गिफ्ट वाउचर ईमेल और एसएमएस द्वारा प्राप्त किया जा सकता है.
- आपने जो जॉइनिंग फीस दिया था, वह आपका इस वेलकम बेनिफिट के साथ पूरा पैसा वसूल हो जाएगा. अब आगे के बेनिफिट का एनालिसिस कीजिए.
ई-शॉपिंग रिवार्ड्स
- एमाज़ॉन या अपोलो 24X7 या बुक-माय-शो या क्लियरट्रिप या इज़ीडायनर या लेंसकार्ट या नेटमेड्स जैसे एक्सक्लूसिव पार्टनर्स के साथ ऑनलाइन खर्च करने पर 10X रीवार्ड प्वाइंट मिलता है.
- जबकि अन्य ऑनलाइन बाकी सभी खरीदारी करने पर सिर्फ 5X रीवार्ड प्वाइंट मिलेगा. बाकी अन्य खर्चों पर प्रति ₹100 पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट मिलेगा.
माइलस्टोन रिवॉर्डस्
- अगर आप ₹100000 की 1 साल में ऑनलाइन खर्च करते हैं तो आपको ₹2000 का ई-वाउचर मिलेगा. इसी औसत से और ज्यादा खर्च करने पर आपको ई-वाउचर प्राप्त होंगे.
- यह ई-वाउचर क्लियरट्रिप होगा और वाउचर कोड आपके द्वारा दिए गए ईमेल एड्रेस और मोबाइल नंबर पर एसएमएस के द्वारा भेजा जाता है.
फ्यूल बेनिफिट
- फ्यूल बेनिफिट के तौर पर अधिकतम आप प्रतिबल साइकिल पर ₹100 का लाभ ले सकते हैं. अगर आप ₹500 से लेकर के ₹3000 तक के ट्रांजैक्शन में 1% का फ्यूल सरचार्ज माफ होता है.
प्रश्न उठता है कि क्या आपको सिंपली क्लिक क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए? इस कार्ड को लेने के लिए आपको पहले साल लगभग ₹1100 खर्च करना होगा.
इस Credit कार्ड से प्रतिवर्ष 3 से ₹4000 बचाने के लिए आपको 1.5 लाख रुपया से ज्यादा इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से खर्च करना होगा. इस क्रेडिट कार्ड के कई हिडेन चार्जेस भी हैं, वैसे आपको जानना चाहिए.
5) HDFC Millennia Credit Card |
जॉइनिंग फीस | ₹ 1,000 + 18% GST. |
एनुअल फीस | ₹ 1,000 + 18% GST |
वेलकम बेनिफिट | यदि कार्डधारक वार्षिक शुल्क का भुगतान करता है तो 1000 कैशपॉइंट दिए जाएंगे। |
Rinkarj.com Rating | 3.5 |
Forbes Advisor Rating | 3.5 |
एचडीएफसी के मिलेनिया क्रेडिट कार्ड फायदे
- Amazon, BookMyShow, Cult.fit, Flipkart, Myntra, Sony LIV, Swiggy, Tata CLIQ, Uber और Zomato सामान या सर्विस की खरीदारी पर आपको 5% कैशबैक मिलेगा.
- ईएमआई और वॉलेट लेनदेन सहित अन्य सभी खर्चों (ईंधन को छोड़कर) पर 1% कैशबैक मिलेगा.
- ₹1000 का गिफ्ट वाउचर मिलेगा अगर आप 1 साल में 100000 या उससे अधिक की ट्रांजैक्शन करते हैं.
- इस क्रेडिट कार्ड के पार्टनर रेस्टोरेंट में अगर आप खाना खाते हैं तो आपको 20% तक की छूट मिल सकती है.
- इंटरेस्ट फ्री पीरियड 50 दिनों का है. एचडीएफसी के इस क्रेडिट कार्ड बिलिंग चक्र की तारीख डेट ऑफ परचेस होती है जिस दिन आपने क्रेडिट कार्ड खरीदने के लिए रुपया जमा किया होगा.
- अगर आपका क्रेडिट कार्ड किसी वजह से भी चोरी हो जाता है या खो जाता है तो ऐसे में आप 24 घंटे के भीतर कस्टमर केयर को कॉल करके बता सकते हैं. अगर ऐसा करेंगे तो आपको कोई भी चार्ज नहीं लगेगा.
- क्रेडिट कार्ड का दावा है कि इसका ब्याज दर कब है. जब आप बड़े लेन देन को ईएमआई में कन्वर्ट करवाते हैं.
- इस क्रेडिट कार्ड पर आपको 8 बार एयरपोर्ट के longue एक से मिलेगा.
- 1% फ्यूल सरचार्ज वेभर का आपको फायदा मिलेगा.
- वेलकम बेनिफिट के रूप में आपको 1000 पॉइंट (₹1000) मिलेंगे.
- इस कार्ड पर स्मार्ट ईएमआई विकल्प पहले से ही एक्टिवेट होता है.
क्या आपको एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए? आपको इस क्रेडिट कार्ड को पहले वर्ष लेने में लगभग 1180 रुपए खर्च करने पड़ेंगे. अगर आप 1.7 लाख रुपया से अधिक इस क्रेडिट कार्ड के द्वारा खर्च करेंगे तभी, आप 3 से ₹4000 प्रति वर्ष बचा पाएंगे. बाकी हिडन इसके चार्जेस भी है जिसे आपको जानना चाहिए.
6) American Express Smart Earn Credit Card |
जॉइनिंग फीस | शून्य. |
एनुअल फीस | ₹ 495 +18% GST, पिछले वर्ष में ₹ 40,000 और उससे अधिक खर्च करने पर शून्य वार्षिक शुल्क होता है। |
वेलकम बेनिफिट | इसके जारी होने के 90 दिनों के भीतर ₹ 10,000 खर्च करने पर ₹ 500 का कैशबैक मिलता है। |
Rinkarj.com Rating | 3.5 |
Forbes Advisor Rating | 3.1 |
अमेरिकन एक्सप्रेस के स्मार्ट अर्न क्रेडिट कार्ड फायदे
- जीरो लॉस्ट कार्ड लायबिलिटी है.
- अगर कोई खरीदारी को ईएमआई में बदलता है तो सालाना 14% का ही ब्याज लगता है.
- आपातकालीन कार्ड प्रतिस्थापन सुविधा उपलब्ध है.
- कुल मिलाकर रिवॉर्ड पॉइंट प्रतिशत अच्छा है.
- बिक्री के बिंदु पर ईंधन, बीमा, उपयोगिताओं, नकद लेनदेन और मासिक किस्तों (ईएमआई) रूपांतरण पर सिर्फ एक रिवार्ड पॉइंट मिलता है।
क्या आपको अमेरिकन एक्सप्रेस का यह क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए? इस क्रेडिट कार्ड की सबसे अच्छी बात है कि इसको ज्वाइन करने का कोई भी फीस नहीं लगता है. दूसरी सबसे बड़ी बात है कि अगर आप ₹40000 से ज्यादा का ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपको एनुअल फीस भी नहीं लगेगा.
अगर आपको ₹40000 ऑनलाइन खर्चे के लिए हैं तो आपको यह क्रेडिट कार्ड लेने चाहिए क्योंकि अगर आप इतने अमाउंट को इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से खर्च कर लेते हैं तो यह एक फ्री क्रेडिट कार्ड हो जाएगा. बाकी इसके भी हिडेन चार्जेस हैं.
7) HDFC Regalia Credit Card |
जॉइनिंग फीस | ₹ 2,500 +18% GST |
एनुअल फीस | ₹ 2,500 + 18% GST; यदि आप कार्ड लेने के पहले वर्ष में ₹ 3 लाख से अधिक खर्च करते हैं और अगले वर्ष इसे एक बार फिर से नवीनीकृत करते हैं तो यह शुल्क माफ कर दिया जाता है। |
वेलकम बेनिफिट | 2500 रिवॉर्ड पॉइंट और हर बार जब आप वार्षिक सदस्यता का भुगतान करते हैं तो आपको वही मिलता है। यदि वार्षिक शुल्क माफ कर दिया जाता है तो यह लाभ आपको नहीं दिया जाएगा। |
Rinkarj.com Rating | 3.0 |
Forbes Advisor Rating | 2.5 |
एचडीएफसी के रेगलिया क्रेडिट कार्ड फायदे
एचडीएफसी रेगलिया credit card के लिए आपको को मिलाकर के प्रतिवर्ष ₹5900 खर्च करना होगा. निम्नलिखित बेनिफिट को पार करके आप खुद अंदाजा लगाइए, बाकी कंक्लुजन आगे हैं.
वेलकम बेनिफिट
जब आप इस क्रेडिट कार्ड के लिए एनुअल फीस जमा कर देते हैं तो आपको वेलकम बेनिफिट के तौर पर 2500 रीवार्ड प्वाइंट मिलेगा.
रीवार्ड प्वाइंट
- इस क्रेडिट कार्ड से 1 साल में ₹500000 खर्च करने पर 10,000 रीवार्ड प्वाइंट और ₹800000 तक का खर्च करने पर 5,000 रीवार्ड प्वाइंट मिलता है.
- 1 रीवार्ड प्वाइंट का वैल्यू 50 पैसे है, यानी कि 15,000 रीवार्ड प्वाइंट पर ₹7500 मिलेगा.
- हर एक ₹150 खर्च करने पर चार रिवॉर्ड पॉइंट मिलता है.
मानार्थ लाउंज में प्रवेश
- घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों टर्मिनलों पर भारत के भीतर प्रति कैलेंडर वर्ष हवाईअड्डे के लाउंज में 12 मानार्थ यात्राएं (प्रत्येक में 6) मिलता है
बीमा लाभ
- एयर एक्सीडेंटल डेथ कवर वन करोड़ रुपया.
- विदेश में बीमार होने पर ₹1500000 इंश्योरेंस कवर.
- क्रेडिट लायबिलिटी कवर ₹900000.
ईंधन अधिभार छूट
पूरे भारत में कहीं भी ₹400 से लेकर ₹5000 तक का किसी भी पेट्रोल पंप में फ्यूल डलवाने पर 1% ईंधन अधिभार में छूट मिलेगा.
क्या आपको यह क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए? मेरे हिसाब से अगर आपका ऑनलाइन खर्चा प्रतिवर्ष 300000 या 400000 से अधिक रुपया है. तभी इस क्रेडिट कार्ड खोलें क्योंकि इस क्रेडिट कार्ड को मेंटेन करने के लिए आपको 59 सो रुपए खर्च करने होंगे. ऊपर से इस क्रेडिट कार्ड के काफी हेड इंचार्ज हैं.
8) SBI Simply SAVE Credit Card |
जॉइनिंग फीस | ₹ 499 + टैक्स |
एनुअल फीस | ₹ 499 + टैक्स (क्रेडिट कार्ड पर ₹ 1 लाख का वार्षिक खर्च होने पर कोई नवीनीकरण शुल्क नहीं). |
वेलकम बेनिफिट | पहले 60 दिनों में 2,000 रुपये या अधिक खर्च करने पर, आपको 2,000 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं। |
Rinkarj.com Rating | 3.0 |
Forbes Advisor Rating | 3.0 |
एसबीआई के सिंपलीसेव क्रेडिट कार्ड के फायदे
एसबीआई के सिंपलीसेव क्रेडिट कार्ड के लिए आपको प्रतिवर्ष लगभग 1100 रुपया खर्च करना होगा. नीचे के बेनिफिट्स को पार करके आप खुद से अंदाजा लगाइए कि आप इतने पैसे वसूल कर पाएंगे. मेरा एनालिसिस आगे हैं.
रिवॉर्ड पॉइंट
- डाइनिंग, मूवीज़, डिपार्टमेंटल स्टोर और ग्रॉसरी कि हर डेड सो रुपए की खरीदारी पर आपको 10 रिवार्ड पॉइंट्स मिलेंगे.
- इस क्रेडिट कार्ड से बाकी आप कोई अन्य खर्च करते हैं तो आपको हर डेट ₹150 के खर्च पर 1 रिवार्ड पॉइंट्स मिलेंगे.
- एक जवाब पॉइंट का भेलू 25 पैसे हैं यानी कि 4 रिवार्ड पॉइंट पर आपको ₹1 मिलेगा.
वेलकम बेनिफिट
- वेलकम बोनस ऑफर केवल नए कार्ड्स के लिए मान्य है और अपग्रेड, री-इश्यू, रिप्लेस और रिन्यू किए गए कार्ड के लिए लागू नहीं है।
- पात्र लेनदेन के 60 दिनों के भीतर बोनस अंक उपयोगकर्ता के एसबीआई कार्ड खाते में जमा कर दिए जाते हैं।
- पहले 60 दिनों में ₹2,000 या उससे अधिक के खर्च पर आप 2,000 बोनस रिवार्ड पॉइंट्स पा सकते हैं जिसे एक्स्ट्रावगेंजा ऑफर के नाम से जाना जाता है.
- इस क्रेडिट कार्ड मिलने के 30 दिनों के भीतर, अगर आप एटीएम मशीन से कैसे निकालते हैं तो आपको ₹100 का कैशबैक मिलेगा.
फ्यूल सरचार्ज बेनिफिट
- मंथली एक बिल साइकिल में फ्यूल सरचार्ज का फायदा आप मात्र ₹100 तक का ही उठा पाएंगे.
- इसके लिए आपको किसी भी पेट्रोल पंप पर फ्यूल लेने के लिए ₹500 से लेकर ₹3000 के बीच में ट्रांजैक्शन करना होगा.
- फ्यूल सरचार्ज में 1% का माफी मिलेगा.
- कुछ भी कर ले आप ₹100 से ज्यादा का फ़्यूल पर बचत नहीं कर पाएंगे.
स्पेंड-बेस्ड रिवर्सल
- अगर आप 1 साल में इस क्रेडिट कार्ड से ₹100000 या उससे अधिक का ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपके लिए अगले साल का वार्षिक मेंबरशिप फीस रिवर्स हो जाएगा.
- रिन्यूअल फीस (प्रति वर्ष) ₹499 है, आप इसकी बचत कर सकते हैं.
क्या आपको यह क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए? मेरे हिसाब से अगर आप प्रति वर्ष ऑनलाइन खर्च ₹100000 से अधिक करते हैं, तभी आपके लिए यह क्रेडिट कार्ड फायदा देगा. इस क्रेडिट कार्ड के भी कुछ छुपे हुए चार्जेस हैं जिसे आपको जान लेना चाहिए.
9) SBI Card PRIME |
जॉइनिंग फीस | ₹ 2,999 + टैक्स. |
एनुअल फीस | ₹ 2,999 + टैक्स (₹ 3 लाख खर्च करने पर कोई वार्षिक शुल्क नहीं होगा।) |
वेलकम बेनिफिट | निम्नलिखित में से किसी भी ब्रांड से ₹ 3,000 का ई-गिफ्ट वाउचर: बाटा/हश पपीज, पैंटालून, आदित्य बिड़ला फैशन, शॉपर्स स्टॉप और Yatra.com। |
Rinkarj.com Rating | 2.5 |
Forbes Advisor Rating | 2.3 |
एसबीआई के प्राइम क्रेडिट कार्ड के फायदे
पहले आप एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड के फायदे को पढ़कर अंदाजा लगाइए. यह क्रेडिट कार्ड आपको क्या फायदा दिला सकता है या नहीं. मेरा एनालिसिस आगे लिखा गया है.
वेलकम बेनिफिट्स
वेलकम बेनिफिट के रूप में आपको ई गिफ्ट वाउचर मिलेगा, जिसका वैल्यू ₹3000 होगा. इस ₹3000 का आप शॉपिंग बाटा/हश पपीज, पैंटालून्स, आदित्य बिड़ला फैशन, शॉपर्स स्टॉप और Yatra.com पर कर सकते हैं.
याद रहे कि आप जब एक बार एनुअल फीस दे देंगे, उसके 5 दिनों के भीतर ही आपको ई-वाउचर मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर भेज दिया जाता है. ई-वाउचर उपयोग आपको 15 दिनों के अंदर ही करना होगा.
रीवार्ड प्वाइंट्स
डायनिंग, ग्रोसरीज, डिपार्टमेंटल स्टोर और मूवीटिकट्स के प्रत्येक ₹100 खर्च करने पर आपको ₹10 रीवार्ड पॉइंट्स मिलेंगे.
इंधन जैसे पेट्रोल डीजल के खरीद पर यह रीवार्ड प्वाइंट्स आपको नहीं मिलेंगे. लेकिन भारत के सभी पेट्रोल पंपों पर ₹500 से लेकर के ₹4000 तक के तो जंक्शन पर 1% फ्यूल सरचार्ज माफ होगा. फ्यूल सरचार्ज का अधिकतम लाभ ₹250 तक ही लिया जा सकता है.
माइलस्टोन बेनिफिट
अगर आप 1 साल के किसी भी तिमाही में ₹50000 से अधिक खर्च करेंगे तो आपको ₹1000 का पिज्जा खाने के लिए मुफ्त में ई-वाउचर मिलेगा. ई-वाउचर एसबीआई के द्वारा 15 दिनों के भीतर भेजा जाता है.
अगर 1 साल में आप ₹300000 से अधिक का ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपका रिनुअल फीस माफ हो जाएगा.
अगर आप 1 साल में इस क्रेडिट कार्ड के द्वारा ₹5 लाख से अधिक का खर्च करते हैं तो Yatra.com/पैंटालूंस से ₹7,000 का ई-गिफ़्ट वाउचर मिलेगा. ई-गिफ़्ट एसबीआई के द्वारा 10 दिनों के भीतर भेजा जाता है.
ट्राइडेंट प्रिविलेज मेंबरशिप बेनिफिट
कॉम्प्लीमेंट्री ट्राइडेंट प्रिविलेज रेड टीयर मेंबरशिप थोड़ा फायदा मिलता है, जिसमें रजिस्ट्रेशन पर एक्सक्लूसिव 1000 वेलकम पॉइंट मिलते हैं.
अगर आप किसी होटल में ठहरते हैं तो ,500 बोनस पॉइंट्स और एक्सटेंडेड नाईट स्टे पर ₹1,000 का अतिरिक्त होटल क्रेडिट मिल सकता है.
क्या आपको एसबीआई का प्राइम क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए? इस क्रेडिट कार्ड के लिए आपको एक साल में ₹7078 खर्च करना होगा. मेरे हिसाब से अगर आपका खर्चा ऑनलाइन ₹4000 से अधिक है तभी इस क्रेडिट कार्ड के बारे में सोचें. यह एक महंगा क्रेडिट कार्ड है, बाकी इसके काफी छुपे हुए चार्जेस हैं.
10) RBL Bank ShopRite Credit Card |
जॉइनिंग फीस | शून्य. |
एनुअल फीस | ₹ 500 +18% GST. |
वेलकम बेनिफिट | 2,000 रिवॉर्ड पॉइंट, आपको अपने उपहारों को भुनाने के लिए कार्ड जारी होने के 30 दिनों के भीतर खरीदारी करनी होगी। |
Rinkarj.com Rating | 2.5 |
Forbes Advisor Rating | 2.9 |
आरबीएल बैंक का शॉपराइट क्रेडिट कार्ड के फायदे
- फ्यूल सरचार्ज छूट उपलब्ध है।
- ईंधन की खरीद पर रिवॉर्ड प्वॉइंट उपलब्ध हैं।
- इनाम अंक की बहुत जटिल प्रणाली।
- अन्य कार्डों के विपरीत, आपके पास एक महीने में अधिकतम 1000 रिवॉर्ड पॉइंट ही हो सकते हैं.
क्या आपको यह क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए?.इस क्रेडिट कार्ड का एनुअल फीस लगभग ₹600 के आसपास है. इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए आपको कोई भी फीस नहीं देना होगा.
इस क्रेडिट कार्ड में ज्यादा कैशबैक नहीं है. यह क्रेडिट कार्ड उन लोगों के लिए ज्यादा बेहतर है जो कभी कभार ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए उपयोग करना चाहते हैं. इस क्रेडिट कार्ड के और भी फायदे और नुकसान हैं.
इंडिया का बेस्ट क्रेडिट कार्ड: लिस्ट 2024
आपके सुविधा के लिए मैंने कुछ और क्रेडिट कार्ड को शॉर्टलिस्ट किया है. जिसकी मदद से आप अपने लिए आसानी से एक बेहतरीन क्रेडिट कार्ड का चुनाव कर सकते हैं.
बेस्ट क्रेडिट कार्ड्स फॉर कैशबैक |
|
बेस्ट क्रेडिट कार्ड फॉर रीवार्ड प्वाइंट्स |
|
बेस्ट क्रेडिट कार्ड फॉर ट्रैवल |
|
बेस्ट एयरलाइन क्रेडिट कार्ड |
|
बेस्ट होटल क्रेडिट कार्ड |
|
बेस्ट क्रेडिट कार्ड फॉर स्टूडेंट |
|
बेस्ट क्रेडिट कार्ड फॉर स्मॉल बिजनेस |
|
बेस्ट क्रेडिट कार्ड फॉर रेस्टोरेंट |
|
बेस्ट क्रेडिट कार्ड फॉर ग्रॉसरी |
|
बेस्ट क्रेडिट कार्ड फॉर एंटरटेनमेंट |
|
बेस्ट क्रेडिट कार्ड फॉर अमेजॉन शॉपिंग |
|
बेस्ट क्रेडिट कार्ड फॉर फ्लिपकार्ट शॉपिंग |
|
बेस्ट क्रेडिट कार्ड फॉर फ्यूल |
|
लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड |
(No Joining & Annual fee)
|
बेस्ट क्रेडिट कार्ड फॉर सैलरीड पर्सन |
|
बेस्ट क्रेडिट कार्ड ऑफ़ एसबीआई |
|
बेस्ट क्रेडिट कार्ड ऑफ़ एक्सिस बैंक |
|
बेस्ट क्रेडिट कार्ड ऑफ एचडीएफसी बैंक |
|
बेस्ट क्रेडिट कार्ड फॉर इंश्योरेंस |
|
Conclusion Points
भारतीय बाजार में credit card की कमी नहीं है. भारत का बेस्ट क्रेडिट कार्ड कौन सा है? इस का चुनाव करना बहुत ही मुश्किल काम है. सिर्फ मेरे लिए नहीं, टॉप 10 क्रेडिट कार्ड में से किसी एक का चुनाव करना आपके लिए भी मुश्किल काम होगा.
आपका काम थोड़ा और आसान कर देता हूं. आपको इमानदारी से देखना चाहिए कि आपका एक साल में ऑनलाइन खर्च कितना है. उसी बजट से आपको क्रेडिट कार्ड सेलेक्ट करना चाहिए.
₹2 लाख से ज्यादा है तो इसे चुनें |
|
₹2 लाख से कम है तो इसे चुनें |
|
FAQs+Credit Card से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर को आर्टिकल के इस भाग में शामिल किया गया है. अगर आप और ज्यादा क्रेडिट कार्ड की जानकारी पाने के इच्छुक हैं तो आगे पढ़ें. प्रश्न(1) – क्रेडिट कार्ड क्या है?उत्तर – क्रेडिट कार्ड एक प्लास्टिक कार्ड है जो उपभोक्ताओं को बैंक से पैसे उधार लेने और समय के साथ पैसे का भुगतान करने की अनुमति देता है। कार्डधारक कार्ड का उपयोग सामान और सेवाओं की खरीद के लिए भी कर सकता है। प्रश्न(2) – क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं?उत्तर – भारत के संदर्भ में अनेक प्रकार के क्रेडिट कार्ड में जिसमें ट्रैवल क्रेडिट कार्ड, फ्यूल क्रेडिट कार्ड, रिवॉर्ड क्रेडिट कार्ड, शॉपिंग क्रेडिट कार्ड, सिक्योड क्रेडिट कार्ड, एंटरटेनमेंट क्रेडिट कार्ड, शून्य वार्षिक शुल्क क्रेडिट कार्ड और प्रीमियम क्रेडिट कार्ड मुख्य हैं. पेमेंट ट्रांसफर के आधार पर क्रेडिट कार्ड मुख्य तौर पर दो प्रकार के होते हैं पहला मास्टर दूसरा वीजा क्रेडिट कार्ड. कस्टमर बेनिफिट के आधार पर कैशबैक क्रेडिट कार्ड और रीवार्ड्स क्रेडिट कार्ड. प्रश्न(3) – क्रेडिट कार्ड के फायदे क्या है?उत्तर – क्रेडिट कार्ड के निम्नलिखित फायदे हैं.
प्रश्न(4) – क्रेडिट कार्ड के नुकसान होता है?उत्तर – क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने के कुछ प्रमुख नुकसान हैं। सबसे पहले, जब कोई ग्राहक अपने क्रेडिट कार्ड पर कर्ज जमा करता है, तो वे जल्दी से भुगतान से अभिभूत हो सकते हैं। दूसरा, क्रेडिट कार्ड में आमतौर पर उच्च ब्याज दरें होती हैं, जिसका अर्थ है कि उपभोक्ता ब्याज में बहुत सारा पैसा चुका सकते हैं, यदि वे हर महीने अपनी शेष राशि का पूरा भुगतान नहीं करते हैं। प्रश्न(5) – क्रेडिट कार्ड के नियम एवं शर्तें क्या-क्या होता है?उत्तर – एक क्रेडिट कार्डधारक कुछ नियमों और शर्तों से सहमत होता है. जब वे क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करते हैं और स्वीकृत होते हैं। ये नियम और शर्तें जारीकर्ता द्वारा अलग-अलग हो सकती हैं. लेकिन आम तौर पर वार्षिक प्रतिशत दर (एपीआर) जैसी चीजें शामिल होती हैं, जो कार्ड पर चार्ज की जाएंगी, जब कार्डधारक का मासिक विवरण देय होता है, प्रत्येक महीने न्यूनतम भुगतान की कितनी आवश्यकता होती है, और कोई भी शुल्क जो कार्ड से जुड़ा हो सकता है। प्रश्न(6) – अपने लिए सर्वश्रेष्ठ क्रेडिट कार्ड कैसे चुनें?उत्तर – आपके लिए सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड वह है, जो आपकी ज़रूरतों को पूरा करता हो। आपको इस बात पर विचार करना चाहिए कि क्या आप कम ब्याज दर वाला कार्ड चाहते हैं, ऐसा कार्ड जो कैशबैक प्रदान करता है, या बिना वार्षिक शुल्क वाला कार्ड। मेरी राय में आपको अपने ऑनलाइन खर्चों के बजट के आधार पर क्रेडिट कार्ड का चुनाव करना चाहिए। क्रेडिट कार्ड लेने से पहले आपको अपने से रिचार्ज करना चाहिए. प्रश्न (7) – सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड किस बैंक का है?उत्तर – भारत में देखा जाए तो सबसे प्रसिद्ध एसबीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड है, दूसरे नंबर पर एक्सिस बैंक है तो तीसरे नंबर पर एचडीएफसी बैंक है. प्रश्न (8) – Credit Card Kisko Milta Hai?उत्तर – जिस किसी को भी मंथली इनकम या नौकरी या बेहतर बैंक स्टेटमेंट हो तो उसे बहुत ही आसानी से क्रेडिट कार्ड मिल जाता है. प्रश्न (9) – क्रेडिट कार्ड कितने दिन में बन जाता है?उत्तर – ज्यादातर बैंकों का फिजिकल क्रेडिट कार्ड आपके घर पर 15 दिनों के भीतर पहुंच जाता है. लेकिन डिजिटल क्रेडिट कार्ड अप्रूव होने के कुछ ही मिनटों के बाद ही बन जाता है, जिसका उपयोग आप ऑनलाइन शॉपिंग के लिए कर सकते हैं. प्रश्न (10) – 2023 का सबसे सस्ता क्रेडिट कार्ड कौन सा है?उत्तर – सबसे सस्ता क्रेडिट कार्ड उस क्रेडिट कार्ड को माना जाता है जिसका मेंटेनेंस या एनुअल फीस जीरो हो. देखा जाए तो HSBC Visa Premium credit card काठ का एनुअल फीस जीरो है. इसलिए इसे सबसे सस्ता क्रेडिट कार्ड माना जाता है. प्रश्न (11) दुनिया का सबसे महंगा कौन सा क्रेडिट कार्ड है?उत्तर – अमेरिकन एक्सप्रेस (एमेक्स) सेंचुरियन कार्ड को दुनिया का सबसे महंगा क्रेडिट कार्ड माना जाता है. यह कार्ड उन लोगों को मिलता है जिसका मंथली ऑनलाइन खर्च कम से कम 82 लाख रुपया हो. दुनिया के इस पावरफुल क्रेडिट कार्ड पाने के लिए इनविटेशन की आवश्यकता होती है, इनविटेशन वही दे सकता है जो इस क्रेडिट कार्ड को पहले से ही उपयोग करता हूं. इसे ब्लैक क्रेडिट कार्ड भी कहते हैं. |
सर, ICICI Platinum Credit Card में कोई भी joining fee या annul fee नहीं है क्या वह लेना सही रहेगा या उसमे कोई और भी चार्ज है जो हमे नहीं बताए गए हैं या कोई वजह जिसकी वजह से हमें उसे नही लेना चाहिए।
Credit Card के बारे में आपके द्वारा दी गयी जानकारी मुझे बहुत अच्छी लगी। Thank You….
Very informative article.