पीएसबी लोन क्या होता है? 59 मिनट में बिजनेस लोन कैसे मिलेगा? जानिए
क्या आप जानना चाहते हैं कि PSB Loan Kya Hai? और इसे 59 मिनट में कैसे प्राप्त करें? आप बिल्कुल सही वेबसाइट तक पहुंच चुके हैं।
हम आपको पीएसबी loans का अवलोकन देंगे और समझाएंगे कि आप कैसे जल्दी और आसानी से एक के लिए आवेदन कर सकते हैं।
हम यह सुनिश्चित करने के लिए कुछ टिप्स और तरकीबें भी प्रदान करेंगे कि प्रक्रिया आपके लिए सुचारू रूप से चले। इस जानकारी के साथ, आप कुछ ही समय में अपना व्यवसाय ऋण प्राप्त करने में सक्षम होंगे!
पीएसबी लोन क्या होता है? PSB Loan भारत का सबसे जल्दी प्रोसेस होने वाला लोन है. भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 2 अक्टूबर 2018 को इस योजना को लांच किया था.
भारत सरकार ने उन लोगों के लिए एक बड़ा बिजनेस पोर्टल लांच किया था, जो मौजूदा समय में बिजनेस लोन लेने के लिए विभिन्न बैंकों के चक्कर लगाते रहते हैं.
इस एमएसएमई योजना के तहत सिर्फ 59 मिनट में 1 लाख से 5 करोड़ तक का लोन प्राइवेट एवं सरकारी बैंकों से प्राप्त किया जा सकता है.
मौजूदा समय में इस प्लेटफार्म पर 21 से ज्यादा बैंकों का एक प्लेटफॉर्म बन चुका है. जैसे ही आप लोन के लिए अप्लाई करते हैं तुरंत प्रोसेस शुरू हो जाता है.
MSME क्या होता है? छोट, लघु और मध्यम उद्यम होते हैं. MSME Loan एक प्रकार का लोन है, जो छोटे बड़े उद्यमियों और व्यावसायिक लोगों को मौजूदा बिजनेस को बेहतर बनाने और उसको बढ़ाने के लिए दिया जाता है.
पीएसबी 59 मिनट ऋण सबसे अच्छी बात है कि इंटरेस्ट रेट मात्र 8.50% है और दूसरी अच्छी बात है कि गारंटी या सिक्योरिटी देने की ज़रुरुत नहीं होता है.
अप्लाई के बाद आपको विभिन्न बैंक अलग-अलग ऑफर देंगे उस ऑफर के हिसाब से अपने लिए उचित बिजनेस लोन को सेलेक्ट कर सकते हैं. खाता में पैसा आने में 7 से 8 दिन का समय लग जाता है.
इस वेब पोर्टल से अब तक 60,000 करोड़ का लोन बांटा जा चुका है. क्या आप नहीं चाहेंगे कि आपके भी इसमें हिस्सेदारी हो. 59 मिनट में बिजनेस लोन कैसे मिलेगा? अगर यह आपका प्रश्न है तो आगे पढ़िए.
59 मिनट में लोन के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए
अगर आपके पास GST, विभिन्न प्रकार के टैक्स प्रमाण पत्र एवं पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट होने पर आपका काम बहुत आसान हो जाता है.
लोन अप्रूव होगा या नहीं यह निर्भर करता है आपके आय, लोन चुकाने की क्षमता, क्रेडिट एवं अन्य कारक शामिल है.
- GST पहचान नंबर (GSTIN)
- 3 सालों का इनकम टैक्स रिटर्न
- 6 महीनों का बैंक स्टेटमेंट
- बिज़नस मालिक/ पार्टनर/ डायरेक्टर्स की जानकारी
- E-KYC दस्तावेज.
59 मिनट में PSB लोन ऑनलाइन कैसे प्राप्त करें?
- psbloansin59minutes.com नाम के वेबसाइट पर विजिट करें.
- अपना नाम, ईमेल ऍड्रेस, मोबाइल नंबर भर दें और Get OTP पर क्लिक करें.
- मोबाइल नंबर पर मिला OTP को जल्दी से भर दें.
- चेक बॉक्स में नीचे दिए गए नियमों और शर्तों पर सहमती पर टिक कर दें.
- सभी कॉलम दर्ज करने के बाद Proceed पर क्लिक करें.
- अपने अकाउंट के लिए एक नया पासवर्ड बनाएँ, कंफर्मेशन ईमेल को चेक करें.
- उसके बाद दोबारा लॉगिन करें.
- लॉग इन करने के बाद बिजनेस लोन एप्लीकेशन के फॉर्म को पूरा भर दें.
- मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट के पीडीएफ वर्जन को अपलोड कर दें.
- 59 मिनट के अंदर आपका लोन अप्रूव हुआ या नहीं आपको तुरंत मैसेज मिल जाएगा.
- जो कमी रह गया है उसे आप को पूरा करने के लिए कहा जा सकता है.
- कमी को पूरा करने के बाद फिर से अप्लाई कर दें. उसके बाद आपका लोन अप्रूव हो जाएगा.
- लोन अप्रूव होने के 7 दिनों के भीतर ही आपके अकाउंट में सारा पैसा आ जाएगा.
59 मिनट में पीएसबी ऋण पाने के लिए आप सीधे संपर्क स्थापित कर सकते हैं.
- Email – support@psbloansin59minutes.com
- टोल फ्री नंबर – 079-41055999.
Conclusion Points
अगर आप पीएसबी ऋण 59 मिनट पाना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने सारे डॉक्यूमेंट के पीडीएफ वर्जन बना लें. ताकि जब आप ऑनलाइन Apply करें तो आपको अपलोड करने में असुविधा ना हो.
PSB लोन से संबंधित अन्य कोई जानकारी चाहिए हो तो आप कमेंट बॉक्स में जरूर लिखिए हमें आपके उत्तर देने में बहुत खुशी होती है.
FAQs
प्रश्न संख्या 1 – 59 मिनट में PSB लोन अप्रूव कौन करता है?
उत्तर – PSB लोन का अप्रूवल मानव रहित है. ऋण स्वीकृति के अंतिम चरण तक मानवीय हस्तक्षेप के बिना इस प्रक्रिया को पूरा किया जाता है.
इस क्रिया को करने के लिए एडवांस कंप्यूटर आधारित सॉफ्टवेयर टैक्नोलॉजी इस्तेमाल होता है. कोई उम्मीदवार चाह कर भी इस प्रक्रिया में हस्तक्षेप नहीं कर सकता है. यह पूरी तरह गोपनीय प्रक्रिया है और इसमें आवेदक के सभी सूचनाएं पूरी तरह सुरक्षित रहता है.
प्रश्न संख्या 2 – PSB लोन का फुल फॉर्म क्या होता है?
उत्तर – पीएसबी का फुल फॉर्म Public Sector Banks होता है जो MSME को जल्दी से लोन देने में मदद करता है.
प्रश्न संख्या 3 – पीएसबी लोन का इंटरेस्ट रेट कितना होता है?
उत्तर – पीएसबी लोन का इंटरेस्ट रेट 8.50 % होता है. जो कि अन्य किसी लोन की तुलना में बहुत कम इंटरेस्ट रेट है.
प्रश्न संख्या 4 – क्या पीएसबी लोन के आवेदकों का डाटा सुरक्षित रहता है?
उत्तर – इस लोन की सबसे खास बात यह है कि शुरू से लेकर आखिर तक लोन की प्रक्रिया पूरी तरह मानव के हस्तक्षेप के बिना होता है.
इसमें एडवांस लेबल का सॉफ्टवेयर का प्रयोग होता है जिसके कारण मानव के पास किसी भी आवेदकों का नहीं जाता है. इसीलिए कहा जा सकता है कि यह प्राइवेसी की मामले में सबसे बेहतरीन प्लेटफार्म है.
Rinkarj.com वेबसाइट लोन या क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने का एक आसान तरीका प्रदान करता है। यह वेबसाइट loan और क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी प्राप्त करना बहुत आसान बनाती है, जिससे आप बिना किसी परेशानी के आवश्यक सहायता प्राप्त कर सकते हैं। |