लोन पर मोबाइल कैसे ले? एक नहीं, 5 Best Options
लोन पर मोबाइल कैसे ले? क्या आप मोबाइल फोन खरीदना चाहते हैं और उसके लिए लोन लेने की सोच रहे हैं? अगर आपका उत्तर हां है तो, आप सबसे अच्छे आर्टिकल तक पहुंच चुके हैं.
इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ने के बाद, आप बड़े ही आसानी से लोन पर mobile phone खरीद पाएंगे. इस आर्टिकल में आपको बताया जाएगा कि कौन कौन कंपनी मोबाइल के लिए Finance करती है, साथ ही लेने का तरीका बताया जाएगा.
Table of Contents
show
लोन लेकर के, स्मार्टफोन कहां-कहां से खरीदा जा सकता है? |
||
पहला विकल्प: ईएमआई यानी की किस्त पर निम्नलिखित ऑनलाइन प्लेटफार्म है, जहां से आप मोबाइल फोन लोन पर ले सकते हैं.
|
||
|
||
दूसरा विकल्प: अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पे लेटर | ||
तीसरा विकल्प: मोबाइल स्टोर पर जाएं मोलभाव करके ईएमआई पर मोबाइल खरीदें | ||
चौथा विकल्प: अपने डेबिट और क्रेडिट कार्ड से डायरेक्ट खरीदें
|
मिनटों में मनीटैप से लोन पर मोबाइल कैसे ले?
आप यकीन नहीं करेंगे, मिनटों में लोन पर मोबाइल फोन खरीद सकते हैं, वह भी नो-कॉस्ट एमआई या शून्य प्रतिशत एमआई पर. जी हां, यह ऑफर मनीटैप पर चल रहा है.
मतलब सीधा यह हुआ कि अगर आप मोबाइल लेने के लिए ₹15000 लोन लेते हैं, आपको 3 महीने में तीन मासिक किस्त पर ₹5000 ही देना होगा.
इस ऑफर का लाभ आप चार्ट तरीके से उठा सकते हैं:
- क्रेडिट कार्ड
- डेबिट कार्ड
- ईएमआई कार्ड
- नगद लोन (कैश लोन)
आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो ईएमआई क्रेडिट कार्ड के द्वारा दे सकते हैं, आपके क्रेडिट कार्ड से कंपनी को एक सिक्योरिटी मिल जाता है.
अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड नहीं है, तो आपके पास दूसरा विकल्प डेबिट कार्ड का होता है. अगर आपके पास डेबिट कार्ड भी नहीं है तो तीसरा विकल्प ईएमआई कार्ड का होता है. इसके अलावा के अलावा आप नगद कैश लोन भी ले सकते हैं.
1) मनीटैप के ऑफर का लाभ कौन उठा सकता है?
इस ऑफर का लाभ को उठाने के लिए निम्नलिखित मानदंड होना चाहिए:
- आपकी कमाई चाहे बिजनेस या नौकरी से प्रति मेहनत ₹30000 या उससे अधिक होना चाहिए.
- आपकी उम्र 23 वर्ष से अधिक और 55 वर्ष से कम होनी चाहिए
- आपका घर निम्नलिखित शहरों में होना चाहिए:
- अहमदाबाद, आनंद, बेंगलुरु, चेन्नई,वचंडीगढ़,वकोयंबटूर, दिल्ली, गांधीनगर, हैदराबाद, इंदौर, जयपुर, मुंबई, मोहाली, एनसीआर, पंचकुला, पुणे, राजकोट, सिकंदराबाद, सूरत, वड़ोदरा, विजयवाड़ा और विशाखापत्तनम.
2) Bajaj Finance Se Loan Par Mobile कैसे ले?
Bajaj Finance एक NBFC है। भारत में बजाज फाइनेंस का consumer electronic market लगभग 80 thousand crore रुपए सालाना है। जबकि mobile और टैबलेट मार्केट लगभग 1.4 से 1.5 लाख करोड़ रुपए सालाना है।
Mobile का मार्केट consumer electronic मार्केट से काफी बड़ा है। इसकी सबसे बड़ी वजह है कि लोग आजकल TV के तुलना में mobile & tablet जल्दी बदलते हैं।
Bajaj Finance ने लगभग 1551 करोड़ रुपए की digital financing की है। Bajaj Finance से आप EMI card के माध्यम से mobile के अलावा दूसरे घरेलू सामान जैसे कि fan, TV, refrigerator, cooler या other electronics भी finance करा सकते हैं।
Bajaj Finance के माध्यम से अब कोई भी घरेलू सामान खरीदना बहुत ही आसान हो गया है। ये बहुत ही कम समय में आपको सामान finance कर देती है।
Bajaj Finance से mobile phone खरीदने के लिए eligibility क्या है?
- Applicant की उम्र 21 से 60 तक होनी चाहिए
- Income का कोई नियमित सोर्स होना चाहिए।
बजाज फाइनेंस मोबाइल फोन के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट कौन-कौन से हैं?
- Aadhar card
- कैंसल्ड चेक
- Signature किया हुआ ECS form.
बजाज फाइनेंस मोबाइल फोन के लिए प्रोसेसिंग फीस क्या है? इसके लिए प्रोसेसिंग फीस 749 रूपए से स्टार्ट होता है। पर Processing fees smartphones के मॉडल के हिसाब से अलग अलग हो सकते हैं।
Bajaj Finance से mobile phone खरीदने के लिए apply कैसे करें?
Bajaj Finance के माध्यम से EMI पर mobile phone प्राप्त के लिए आपके पास EMI card होना चाहिए। अगर आपके पास EMI card नहीं है तो पहले EMI card के लिए apply करें।
अपने सारे documents के साथ अपने नजदीक के bajaj finance agent से संपर्क करें। Agent आपके लिए EMI card apply कर देगा।
EMI card approve होने के बाद इसका इस्तेमाल आप mobile phone या कोई भी electronics EMI पर लेने के लिए कर सकते हैं। आपके eligibility के अनुसार 30 thousand से 5 lakh तक का EMI card approve हो सकता है।
अगर आपको Bajaj Finance किसी प्रकार का कोई मदद चाहिए तो नीचे दिए गए helpline number पर संपर्क कर सकते हैं।
- Helpline number – +91 8698010101.
बजाज फाइनेंस मोबाइल फोन लेने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस मैंने एक अलग आर्टिकल में भी लिखा है. इसको पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें.
3) क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड पर, किस्तों पर मोबाइल कैसे ले?
अगर आपके पास credit card है तो आप आसानी से घर बैठे emi पर smartphone खरीद सकते हैं। जिनके पास credit card नहीं है उनको अगर लोन पर मोबाइल लेना है तो उनको loan के लिए mobile finance companies से contact करना होगा।
जिनको credit card है। वो काफी आसानी से online website के द्वारा emi पर mobile प्राप्त कर सकते हैं। Online website द्वारा समय समय पर कई offer भी दिया जाता है।
अभी के समय में लगभग सारे e-commerce sites online credit card के द्वारा emi पर mobile लेने की facility देती है। Credit card के द्वारा emi पर phone लेने के लिए आपको नीचे दिए गए steps को follow करना है।
E-commerce website पर जाएं
आपको सबसे पहले Amazon, Flipkart या कोई अन्य site जहां से आप smartphone लेना चाहते हैं उस e-commerce website पर जाना है।
अपने पसंद का smartphone select करें
E-commerce website पर जाने के बाद अपने पसंद का smartphone choose करें।
EMI option select करें
Phone choose करने के बाद payment option में आपको EMI select करना है।
Credit card select करें
EMI select करने के बाद आप अपने credit card provider company का नाम select करें।
Loan tenure select करें
आप कितने month में मोबाइल की EMI चुका सकते हैं अब वो select करें। Loan tenure select करने के बाद आपको EMI पता चल जाएगा।
Payment करें
EMI amount, loan tenure, interest rate आपको बताया जाएगा। अब आप अपने सुविधानुसार option select कर के payment करें।
Order complete करें
Payment होने के बाद आपका order complete हो जाएगा। आपने जितनी अवधि के लिए loan पर mobile लिया है उस company द्वारा उतने समय तक account से balance काटा जाएगा।
4) किसी शॉप से लोन पर मोबाइल कैसे ले?
आज के समय में कई mobile shop ऐसे हैं। जो किसी company के द्वारा mobile finance करने की facility देते हैं। उनसे आप EMI पर mobile प्राप्त कर सकते हैं।
इसके लिए आपको नीचे दिए गए documents को अपने साथ लेकर जाएं
- Passport size photo
- Bank passbook
- पैन कार्ड
- डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड
- Aadhar card.
किसी भी मोबाइल आउटलेट या कोई भी शॉपिंग मॉल पर आप जाएं और आराम से मोबाइल फोन को हाथ में लेकर देख करके पसंद कीजिए.
जब आपको पसंद हो जाए तो उसके बाद आप वहां के सेल्समैन से मोलभाव कर कर के अच्छे ईएमआई पर Smartphone खरीद सकते हैं.
5) अमेजॉन या फ्लिपकार्ट से लोन पर मोबाइल फोन कैसे खरीदें?
अमेजॉन या फ्लिपकार्ट से आप जीरो ईएमआई इंटरेस्ट पर, मोबाइल फोन खरीद सकते हैं. जिस भी कंपनी के स्मार्टफोन आप खरीदना चाहते हैं, सबसे पहले अमेजॉन या फ्लिपकार्ट पर उसको सेलेक्ट करें.
उसके ऑफर पर क्लिक करें, अगर वह मोबाइल फोन जीरो ईएमआई ऑफर पर उपलब्ध है तो उस पर आप क्लिक करें. उसके बाद Pay Letter के विकल्प को चुनें.
पी लेटर के लिए आपने रजिस्ट्रेशन नहीं क्या है तो पहले आप अपना आधार और पैन कार्ड से रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस को पूरा कर लें. पूरा करने के बाद buy के ऑप्शन में जाएं. वहां पर पेमेंट मेथड में ए लेटर के विकल्प का चुनाव करने हैं.
उसके बाद ईएमआई के विकल्प को चुनें, आप हर महीने कितना एमआई दे सकते हैं उसको भर दें. उसके बाद, बाकी फॉर्मेलिटीज को पूरा करके फूड ऑर्डर कर दें.
किसी भी लोन देने वाला कंपनी या मोबाइल ऐप से आपको फ्लिपकार्ट या अमेजॉन सस्ता पड़ेग. अपना खुद का रिचार्ज करें नहीं तो आपको महंगा पड़ जाएगा.
Conclusion Points
लोन पर मोबाइल कैसे ले? इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ में आ गया होगा कि, लोन लेकर के कैसे मोबाइल फोन खरीदा जा सकता है.
Loan से smart phone खरीदने के लिए आप Online के अलावा ऑफलाइन माध्यम भी चुन सकते हैं. अगर आप किसी स्टोर पर जाकर के मोबाइल फोन के लिए फाइनेंस कराते हैं तो वहां पर आप थोड़ा मोलभाव कर सकते हैं.
कोशिश करें कि ज्यादा से ज्यादा डाउन पेमेंट करके मोबाइल फोन खरीदें. अगर आप ज्यादा डाउन पेमेंट करेंगे तो आपको कम ब्याज देना होगा और उसी अनुसार आपका ईएमआई भी कम होगा.
अगर आपको लोन पर मोबाइल खरीदने में कोई समस्या हो रही हो तो? कृपया कमेंट बॉक्स में लिखें. आपको तुरंत जवाब मिलेगा.