Millennia Credit Card HDFC Ke Benefits जानिए
मिलेनिया क्रेडिट कार्ड एचडीएफसी अनूठी विशेषताओं और लाभों के लिए जाना चाहता है. इस क्रेडिट कार्ड के साथ, ग्राहकों को विशेष छूट, रिवार्ड पॉइंट और कैशबैक विकल्प हैं।
यह लेख इस क्रेडिट कार्ड से जुड़े विभिन्न फायदों का अवलोकन प्रदान करेगा और यह भी बताएंगे कि इस Card के ज्यादा से ज्यादा बेनिफिट्स कैसे लिए जाते हैं?
आप मित्र को इस आर्टिकल के माध्यम से सबसे ज्यादा कैशबैक देने वाले HDFC के Millennia Credit Card के बारे में सटीक जानकारी दिया जाएगा.
मैं खुद इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करता हूं. इसलिए मैं पूरी दावे के साथ कह सकता हूं कि आपको हंड्रेड परसेंट प्रैक्टिकल इंफॉर्मेशन दूंगा. यही नहीं इसके अलावा कुछ ऐसी भी इनसाइड स्टोरी बताऊंगा जिसे आपने कभी नहीं पढ़ा होगा.
जॉइनिंग फीस | ₹ 1,000 + 18% GST. |
एनुअल फीस | ₹ 1,000 + 18% GST
अगर आप 1 साल में ₹100000 से ज्यादा का ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपका एनुअल फीस माफ हो जाएगा. |
वेलकम बेनिफिट | यदि कार्डधारक वार्षिक शुल्क का भुगतान करता है तो 1000 कैशपॉइंट दिए जाएंगे। |
Rinkarj.com Rating | 3.5 |
Forbes Advisor Rating | 3.5 |
Millennia Credit Card HDFC Benefits In Hindi
इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए आपको 1180 रुपए इन्वेस्ट करना होगा! मैंने कुल 11 बेनिफिट को नीचे लिखा है, उसको पढ़कर खुद से एनालिसिस कीजिए कि आप 1180 रुपए उसूल पाएंगे या नहीं.
- Amazon, BookMyShow, Cult.fit, Flipkart, Myntra, Sony LIV, Swiggy, Tata CLIQ, Uber और Zomato सामान या सर्विस की खरीदारी पर आपको 5% कैशबैक मिलेगा.
- ईएमआई और वॉलेट लेनदेन सहित अन्य सभी खर्चों (ईंधन को छोड़कर) पर 1% कैशबैक मिलेगा.
- ₹1000 का गिफ्ट वाउचर मिलेगा अगर आप 1 साल में 100000 या उससे अधिक की ट्रांजैक्शन करते हैं.
- इस क्रेडिट कार्ड के पार्टनर रेस्टोरेंट में अगर आप खाना खाते हैं तो आपको 20% तक की छूट मिल सकती है.
- इंटरेस्ट फ्री पीरियड 50 दिनों का है. एचडीएफसी के इस क्रेडिट कार्ड बिलिंग चक्र की तारीख डेट ऑफ परचेस होती है जिस दिन आपने क्रेडिट कार्ड खरीदने के लिए रुपया जमा किया होगा.
- अगर आपका क्रेडिट कार्ड किसी वजह से भी चोरी हो जाता है या खो जाता है तो ऐसे में आप 24 घंटे के भीतर कस्टमर केयर को कॉल करके बता सकते हैं. अगर ऐसा करेंगे तो आपको कोई भी चार्ज नहीं लगेगा.
- क्रेडिट कार्ड का दावा है कि इसका ब्याज दर कब है. जब आप बड़े लेन देन को ईएमआई में कन्वर्ट करवाते हैं.
- इस क्रेडिट कार्ड पर आपको 8 बार एयरपोर्ट के longue एक से मिलेगा.
- 1% फ्यूल सरचार्ज वेभर का आपको फायदा मिलेगा.
- वेलकम बेनिफिट के रूप में आपको 1000 पॉइंट (₹1000) मिलेंगे.
- इस कार्ड पर स्मार्ट ईएमआई विकल्प पहले से ही एक्टिवेट होता है.
Millennia Credit Card HDFC लेने के लिए योग्यता
सैलरीड पर्सन
- न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष
- मंथली ग्रॉस इनकम ₹35000 से ज्यादा होना चाहिए.
नॉन सैलरीड पर्सन
- न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष
- आईटीआर कम से कम 600000 रुपया या इससे अधिक होना चाहिए.
Millennia Credit Card HDFC Lene Ke Liye Online Apply Kaise Kare?
यह दोस्त डिजिटल दुनिया है, आप घर बैठे ही क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. आज के समय सही मायने में अप्लाई करना बहुत ही आसान हो चुका है.
सबसे पहले आप एचडीएफसी बैंक के अधिकारी की वेबसाइट पर जाएं, उसके बाद निम्नलिखित चरणों का पालन करें.
- पहला चरण – साइन अप बटन पर क्लिक करें, अपने मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस साइन अप के प्रोसेस को पूरा करें.
- दूसरा चरण – अपने प्रोफाइल में जाएं और वहां पर अप्लाई क्रेडिट कार्ड के बटन को खोजें.
- तीसरा चरण – उस पर क्लिक करें, मांगे गए सभी जरूरी जानकारी को भर दें, सबमिट करने से पहले चेक कर लें.
- चौथा चरण – उसके बाद अपने डॉक्यूमेंट को अपलोड कर दें, टर्म एवं कंडीशन के बॉक्स को टिक कर दें और सबमिट कर दें.
अगर कोई त्रुटि रह गया होगा तो आपको कस्टमर केयर अगले 24 घंटे के अंदर में कॉल बैक करेगा. अगर कोई त्रुटि नहीं रहेगा तो आपका अप्रूवल 24 से 48 घंटे के भीतर कभी भी हो जाएगा कंफर्मेशन के लिए आपको मोबाइल नंबर पर एसएमएस एवं ईमेल आएगा.
उसके बाद, आपको ऑनलाइन फीस जमा करना होगा, उसके बाद एक्टिवेट पर क्लिक करना होगा. उसके कोई देर के बाद आप का क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट हो जाएगा. उसका उसके बाद आप जो चाहे कर सकते हैं.
क्या आपको एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए?
कोई क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए या नहीं? यह आपके वित्तीय स्थिति पर निर्भर करता है. सामान्य तौर पर देखा जाए तो अगर कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन सामान खरीदना है तो उसे कोई भी कैशबैक नहीं मिलता है.
मान लीजिए कि आप 1 साल में अमेजॉन या कोई अन्य शॉपिंग वेबसाइट से ₹100000 से अधिक का शॉपिंग करते हैं तो आपको कोई भी कैशबैक नहीं मिलता है.
अगर आप यहां पर इसी क्रेडिट कार्ड से ₹100000 का शॉपिंग करेंगे तो आपको कम से कम ₹5000 कैशबैक मिलेगा. जबकि इस क्रेडिट कार्ड को लेने में आप का 1 साल का इन्वेस्टमेंट लगभग ₹1100 का है.
दूसरी बात यह है कि आपको इन सब शॉपिंग पर अमेजॉन को तुरंत पैसा देना होता था लेकिन अगर आप क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको 50 दिनों का मोहलत मिल जाएगा.
इसके अलावा और भी अधिक बेनिफिट हैं किंतु आप जब ज्यादा परचेज करेंगे तभी आप किसी भी कार्ड का ज्यादा बेनिफिट ले पाएंगे.
Conclusion Points
HDFC ke Millennia Credit Card की सबसे खराब बात यह है कि 40 साल से ऊपर के उम्र के लोग इसे नहीं ले सकते हैं. अन्य क्रेडिट कार्ड की तुलना में यह एक महंगा क्रेडिट कार्ड है.
एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड की सबसे अच्छी बात है कि इसमें कैशबैक बहुत ज्यादा है. अगर आप क्रेडिट कार्ड से ज्यादा का ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपके लिए ही उत्तम क्रेडिट कार्ड हो सकता है.
FAQs
प्रश्न – कितने दिनों तक एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड में ब्याज नहीं लगता है?
उत्तर – खरीद की तारीख से 50 दिनों की ब्याज मुक्त अवधि है।
प्रश्न – क्या एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड से रेस्टोरेंट में खाना खाने पर छूट पा सकते हैं?
उत्तर – गुड फूड ट्रेल डाइनिंग प्रोग्राम चुनिंदा रेस्तरां में उपलब्ध है।
प्रश्न – एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के प्रयोग से हवाई अड्डे के लोन में कितने बार फ्री में जा सकते हैं?
उत्तर – एक तिमाही में दो बार , कुल 8 बार डोमेस्टिक एयरपोर्ट के Lounge Access मिलता है.
2024 के टॉप क्रेडिट कार्ड निम्नलिखित हैं.
- Axis Bank ACE Credit Card
- Flipkart Axis Bank Credit Card
- SimplyCLICK SBI Credit Card
- American Express Smart Earn Credit Card
- HDFC Regalia Credit Card
- SBI Simply SAVE Credit Card
- SBI Card PRIME
- RBL Bank ShopRite Credit Card
- ICICI Coral Credit Card.
यह क्रेडिट कार्ड ले या नहीं: आज के समाज में, क्रेडिट कार्ड को किसी के क्रेडिट स्कोर में सुधार करने के तरीके के रूप में देखा जाता है। क्रेडिट कार्ड की स्वीकृति प्राप्त करने के लिए, एक अच्छा क्रेडिट स्कोर होना जरूरी है।
अपने बिलों का समय पर भुगतान करके, loan की कम राशि होने और कम संख्या में क्रेडिट पूछताछ करके एक अच्छा credit score प्राप्त किया जा सकता है। दुर्भाग्य से, एक अच्छा क्रेडिट स्कोर होने के नकारात्मक परिणाम भी होते हैं।