हार्वेस्टर सब्सिडी लोन कैसे लें? फाइनेंस कंपनी और योजना 2024
हार्वेस्टर सब्सिडी लोन कैसे लें? क्या आप इसी प्रश्न के उत्तर को सर्च कर रहे हैं? अगर हां तो, आप सर्वश्रेष्ठ आर्टिकल तक पहुंच चुके हैं.
इस लेख के माध्यम से आप हार्वेस्टर सब्सिडी योजना से कितना लोन मिलता है और कितना सब्सिडी मिलता है? इसके साथ-साथ जानेंगे कि कौन सी फाइनेंस कंपनी लोन देती है और Apply करने का process भी सीखेंगे.
इन दिनों कंबाइन हार्वेस्टर 50% सब्सिडी को लेकर के चर्चा है. अगर आपको भी फायदा चाहिए तो आखिर तक पढ़ें.
|
Central Government & State government द्वारा कई schemes लाई जाती है। जिससे किसानों तथा आम आदमी को महंगाई से राहत हो।
MP Government ने इसी कड़ी में किसानों को combine harvester खरीदने पर subsidy प्रदान करने का फैसला लिया है। इसके साथ ही farmers को agricultural यंत्रों पर दी जाने वाली subsidy में भी बढ़ोतरी की है।
हार्वेस्टर फाइनेंस कंपनी कौन-कौन सी है?
अगर आप मध्यप्रदेश से हैं तो आपको किसी भी फाइनेंस कंपनी के पास जाने की आवश्यकता नहीं है. आप इसके सरकारी वेबसाइट पर डायरेक्ट आवेदन करके सब्सिडी का लाभ ले सकते हैं.
मध्य प्रदेश के अलावा आप भारत के किसी अन्य राज्य से हैं तो आपके लिए भी प्रधान है. आप भारतीय स्टेट बैंक से कंबाइन हार्वेस्टर लोन ले सकते हैं.
एसबीआई कंबाइन हार्वेस्टर लोन की विशेषताएं
- ₹500000 से ₹3500000 तक का लोन ले सकते हैं
- अगर आप के नाम पर 3 एकड़ या आपके परिवार के सभी सदस्यों को मिलाकर के 5 एकड़ जमीन है तो आप अप्लाई कर सकते हैं.
- फिक्स बज दर मात्र 11.25% प्रतिवर्ष है जबकि कर लोन इस से सस्ता है।
बिहार कृषि यंत्रीकरण योजना
सरकार के कृषि विभाग ने कृषि यंत्रीकरण योजना लाई है, जिसके तहत ऑटोमेटिक रीपर मशीन की खरीद पर किसानों को 40% से लेकर 50% अनुदान दिया जा रहा है.
- सामान्य वर्ग के किसानों को अधिकतम 50,000 रुपये या 40% तक सब्सिडी
- एससी-एसटी और पिछड़ा वर्ग के किसानों को 60,000 रुपये या 50% तक सब्सिडी.
- अप्लाई लिंक
- उत्तर प्रदेश एवं अन्य राज्य राज्य का आगे है.
हार्वेस्टर लोन क्या है?
ये लोन एक संयोजन harvester और उसके सामान खरीदने के लिए दिया जाता है। ये loan 6 monthly EMI चुकाना होता है।
जो सब किसान combine harvester चला सकते हैं। वो सब इसके लिए apply कर सकते हैं। किसानों के पास 8 एकड़ सिंचित जमीन होनी चाहिए।
Combine Harvester Loan में EMI कितनी देनी होती है?
सरकारी या राष्ट्रीयकृत बैंक द्वारा ये loan 15 लाख रुपए प्रदान किया जाता है। जिसको चुकाने के लिए दो अवधि यानि 5 साल और 7 साल की अवधि दी जाती है.
अगर आप 5 years का tenure choose करते हैं तो आपको 10 EMI में loan repayment करना होगा। जिसका EMI amount 1.5 लाख + interest होगा।
जो लोग 7 years का tenure choose करते हैं तो उन्हें 14 EMI में loan repayment करना है। जिसमें EMI amount 107200 + interest rate देना होगा।
Private Bank ये facility नहीं देती है। वहाँ से आप 5 साल की अवधि के लिए लोन प्राप्त कर सकते हैं और 10 EMI में loan repayment करना होगा।
Combine Harvester loan पर interest कितना लगेगा?
अगर आप ये loan किसी government bank या राष्ट्रीयकृत बैंक से प्राप्त करते हैं तो आपको इस के लिए 10 से 11.25% तक interest rate देना होगा.
अगर आप किसी private bank या NBFC से loan प्राप्त करते हैं तो government bank के तुलना में 15-18% तक interest rate देना पड़ सकता है।
कंबाइन हार्वेस्टर सब्सिडी कितनी दी जाती है?
आज के समय कौन नहीं चाहेगा कि उसे फ्री में 8 से 10 लाख रुपया मिल जाए. सरकार ने हार्वेस्टर सब्सिडी की राशि तय कर दी है जिसके तहत:
- एसटी और एससी वर्ग के लिए 50%
- अन्य सभी वर्गों के लिए 40%.
सबसे छोटा हार्वेस्टर का दाम कम से कम ₹25 लाख रुपए होता है और एक बड़े हार्वेस्टर का दाम कम से कम दाम ₹25 लाख से ऊपर होता है. अगर हम एवरेज ₹20 लाख का देखें तो कितना फायदा हो सकता है.
वर्ग | हार्वेस्टर का दाम | सब्सिडी |
SC & ST | ₹20 लाख | ₹10 लाख |
सामान्य वर्ग | ₹20 लाख | ₹8 लाख |
Combines harvester loan प्राप्त करने के लिए कौन कौन से documents लगते हैं?
Identity proof:-
- Address proof
- Property documents
- खसरा खतौनी
- Bank passbook
- Cheque.
इसके अतिरिक्त दूसरे documents भी लिए जा सकते हैं।
क्या combine harvester loan प्राप्त करने के लिए किसी प्रकार की security भी देनी होती है?
आप किसी भी private या government bank से combine harvester loan प्राप्त करें। आपको security देनी होती है। जो combine harvester आप खरीदते हैं वो बैंक अपने नाम पर रखती है।
जब आप loan चुका कर no dues certificate प्राप्त कर लेते हैं तो combine harvester आपके नाम पर कर दिया जाता है। Loan प्राप्त करने के लिए आप को अपनी property bank के पास गिरवी रखनी पड़ सकती है।
Combine Harvester आसानी से कहाँ से और कैसे प्राप्त करें?
Private Bank से कम समय में और आसानी से loan प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन private bank मे आपको अधिक interest देना होगा।
Private bank से loan प्राप्त करने के लिए आपको bank में सूचना देना है कि आप loan प्राप्त करना चाहते हैं। वहाँ के अधिकारी आपको loan की पूरी जानकारी देंगे और आपको loan प्राप्त करने में मदद करेंगे।
लेकिन अगर आप government bank से loan प्राप्त करते हैं तो इसके लिए आपको अधिक समय लगेगा लेकिन interest कम देना होगा।
एग्रीकल्चर मशीन सब्सिडी क्या है?
Agriculture क्षेत्र में जैसे जैसे farmers new technology की ओर रूख कर रहे हैं। वैसे वैसे ही किसानों में agricultural equipment की demand भी बढ़ रही है।
आज के समय में बिना agricultural equipment के कृषि की कल्पना ही नहीं कर सकते हैं। सेंट्रल और राज्य सरकार द्वारा किसानों के लिए कई तरह की schemes लाई जाती है। जिससे उत्पादन में वृद्धि हो और किसानों की income बढ़े।
इसके लिए farmers को financial help भी दी जा रही है और कृषि करने के लिए agricultural equipment पर subsidy दी जा रही है।
ये scheme उन किसानो के लिए बहुत ही अच्छी है जो उन्नत तरीके से खेती करना चाहते हैं। इसमें agricultural equipment खरीदने पर 50% subsidy मिलेगी।
यूपी कृषि यंत्र subsidy scheme state के सारे किसान के लिए है। उन्हें कृषि विभाग के website से टोकन निकालना होगा।
उत्तर प्रदेश कंबाइन हार्वेस्टर लोन सब्सिडी योजना
इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए UP का permanent residential certificate होना चाहिए,
किसी भी राष्ट्रीय बैंक का account होना चाहिए और bank account aadhar से link होना चाहिए।
इस स्कीम का लाभ लेने के लिए नीचे दिए गए documents की आवश्यकता होगी।
- Pan Card
- Aadhar Card
- Passbook
- Passport size photo
- Registered mobile number
- कृषि भूमि डॉक्यूमेंट.
टोकन कैसे जेनरेट किया जाता है? इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए farmers को token generate करना होता है। Online token generate करने के लिए इस website पर जाना है।
इसपर आपको subsidy scheme का एक पेज मिलेगा। वहाँ पर आपको token प्राप्त करने वाले option पर click करना है।
Subsidy scheme के आधार पर agricultural machinery token choose कर सकते हैं। फिर district choose करना है और दूसरी सारी जानकारी भरने के बाद search button पर click करना है।
यहां आपको उपकरण choose करना होगा इसके बाद next button पर click करने के बाद mobile number डालना है। सारा process पूरा होने के बाद आपको booking confirmation का मैसेज प्राप्त हो जाएगा।
कंबाइन हार्वेस्टर के फायदें
कंबाइन हार्वेस्टर से खेती करने के कई फायदे हैं। एक के लिए, यह फसलों की कटाई का एक बहुत ही कुशल तरीका है।
कंबाइन हार्वेस्टर जल्दी और आसानी से फसलों के बड़े खेतों की कटाई कर सकते हैं, जिससे किसानों का बहुत समय और मेहनत बचता है।
कंबाइन हार्वेस्टर का उपयोग करने से फसल की गुणवत्ता में सुधार करने में मदद मिल सकती है, क्योंकि यह अवांछित मलबे को हटा सकता है और यह सुनिश्चित कर सकता है कि फसल समान रूप से कटी हुई है।
जब आप अपने खेतों का काम इससे पूरा कर लेते हैं उसके बाद आप इसे भाड़े पर भी चला सकते हैं. जिससे आपको भी फायदा होगा और बाकी किसान भाइयों को भी इससे फायदा होगा.
Conclusion Points
हार्वेस्टर सब्सिडी लोन का लाभ ज्यादातर किसान भाई क्यों नहीं ले पाते हैं? इसके पीछे एक ही कारण होता है, वह है जमीन का कागज ठीक नहीं होता है.
मान ले कि किसी किसान के पिता का मौत हो चुका है और जमीन अभी भी उनके पिता के नाम पर ही सरकार के पास रजिस्टर्ड है. ऐसे किसान लोन से वंचित रह जाएंगे.
ऐसे किसान भाई को जमीन को अपने नाम पर मोटेशन कराना चाहिए. क्योंकि इस सब्सिडी का लाभ वही किसान ले सकता है, जिनके नाम पर जमीन हो और उसका करंट लगान रसीद कट हुआ हो.
मेरी राय: मेरी राय है कि आपको एक बार कंबाइन हार्वेस्टर लोन के लिए जरूर ट्राई करना चाहिए। याद रखिएगा कि, कृषि आधारित लगभग सभी लोन का ब्याज दर कम होता है। ऊपर से सब्सिडी भी मिलता है।
अगर चुनावी साल रहा और आपका किस्मत ठीक रहा तो आपका कंबाइन हार्वेस्टर का लोन माफ भी हो सकता है। लोन लेने में फायदा ही फायदा है।
कंबाइन हार्वेस्टर कितने -कितने एचपी की होती हैं?
Sir mujhe kartar ka harvester chaiye krpaya kese or kha aply karna h muje vistar se bataye.
Daniyawad.
Plz saport me
सामान्य तौर पर, मल्टी-क्रॉप कंबाइन हार्वेस्टर 100 HP का होता है।
Dera sir /mem
Mujhe preet,malkeet harvester chahiye kitni subsidie milegi full jankari ke liye kha samrk karu
975 364 4605
Deepak meena
अगर आप एसटी एससी केटेगरी से हैं और 20 लाख रुपए का खरीदने हैं तो आपको 10 लाख तक का सब्सिडी मिल सकता है।
अगर आप सामान्य वर्ग या ओबीसी से हैं और आप 20 लख रुपए का खरीदने हैं तो आपको ₹800000 तक का सब्सिडी मिल सकता है।
Punni harawester mashin
अगर आप पुरानी हार्वेस्टर मशीन खरीदना चाहते हैं तो आप अपने आसपास के क्षेत्र में पता कीजिए और ऑनलाइन ओएलएक्स जैसे वेबसाइट पर सर्च कीजिए।
Punni combined harvester
Kharidana hai