बजाज ऑटो रिक्शा डाउन पेमेंट जानिए: 2024 का प्रोसेस और प्राइस
क्या आप ऑटो रिक्शा डाउन पेमेंट प्राइस को जानना चाह रहे हैं? यदि हां तो, आप सर्वश्रेष्ठ लेख तक पहुंच चुके हैं.
बजाज ऑटो / ई-रिक्शा के लिए कितना Down Payment करना पड़ता है? इसके अलावा अन्य फाइनेंस कंपनी का भी, प्राइस, योग्यता, डोकोमेंट और ऑनलाइन अप्लाई करना, इस research article में पूरी बात जानेंगे.
ई रिक्शा लोन की जानकारी आगे है |
Table of Contents
show
ऑटो रिक्शा डाउन पेमेंट प्राइस क्या है? |
रिक्शा का डाउन पेमेंट क्या होता है? ऑटो रिक्शा खरीदते समय लोन के अलावा जो कीमत आपको अदा करना होता है, उसे down payment कहते हैं. जीरो डाउन पेमेंट में क्या कवर नहीं होता है?
|
बजाज ऑटो रिक्शा का डाउन पेमेंट
अगर आप बजाज का ऑटो रिक्शा खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. लोन कार लोन प्रोसेस सिर्फ आप 5 मिनट में पूरा करवा सकते हैं.
अन्य कंपनी के लोन की जानकारी आगे है |
इसके लिए आपके पास वैध ID Proof होना चाहिए. इसके अलावा बजाज के किसी भी ऑटो रिक्शा के लिए ₹10000 डाउन पेमेंट करना होगा.
बजाज ऑटो का डाउन पेमेंट कितना है? ₹10000 |
आरटीओ का चार्ज, इंश्योरेंस, Loan Processing Fees और नया ऑटो रिक्शा में लगने वाला अलग से सामान का दाम देना होगा. नीचे के टेबल में आपको ऑटो का नाम, कीमत, डाउन पेमेंट और ब्याज प्रतिवर्ष का पूरा ब्यौरा मिलेगा.
ऑटो का नाम | कीमत | डाउन पेमेंट | ब्याज दर |
बजाज मैक्सिमा जेड डीजल | 341,239 | 10,000 | 7% से 17.50% |
बजाज मैक्सिमा एक्स वाइड डीजल | 353,550 | 10,000 | 7% से 17.50% |
बजाज आरई डीजल | 294,724 | 10,000 | 7% से 17.50% |
बजाज आरई सीएनजी | 284,298 | 10,000 | 7% से 17.50% |
बजाज आरई एलपीजी | 276,970 | 10,000 | 7% से 17.50% |
बजाज आरई पेट्रोल | 231,210 | 10,000 | 7% से 17.50% |
बजाज ऑटो रिक्शा का फाइनेंस कैसे होता है?
Auto Rickshaw लोन पर लेना है? इंटरनेट के जमाने में बजाज ऑटो रिक्शा का फाइनेंस करवाना बहुत ही आसान हो चुका है. यह पूरा प्रोसेस आप सिर्फ 5 मिनट में पूरा करवा सकते हैं.
Bajaj Auto Loan Apply Process
- सबसे पहले आपको बजाज फाइनेंस के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- यहां पर आपको एक छोटा सा फॉर्म भरना होगा. उसके बाद आपके पास तुरंत फोन कॉल आ जाएगा.
- जानकारी भरते समय, कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद आवश्यक है.
- Product Type – जिस प्रकार का आपको ऑटो रिक्शा चाहिए वही वाले ऑप्शन को सिलेक्ट कीजिए.
- Mobile Number – अपना वही वाला मोबाइल नंबर डालिए जो आपके आधार कार्ड से जुड़ा हुआ है.
- Title – अगर आपको भी तो हैं तो Mr टाइटल को सेलेक्ट करें.
- Name – अपना नाम का सही स्पेलिंग (अंग्रेजी) जो आप के आधार कार्ड में लिखा हुआ है.
- Date of birth- जो डेट ऑफ बर्थ आपके वोटर आईडी कार्ड या आधार कार्ड में लिखा हुआ है, वही वाला भरें.
- Email ID – अपना सही ईमेल आईडी को डालें.
- Pin code – आप अपने एरिया का सही पिन कोड (6 डिजिट) ही डालें.
- Terms and Conditions – बॉक्स को टीक कर दें.
- Click Here To Proceed – सभी जानकारी को एक बार दोबारा चेक कर लें, अगर सब कुछ सही है तो इस बटन को दबा दें.
संबंधित डॉक्यूमेंट को अपलोड करना हो सकता है. कुछ ही समय के अंदर आपके पास बजाज फाइनेंस के लोन अधिकारी का फोन कॉल आ जाएगा. फोन कॉल पर आप अपनी सारी बात बता सकते हैं.
सब कुछ ठीक रहा तो आपका लोन तुरंत ही अप्रूव्ड हो जाएगा. हो सकता है कि बजाज फाइनेंस के लोन अधिकारी आपके घर पर इंक्वायरी के लिए आए.
बजाज फाइनेंस का ऑटो रिक्शा लोन कस्टमर केयर नंबर
बजाज का customer service बहुत ही फास्ट है. अगर आपको भरोसा नहीं है तो सिर्फ नीचे लिखे गए नंबर पर मिस कॉल मार कर देखिए.
- 97177 52222 नंबर पर मिस कॉल दें आपको तुरंत कॉल आ जाएगा.
- आप bflcustomercare@bflaf.com ईमेल एड्रेस पर ईमेल कर सकते हैं.
- अगर आप चाहें तो पत्र भी लिख सकते हैं, इसका पता कस्टमर केयर डेस्क, बजाज फाइनेंस लिमिटेड, यमुना नगर गेट, ओल्ड मुंबई पुणे हाईवे, अकुर्दी, पुणे 411035.
- आप चाहे तो 92231 92235 नंबर पर SMS भी कर सकते हैं.
- नजदीकी शाखा खोजने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं. विकल्प इस पेज के आखिरी भाग में है.
Bajaj Finance auto rickshaw loan के लिए कौन eligible हैं?
- Applicant भारत का citizen होना चाहिए।
- Applicant की आयु 18 से 65 साल तक होनी चाहिए।
- Mobile number होना आवश्यक है।
- Bank account होना जरूरी है।
- Minimum एक साल एक पते पर रहते होना चाहिए।
- Applicant minimum एक साल से कोई job में होना चाहिए.
Bajaj Finance से auto rickshaw loan लेने के आवश्यक दस्तावेज
- Passport size photo
- Application form भरा हुआ
Identity Proof (इनमें से कोई एक)
- Passport
- Driving license
- Aadhar card
- Pan card
- Voter ID card.
Address Proof (इनमें से कोई एक)
- Electricity bill
- Gas bill
- Passport
- Ration card
- Rent agreement.
Income Proof (इनमें से कोई एक)
- Latest salary slip
- या दूसरा कोई documents.
इसके अतिरिक्त documents भी लिए जा सकते हैं। अगर आप कोई इनकम प्रूफ या सिबिल स्कोर का सर्टिफिकेट देते हैं तो आपको कम ब्याज लगेगा.
बजाज ऑटो के अलावा और कहां से ऑटो के लिए लोन ले सकते हैं?
महिंद्रा फाइनेंस से आप टू व्हीलर, थ्री व्हीलर या फिर नए ऑटो रिक्शा के लिए लोन ले सकते हैं. इस बैंक की सबसे खास बात है कि आपको केवाईसी, दो सिक्योरिटी चेक और फोटो पर ही लोन दे देती है.
इंडसइंड बैंक छोटे और बड़े कमर्शियल गाड़ियों के लिए लोन देती है. आप इस बैंक से ऑटो रिक्शा के लिए लोन प्राप्त कर सकते हैं. आधार कार्ड पैन, कार्ड एवं कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर ऑटो लोन ले सकते हैं.
इस बैंक का Documentation थोड़ा सा मुश्किल है. आपको अपने इनकम दिखाने के लिए पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट के साथ आपके घर या किसी अन्य प्रॉपर्टी का पेपर भी मांग सकते हैं.
टीवीएस क्रेडिट बैंक से भी आप अपने मनपसंद ऑटो रिक्शा खरीदने के लिए लोन ले सकते हैं. इस बैंक से लोन लेने के लिए आपको इनकम साबित करना होगा, जिसके लिए आपको आईटीआर एवं बैंक का स्टेटमेंट देना होगा.
अगर आपको इन सभी किसी बैंक से लोन नहीं मिल पाता हो तो ऐसे में आप यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का दरवाजा खटखटा सकते हैं.
इसके अलावा आपके लिए एक गुड न्यूज़ है, कई राज्यों में सरकार के द्वारा ई-रिक्शा लोन योजना शुरू की गई है. इसके बारे में जानकारी आपको आगे विस्तार से मिलेगा.
ऑटो रिक्शा लोन लेने के फायदें
ऑटो रिक्शा लोन के अनगिनत फायदे हैं. अगर किसी व्यक्ति के पास ₹10,000 से ₹15000 हो तो, वह ऑटो रिक्शा लेकर के हर महीने ₹10,000 से ₹30,000 तक कमा सकता है.
- ऑटो रिक्शा लोन आसानी से मिलता है.
- खुद का मालिक बन सकते हैं.
- जब मन करे तब आप अपना काम कर सकते हैं.
- लोन सस्ता होता है.
- बहुत कम डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है.
- प्रोसेस बहुत फास्ट होता है.
- यह लोन पूरी तरह सुरक्षित होता है.
ऑटो रिक्शा लोन किसे कहते हैं?
ऑटो रिक्शा खरीदने के लिए किसी भी banks या financial institutions से लिए गए loan को ही ऑटो रिक्शा लोन कहते हैं।
Auto rickshaw loan के process को काफी सरल बना दिया गया है। इसलिए auto rickshaw loan प्राप्त करना पहले से आसान हो गया है। जिससे सभी जरुरतमंद auto चालक loan प्राप्त कर सकें।
Bank द्वारा auto rickshaw loan के लिए काफी amount दिया जाता है। जिससे हर शहर हर गांव में ऑटो चालक auto rickshaw loan लेकर अपना काम शुरू कर सकें। खुद का वह अपना रोजगार स्थापित कर सकते हैं।
लगभग सभी शहरों के साथ गांव में भी auto rickshaw खरीदने की मांग में वृद्धि हुई है। छोटे मोटे कामों के लिए auto rickshaw सस्ता और टिकाऊ होता है और बहुत से लोग auto rickshaw को हर काम के लिए सही समझते हैं.
किसी भी बैंक से ऑटो रिक्शा लोन कैसे लें?
Auto rickshaw loan प्राप्त करने का एक process है कुछ rules हैं। सबसे महत्वपूर्ण कि आपका income का सोर्स होना चाहिए जिससे आप समय पर loan चुका सकें।
अगर आपने पहले कोई loan लिया था तो वह टाईम पर चुकाया हुआ होना चाहिए। आप एक अच्छे citizen होने चाहिए। अगर government scheme के अंतर्गत auto के लिए loan प्राप्त कर रहें हैं तो आपके पास सारे documents होने चाहिए।
कार लोन का ब्याज दर |
Bank को आपको company का agreement letter और auto के price का proof देना होता है। जिससे बैंक को आपका loan लेने का उद्देश्य और loan amount का पता चले।
Loan प्राप्त करने से पहले interest rate, loan tenure और processing fees इत्यादि का अच्छे से पता कर लें।
E Rickshaw Loan |
ई-रिक्शा लोन कहां से मिलता है?
E-Rickshaw के लिए, आप लोन किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक से ले सकते हैं. बैंकों में ई रिक्शा लोन के नाम से मिलता है. आपके लिए एक गुड न्यूज़ है. भारत सरकार के आदेश के मुताबिक अब मुद्रा लोन का उपयोग ई-रिक्शा का खरीदने में किया जा सकता है.
महिंद्रा इ रिक्शा डाउन पेमेंट
अगर आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक और 58 वर्ष से कम है तो आप महिंद्रा से ई रिक्शा के लिए लोन ले सकते हैं.
इस कंपनी से ई रिक्शा के लिए आपको ₹10000 से ₹15000 डाउन पेमेंट करना होगा. इस कंपनी की अच्छी बात यह है कि आवेदन प्रक्रिया बहुत ही आसान है. बिना किसी जमानत के आप 2 दिनों के अंदर यहां से फाइनेंस करवा सकते हैं.
पीएनबी ई रिक्शा लोन कैसा है?
अगर आप सस्ते दर पर ई रिक्शा लोन लेना चाहते हैं तो आपके लिए पंजाब नेशनल बैंक एक अच्छा विकल्प हो सकता है.
आप जितने भी दाम का ई-रिक्शा करते हैं उसका 85% तक का लोन आपको मिल जाएगा. अगर मान लिया कि आपने ₹100000 का कोई ई-रिक्शा खरीदा है तो आपको ₹85000 तक का लोन मिल जाएगा.
सेकंड हैंड कार खरीदने के लिए लोन |
सरकारी आदेश के अनुसार, यह गरीब व्यक्तियों के लिए लोन है, इसलिए इस भवन को जल्द देने की बात कही गई है. लोन अप्लाई करने के लिए आप पंजाब नेशनल के शाखा में जा सकते हैं.
बैंक ऑफ बड़ौदा ई रिक्शा लोन लें
अगर आप Subsidy वाला लोन लेना चाहते हैं तो आपके लिए बैंक बड़ौदा ने नए ऑफर लाए हैं. अगर आप कोई भी कमर्शियल इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदते हैं तो, आपको सरकार से के तरफ से दिए जाने वाला सीधा सब्सिडी का लाभ बैंक मिलेगा.
अगर आप चाहते हैं कि ई-रिक्शा खरीदने के लिए लोन ले तो आपको बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा में जरूर जाना चाहिए.
यूको बैंक ई रिक्शा लोन
अगर आप ई रिक्शा के लिए सस्ता लोन तुरंत चाहते हैं तो आप यूको बैंक से ले सकते हैं. यूको बैंक के MSME बिजनेस लोन के तहत आपकी रिक्शा के लिए लोन प्राप्त कर सकते हैं.
एसबीआई कार लोन |
ई रिक्शा के कुल कीमत का 90% तक यूको बैंक लोन देती है वह भी बिना किसी गारंटी के तो देर किस बात की, एक बार शाखा में जरूर विजिट करें.
पुरानी ई-रिक्शा खरीदने के लिए आपको किसी बड़े बैंक से जल्दी लोन नहीं मिलेगा. इसके लिए आपको किसी लोन देने वाली कंपनी से संपर्क करना होगा. लोन देने वाली फाइनेंस कंपनी में सबसे फेमस बजाज और महिंद्रा है.
ई रिक्शा लोन के लिए आवश्यक योग्यता और डॉक्यूमेंट
योग्यता
- भारत का नागरिक हो
- उम्र 18 वर्ष से ऊपर और 60 साल से कम हो
- आवेदक पर बैंक से धोखाधड़ी का कोई केस ना हो
डाक्यूमेंट्स
- केवाईसी के लिए आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड या पैन कार्ड चाहिए
- रंगीन फोटो
- बैंक अकाउंट का डिटेल
ई-रिक्शा लोन कैसे मिलेगा?
सरकार ने गरीब व्यक्तियों का जरूरत से ज्यादा ध्यान रखा है. अगर आप किसी बैंक के बारे में सरकार के विजिलेंस विभाग में शिकायत कर देते हैं तो वहां के मैनेजर की नौकरी जा सकती है.
इसलिए कहा जाता है कि मोदी युग में ई रिक्शा लोन मिलना बहुत ही आसान हो चुका है.
अगर आपको ई रिक्शा का लोन लेना हो तो अपने सारे डॉक्यूमेंट और फोटो को लेकर के बैंक चले जाएं.
बैंक जाने पर पता करें कि लोन देने वाले अधिकारी कौन हैं. उनसे मिले और अपनी पूरी रिक्वायरमेंट को सरलता से बताएं.
अधिकारी आपको एक फॉर्म देगा उसको भर देना है और उसमें मांगे गए जरूरी डॉक्यूमेंट की कॉपी को लगा देना है. ई-रिक्शा खरीदने से पहले आपको ई रिक्शा के शोरूम में जाकर के गाड़ी का कोटेशन लेना होगा. उस कोटेशन को भी फॉर्म के साथ शामिल कर दें.
अगर 1 सप्ताह के भीतर आपका लोन अप्रूव नहीं होता है तो आप संबंधित अधिकारी की शिकायत उसी बैंक के कस्टमर केयर को कर सकते हैं.
ई-रिक्शा डाउन पेमेंट कितना होता है?
ई रिक्शा के लिए आपको डाउन पेमेंट के रूप में ₹8000 से ₹10000 करना पड़ सकता है. यह राशि थोड़ी ऊपर नीचे हो सकती है क्योंकि अलग-अलग कंपनियों के ई रिक्शा का दाम अलग होता है.
जीरो डाउन पेमेंट पर कार खरीदें |
बैंक और लोन देने वाली फाइनेंस कंपनी आपको ई रिक्शा की कुल कीमत का 90% तक लोन दे सकता है. गाड़ी की जो भी कीमत हो बाकी बची हुई कीमत आपको देना होगा.
मुख्यमंत्री ई-रिक्शा योजना का डायरेक्ट लाभ
भारत एवं राज्य सरकारों के द्वारा ई रिक्शा पर डायरेक्ट सब्सिडी देने का प्रावधान है. भारत के किसी भी वैध कंपनी से आप ई रिक्शा चाहे रुपया देकर खरीदते हैं या आप लोन लेकर खरीदते हैं दोनों ही स्थिति में पहले से ही ई-रिक्शा पर 30% का सब्सिडी होता है.
30 परसेंट सब्सिडी के अलावा भारत के हरियाणा और राजस्थान राज्य अपने युवाओं को ई-रिक्शा खरीदने के लिए ₹200000 तक का लोन दे रहा है.
भारत का सबसे सस्ता कार लोन |
Conclusion Points
अभी तक आपने बजाज ऑटो रिक्शा के डाउन पेमेंट और प्राइस के बारे में जाना है. इसके अलावा आप ई रिक्शा लोन के ए टू जेड जानकारी भी प्राप्त कर लिया है.
बात आती है फैसले लेने की, आपको ऑटो रिक्शा या ई रिक्शा का Loan लेना चाहिए. अगर आपके पास कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस है तो आपको ऑटो रिक्शा लोन लेना चाहिए.
अगर आप तुरंत लोन ले करके अपनी कमाई को शुरू करना चाहते हैं तो, पहले आप ई रिक्शा लोन ले सकते हैं. ई रिक्शा लोन लेकर भी आप अच्छा पैसे कमा सकते हैं.
मेरी राय: मेरे अनुसार, बजाज ऑटो रिक्शा खरीदना थोड़ा महंगा हो सकता है। क्योंकि बजाज का इंटरेस्ट रेट थोड़ा सा ज्यादा है। आप ई रिक्शा या टोटो या टेंपो खरीदने के लिए अन्य फाइनेंस कंपनियों का एनालिसिस कर सकते हैं।
FAQs+
अगर आप ऑटो रिक्शा या 3 व्हीलर की लोन लेने की चाहत रखते हैं तो इससे संबंधित इस लेख के अगले अनुभाग को जरूर पढ़ लीजिए. क्योंकि इस अनुभाग में ऑटो लोन से संबंधित बेहद महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर लिखे गए हैं.
प्रश्न (1) – ई रिक्शा का कितना कीमत होता है?
उत्तर – असंगठित क्षेत्रों द्वारा बनाई गई यह रिक्शा की कीमत कम होती है. कंपनी के द्वारा बनाई गई ई रिक्शा की कीमत ₹80000 से लेकर के डेढ़ लाख रुपया तक दाम होता है.
प्रश्न (2) – क्या ई रिक्शा लोन पर ले सकते हैं?
उत्तर – अब आप बहुत ही आसानी से ई रिक्शा पर लोन ले सकते हैं. क्योंकि ई दिशा का लोन अब भारतीय स्टेट बैंक ने देना शुरू कर दिया है. तो इसका सीधा सा मतलब है कि आपको सभी बैंकों में ई-रिक्शा पर लोन मिल जाएगा.
प्रश्न (3) – ई रिक्शा लोन पर लेने के लिए कितना डाउन पेमेंट करना होता है?
उत्तर – ई रिक्शा लोन पर लेने के लिए लगभग आपको डाउन पेमेंट के रूप में ₹10,000 जमा करना होगा.
भारत के अलग-अलग राज्यों में अलग नियम है. इसके हिसाब से मान के चलिए की ई रिक्शा का जितना भी कीमत है, उसका आपको 10 फ़ीसदी से लेकर 15 फ़ीसदी हिस्सा तक डाउन पेमेंट करना पड़ेगा.
प्रश्न (4) – ई रिक्शा लोन पर लेने के लिए प्रति महीना कितना किस्त देना होता है?
उत्तर – ई-रिक्शा का अधिकतम मूल्य लगभग डेढ़ लाख रुपया के आसपास है. अगर 3 से 5 वर्षों के अवधि के लिए लोन लेते हैं, तो आप को प ₹1500 से लेकर के ₹2500 तक किस्म देना पड़ सकता है.
प्रश्न (5) – क्या उत्तर प्रदेश और बिहार में ई-रिक्शा के लिए लोन मिलता है?
उत्तर – जी हां, India के सभी राज्यों में ई-रिक्शा लेने के लिए लोन मिल जाता है.
प्रश्न (6) – प्रधानमंत्री ऑटो रिक्शा योजना क्या है?
उत्तर – प्रधानमंत्री ऑटो रिक्शा योजना के तहत आप मुद्रा लोन ले सकते हैं. मुद्रा लोन से मिलने वाले रुपए को आप ई रिक्शा या थ्री व्हीलर खरीदने में लगा सकते हैं.
प्रश्न (7) – महिंद्रा ऑटो रिक्शा के लिए लोन कैसे मिलता है?
उत्तर – महिंद्रा ऑटो रिक्शा लोन लेने के लिए आप अपने नजदीकी महिंद्रा के ऑफिस जा सकते हैं या आज के समय ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं.
प्रश्न (8) – विक्रम ऑटो रिक्शा के लिए लोन कैसे लिया जाता है?
उत्तर – विक्रम ऑटो रिक्शा खरीदने की अगर आप चाहत रखते हैं तो आपको कंपनी बड़े ही आसानी से आपको लोन दिला देगी.
इसके लिए आप सभी डॉक्यूमेंट को लेकर के विक्रम ऑटो रिक्शा के शोरूम में जा सकते हैं. अगर आपके डॉक्यूमेंटेशन में कोई कमी रहेगा तो भी आप को ठीक करने के लिए समय दिया जाएगा.
प्रश्न (9) – सेकंड हैंड ऑटो रिक्शा के लिए क्या लोन मिलता है?
उत्तर – सेकंड हैंड ऑटो रिक्शा के लिए बड़ी मुश्किल से आपको लोन मिलेगा. इसके लिए आपको personal लोन लेना होगा.
प्रश्न (10) – सबसे अच्छा ऑटो रिक्शा कौन सा होता है?
उत्तर – मार्केट में बहुत सारा ऑटो रिक्शा इन दिनों कई ऑफर के साथ आया है। मेरे एनालिसिस के अनुसार, बजाज आरई ई टीईसी और बजाज कॉम्पैक्ट आरई है।
Kabra
मुझे किस्तों पर रिक्शा कितने तक का मिल जाएगा कितने तक का मिल जाएगा
Mojhe riksha kitne me mil jaega
थ्री व्हीलर सीएनजी नोएडा एनसीआर
S
E riksha
Kiya bima daun pement ke electric oto rickshaw bajaj compni se liya ja sakta he . From kishor Kumar saini
Bajaj finance ki e rikshasc lena ke liya down pay ment kya deni hogi
Shyam sunder sha
Shoth Delhi New Friends colony NFC pin code ,110025
shyamaza100@gmail.com
No 8851017263
Sir mujko auto Lena h
Amir baboo
Atiq