जीरो डाउन पेमेंट बाइक लोन कैसे लें? 2024 का ऑफर जानिए
क्या आप जीरो डाउन पेमेंट में बाइक लोन लेना चाहते हैं? अगर आप यही सर्च कर रहे हैं तो, आपके लिए यह सर्वश्रेष्ठ आर्टिकल है.
इस लेख में, हम लोग जानेंगे कि बाइक के लिए न्यूनतम कितना Down Payment करना होता है? साथ ही लोन का इंटरेस्ट रेट के साथ अप्लाई करना भी सीखेंगे.
बाइक का डाउन पेमेंट क्या होता है? |
Motorcycle खरीदते समय, लोन के अलावा आप जो कीमत मोटरसाइकिल कंपनी को अदा करते हैं उसे डाउन पेमेंट कहते हैं.
लोन कंपनी आपसे उम्मीद करती है कि मोटरसाइकिल की मूल कीमत का कम से कम 5% से लेकर के 15% तक आप डाउन पेमेंट करें. |
जीरो डाउन पेमेंट क्या होता है? |
मोटरसाइकिल की पूरी मूल कीमत लोन कंपनी दे तो उसे जीरो डाउन पेमेंट कहा जाता है. |
जीरो डाउन पेमेंट में लोन कंपनी क्या कवर करती है? |
|
जीरो डाउन पेमेंट में लोन कंपनी क्या कवर नहीं करती है? |
|
जीरो डाउन पेमेंट बाइक लोन कैसे लें?
आपको पूरी इमानदारी से बता देता हूं कि, अगर आप जीरो डाउन पेमेंट में बाइक खरीदना चाहते हैं तो आपको कुछ ना कुछ रुपया लगाना ही होगा.
यह मान के चलिए कि आप को कम से कम इंश्योरेंस (3 सालों का), आरटीओ (RTO) का खर्च और लोन प्रोसेसिंग चार्ज मिलाकर के कम से कम ₹10000 लगाना ही होगा.
बाइक के लिए न्यूनतम डाउन पेमेंट 2024
बाइक की कीमत और कंपनी पर निर्भर करता है, सामान्य तौर पर, अगर आप ₹100000 का मोटरसाइकिल खरीदते हैं तो:
डाउन पेमेंट कितना है? अगर आप ₹100000 का बाइक खरीदत हैं तो आपको लगभग ₹13000 पेमेंट करना होगा. |
आपको जिस भी कंपनी का मोटरसाइकिल पसंद हो उस कंपनी के शोरूम में चले जाएं. वहां के सेल्स एग्जीक्यूटिव को बताएं कि आप जीरो डाउन पेमेंट में मोटरसाइकिल खरीदना चाह रहे हैं.
वहीं पर आपको लोन देने वाले अलग-अलग बैंकों के एजेंट से आपकी वह मुलाकात करा देंगे. आप अलग-अलग बैंकों के एजेंट से मोल मलाई करके अपना टारगेट सेट कर सकते हैं.
उनमें से जो आपको सबसे सस्ता और उचित रखें आप उसी कंपनी से बाइक के लिए फाइनेंस करवाएं. जैसे ही आपका लोन एप्रूव्ड हो जाएगा आपको शोरूम की कंपनी डाउन पेमेंट करने पर आपको बाइक की चाबी दे देगा.
शोरूम में बैठे हुए लोन एजेंट आपको यह प्रोसेस करवाने में लगभग 2 घंटे से 5 घंटे का समय लेंगे. यह सब मुमकिन है, जब आप सारे डॉक्यूमेंट्स और कम से कम ₹10000 को लेकर के शोरूम जाएंगे.
कौन-कौन सी डॉक्यूमेंट्स को लेकर जाना चाहिए?
- पासपोर्ट साइज फोटो
- KYC के दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड आदि
- अगर आप नौकरी में है तो सैलरी स्लिप और आइटीआर के पेपर
- अगर आप नौकरी में नहीं है तो कोई भी इनकम प्रूफ जैसे बैंक स्टेटमेंट आदि
- अपने बैंक अकाउंट के चेक बुक आदि .
हंड्रेड परसेंट गारंटी है कि आपको लोन एजेंट मोटरसाइकिल खरीदने के लिए लोन फाइनेंस कर देंगे.
|
जीरो डाउन पेमेंट का बाइक लोन बहुत महंगा होता है: विकल्प
लगभग हर Bike के शोरूम का किसी ना किसी फाइनेंस कंपनी के साथ टाईअप होता है. शोरूम वाले का हमेशा कोशिश होता है कि उसके पार्टनर फाइनेंस कंपनी से ही आप अपने मोटरसाइकिल के लिए लोन लें.
इसके पीछे एक ही कारण होता है = इंटरेस्ट रेट
अगर आपको कम इंटरेस्ट रेट पर मोटरसाइकिल के लिए लोन लेना हो तो आपको बाजार के प्रसिद्ध बैंकों से ही मोटरसाइकिल लोन लेना चाहिए. निम्नलिखित बैंकों के इंटरेस्ट रेट से आप खुद एनालिसिस कर सकते हैं.
बैंक | इंटरेस्ट रेट (प्रतिवर्ष) |
एसबीआई | 17.30% से 19.05% |
एचडीएफसी बैंक | 14.50% से शुरू |
एक्सिस बैंक | 11.00% से शुरू |
यूनियन बैंक | 10.30% से शुरू |
पीएनबी | 10.55% से शुरू |
बैंक ऑफ बड़ौदा | 9.35% से 13.35% |
यूनियन बैंक | 9.90% से 10.00% |
बजाज फाइनेंस | 7.25% से 11.60% |
L&T | 7.99% से 15.00% |
Zero Down Payment Loan के क्या Benefits और विशेषताएं हैं?
- जीरो डाउन पेमेंट loan लेने पर आप के पास उस चीज को खरीदने के लिए पैसे ना भी हो तब भी आप उस चीज को खरीद सकते हैं.
- Zero down payment loan online & offline दोनों प्रकार से प्राप्त कर सकते हैं।
- पैसे के अभाव में हमें इस loan से तुरंत मदद मिल सकती है।
- Ye loan किसी खास चीज को खरीदने के लिए दिया जाता है.
अगर हम Zero Down Payment पर Bike लेते हैं तो हमें कितना Interest देना होगा?
कई banks & financial institutions अपने customers को zero down payment पर दूसरे लोन के interest rate के समान ही interest rate पर ये loan offer करती है।
लेकिन कई banks & financial institutions द्वारा दूसरे loan interest rate के तुलना में इस loan के लिए अधिक interest लिया जाता है।
इसलिए ये loan apply करते टाईम इस बात का ध्यान रखें कि आपसे कितना प्रतिशत interest लिया जाएगा।
Bike Loan के लिए कैसे आवेदन करें?
बाइक लोन के लिए आप ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों ही प्रकार से आवेदन कर सकते हैं:
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
स्टेप 1: जिस भी बैंक या वित्तीय संस्थान से आप लोन लेना चाहते हैं, उसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और वहां पर बाइक लोन अप्लाई बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 2: अपने मोबाइल नंबर या ईमेल से साइन अप का प्रोसेस पूरा करें और अपने जरूरी जानकारी को भर दें।
स्टेप 3: संबंधित डॉक्यूमेंट और फोटो को अपलोड करें।
स्टेप 4: उसके बाद टर्म एवं कंडीशन के बॉक्स को टीक कर दें और उसके बाद अप्लाई बटन को दबाए।
कुछ ही घंटे के भीतर आपके पास बैंक का फोन कॉल आ जाएगा। वेरिफिकेशन से संबंधित आपके दस्तावेज कलेक्ट करने के लिए आपके पते तक आ सकते हैं या आपको अपने नजदीकी ब्रांच में बुला सकते हैं।
वेरीफिकेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद आपको, मैसेज आएगा उसके बाद आप अपने पसंद के बाइक खरीदने के लिए किसी भी शोरूम में जा सकते हैं।
ऑफलाइन अप्लाई कैसे करें
ऑफलाइन अप्लाई करने के लिए बैंक भी जा सकते हैं या जिस शोरूम में बाइक खरीदना चाहते हैं, वहां पर भी बैंकों के एजेंट होते हैं।
अगर बैंक जाकर के आप मूल भाव करेंगे तो आपको हो सकता है कि, आपको सस्ता लोन मिल जाए।
बैंक या शोरूम जा रहे हैं तो आप अपने सारे डॉक्यूमेंट के ओरिजिनल और फोटोकॉपी लेकर जाएं साथ में फोटो लेना ना भूले।
वहां पर आपको एक form मिलेगा, जिसे आपको भरना होगा। कोशिश करें कि form में कोई गलती ना हो।
नोट: बाइक लोन के एग्रीमेंट को साइन करने से पहले, ब्याज दर, emi फेल होने का शुल्क को ध्यान से पहले पढ़ें, तभी साइन करें। लोन एग्रीमेंट को संभाल के रखें आपके भविष्य में यह बहुत काम आ सकता है।
Zero Down Payment पर Bike Loan लेने के नुकसान भी है?
- loan मिलना थोड़ा कठिन होता है।
- interest rate और processing fees ज्यादे होता है।
- EMI ज्यादा होता है
- लोन amount अधिक हो सकता है
- Loan EMI देने में अगर आप कोई चूक करते हैं तो आपको इसका charge भी देना पड़ सकता है।
- Zero Down Payment loan प्राप्त करने पर amount अधिक होने के कारण आपको loan चुकाने मे परेशानी हो सकती है।
Zero Down Payment Loan के लिए किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए?
- अगर हो सके तो आप Zero Down Payment loan को avoid करें।
- अगर आपने पहले से कोई loan लिया हुआ है तो उसे चुकाए। एक साथ दो का EMI देना मुश्किल हो सकता है।
- अगर आपका cibil score 750 या इससे अधिक नहीं है तो आपको ये loan प्राप्त करने में बहुत मुश्किल हो सकता है।
- कई banks या financial institutions zero down payment loan पर अधिक interest लेती है। इसलिए apply करने से पहले interest rate का पता कर लें।
- इस बात को भी सुनिश्चित कर लें कि कोई hidden charges तो नहीं है।
- अगर आप loan समय से पहले चुकाते हैं इसके लिए भी कोई charge लगेगा। इस बात को भी अच्छे से समझ लें।
Zero Down Payment Bike Offers 2024
जीरो डाउन पेमेंट बाइक ऑफर आपको सालों भर देखने को मिलेगा. इसलिए दीपावली का इंतजार करना कोई जरूरी बात नहीं है.
लगभग आपको हर बाइक के शोरूम के सामने ही ऑफर लिखा हुआ दिखेगा. यह ऑफर आपको शोरूम के अंदर बुलाने के लिए होता है. जब वहां आप चाहेंगे तो वह आपको कुछ ना कुछ डाउन पेमेंट करने के लिए कहेंगे.
हीरो बाइक: 0 डाउन पेमेंट ऑफर |
अगर कोई और स्पेशल ऑफर आएगा तो आपको इसी पेज पर आपको अपडेट मिलेगा. इस पेज पर आप दोबारा विजिट कर सकते हैं.
Conclusion Points
जीरो डाउन पेमेंट बाइक लोन कैसे लिया जाता है? अब यह आप जान चुके हैं. हमारी कोशिश होगी आपका ईएमआई कम रुपए का हो ताकि आप अपने कर्ज को आसानी से तय समय पर उतार सकें.
अगर आपके पास ₹5000 से ₹10000 के बीच में हो तो आप कोई भी मोटरसाइकिल को Zero Down Payment में घर ला सकते हैं.
आज के समय अलग-अलग शोरूम के पास बहुत सारे फाइनेंस कंपनी हैं जो आपको इस प्रकार के लोन तो दे देंगे लेकिन आपसे बहुत ज्यादा पैसा वसूल करेंगे.
मेरी राय: अगर आप जीरो डाउन पेमेंट में मोटरसाइकिल का फाइनेंस करवाते हैं तो ऐसी स्थिति में आपको ज्यादा इंटरेस्ट चुकाना होगा। अगर आप ज्यादा इंटरेस्ट नहीं चूकना चाह रहे हैं तो आप डाउन पेमेंट में ज्यादा से ज्यादा पेमेंट करें।
बहुत अच्छी जानकारी आपने इस आर्टिकल में प्रदान की है. पढ़कर बहुत अच्छा लगा.