2023 का हीरो स्प्लेंडर बाइक फाइनेंस स्कीम को जानिए: डाउन पेमेंट की जानकारी

क्या आप हीरो स्प्लेंडर बाइक का डाउन पेमेंट 2023 की पूरी जानकारी चाहते हैं? अगर हां तो, आप एक परफेक्ट आर्टिकल तक पहुंच चुके हैं.

इस आर्टिकल में जानेंगे कि हीरो बाइक खरीदने पर कितना डाउन पेमेंट करना होता है? Hero bike finance की ए टू जेड जानकारी जैसे योग्यता, डाक्यूमेंट्स, अप्लाई करने का तरीका भी जानेंगे.

हीरो बाइक फाइनेंस स्कीम से लोन कैसे लें

Bike loan भी car loan के तरह ही है। अगर आप देश की सबसे बड़ी companies में एक hero finance से loan पर bike खरीदना चाहते हैं तो, काफी आसान और मामूली down payment पर खरीद सकते हैं।

मैं आपको हंड्रेड परसेंट प्रैक्टिकल इनफॉरमेशन दूंगा जिस कि, अपना अपने समय के साथ पैसों की बचत कर पाएंगे।

हीरो बाइक डाउन पेमेंट 2023 के क्या-क्या नियम है?

बाइक का डाउन पेमेंट क्या होता है? बाइक खरीदने वाले ग्राहक को बाइक के कुल कीमत का 5% से लेकर 15% पेमेंट देना होता है, इसी पेमेंट को डाउन पेमेंट कहते हैं.

हीरो स्प्लेंडर बाइक का डाउन पेमेंट कितना है?
₹21000 से ₹28000

5% Down Payment Hero Splendor

फीस न्यूनतम अधिकतम
प्रोसेसिंग फीस ₹3000 ₹4000
आरटीओ का खर्च ₹9000 ₹12000
इंश्योरेंस ₹5000 ₹7000
5% बाइक प्राइस ₹4000 ₹5000
टोटल डाउन प्राइस ₹21000 ₹28000

0% Down Payment Hero Splendor: Offer

फीस न्यूनतम अधिकतम
प्रोसेसिंग फीस ₹3000 ₹4000
आरटीओ का खर्च ₹9000 ₹12000
इंश्योरेंस ₹5000 ₹7000
5% बाइक प्राइस ₹0 ₹0
टोटल डाउन प्राइस ₹17000 ₹23000

क्या Zero Down Payment Loan में, आपको कोई रुपया नहीं देना होता है? नहीं, जीरो डाउन पेमेंट लोन स्कीम में कंपनी या बैंक सिर्फ बाइक के मूल कीमत का लोन देता है. लोन की प्रोसेसिंग फीस, बाइक की आरटीओ का खर्च, इंश्योरेंस और बाइक में अलग से लगने वाले सामानों का खर्च आपको उठाना होगा.

याद रखिएगा कि, स्प्लेंडर बाइक के मॉडल, अलग-अलग राज्य के आरटीओ चार्ज, इंश्योरेंस कंपनी और प्रोसेसिंग चार्ज अलग होते हैं। इसलिए आपके राज्य के अनुसार, ऊपर बताई गई, डाउन पेमेंट में थोड़ा ऊपर नीचे हो सकता है।

हीरो स्प्लेंडर बाइक कीमत 2023

बाइक मॉडल न्यूनतम अधिकतम
Hero Splendor Plus 97.2cc ₹88000 ₹91000
Hero Splendor Plus 124.7cc ₹95000 ₹98000
Hero Splendor Plus Xtec 97.2cc ₹95000 ₹97000
Hero Splendor Plus Xtec 124.7cc ₹99500 ₹101000

नोट – यह ऑन रोड प्राइस है। भारत के अलग-अलग राज्यों के अनुसार थोड़ा बहुत रेट में अंतर हो सकता है।

हीरो बाइक की फाइनेंस पार्टनर कंपनी हीरो फिनकॉर्प लोन लेते हैं तो इसके बारे में यह जान लीजिए:

  • सभी टू व्हीलर के लिए ₹10,000/- से ₹1,00,000/- तक के लोन मिलता है.
  • बाइक के मूल कीमत (एलटीवी) का 95 प्रतिशत तक लोन देता है.
  • लोन अवधि 48 महीने की होती है.
  • लोन की मंजूरी 15 मिनटों के अंदर होता है.
  • नौकरीपेशा या बिजनेस करने वाले व्यक्ति को लोन देता है.

हीरो बाइक फाइनेंस स्कीम अधिक लाभ कैसे लें?

हीरो का कोई भी बाइक खरीदने जब आप शोरूम जाते हैं तो आपको वहां पर बैठे एजेंट लोन देने की तुरंत पेशकश कर देंगे. हीरो बाइक पर लोन सबसे आसानी से मिलने का कारण है कि उसकी पार्टनर कंपनी हीरो फिनकॉर्प तुरंत लोन दे देता है.

आपने अब तक यह नहीं सुना होगा कि, कोई मोटरसाइकिल खरीदने गया हो और उसको लोन नहीं मिला. लेकिन यह जरूर सुना होगा कि, लोन लेने के बाद, बाइक की किस्त देना में बहुत महंगा पड़ गया.

बाइक का किश्त महंगा क्यों पड़ता है, क्योंकि इसका इंटरेस्ट रेट बहुत ज्यादा होता है. आपको कुछ तरीके बताऊंगा जिससे कि, आप कम ब्याज दर पर हीरो बाइक लोन के Offers का फायदा उठा सकें.

Lowest Interest Rate Of Bike Loan 
बैंक इंटरेस्ट रेट (प्रति वर्ष)
हीरो फिनकॉर्प 10.65% से शुरू
Bank of India 6.85% – 8.55%
Union Bank of India 9.90% – 10.00%
L&T Finance 7.99% – 15.00%
Punjab National Bank 10.90% से 12.25%

हीरो फिनकॉर्प का इंटरेस्ट रेट 10.65% से शुरू होता है। ऊपर कहां तक जाता है, यह तय नहीं है. अगर आपको भरोसा नहीं है तो, शोरूम में बैठे अधिकारी से आप पूछेंगे तो अच्छे से पता चल जाएगा.

अधिकतम इंटरेस्ट रेट की जानकारी इस कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नहीं है. मैं पता करने के लिए दिल्ली के करोल बाग स्थित एक शोरूम में गया था. वहां पर पूछने पर पता चला कि अधिकतम ब्याज 25 प्रतिशत प्रतिवर्ष है।

अगर आप अन्य किसी बैंक से भी बाइक लोन लेते हैं तो, आप हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल खरीद सकते हैं. आपको यह लोन काफी कम इंटरेस्ट रेट में मिलेगा। जिससे आप की मासिक किस्त कम होगा.

हीरो बाइक फाइनेंस स्कीम का लाभ कौन उठा सकता है?

  • कोई भी भारतीय नागरिक इस स्कीम का लाभ उठा सकता है जिसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक हो और नौकरी करने वाले व्यक्ति की अधिकतम उम्र 60 साल जबकि बिजनेसमैन के लिए 65 वर्ष है.
  • 6 महीना पुराना नौकरी हो या अपना बिजनेस करते हैं तो 1 साल का तजुर्बा हो.

आवश्यक डाक्यूमेंट्स

  • KYC के लिए आधार कार्ड या वोटर आईडी या पैन कार्ड जैसे डाक्यूमेंट्स होनी चाहिए.
  • नॉन सैलरीड पर्सन के लिए आय का प्रमाण पत्र या बैंक स्टेटमेंट
  • सैलरीड पर्सन के लिए सैलरी स्लिप और आइटीआर की कॉपी
  • पता का प्रमाण जैसे आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड
  • रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो.

अगर आप hero finance से loan पर bike प्राप्त करते हैं तो इसके क्या लाभ हैं?

Freedom & Convenience – अगर आप hero finance से bike प्राप्त करते हैं तो ये आपके लिए mobility & freedom की ओर आपका पहला कदम है। इससे आप जब जहां चाहें जा सकते हैं।

Safety – Personal transport security देता है और आपको अपने bike होने से बसों या ट्रेनों के बारे में फिक्र नहीं करनी पड़ती है।

Saves Time & Cheap to Run – आपका काफी समय भी बचता है। Hero bike चलाने में तेज, भरोसेमंद और किफायती भी है।

Low Maintenance – Hero bike के maintenance में बहुत कम खर्चा होता है। ये परेशानी मुक्त सर्विस देती है।

Bike लेने से पहले सही बाइक का चुनाव कैसे करें?

Body Style – अपने इस्तेमाल के लिए बेहतर style चुनें। 

Seat Height & Weight – ऐसा bike choose करें जिस पर बैठकर आराम से रहा जाए और वजन manage करने में सक्षम होना चाहिए।

Engine Size – बड़े इंजन वाले bike powerful & less efficient होते हैं। शहरों के लिए छोटे engine के bike बेहतर होते हैं। लेकिन highway के लिए बड़े engine के bike ज्यादे उपयुक्त होते हैं।

After Sales Service & Running Costs – हीरो एक trusted brand है। जो low running cost offer करते हैं।

Hero Finance से loan पर bike क्यों लें? इसके क्या फायदे हैं?

  • ये competitive & attractive interest rates पर loan प्रदान करता है।
  • इससे loan पर bike लेने के लिए minimum documentation की जरूरत होती है। 
  • ये loan चुकाने के लिए multiple tenure options प्रदान करता है।
  • Repayment करने के कई mode हैं जैसे PDC, ECS, NACH, Cash इत्यादि। 
  • Loan जल्दी ही approve हो जाता है। 
  • किसी guarantor की जरूरत नहीं होती है।

Hero Finance से loan पर bike प्राप्त करने के लिए कैसे apply करें? 

Hero Finance से loan पर bike लेने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते हैं। 

Online process

Online process से loan पर bike प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए steps को follow करें।

Step – 1

आपको hero finance के website पर two wheeler section पर जाना है। 

Step – 2

Application form में अपना details भरें और hero finance two wheeler dealership choose करें। जहां से आप bike खरीदना चाहते हैं।

Step – 3

Hero finance के terms & conditions को agree करने के लिए चेकबॉक्स choose करें और apply now पर click करें।

Step – 4

जो सब documents मांगे गए हैं उन्हें upload करें। 

Step – 5

Application submit करने के बाद जल्द ही hero finance के प्रतिनिधि आपसे संपर्क करेंगे।

 Offline process 

अगर आप ऑफलाइन प्रकिया से bike loan के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए steps को follow करें।

Step – 1

अपने नजदीकी hero finance के two wheeler dealership पर जाएँ।  

Step – 2

Loan के संबंध में dealership के प्रतिनिधि से संपर्क करें।

Step – 3

Application form भर कर इसके साथ KYC documents, photo और income proof के साथ जमा करें।

Step – 4

Documents verification के बाद 24 से 48 hours में loan sanction हो जाएगा।

Conclusion Points

अगर आप अपने पसंद की Bike खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए हीरो फाइनेंस से टू व्हीलर लोन ले सकते हैं. अगर आप कम इंटरेस्ट रेट में बाइक फाइनेंस करवाना चाहते हैं तो आपको इन विकल्पों पर विचार करना चाहिए.

  • L&T टू व्हीलर लोन
  • बैंक ऑफ इंडिया
  • यूनियन बैंक
  • पीएनबी.

हीरो बाइक फाइनेंस स्कीम 2023 के अत्यधिक लाभ के लिए आप ऑफर का इंतजार कर सकते हैं. लेकिन हर मौसम में कोई ना कोई ऑफर चलते रहता है.

हीरो स्प्लेंडर बाइक खरीदने के लिए आपको डाउन पेमेंट के रूप में 28000 रुपए तक देना पड़ सकता है। अगर आप डाउन पेमेंट में बाइक खरीदने का मूड बन चुके हैं तो खरीदिए, किंतु लोन के टर्म एवं कंडीशन को ठीक से पढ़ लीजिएगा।

4 thoughts on “2023 का हीरो स्प्लेंडर बाइक फाइनेंस स्कीम को जानिए: डाउन पेमेंट की जानकारी”

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

close