SBI बैंक से लोन लेने के लिए क्या करना पड़ेगा? जानिए
Sbi Bank Se Loan Lene Ke Liye Kya Karna Padega? क्या आप किसी प्रश्न का सही उत्तर जानना चाह रहे हैं? मेरे प्यारे मित्र आप बिल्कुल सही जगह पहुंच चुके हैं.
इस article को पढ़ने के बाद, आप भारत के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) से लोन लेने में पूरी तरह कामयाब हो जाएंगे. लेकिन इसके लिए आपको आखिर तक किए आर्टिकल पढ़ना होगा.
Table of Contents
show
Sbi Bank Mein Loan Lene Ke Liye Kya Karna Padega |
||
|
State Bank Se Loan Lene Ke Liye Kya Karna Padega
यह बात पूरी तरह सच है कि, भारतीय स्टेट बैंक से लोन लेना अन्य किसी भी बैंक से लोन मुश्किल काम है. इसके पीछे कुछ कारण है.
एसबीआई भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है. इसके पास भारत में सबसे ज्यादा कस्टमर हैं. दूसरी तरफ भारत सरकार या राज्य सरकार के द्वारा चलाए जाने वाले सभी लोन योजना इसी बैंक में मिलता है.
यही असली कारण है कि इस बैंक से लोन लेना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. अच्छी बात यह है कि इस बैंक में आपको सरकारी योजनाओं वाला लोन कम ब्याज दर में मिल जाता है.
सबसे पहले अपनी जरूरत को समझें. देखें कि सही मायने में उस जरूरत को पूरा करने के लिए कितने पैसे की आवश्यकता है.
लोन चुनने के लिए दो आधार चुनें:
- उद्देश्य
- लोन अमाउंट.
मान लिया जाए कि आपका उद्देश्य बिजनेस करने का है. आप दुकानदारी का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं. आपको खुद लगता होगा कि हमें इतने बजट की जरूरत है.
मान लिया जाए कि आपको नया दुकान का Business शुरू करना है, उसके लिए आपको ₹200000 का लोन चाहिए. इसके हिसाब से आपके लिए सबसे सस्ता ब्याज दर वाला लोन मुद्रा लोन होगा.
इसी उदाहरण के आधार पर आप अन्य प्रकार के लोन का चुनाव कर सकते हैं. जब तक आप सही प्रकार के लोन का चुनाव नहीं कर पाएंगे. तब तक आप लोन के लिए अप्लाई नहीं कर पाएंगे.
लोन के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट की तैयारी करें?
अगर आपको ऑनलाइन लोन के लिए अप्लाई करना है तो आप संबंधित प्रकार लोन के आवश्यक दस्तावेज का डिजिटल कॉपी बनाएं.
डिजिटल कॉपी बनाना बहुत ही आसान है आपके हाथ में जो स्मार्टफोन है. उनसे आप डॉक्यूमेंट का फोटो खींच कर के अपने एक नए फोल्डर में सेव कर लीजिए. किसी को डिजिटल डोकोमेंट बोलते हैं.
अगर आपको ऑफलाइन अप्लाई करना है तो आपको अपने डॉक्यूमेंट का फोटो स्टेट कॉपी करना होगा. फोटोस्टेट कराने के बाद सारे डॉक्यूमेंट को इकट्ठा कर लें और उस पर अपने से ही self-attest कर दें.
एसबीआई में लोन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन अप्लाई करने का प्रोसेस
भारतीय स्टेट बैंक आपको दोनों ही विकल्प देता है आप चाहे तो बैंक जाकर के ऑफलाइन अप्लाई कर सकते हैं. या फिर आप घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
बैंक जा करके ऑफलाइन अप्लाई कैसे करें?
- सबसे पहले बैंक जाएं, लोन कक्ष में जाकर के लोन अधिकारी से मिले.
- लोन अधिकारी को अपनी आवश्यकता को पूरी सरलता से बताएं.
- बैंक के स्टाफ आपकी बात सुनने के बाद आपको लोन के लिए फॉर्म देंगे.
- इस फॉर्म को त्रुटि रहित भरना चाहिए. अगर हो सके तो दूसरों का भी हेल्प लें.
- सारे डॉक्यूमेंट को उस फॉर्म के साथ अच्छे से पीन कर दें.
- फॉर्म के साथ सारे डॉक्यूमेंट को लोन अधिकारी के पास जमा करवा करके रसीद ले लें.
- कुछ दिनों का इंतजार करें दोबारा बैंक का करके पूछे मेरा क्या हुआ.
SBI में ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?
- एसबीआई में ऑनलाइन अप्लाई करने का तरीका थोड़ा ज्यादा आसान है.
- एसबीआई के आधिकारिक वेबसाइट या उसके यून ऐप पर आपको जाना है.
- बटन मिलने के बाद, उस पर क्लिक कर दें, उसके बाद एक नया पेज खुलेगा.
- सबसे पहले लोन के प्रकार का चुनाव करें
- बैंक के साथ आपका पहले से ही कैसा संबंध था उसके विकल्प का चुनाव करें. अगर आप पहले से एसबीआई के कस्टमर नहीं है, तो No का ऑप्शन को सिलेक्ट करें.
अगर आप पहले से कस्टमर हैं
- आपको अपना अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर भरना है. उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना है.
- बैंक आपके पुराने डेटा के आधार पर आपको लोन के विकल्प दे देंगे.
- उसके अनुसार हिसाब से आपको अन्य जानकारी देना है और संबंधित डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है.
अगर आप पहले से एसबीआई के कस्टमर नहीं है
- Loan Propose – लोन के प्रकार का चुनाव करें.
- Date of birth – सही जन्म तिथि भरें.
- Resident Type – Indian सेलेक्ट करें.
- Select Employment Nature – आपका अपना बिजनेस है या नौकरी है तो उसके हिसाब से विकल्प का चुनाव करें.
- Select Year – कितने साल से कार्यरत हैं चाहे बिजनेस में या नौकरी में उसे भरें.
- Monthly Income – आपका जो सही इनकम है उसे भरें.
- EMI – अगर आपने पहले से लोन ले रखा है तो यस को सेलेक्ट करें और ईएमआई के अमाउंट को भरें. अगर आपने पहले से लोन नहीं लिया है तो no ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
- Select State – आप भारत के किस राज्य या यूनियन टेरिटरीज हैं उसको सेलेक्ट करें.
- Mobile – अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर को भरें.
- Email – आपका जो ईमेल आईडी है उसी को भरें क्योंकि उस पर आपको ईमेल आएगा.
- Identify Yourself – कैप्चा को देख करके सही स्पेलिंग को भरें.
- टर्म एवं कंडीशन के बॉक्स को टिक कर दें.
- अब आगे आपके पास दो विकल्प हैं:
- Get Quote – अगर आप इसको क्लिक करेंगे तो आपको लोन से संबंधित ऑफर दिखेगा और आपको डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा.
- Get Call Back – अगर आप क्लिक करेंगे तो आपको कुछ ही घंटों के भीतर बैंक के अधिकारियों के तरफ से कॉल आना शुरू हो जाएगा. बाकी का प्रोसेस अधिकारी आपके घर पर आ करके पूरा करेंगे.
इस तरह से ऑनलाइन एसबीआई में लोन अप्लाई करने का प्रोसेस पूरा हो जाता है. इसके बाद आपको कुछ दिनों का इंतजार करना है. लोन अप्रूव तो होते ही आपके मोबाइल नंबर पर एसएमएस आएगा और ईमेल भी आएगा.
उसके कुछ मिनटों के बाद ही आपके अकाउंट में सारा पैसा क्रेडिट हो जाएगा. अगर आप प्रयास करेंगे तो जरूर कामयाब होंगे.
Conclusion Points
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) से लोन लेने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है? अब आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा.
ऊपर बताए गए सभी चरणों का अच्छे से अगर आप पालन करेंगे तो आपको एसबीआई से लोन जरूर मिल जाएगा.
अगर आप को सस्ता या सरकारी Subsidy वाला लोन चाहिए तो आपके लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सबसे बेहतर विकल्प है. अगर आपको रुपयों की जरूरत है और एसबीआई से लोन मिले तो आपको जरूर लेना चाहिए.
एसबीआई से loan लेने से संबंधित अगर आपको आवेदन करने में कोई समस्या हो रही हो तो आप comment box में लिख सकते हैं. मैं आपको जवाब दूंगा.