सबसे सस्ता कार लोन किस बैंक का है? 27 बैंकों का अपडेट: मार्च 2024
क्या आप सबसे सस्ता कार लोन को सर्च कर रहे हैं? अगर हां तो, आप सबसे सही वेबसाइट तक पहुंच चुके हैं.
Rinkarj.com हमेशा सही इंटरेस्ट रेट को प्रकाशित करता है, साथ ही वेब पेज हर बदलते ब्याज दर का अपडेट होता है. इस वेबसाइट के Interest Rate पर, आप Trust कर सकते हैं. क्योंकि आपको बैंकों के इंटरेस्ट रेट वाला ऑफिशियल लिंक भी मिलेगा.
Table of Contents
show
सबसे सस्ता कार लोन कौन सा बैंक दे रहा है? |
|
पहला स्थान: मार्च 2024 के नए रिवाइज कार लोन के इंटरेस्ट रेट मामले में, विनर लक्ष्मी विलास बैंक है. सबसे कम कार लोन का इंटरेस्ट रेट (7.35) लक्ष्मी विलास बैंक का है. | |
सबसे कम ब्याज दर के मामले में दूसरा स्थान यूको बैंक का है. बजाज फिनसर्व के मार्च 2024 के अपडेट में, कार लोन का ब्याज दर 7.50% प्रतिवर्ष से शुरू होता है. | |
तीसरा स्थान कोटक महिंद्रा का है. इस बैंक ने अपने आखिरी अपडेट में कार लोन का ब्याज दर 7.70% प्रतिवर्ष से शुरू होने की बात कही है. | |
चौथे स्थान पर बैंक ऑफ बड़ौदा है. मार्च 2024 के अपडेट में, बैंक ऑफ बड़ौदा का कार लोन के लिए ब्याज दर 8.70% प्रतिवर्ष से शुरू होता है।
|
Sabse Sasta Car Loan Kis Bank Ka Hai?
आरबीआई से रजिस्टर 34 बैंकों एवं कुछ NBFC के इंटरेस्ट रेट का एनालिसिस करने के बाद, मैंने टॉप 10 सबसे कम ब्याज वाले बैंकों का इंटरेस्ट रेट आपके लिए नीचे टेबल फॉर्मेट में लिखा है. Article के अगले भाग में सभी बैंकों का एनालिसिस मिलेगा.
रैंक | बैंक | प्रतिवर्ष ब्याज दर |
1 | लक्ष्मी विलास बैंक | 7.35 fixed |
2 | बजाज फिनसर्व | 7.50% से 14% |
3 | कोटक महिंद्रा | 7.70% से 25% |
4 | बैंक ऑफ बड़ौदा | 8.70% से शुरू |
5 | यूको बैंक | 8.70 से 10.55% |
6 | बैंक ऑफ़ बरोदा | 8.70% से शुरू |
7 | बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र | 8.70% onwards |
8 | सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया | 8.70% से 10.15% |
9 | बैंक ऑफ़ इंडिया | 8.75% onwards |
10 | आईडीबीआई बैंक | 8.75% से 9.55% |
2024 मार्च का सभी कार लोन का इंटरेस्ट रेट
मार्च 2024 के अपडेट के अनुसार, 27 बैंकों एवं NBFC के ऑफिशियल वेबसाइटों से इंटरेस्ट रेट लिया गया है. अगर आपको ज्यादा जानकारी चाहिए तो सभी के लिंक दिए गए हैं. उस पर क्लिक करके आप चेक कर सकते हैं.
बैंक | इंटरेस्ट रेट (सालाना) |
---|---|
लक्ष्मी विलास बैंक | 7.35 fixed |
यूको बैंक | 8.70 से 10.55% |
बैंक ऑफ बड़ौदा | 8.70% से शुरू |
एसबीआई | 8.90% से 9.70% |
एक्सिस बैंक | 9.15% से 13.80% |
बैंक ऑफ इंडिया | 8.75% onwards |
बैंक ऑफ महाराष्ट्र | 8.70% onwards |
केनरा बैंक | 9.05 से 11.95% |
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया | 8.70% से 10.15% |
फेडरल बैंक | 8.85% onwards |
एचडीएफसी बैंक | 8.305% onwards |
आईसीआईसीआई बैंक | 8.95% से 11.25% |
आईडीबीआई बैंक | 8.75% से 9.55% |
जम्मू और कश्मीर बैंक | 9.90 % से 10.15% |
कर्नाटक बैंक | 9.38% से 11.70% |
करूर वैश्य बैंक | 9.35% से 13.50% |
पंजाब एंड सिंध बैंक | 8.95% से 10.25% |
पंजाब नेशनल बैंक | 8.75% से 9.55% |
यस बैंक | 10.25% onwards |
यूनियन बैंक | 8.85% – 10.50% |
इंडियन बैंक | 8.65% से 12.90% |
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक | 8.75% |
कोटक महिंद्रा फाइनेंस | 7.70% से 25% |
सुंदरम फाइनेंस | not clear |
मैग्मा फाइनेंस (पूनावाला फिनकॉर्प) | 11% onwards |
श्रीराम फाइनेंस | 10% से 36% |
बजाज फाइनेंस | 7.50% से 14% |
इंटरेस्ट रेट, प्रोसेसिंग फीस एवं अन्य शुल्क के आधार पर सबसे सस्ता कार लोन कौन सा है?
इंटरेस्ट रेट का अधिकतम एवं न्यूनतम के साथ प्रोसेसिंग फीस का गणित को समझ लीजिए. जब कभी भी आप काम के लिए लोन लेंगे तो काम आएगा.
लक्ष्मी विलास बैंक
एवरेज ब्याज दर प्लस प्रोसेसिंग फीस = 7.75% |
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
एवरेज ब्याज दर प्लस प्रोसेसिंग फीस = 8.5% |
बैंक ऑफ बड़ौदा
एवरेज ब्याज दर प्लस प्रोसेसिंग फीस = 10.12% |
यूको बैंक
एवरेज ब्याज दर प्लस प्रोसेसिंग फीस = 11% |
एवरेज ब्याज दर प्लस प्रोसेसिंग फीस के हिसाब से सबसे सस्ता कार लोन कौन सा है?
लक्ष्मी विलास बैंक | 7.75% |
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया | 8.5% |
बैंक ऑफ बड़ौदा | 10.12% |
यूको बैंक | 11% |
मेरे हिसाब से सबसे सस्ता कार लोन कौन सा है?
भारतीय स्टेट बैंक और लक्ष्मी विलास बैंक के अन्य फीस जैसे प्री क्लोजिंग लोन, चेक बाउंस, ईएमआई डीले एवं अन्य शुल्कों को मिलाकर देखें तो मेरे हिसाब से सबसे सस्ता कार लोन भारतीय स्टेट बैंक का है.
जी हां, मैं एक बार और रिपीट कर देता हूं. ब्याज दर प्रोसेसिंग फीस एवं अन्य सभी शुल्क को मिलाकर के सबसे सस्ता कार लोन भारतीय स्टेट बैंक का है.
एसबीआई कार लोन |
अगर आपको एसबीआई से कार लोन नहीं मिल पाए तो आप ऐसे में लक्ष्मी विलास बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और यूको बैंक को विकल्प के तौर पर ले सकते हैं. अगर आपको कार लोन प्रतिवर्ष 8% से लेकर के 9% के बीच मिले तो आप को लेना चाहिए.
बैंक के इंटरेस्ट रेट के भाषा को समझिएजब कभी भी आप बैंक के वेबसाइट पर जाते होंगे तो वहां पर इंटरेस्ट रेट के कॉलम में MCLR, RLLR और रेपो रेट जैसे शब्द मिलते होंगे. आपको लगता होगा कि यह कंफ्यूज करने वाला क्या वर्ड है. आइए जानते हैं कि MCLR, RLLR और रेपो रेट होता है. एमसीएलआर (MCLR) क्या है? एमसीएलआर का फुल फॉर्म मार्जिनल कॉस्ट ऑफ़ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट (Marginal Cost of Funds Based Landing Rate) होता है. भारतीय वित्तीय प्रणाली में MCLR पद्धति को भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा वर्ष 2016 में पेश किया गया था। बैंकिंग संस्थान के लिए एक संदर्भ दर या आंतरिक बेंचमार्क है। इस बेंचमार्क के तहत लोन पर न्यूनतम ब्याज दर निर्धारित होती है. एमसीएलआर से तात्पर्य – उस न्यूनतम ब्याज दर से है, जिससे कुछ मामलों को छोड़कर वित्तीय संस्थान उधार नहीं दे सकते। इससे पहले, जब बैंक और वित्तीय संस्थान आधार दरों पर उधार देते थे, तो इसके प्रमुख ग्राहकों को अनुचित लाभ मिलता था। उदाहरण के लिए, यदि उधार की आधार दर 9% थी, तो कुछ वित्तीय संस्थान अपने प्रमुख ग्राहकों को 9% या उससे कम पर उधार देंगे। वहीं आम ग्राहकों के लिए यह ब्याज दर 10-12 फीसदी हो सकती थी. आरएलएलआर (RLLR) क्या है? आरएलएलआर का फुल फॉर्म रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (repo linked lending rate) होता है. आरएलएलआर एक बाहरी बेंचमार्क है, जिसमें आरबीआई की रेपो दर का उपयोग वाणिज्यिक बैंकों द्वारा खुदरा ऋण ब्याज दर की गणना के लिए किया जाता है. यदि रेपो दर 5.75% को 35 आधार अंकों से घटाकर 5.40% पर व्यवस्थित किया जाता है, तो बाहरी बेंचमार्क के रूप में रेपो दर वाले सभी बैंकों के आरएलएलआर में 35 आधार अंकों की कमी होगी. सभी बैंकों के RLLR में प्रचलित रेपो दर, कार्यकाल प्रीमियम और पर्याप्त राजस्व सृजन के लिए पूर्व-निर्धारित स्प्रेड या मार्जिन शामिल है. रेपो रेट क्या है? जिस दर पर बैंक आरबीआई से कर्ज लेते हैं उसे रेपो रेट कहते हैं। रेपो रेट में कटौती से बैंकों के लिए RBI से पैसा उधार लेना सस्ता हो गया है। यह उन्हें कम दर पर उधारकर्ताओं को पैसा उधार देने की अनुमति देता है. |
डाउन पेमेंट और जीरो डाउन पेमेंट क्या होता है?
कार खरीदते समय दिया गया कुल पेमेंट को डाउन पेमेंट कहते हैं. उदाहरण के तौर पर ₹1000000 की कार है. 1000000 रूपया में से आपने ₹600000 खुद से पेमेंट किया और ₹400000 का आपने लोन लिया. इसमें ₹600000 डाउन पेमेंट हुआ.
- कार की कुल कीमत – लोन = डाउन पेमेंट
- 1000000 रूपया – ₹400000 = ₹600000
अगर कोई व्यक्ति ₹1000000 का कार खरीदना है और उसके लिए उसने ₹1000000 का लोन ले लेता है. यानी कि उस व्यक्ति को पॉकेट से कोई रुपया देना नहीं पड़ा इसी को जीरो डाउन पेमेंट कहते हैं.
- कार की कुल कीमत – लोन = डाउन पेमेंट
- 1000000 रूपया – 1000000 रूपया = 0
0 डाउन पेमेंट पर अगर आप कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपको इंटरेस्ट रेट ज्यादा लगेगा. कोई भी प्रसिद्ध बैंक आपको 90% तक ही कार वैल्यू का लोन देगा. बाकी बचे 10% दाम आपको देना होगा.
जीरो डाउन पेमेंट में कौन सा शुल्क कवर नहीं होता है?
- कार का इंश्योरेंस
- आरटीओ चार्जेस
- लोन प्रोसेसिंग फीस और स्टैंप ड्यूटी
- कार में लगने वाले एस्ट्रा सामान
अगर आप जीरो डाउन पेमेंट में कार खरीदते हैं तब पर भी ऊपर लिखे चारों प्रकार के चार्ज को आपको ही देना होगा.
कार लोन कैसे लें?
कार लोन आसानी से लेने के 3 चरण होते हैं:
- कार लोन की सही जानकारी
- डॉक्यूमेंटेशन
- लोन के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन अप्लाई
कोई भी बैंक या नॉन बैंकिंग रिलायंस कंपनी से कार लोन लेने से पहले आपको अपना रिसर्च करना होगा. अगर अपना रिसर्च नहीं करेंगे तो कार के शोरूम वाले, अपने एजेंटों के मिलीभगत से आपको 20% से अधिक ब्याज दर वाला लोन थमा देगा.
अगला चरण होता है डॉक्यूमेंटेशन, जिस बैंक से भी आपको कार्ड लोन लेना है. उस बैंक के रिक्वायरमेंट के अनुसार डाक्यूमेंट्स की तैयारी करें. अगर आपका सिविल इसको खराब है तो थोड़ा सा रुक कर के पहले ठीक कर लें.
अगला चरण अप्लाई करने का होता है. कार लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना ज्यादा अच्छा माना जाता है क्योंकि यह प्रोसेस तुरंत होता है और प्रोसेस पूरी तरह पारदर्शी होता है.
कार लोन फाइनेंस करा रहे हैं पर Rate of Interest?
Car Loan का अगर आप स्नान करा रहे हैं तो आपको रेट ऑफ इंटरेस्ट पर ध्यान देना होगा. याद रहे कार शोरूम में बैठे हुए एजेंट वह किसी बैंक के नहीं होते हैं बल्कि वह एनबीएफसी के होते हैं.
आपको तो पता ही होगा बैंक से हमेशा ज्यादा ब्याज दर नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों का होता है.
कार का फाइनेंस कराने से पहले आपको अच्छे से लोन के बारे में छानबीन कर लेना चाहिए. तभी जाकर के आपको लोन लेने की योजना बनाना चाहिए.
अगर आप किसी बैंक से लोन लेते हैं अगर कोई ईएमआई समय पर नहीं दे पाते हैं तो बहुत बड़ी बात नहीं होती है उसके उलट एनबीएफसी के चार्ज भी बहुत ज्यादा होता है और आपके गाड़ी को खींच सकता है.
न्यू और पुरानी कार पर लोन ब्याज दर अलग क्यों होता है?
जब आप न्यू कार लोन और पुरानी कार पर लोन लेते हैं तो आपको उसका ब्याज दर अचंभित कर देता होगा.
नई कार खरीदने पर ब्याज दर कम होता है उसके उलट पुरानी कार जब खरीदेंगे तो आपको लगभग 2 से 3% तक ज्यादा ब्याज देना होगा.
किसी को कुछ लोग कॉर्पोरेट कल्चर कहते हैं जब आप नई कार खरीदते हैं तो किसी कार कंपनी को फायदा होता है. जब आप पुरानी कार खरीदते हैं तो किसी आम आदमी को फायदा होता है.
ऑटो रिक्शा लोन |
नए कार की रिकवरी से बैंक को ज्यादा पैसा मिल सकता है. उसके उलट पुरानी कार की रिकवरी से बैंक को कम पैसा मिल सकता है.
कार लोन का ब्याज दर कम क्यों होता है?
कार लोन भारत में सिक्योर्ड लोन के कैटेगरी में आता है. सिक्योर्ड लोन का सीधा सा मतलब होता है कि, बैंक का लोन आपके पास पूरी तरह सुरक्षित है.
यही कारण है कि बैंक आपको जब भी लोन देती है कार की कीमत का 90% ही दाम देता है. इसके अलावा इंश्योरेंस फीस, प्रोसेसिंग फीस, आरटीओ का खर्चा और कार में लगने वाला एस्ट्रा सामान का भी दाम आपको ही देना होता है.
किसी वजह से भी अगर आप बैंक को तीन से चार ईएमआई समय पर नहीं देंगे. ऐसी स्थिति में आपके कार को बैंक जप्त करके नीलाम कर देती है और उससे अपना वह पैसा वसूल कर लेता है.
पुराने ट्रैक्टर पर लोन |
Conclusion Points
कार लोन सबसे सस्ता कौन सा बैंक देता है? उत्तर लक्ष्मी विलास बैंक, सैद्धांतिक रूप पर यह जवाब सही है. किंतु प्रैक्टिकल देखा जाए तो यह उत्तर सही नहीं है.
प्रोसेसिंग चार्ज एवं अन्य शुल्क को जोड़कर देखा जाए तो ऐसे में, सबसे सस्ता Car Loan SBI का है. ऐसे ही नहीं, भारतीय स्टेट बैंक पिछले कई दशकों से भारत का नंबर वन बैंक बना हुआ है.
अगर आप सबसे सस्ता कार लोन की तलाश कर रहे हैं तो मेरे विचार से आपको एसबीआई पर विचार करना चाहिए. अगर आपको एसबीआई से कार लो ना मिले तो विकल्प के रूप में आप बैंक ऑफ बड़ौदा और यूको बैंक के कार लोन के बारे में सोच सकते हैं.
FAQs
कार लोन से संबंधित कुछ बेहद महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर को लेकर अगले अनुभाग में शामिल किया गया है. अगर आप सभी प्रश्नों के उत्तर को पढ़ लेते हैं तो आपको ज्यादा ज्ञान होगा.
प्रश्न 1 – कार लोन पर ब्याज के अलावा कोई एक्स्ट्रा चार्ज भी लगता है?
उत्तर – जब आप कार लोन लेते हैं तो आपको ब्याज देना होगा, उसके अलावा आपको 4 अन्य फीस भी देना होगा.
कार लोन प्रोसेसिंग शुल्क: यह तब लिया जाता है जब आप लोन के लिए आवेदन करते हैं. प्रोसेसिंग फीस हर बैंक का अलग-अलग होता है.
आरटीओ और रोड टैक्स का खर्च – जी हां दोस्तों, आरटीओ रोड टैक्स का खर्च अच्छी खासी रकम होती है वह आपको देना होगा.
गाड़ी का इंश्योरेंस – कार का इंश्योरेंस फर्स्ट पार्टी और थर्ड पार्टी होता है और आपको 3 वर्षों के लिए पहली बार लेना होगा.
कार में लगने वाले अलग से सामान – कार चाहे आप ₹500000 का खरीदा है. लेकिन आपको कम से कम अलग से 25000 से ₹30000 का सामान लगाना ही होगा.
प्रश्न 2 – क्या खराब क्रेडिट स्कोर होने के बाद भी कार लोन मिल सकता है?
उत्तर – अगर आपका क्रेडिट स्कोर खराब है तो सबसे कम ब्याज दर पर कार लोन मिलना मुश्किल है. हालांकि, आप कार लोन लेने के लिए सह-आवेदक ला सकते हैं.
ध्यान दें कि सह-आवेदक के पास आय के स्थिर स्रोत के साथ एक अच्छा सिबिल स्कोर होना चाहिए, कार ऋण चुकाने में विफलता दोनों आवेदकों को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकती है.
प्रश्न 3 – कैसे सस्ते ब्याज दरों पर कार लोन मिलता है?
उत्तर – यदि आपका अपने ऋणदाता के साथ एक मजबूत संबंध है, एक उच्च CIBIL स्कोर है, एक उच्च डाउन पेमेंट करें, एक मजबूत रोजगार की स्थिति है.
आपके पास कम ब्याज दरों के साथ कार लोन प्राप्त करने की अधिक संभावना है. यह सब आपके पात्रता मानदंड और आपके ऋणदाता की आवश्यकताओं पर निर्भर करता है.
प्रश्न 4 – किस प्रकार की ब्याज दर – फिक्स्ड या फ्लोटिंग, कार लोन लेते समय मुझे प्राथमिकता देनी चाहिए?
उत्तर – यदि आप निश्चित Interest Rate के साथ कार लोन का विकल्प चुनते हैं, तो आपकी ईएमआई पूरी लोन अवधि के दौरान तय की जाएगी.
हालांकि, अगर आप फ्लोटिंग ब्याज़ दरों के साथ कार लोन चुनते हैं, तो आपकी ब्याज़ दरें और मासिक किश्तें बाज़ार मूल्य के अनुसार बदल जाएंगी.
किसी भी जोखिम से बचने और अपने बजट को एक समान रखने के लिए निश्चित ब्याज दर वाला लोन लिया जाता है.
प्रश्न 5 – क्या कार लोन पर 100% फंडिंग मिल सकता है?
उत्तर – नहीं, कार खरीदने में आपको लोन की प्रोसेसिंग फीस, कार की इंश्योरेंस, कार में लगने वाले स सामान और आरटीओ का खर्च आपको देना होगा.
इन चारों कर्ज को जोड़ दें तो यह एक लाख से ऊपर होगा. जब भी कार खरीदने की योजना बनाएं तो कम से कम 1 लाख से ₹2 लाख पहले जमा कर लें
प्रश्न 6 – मुख्यमंत्री कार लोन योजना 2024 क्या है?
उत्तर – मुख्यमंत्री कार्ड लोन योजना यही नहीं प्रधानमंत्री कार्ड लोन योजना को लोग इन दिनों गूगल पर काफी सर्च कर रहे हैं.
आपको बता दूं कि इस नाम का कोई योजना नहीं है. अगर आप कार खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए पहले आप कोई ना कोई नौकरी शुरू कीजिए या बिजनेस कीजिए.
प्रश्न 7 – सरकारी कर्मचारियों के लिए एसबीआई कार लोन ब्याज दर 2024 में कितना है?
उत्तर – अगर आप Government Employee हैं और एसबीआई से कार लोन लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको 8% से 9% के बीच में प्रतिवर्ष ब्याज देना होगा.
बाकी आपका ब्याज दर सिविल स्कोर और आपकी इनकम पर निर्भर करेगा.
प्रश्न 8 – कार लोन कैलकुलेटर का उपयोग कैसे करें?
उत्तर – कार लोन लेने से पहले कार लोन कैलकुलेटर का जरूर उपयोग करना चाहिए. मैं इस वेबसाइट के लिए एसबीआई का कार लोन कैलकुलेटर उपयोग करता हूं. मेरी सलाह होगा कि आप एसबीआई के कार लोन कैलकुलेटर का उपयोग कर सकते हैं.
Comment में सवाल पूछ सकते हैं? |
मेरा सिबिल स्कोर सबसे अच्छा है मैं hdfc से दो बार ,
1 – 50 हजार का टेबलेट ,
2- 40 हजार का ac ले चुका हूँ
कभी कोई emi बाउंस नहीं हुई
मैं कोई नौकरी नहीं करता हूँ
प्राइवेट कोचिंग पढ़ता हूँ घर पर ही
पिताजी की खेती जमीन है
मुझे 8 लाख 50 हजार का कार लेनी है
इसके लोई 2 लाख डाउन पेमेंट करूंगा
क्या मुझे बाकी का कर लोन मिल सकता है अगर हाँ तो कैसे कृपया बताएं सर
Ok send me your number and location