मुद्रा लोन कौन सी बैंक देती है? 2024 का पूरा लिस्ट
क्या आप जानना चाहते हैं कि मुद्रा लोन कौन सी बैंक देती है? उन बैंकों से मुद्रा लोन कैसे लिया जाता है? इसकी विस्तृत जानकारी आपको इस लेख में मिलेगा.
भारत में कुल 194 सरकारी व प्राइवेट बैंक, कॉपरेटिव बैंक, ग्रामीण बैंक एवं NBFC है जो मुद्रा लोन देती है. इस आर्टिकल का सबसे बड़ा फायदा, सबसे आसानी से मुद्रा लोन देने वाला सही वित्तीय संस्थान की पहचान कर पाएंगे.
ज्यादातर लोग सरकारी बैंकों के करें नियमों से परेशान होकर के मुद्रा लोन देने की आस छोड़ देते हैं. मैं तो कहूंगा कि आप सरकारी बैंकों के अलावा किसी अन्य जगह मुद्रा लोन के लिए प्रयास कीजिए.
नई उम्मीद: मेरा यकीन मानिए आप आधे से कम मेहनत में मुद्रा लोन लेने में कामयाब होंगे. आपको बता दें कि कोऑपरेटिव और ग्रामीण बैंक में भी mudra loan मिलता है. जिसका लिस्ट नीचे दिया गया है. वह बहुत आसानी से लोन देती है.
मुद्रा लोन कौन सी बैंक देती है?
भारत सरकार के द्वारा बनाए गए मुद्रा लोन की ऑफिशियल वेबसाइट को अगर आप चेक करेंगे तो वहां पर आपको 194 प्रकार के इंस्टिट्यूशन मिलेंगे. जहां पर मुद्रा लोन दिया जाता है.
इस लिस्ट में थोड़ा सा बदलाव है, हाल ही में में कुछ सरकारी बैंकों का विलय हुआ है. जिससे घट करके भारत में अब सरकारी बैंकों की संख्या मात्र 12 बची हुई है.
पार्टनर वित्तीय संस्थान | संख्या |
पब्लिक सेक्टर बैंक | 12 |
प्राइवेट बैंक | 19 |
रीजनल बैंक | 31 |
कॉपरेटिव बैंक | 14 |
MFI – NBFC | 47 |
MFI | 26 |
NBFC | 31 |
1) मुद्रा लोन कौन सी सरकारी बैंक देती है?
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
- पंजाब नेशनल बैंक
- बैंक ऑफ बड़ौदा
- बैंक ऑफ इंडिया
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र
- केनरा बैंक
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
- इंडियन बैंक
- इंडियन ओवरसीज बैंक
- पंजाब एंड सिंध बैंक
- यूको बैंक
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया.
2) 2024 में मुद्रा लोन देने वाली प्राइवेट बैंकों के नाम
- आईडीएफसी बैंक लिमिटेड
- आईडीबीआई बैंक
- आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड
- इंडसइंड बैंक लिमिटेड
- एक्सिस बैंक लिमिटेड
- एचडीएफसी बैंक लिमिटेड।
- करूर वैश्य बैंक लिमिटेड
- कर्नाटक बैंक लिमिटेड
- कैथोलिक सीरियन बैंक लिमिटेड
- कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड
- जम्मू एंड कश्मीर बैंक लिमिटेड
- डीसीबी बैंक लिमिटेड
- तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक लिमिटेड
- नैनीताल बैंक लिमिटेड
- फेडरल बैंक लिमिटेड
- यस बैंक लिमिटेड
- रत्नाकर बैंक लिमिटेड
- साउथ इंडियन बैंक
- सिटी यूनियन बैंक लिमिटेड.
3) मुद्रा लोन देने वाली रीजनल बैंकों के नाम
- आंध्र प्रगति ग्रामीण बैंक
- उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक
- कर्नाटक विकास ग्रामीण बैंक
- कावेरी ग्रामीण बैंक
- कावेरी ग्रामीण बैंक
- केरल ग्रामीण बैंक।
- चैतन्य गोदावरी ग्रामीण बैंक
- डेक्कन ग्रामीण बैंक
- त्रिपुरा ग्रामीण बैंक
- देना गुजरात ग्रामीण बैंक
- नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक
- पंजाब ग्रामीण बैंक
- पल्लवन ग्राम बैंक।
- पांड्यन ग्राम बैंक
- पुदुवई भरथियार ग्राम बैंक
- प्रगति कृष्णा ग्रामीण बैंक
- प्रथमा ग्रामीण बैंक
- बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक
- बड़ौदा गुजरात ग्रामीण बैंक
- बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
- बिहार ग्रामीण बैंक
- मध्य बिहार ग्रामीण बैंक
- मरुधरा ग्रामीण बैंक
- महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक
- मालवा ग्रामीण बैंक
- मेघालय ग्रामीण बैंक
- सतलज ग्रामीण बैंक
- सप्तगिरि ग्रामीण बैंक
- सर्व यूपी ग्रामीण बैंक
- सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक
- सौराष्ट्र ग्रामीण बैंक.
4) मुद्रा लोन देने वाली कोऑपरेटिव बैंकों के नाम
- अहमदाबाद मर्केंटाइल सहकारी बैंक लिमिटेड
- एपी स्टेट एपेक्स को-ऑप बैंक लिमिटेड
- कालूपुर वाणिज्यिक सहकारी बैंक
- गुजरात राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड
- जलगांव जनता सहकारी बैंक लिमिटेड
- टीजेएसबी सहकारी बैंक लिमिटेड
- डोंबिवली नगरी सहकारी बैंक लिमिटेड
- तमिलनाडु अपेक्स स्टेट को-ऑप बैंक लिमिटेड
- नूतन नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड
- बेसिन कैथोलिक सहकारी बैंक
- मेहसाणा शहरी सहकारी बैंक
- राजकोट नागरिक सहकारी बैंक
- सिटीजन क्रेडिट को-ऑप बैंक लिमिटेड
- सूरत पीपुल को-ऑप बैंक लि.
5) लोन देने वाले राज्यों के MFI-NBFC
- ESAF माइक्रो फाइनेंस एंड इंवेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड केरल
- Unacco Financial Services Private Limited गुवाहाटी, असम
- YVU फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड गुवाहाटी
- अर्थ माइक्रो फाइनेंस प्रा. लिमिटेड राजस्थान
- आईडीएफ फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड बैंगलोर
- आरजीवीएन (नॉर्थ ईस्ट) माइक्रोफाइनेंस लिमिटेड गुवाहाटी असम
- आरोहण फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड पश्चिम बंगाल
- आशीर्वाद माइक्रोफाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड चेन्नई
- इंटेरेपिड फाइनेंस एंड लीजिंग प्रा. लिमिटेड मुंबईफ
- इक्विटास माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड तमिलनाडु
- उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कर्नाटक
- उत्कर्ष माइक्रो फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड उत्तर प्रदेश
- उत्तरायण फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कोलकाता पश्चिम बंगाल
- एम पावर माइक्रो फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड वडोदरा गुजरात
- एमएसएम माइक्रोफाइनेंस लिमिटेड चेन्नई
- एस वी क्रेडिटलाइन प्रा. लिमिटेड नई दिल्ली
- एसकेएस माइक्रोफाइनेंस लिमिटेड- तेलंगाना
- ग्रामीण विकास और वित्त प्राइवेट लिमिटेड असम
- जनलक्ष्मी फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड बैंगलोर
- जागरण माइक्रोफिन पी. लिमिटेड पश्चिम बंगाल
- दिगंबर कैपफिन लिमिटेड राजस्थान
- दिशा माइक्रोफिन प्राइवेट लिमिटेड अहमदाबाद
- नमरा फाइनेंस लिमिटेड गुजरात
- नवचेतना माइक्रोफिन सर्विसेज प्रा। लिमिटेड कर्नाटक
- नवचेतना माइक्रोफिन सर्विसेज प्रा। लिमिटेड बैंगलोर
- नाइटिंगेल फिनवेस्ट प्राइवेट लिमिटेड पश्चिम बंगाल
- फ्यूचर फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड कर्नाटक
- फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड नई दिल्ली
- बेलस्टार इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड तमिलनाडु
- मदुरा माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड तमिलनाडु
- मार्गदर्शक फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड उत्तर प्रदेश
- मिडलैंड माइक्रोफिन लिमिटेड पंजाब
- मुथूट फिनकॉर्प लिमिटेड केरल
- लाइट माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड अहमदाबाद
- वरम राजधानी चेन्नई
- विलेज फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कोलकाता पश्चिम बंगाल
- वेदिका क्रेडिट कैपिटल लिमिटेड रांची
- शिखर माइक्रोफाइनेंस प्रा. लिमिटेड नई दिल्ली
- संबंध फिनसर्व प्राइवेट लिमिटेड भुवनेश्वर
- समस्त माइक्रोफाइनेंस लिमिटेड बैंगलोर
- सहयोग माइक्रोफाइनेंस लिमिटेड मध्य प्रदेश
- सूर्योदय माइक्रोफाइनेंस लिमिटेड महाराष्ट्र
- सैजा फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड बिहार
- सैटिन क्रेडिट केयर नेटवर्क लिमिटेड- नई दिल्ली
- सोनाटा फाइनेंस प्रा. लिमिटेड उत्तर प्रदेश
- स्माइल माइक्रोफाइनेंस लिमिटेड चेन्नई
- हिंदुस्तान माइक्रोफाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड महाराष्ट्र.
6) मुद्रा लोन कौन सी MFIS देती है?
- भारतीय माइक्रो क्रेडिट (सेक्शन 8 कंपनी) लखनऊ
- सखी समुदाय कोष (सेक्शन 8 कंपनी) महाराष्ट्र
- कैशपोर माइक्रो क्रेडिट (सेक्शन 8 कंपनी) लखनऊ
- सीडीओटी (एमएफआई भारतीय के तहत एक सोसायटी के रूप में पंजीकृत सोसायटी अधिनियम) बिहार
- महाना फाउंडेशन (MFI) के तहत एक ट्रस्ट के रूप में पंजीकृत ट्रस्ट अधिनियम 1882) ओडिशा
- IRCED (एमएफआई एक सोसायटी और ट्रस्ट के रूप में पंजीकृत) महाराष्ट्र लखनऊ
- इंटीग्रेटेड के लिए कम्युनिटी कलेक्टिव सोसायटी विकास (एमएफआई एक सोसायटी के रूप में पंजीकृत)नयी दिल्ली
- स्वयं माइक्रो सर्विसेज (सेक 8 कंपनी) अहमदाबाद
- चनुरा माइक्रोफिन मणिपुर मणिपुर
- हुमाना पीपल टू पीपल इंडिया नई दिल्ली
- दिशा इंडिया माइक्रो क्रेडिट (सेक 25 कंपनी) सहारनपुर
- अन्नपूर्णा महिला मल्टीस्टेट को-ऑप क्रेडिट सोसाइटी (को-ऑप सोसायटी और एमएफआई) पुणे
- प्रयास (सतत विकास संगठन) (MFI
- सोसायटी और ट्रस्ट के रूप में पंजीकृत) अहमदाबाद
- ढोसा चंदनेश्वर ब्रत्याजन समिति (DCBS (समाज) कोलकाता
- सेबा रहरा (सोसायटी) कोलकाता
- बेलघोरिया जनकल्याण समिति (सोसाइटी) कोलकाता
- ग्राम विकास केंद्र कोलकाता
- शक्ति महिला संघ बहू उद्देश्य सहकारी मर्यादित (समाज) जबलपुर, एमपी
- महासेमम ट्रस्ट (सोसाइटी) मदुरै, तमिलनाडु
- संपूर्ण प्रशिक्षण और उद्यमिता कार्यक्रम (STEP) (सेक्शन 25 कंपनी) कोलकाता, पश्चिम बंगाल
- लाइफ फाउंडेशन (एमएफआई और ट्रस्ट) केरल
- संघमित्रा रूरल फाइनेंशियल सर्विसेज (सेक्शन 8) मैसूर
- पहल फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड अहमदाबाद
- ब्लेज़ ट्रस्ट (एमएफआई ट्रस्ट के रूप में पंजीकृत) कोयम्बटूर (तमिलनाडु)
- महाशक्ति फाउंडेशन (MFI) के तहत एक ट्रस्ट के रूप में पंजीकृत ट्रस्ट अधिनियम 1882) ओडिशा.
7) मुद्रा लोन कौन सी NBFCs देती है?
- आईकेएफ फाइनेंस लिमिटेड
- इंटेक कैपिटल लिमिटेड
- इंडिया इंफोलाइन फाइनेंस लिमिटेड (आईआईएफएल)
- इंडिया इंफोलाइन लिमिटेड
- इंडियाबुल्स फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड
- इक्विटास फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड
- इलेक्ट्रॉनिका फाइनेंस लिमिटेड
- ईसीएल फाइनेंस लिमिटेड
- एमएएस फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड
- एयू फाइनेंसर्स इंडिया लिमिटेड
- एसई इंवेस्टमेंट्स लिमिटेड
- एस्के ऑटो फाइनेंस लिमिटेड
- कैपिटल फर्स्ट लिमिटेड (सीएफएल)
- जंबो फिनवेस्ट (इंडिया) लिमिटेड (JFIL)
- नाबार्ड फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (NABFINS)
- पुधुआरु वित्तीय सेवा प्राइवेट लिमिटेड (PFSPL)
- फाइव स्टार बिजनेस क्रेडिट्स लिमिटेड
- फुलर्टन इंडिया क्रेडिट कंपनी लिमिटेड
- बंसल क्रेडिट्स लिमिटेड
- महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड
- मानवीय विकास और वित्त प्राइवेट लिमिटेड
- मैग्मा फिनकॉर्प लिमिटेड
- रिलायंस कैपिटल लिमिटेड
- रेलिगेयर फिनवेस्ट लिमिटेड
- विस्तार फाइनेंशियल सर्विसेस प्रा. लिमिटेड
- शक्ति फाइनेंस लिमिटेड
- श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी लिमिटेड
- श्रीराम फाइनेंस कॉर्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड (SRFCL)
- श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस लिमिटेड
- श्रेय इक्विपमेंट फाइनेंस लिमिटेड
- समावेशी विकास के लिए अनन्या फाइनेंस प्रा. लिमिटेड.
ऊपर दिए गए banks ग्रामीण, public sector और private sector के banks हैं। इन बैंकों के official website से भी online form प्राप्त कर सकते हैं।
Mudra loan बहुत सारे बैंकों द्वारा प्रदान किए जाते हैं। सारे बैंक का list हम उपर देख चुके हैं। इस आर्टिकल में अलग banks से मुद्रा लोन कैसे मिलता है? इसके बारे में बताया जा रहा है।
PM मुद्रा स्कीम के अंतर्गत देश के entrepreneurs को खुद का business स्टार्ट करने के लिए subsidized rates पर bank द्वारा loan उपलब्ध कराता है। इस scheme की शुरुआत हमारे देश के PM ने 8 अप्रैल 2015 को किया था।
जो लोग भी अपना business स्टार्ट या अपने business को बढ़ाने के लिए loan चाहते है। वो इस स्कीम के अंतर्गत apply कर सकते है। PM मुद्रा स्कीम के अंतर्गत सेंट्रल गवर्नमेंट बैंक द्वारा 10 लाख रुपए तक का loan उपलब्ध देती है।
इस loan के लिए किसी guarantee की आवश्यकता नहीं होती है। ये loan चुकाने की अवधि 5 साल बढ़ा दी गयी है।
इस स्कीम के अंतर्गत गवर्नमेंट द्वारा मार्च 2019 तक 18.87 crore लाभार्थियों को शामिल किया है और अब तक 9.27 लाख crore रुपए स्कीम के अंतर्गत allot किया गया है।
अलग अलग banks से mudra loan apply करने का process, interest rate, processing charge, loan amount इत्यादि अलग अलग होते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं कि अलग अलग बैंकों के मुद्रा लोन कैसे प्राप्त करें?
State Bank of India Se Mudra Loan
- Interest rate – 9.75% से स्टार्ट
- Loan amount – 10 लाख रुपए तक
- Processing fees – शिशु और किशोर loan के लिए शून्य
- तरुण loan के लिए loan amount 0.50% + tax
- Margin – 50,000 रुपए तक शून्य और 50,001 रुपए से 10 लाख रुपए तक 10% है।
- Loan tenure – 3-5 years
- Nationality – Indian.
SBI से मुद्रा लोन प्राप्त करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
- Applicants को गैर-कृषि income करने वाले activities में, manufacturing क्षेत्र में या service क्षेत्र सें जुड़ा होना चाहिए।
- Applicant एक व्यक्ति या एक छोटा business units होना चाहिए।
- Applicants को business scheme प्रस्तुत करने की जरूरत है और इसके लिए credit की जरूरत 10 लाख रुपए सें ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
- Applicants किसी भी financial institutions का defaulter ना हो।
आवश्यक Documents क्या हैं?
किशोर और तरुण लोन के लिए नीचे दिए गए documents प्रस्तुत करने होते हैं।
पहचान के प्रमाण के लिए (इनमें से कोई एक)
- मतदाता पहचान पत्र
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट.
निवास के प्रमाण के लिए (इनमें से कोई एक)
- बिजली बिल
- संपत्ति टैक्स रसीद
- वोटर ID कार्ड
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट.
अन्य डॉक्यूमेंट्स
- पिछले 6 months का बैंक स्टेटमेंट
- मशीनरी और दूसरे चीजों की लिस्ट और उनकी कीमत की जानकारी
- 2 पासपोर्ट आकार का फोटो
- Caste certificate
- Business license
- Balance sheet
- Tax return.
State Bank of India mudra loan के लिए apply कैसे करें?
SBI mudra loan के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रोसेस से आवेदन कर सकते हैं। Online apply करने के लिए नीचे दिए गए steps को फॉलो करें।
Step-1
सबसे पहले आप गूगल पर emudra.sbi.co.in को सर्च करें। पहले रिजल्ट पर क्लिक करने के बाद, proceed पर click करें।
Step-2
यहां पर कुछ instructions इंस्ट्रक्शन दिए गए होंगे। उसे पढ़कर OK पर click करें।
Step-3
इसके बाद एक नया पेज खुलेगा उसमें आपको mobile number, SBI account number, loan amount इत्यादि भरने के बाद Proceed पर click करें।
Punjab National Bank Mudra Loan
- Interest rate- 8.65% से शुरू
- Maximum loan amount- 10 लाख
- Tenure- Maximum 5 years तक.
PNB Mudra Loan के लिए eligibility criteria क्या है? विस्तृत रूप से जानिए।
- Applicant को शिशु scheme के अंतर्गत loan लिए mudra scoring card में minimum 50% अंक होने चाहिए।
- Applicant भारत का निवासी होना चाहिए।
- Mudra Loan के लिए उम्र 18 से 65 साल के बीच होनी चाहिए।
- Applicant ने पहले किसी SME loan का फायदा नहीं उठाया हो।
- CRIF high mark से संतोषजनक bureau report और bank के मानकों पर खरा उतरना चाहिए।
- बैंक से आधार link होना आवश्यक है।
- आधार के साथ mobile number linked होना चाहिए।
PNB mudra loan आवेदन करने के लिए कौन कौनसे documents लिए जाते हैं?
Identity के लिए
- Passport
- Pan card
- Aadhar card
- Voter ID card
- Driving licence.
Address के लिए
- Voter ID card
- Aadhar card
- Ration card
- Passport
- Applicant का 2 passport size photo
- अगर लागू हो तो minority का proof
- Bank statement of last 6 months
- खरीदे जाने वाले machine का कोटेशन .
तरुण और किशोर schemes के लिए दूसरे जरूरी documents
- Unaudited balance sheet of last 2 years
- Sales & ITR
- Loan की अवधि के लिए अनुमानित balance sheet
- Apply form submit करने तक बिक्री की जानकारी
- Memorandum of association & partnership deed
- खरीदी जाने वाली प्रॉपर्टी इत्यादि कोटेशन
- प्रॉपर्टी और देनदारी की जानकारी.
PNB मुद्रा लोन के लिए आवेदन कैसे करते हैं?
अगर आप पंजाब नेशनल बैंक से मुद्रा लोन के लिए apply करना चाहते है तो bank में जाकर इस loan के लिए apply कर सकते है। Bank में आपको इसके लिए application form मिलेगा। वह form भरकर बैंक में जमा कर देना है।
Bank द्वारा documents verify होने के बाद loan approve हो जाएगा और loan amount आपके अकाउंट में डाल दिया जाएगा।
Bank of Baroda Mudra Loan
- Interest rate- Business के profile के अनुसार
- Maximum loan amount- 10 लाख रुपए तक
- Loan चुकाने की अवधि- Maximum 5 Years
Bank of Baroda Mudra Loan पर interest rate applicant के credit score, business का nature, business के profile इत्यादि पर depend करता है।
Loan application submit करने तथा सत्यापन process पूरा करने के बाद लोन अधिकारी customer को लगने वाले interest rate के बारे में inform करते हैं।
आइए जानते हैं कौन कौन बैंक ऑफ बड़ौदा से मुद्रा लोन के लिए eligible है?
Non corporate micro business segment स्वामित्व, साझेदारी छोटे विनिर्माण यूनिट्स, सेवा क्षेत्र की यूनिट्स, दुकानदारों, फल या सब्जी विक्रेता, truck operators, खान-पान सेवा यूनिट्स, मरम्मत की दुकानें, machine operators, small businesses के तौर पर चल रही companies के व्यक्ति, rural एंड urban इलाकों के कारीगर, खाद्य प्रोसेसर इत्यादि।
Bank of Baroda से mudra loan प्राप्त करने के लिए कौन कौन से आवश्यक documents देने होते हैं?
Proof of Identity
- Voter ID card
- Pan card
- Driving licence
- Passport.
Residence Proof
- Property Tax Receipt (last two months)
- बिजली बिल
- आधार कार्ड
- Voter ID card
- Latest Passport size photo
- व्यावसायिक दस्तावेज- सक्षम प्राधिकारी से business license
- GST registration certificate
- ITR (last 3 years)
- Caste certificate of SC/ST, OBC/EBC
- Bank statement of last 12 months
- बिजनेस निगमन सर्टिफिकेट
- बैंक द्वारा जरूरी other documents.
बैंक ऑफ बड़ौदा से मुद्रा लोन कैसे प्राप्त कर सकता है?
Step-1
Bank of Baroda से मुद्रा लोन प्राप्त करने के लिए apply करने के लिए loan सेक्शन में जा कर मुद्रा लोन link पर click कर के loan application download करें।
Step-2
इसके बाद अपने nearest bank के branch में जाकर loan form भर कर जमा करें।
Step-3
Bank में loan औपचारिकताओं के साथ next process में जाएगा और documents के सत्यापन के बाद, loan sanction हो जाएगा।
Union Bank Mudra Loan
- Interest rate – 7.60% से 10.25% तक
- Loan amount – 10 लाख तक
यूनियन बैंक मुद्रा लोन कौन कौन से व्यक्ति प्राप्त कर सकते हैं? विस्तृत जानकारी।
- Small manufacturing unit
- Micro scale manufacturing unit
- Medium scale business unit.
Agriculture sector की गतिविधियाँ – कृषि बिजनेस को स्थापित करना या उसको डिवेलप करना। जैसे कि poultry farm, dairy farm इत्यादि स्टार्ट करने के लिए।
Food sector की गतिविधियाँ – पापड़, jam, jelly, biscuit और bread बनाने या fruits और vegetables की बिक्री इत्यादि के लिए machine खरीदना या business स्थापित करना
Service sector की गतिविधियाँ – saloon, boutique, chemist, shop, dry cleaning, xerox इत्यादि के लिए
Textile sector की गतिविधियाँ – कारीगर, जो चिकन business, जरी का काम, कढ़ाई, सिलाई, बुनाई इत्यादि में अपना business स्टार्ट करना या business को डिवेलप करना चाहते हैं।
Transport sector की गतिविधियाँ – पैसेंजर या माल की ढुलाई के लिए गाड़ियों की खरीद जैसे कि electric rickshaw, taxi, auto rickshaw और छोटे माल परिवहन गाड़ियां इत्यादि
यूनियन बैंक मुद्रा लोन लेने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट होते हैं?
पहचान के प्रमाण के लिए
- पासपोर्ट
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- वोटर आईडी.
आवासीय प्रमाण के लिए
- बिजली बिल
- गैस बिल
- पानी बिल.
मुख्य डॉक्यूमेंट्स
- पैन कार्ड
- Latest 2 passport size photo
- Caste certificate.
Business के documents
- सक्षम प्राधिकारी से business license
- GST registration certificate.
बिजनेस परिसर के किराये या स्वामित्व सर्टिफिकेट के लिए
- Registered समझौता
- Turn over proo6 के लिए व्यावसायिक documents-
- ITR last 3 years
- Benefit & loss details
- Balance sheet last 3 years
- Bank statement of last 12 months.
Union bank of India मुद्रा लोन के लिए apply कैसे करें?
Step-1
सबसे पहले यूनियन बैंक के official website पर जाएं।
Step-2
Website पर loan sanction में जाएं और mudra loan के link पर click करें।
Step-3
इसके बाद फॉर्म खुलेगा आपको वह फॉर्म सही सही भर कर submit कर देना है।
Step-4
Form submit करने के बाद जल्द ही UBI के relationship manager आगे के process के लिए आपसे संपर्क करेंगे।
Conclusion Points
अगर आप पूछेंगे कि भारत में मुद्रा लोन कौन कौन सी बैंक देती है? भारत में कुल 194 प्रकार के वित्तीय संस्थान हैं जो मुद्रा लोन देती है.
फिर भी भारत के करोड़ों युवा मुद्रा लोन के लिए वंचित रह जाते हैं. एक सर्वे के मुताबिक भारत के 86% युवा मुद्रा लोन के लिए सरकारी या प्राइवेट बैंकों से संपर्क करते हैं.
इन बैंकों के पास पहले से ही बहुत काम काज है. प्राइवेट और सरकारी बैंकों ने mudra लोन के लिए मापदंडों को बहुत सख्त कर रखा है. यही कारण है कि युवाओं को यहां से मुद्रा लोन नहीं मिल पाता है.
मेरी राय: मेरी सलाह होगी कि, आप रीजनल और कॉपरेटिव बैंकों के अलावा सभी प्रकार के नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) प्रयास करें, आपको ज्यादा आसानी से मुद्रा लोन मिल जाएगा.