अपना लोन कैसे चेक करें? विश्वसनीय और आसान तरीका जानिए
अपना लोन कैसे चेक करें? क्या आप इसी प्रश्न के उत्तर को ढूंढ रहे हैं? अगर हां, तो आप Best Article तक पहुंच चुके हैं।
इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद, आप लोन से संबंधित किसी भी प्रकार के स्टेटस को Online चेक करना सीख जाएंगे. तो देर किस बात की आगे पढ़ें और FAQs+ तक चेक करें.
Table of Contents
show
Loan Status चेक करना क्यों आवश्यक है? |
|
|
लोन का आप कौन-कौन सा स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं?
इस डिजिटल दुनिया में आप लोन से संबंधित सभी स्टेटस को अपने स्मार्टफोन पर देख सकते हैं, पहले सूची को देख लीजिए:
- Loan Application Status
- Loan Approved Status
- Loan EMI Status
- Loan Amount Status
- Closed Status
- Settled Status
- Right Off Status.
Loan Application Status (लोन एप्लीकेशन स्टेटस): चाहे आपने अप्लाई ऑनलाइन या ऑफलाइन किया है, लेकिन आप ऑनलाइन लोन एप्लीकेशन की स्टेटस को देख सकते हैं.
Loan Approved Status (लोन अप्रूव्ड स्टेटस): लोन अप्लाई करने के बाद आपका लोन अप्रूव हुआ या नहीं इसकी जानकारी पा सकते हैं.
Loan EMI Status (लोन ईएमआई स्टेटस): आपको कितना लोन की किस्त देना है? या क्या किस्त बाकी है? इसकी जानकारी ले सकते हैं.
Loan Amount Status (लोन अमाउंट स्टेटस): आपके नाम पर कितना लोन है, इसकी जानकारी पा सकते हैं.
Closed Status (क्लोज्ड स्टेटस): अगर आपने सारे किस्त जमा कर दिए हैं तो आपका लोन क्लोज हुआ या नहीं इसकी जानकारी पा सकते हैं. इसी आधार पर आज एनओसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
Settled Status (सेटल्ड स्टेटस): लोन के विवाद के बाद, आपका मामला सेटल्ड हुआ है या नहीं इसकी जानकारी पा सकते हैं.
Right Off Status (राइट-ऑफ स्टेटस): अगर आपने लंबे समय से emi नहीं दिया है, या लोन की बहुत अधिक राशि बकाया है तो इसकी जानकारी आप राइट ऑफ स्टेटस से ले सकते हैं.
सभी स्टेटस की ऑनलाइन जानकारी कैसे लिया जाता है?
- सबसे पहले आपने जिस किसी बैंक या वित्तीय संस्थान से लोन के लिए संपर्क किया है या लोन लिया है उसके अधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल एप्लीकेशन पर जाना होगा.
- अगर आपके पास login ID और पासवर्ड है तो आप लोग इन कर सकते हैं.
- लॉगइन आईडी और पासवर्ड नहीं है तो आप इसे दोबारा साइन अप या फॉरगेट पासवर्ड के प्रोसेस से बना सकते हैं.
- लॉग इन करने के बाद आपको, Status टेब को खोजना होगा.
- जब यह मिल जाए तो आपको उसके ऊपर क्लिक करना होगा.
- स्टेटस में आपको कई विकल्प दिखाएंगे आपको जो सा भी जरूरत हो उनको ओपन कर लें.
इस तरह से आप ऑनलाइन लोन को चेक कर सकते हैं, यही नहीं अगर आपके नाम से किसी ने लोन निकाला है तो आप पता भी कर सकते हैं और उसका पुलिस कंप्लेंट कर सकते हैं.
अपने पैन कार्ड पर लोन की स्टेटस कैसे चेक करें?
भारत में बिना पैन कार्ड दिए हुए कोई भी लोन नहीं मिल सकता है. अगर आपके पैन कार्ड का किसी ने आपके सूचना के बिना कर लिया है तो वह भी आपके लिए जाना अहम है. क्योंकि फ्रॉड की शुरुआत यहीं से होती है.
आपको कुछ तरीका बताया जा रहा है जिस से आप लोन स्टेटस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
- पैसाबाजार या पेटीएम जैसे वेबसाइट पर आप यह सेवा फ्री में ले सकते हैं.
- वेबसाइट पर जाने पर आपको सिबिल स्कोर वाला टेब खोजना होगा.
- जब मिल जाए उस पर क्लिक कर दें.
- मांगे गए सभी इंफॉर्मेशन को भर दें.
- कुछ ही समय में आपको आपका सिबिल स्कोर पता चल जाएगा.
- साथ ही यह भी पता चल जाएगा कि आपके पैन कार्ड के उपयोग से कौन-कौन सा लोन लिया गया है या नहीं लिया गया है.
अपने आधार कार्ड पर लोन कैसे चेक करें?
अपने आधार कार्ड के इस्तेमाल करके आप चेक कर सकते हैं कि आधार कार्ड पर लोन है या नहीं. इसके लिए आप इन तरीकों को अपना सकते हैं:
- जिस किसी बैंक या वित्तीय संस्थान से आप लोन लेना चाहते हैं उसके अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा या उनके मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा.
- उस वेबसाइट पर आपको Check Eligibility के टेब को ढूंढना होगा.
- उस पर क्लिक कर दें, आधार कार्ड वाले विकल्प को चुनें.
- जैसे ही आप अपना आधार कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर डालेंगे तो आपके मैसेज बॉक्स में ओटीपी आएगा.
- ओटीपी भर दें उसके बाद गेट स्टेटस पर क्लिक करें.
- इस तरह से आपकी योग्यता ऑनलाइन आधार कार्ड से चेक हो जाएगा.
क्या आप के आधार कार्ड से कोई अन्य मोबाइल नंबर निकाला गया है? जानिए
हम लोग ना जाने कहां-कहां पर इन दिनों आधार कार्ड जमा करते हैं या कहीं से फोटोस्टेट करवाते हैं, उनके पास भी कॉपी कभी कभार रह जाता है.
भारत सरकार ने आपके लिए ऐसी व्यवस्था लाई है, जिसके तहत आप जान सकते हैं कि आधार कार्ड का उपयोग आपका किन-किन मोबाइल नंबर के लिए हुआ है.
- सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- अपना मोबाइल नंबर भरें
- गेट ओटीपी पर क्लिक करें
- टेस्ट बॉक्स में आए हुए OTP को भर दें, उसके बाद सबमिट कर दें.
- रिजल्ट आपके सामने होगा.
पीएम स्वनिधि का स्टेटस कैसे चेक करें?
पीएम सुनिधि का स्टेटस जाना आज के समय बहुत ही आसान हो चुका है आपको कुछ बुनियादी जानकारी देना होगा.
- सबसे पहले आपको पीएम स्वनिधि के वेबसाइट पर जाना होगा.
- एप्लीकेशन नंबर और मोबाइल नंबर को पहले भर दें.
- उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एसएमएस आएगा और उसको ओटीपी को यहां पर बंद है.
- उसके बाद search पर क्लिक करें
प्रधानमंत्री आवास योजना के लोन का स्टेटस कैसे चेक करें?
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आपको लोन का सब्सिडी मिला या नहीं चेक करना ऑनलाइन आज के समय बहुत आसान हो चुका है.
- प्रधानमंत्री आवास योजना के अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- आपको दो विकल्प मिलेंगे पहला, नाम पिता का नाम और मोबाइल नंबर से दूसरा विकल्प असाइनमेंट आईडी से.
- विकल्प का चुनाव करने के बाद, राज्य जिला आदि जैसे जरूरी जानकारी भर दें
- गेट स्टेटस पर क्लिक करें.
CIBIL Score क्या है?
किसी भी प्रकार के लोन के लिए cibil score एक जरूरी मापदंड होता है। cibil score को credit score के नाम से भी जानते हैं। Cibil score 300 से 900 के बीच का एक 3 अंकों की संख्या है।
बीपीएल कार्ड से लोन कैसे लेते हैं? |
Cibil score 900 के जितने पास होगा, कस्टमर को लोन या credit card मिलने की आशा उतनी ही ज्यादा होती है। ज्यादेतर बैंक का loan approval के लिए आवश्यक credit score minimum 750 है। Cibil देश में चार credit rating agencies में एक है।
800 से 900 तक cibil score – 800 से ऊपर का credit score बेहतरीन category में आता है। जिस कस्टमर का 800 से ऊपर cibil score होता है उन्हें loan आसानी से मिल जाता है। 800 से ऊपर cibil score होने पर interest rate भी कम लगता है।
700 से 800 तक cibil score – 700 से 800 के बीच का cibil score बेहतर category में आता है। ऐसे कस्टमर को business loan आसानी से मिल जाता है।
600 से 700 तक cibil score – 600 से 700 के बीच का cibil score average category में आता है। ऐसे customers को loan तो मिल जाता है लेकिन interest rate market rate से थोड़ा ज्यादे लगता है।
500 से 600 तक cibil score – 500 से 600 तक cibil score औसत से कम category में आता है। ऐसे कस्टमर को business loan मिलने में थोड़ी कठिनाई होती है।
500 से कम cibil score – 500 से कम cibil score defaulter category में आता है। ऐसे कस्टमर ग्राहकों को business loan मिलने का चांस बहुत कम होता है।
Cibil की website के अलावा भी banking services aggregates के website पर credit score को चेक किया जा सकता है। सारे बैंक online loan का स्टेटस चेक करने की facility देते हैं। आप किसी बैंक से किसी प्रकार का लोन लेते हैं तो उसे बैंक के द्वारा बताए गए website पर जाकर loan का स्टेटस check कर सकते हैं।
Status जानने के लिए आपसे कुछ जानकारियां ली जाती हैं जैसे कि नाम, मोबाइल नंबर, डेट ऑफ बर्थ इत्यादि। ये सब बताने के बाद आप अपने लोन का real time status देख सकते हैं तथा इसके लिए आपको bank जाने की जरूरत भी नहीं होगी।
Bank इसके लिए जो online portal देते हैं, वहां से loan status जानने के अलावा भी कई services हैं। Download section पर अपने सभी statements और certificates को download कर सकते हैं। इससे आप EMI का payment भी कर सकते हैं और अपनी information भी update कर सकते हैं।
Cibil website पर अपना credit score check करने की मुफ्त facility मिलती है। Subscription plan लेकर भी इसे check कर सकते हैं।
Free subscription से साल में एक बार अपना present cibil report check कर सकते हैं। Cibil paid plan की भी ऑफर करती है। इसमें कई feature मिलते हैं जो चुने गए plan पर depend करता है।
Cibil credit score मुफ्त में कैसे चेक करें?
Cibil website पर credit score मुफ्त कैसे चेक किया जा सकता है?
Step- 1 Cibil website में log in करें
Cibil website पर ja कर page के right side top corner में get your cibil score पर क्लिक करें।
यह आपको subscription option वाले पेज पर ले जाएगा। Free subscription के लिए scroll down करना है।
Step- 2 account create करें
यहाँ पर आपको अपना email, username, password आईडी प्रूफ (Pan card, Voter ID, Aadhar card, passport etc) डेट ऑफ बर्थ, पिन कोड तथा मोबाइल नंबर भरना होगा। ये सब details भरने के बाद accept and continue पर क्लिक करें।
Step- 3 अपनी पहचान को verify करें
Next step में अपनी पहचान verify करना होता है। दिए हुए मोबाइल नंबर पर आपको एक one time password मिलेगा। OTP भरने के बाद continue पर क्लिक करें।
Step- 4 Dashboard पर जाएं
आपके enrolment को verify करते हुए आपको new window पर ले जाएगा। इसका information आपको email पर भी भेजा जाएगा। अपने credit score को check करने के लिए go to dashboard पर क्लिक करें।
Step- 5 Cibil score देखें
इसके बाद आपको my score.cibil.com पर ले जाया जाएगा। यहां पर फ्री में आप अपना cibil score और cibil report देख सकते हैं।
एक बार account create करने के बाद आप CIBIL.COM पर member login select कर के अपना cibil score देख सकते हैं। Login करने के लिए अपना email और password डालना होगा। और अगर आपको उसी साल फिर से अपना cibil score चाहिए तो cibil के paid plan को subscribe करना होगा।
Paisabazaar.com पर भी free credit score check कर सकते हैं। और साथ ही आपको अपनी updated credit report भी हर month मिलेगी। पैसा बाजार पर आपको बिना किसी फीस के हिंदी में भी अपनी credit report मिल सकती है।
पैन कार्ड से Cibil score कैसे चेक करें
Paisabazaar.com पर free में अपना cibil score check करने के लिए नीचे दिए गए steps को follow करें।
Free credit score form में, अपना व्यक्तिगत information भरें जैसे नाम, डेट ऑफ बर्थ, पिन कोड इत्यादि अपना pan card number भरें और OTP verification पूरी करें।
अब गेट योर क्रेडिट स्कोर पर क्लिक करें। इसके बाद Paisabazaar.com पर बना आपका new credit account सामने आएगा और उसमें आपका credit score भी दिया होगा।
यहाँ पर आप कई bureau से लिया गया अपना credit score कई languages में (English, Hindi, Marathi, Tamil etc) check कर सकते हैं और हर महीने updated credit score free में प्राप्त कर सकते हैं।
सिबिल स्कोर कस्टमर केयर नंबर |
|
Conclusion Points
Loan kaise check kare? उम्मीद करता हूं कि अब आप लोन को चेक कर सकते हैं. लोन को चेक करना बहुत जरूरी है. क्योंकि इन दिनों इंस्टेंट लोन ऐपों ने कम डाक्यूमेंट्स में लोन दे कर के भारतीय बाजार में Fraud Case से हड़कंप मचा दिया है.
Fake Loan App List |
अगर आपने कभी भी लोन नहीं भी लिया है, तो भी आपको एक बार अपना सिविल इसको या इससे संबंधित स्टेटस को जरूर चेक करना चाहिए. ताकि आप आर्थिक तौर पर पूरी तरह सुरक्षित रहें.
FAQs+
अपना लोन कैसे चेक करें? इसको लेकर क्या आप परेशान हैं? आपकी परेशानी को देखते हुए मैंने कई महत्वपूर्ण इससे संबंधित प्रश्नों को आर्टिकल के अगले भाग में शामिल किया है.
इसको बाहर करके आप चमत्कारी लाभ तुरंत ग्रहण कर सकते हैं. तो देर किस बात कि, सभी प्रश्नों के उत्तर को तुरंत पढ़िए और समझने की कोशिश कीजिए.
प्रश्न – अपने आधार कार्ड पर लोन कैसे चेक करें?
उत्तर – आपके नाम पर कोई Loan है या नहीं. आप अपने आधार कार्ड से घर बैठे जान सकते हैं. इसके लिए आपको आधार कार्ड के अधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन करना होगा. सबसे पहले मेनू बटन पर क्लिक करें.
उसके बाद आधार कार्ड सर्विस को चुनें. उसके बाद ऑथेंटिकेशन पर क्लिक करें. उसके बाद आपको लॉग इन करने का विकल्प आएगा. अपने आधार कार्ड के नंबर को डालें और कैप्चा को फील करें.
उसके बाद सेंड ओटीपी पर क्लिक करें. जैसे ही ओटीपी आए तो उसे सबमिट कर दें. डायरेक्ट खुल जाए तो ठीक है, वरना आप विकल्पों में से ऑथेंटिकेशन को चुनें. उसके बाद तिथि का चुनाव करके आप देख सकते हैं.
प्रश्न – गाड़ी का लोन कैसे चेक करें?
उत्तर – अगर आपने गाड़ी के लिए लोन लिया है तो आपको उसका कंपनी या बैंक का नाम पता होगा. संबंधित नाम को गूगल पर सर्च करें या गूगल प्ले स्टोर पर सर्च करें.
उसके बाद अपने मोबाइल नंबर या लोन संख्या से साइन अप करें. उसके बाद अपने पसंद का पासवर्ड और आईडी प्रूफ को चुन लें. उसके बाद लॉगिन करें.
जब आप एक लोन अकाउंट में login करते हैं तो आपको लोन से संबंधित सभी जानकारी आपको एक डैशबोर्ड में दिखेगा.
प्रश्न – ईएमआई कैसे चेक करें?
उत्तर – Emi चेक करना बहुत ही आसान है. इसके लिए आपको लोन वाले संबंधित वेबसाइट या मोबाइल एप पर जाना होगा. अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन कर सकते हैं और अपनी ईएमआई को जान सकते हैं.
प्रश्न – बैंक से सिविल कैसे चेक करें?
उत्तर – बैंक से सिबिल स्कोर चेक करवाने में आपको पैसे देने होंगे. इसके लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीकों को अपना सकते हैं.
अगर आप फ्री में अपना सिबिल स्कोर चेक करवाना चाहते हैं तो आप पैसा बाजार जैसे अनेक वेबसाइट हैं जहां पर अपना आप सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं.
प्रश्न – पैन कार्ड से लोन कैसे चेक करें?
उत्तर – आपके नाम पर लोन है या नहीं आप पैन कार्ड के अधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करके भी पता कर सकते हैं.
प्रश्न – Apna loan kaise check kare?
उत्तर – अगर आपको इस बात का डर सता रहा है कि, क्या आपके नाम पर किसी ने लोन निकाल रखा है? डर तो लाजमी है लेकिन प्रश्न उठता है कि कैसे पता किया जाए कि मेरे नाम पर लोन है या नहीं.
इसके लिए आप अपने आधार कार्ड से जान सकते हैं इसके लिए आपको आधार कार्ड के ऑफिशल वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा. उसके बाद ऑथेंटिकेशन सर्विस पर जाकर के चेक करना होगा.
प्रश्न – लोन का स्टेटमेंट कैसे निकाले?
उत्तर – अपने लोन का स्टेटमेंट निकलवाने के लिए आप बैंक जा सकते हैं या फिर घर बैठे ऑनलाइन संबंधित बैंक के अधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल एप पर लॉगिन करके बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते हैं.
प्रश्न – गाड़ी की किस्त कैसे चेक करें?
उत्तर – गाड़ी का किस्त पता करने के लिए आप अपने बैंक या कंपनी के अधिकारी से पूछ सकते हैं या फिर उससे संबंधित वेबसाइट या मोबाइल एप पर लॉगिन करके पता कर सकते हैं.
प्रश्न – अपना पर्सनल लोन आधार कार्ड से कैसे चेक करें?
उत्तर – आप के आधार कार्ड पर कोई पर्सनल लोन है या नहीं इसकी जानकारी आधार कार्ड के अधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करके पता कर सकते हैं.
आधार कार्ड के अधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन करने के लिए आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक तो होना चाहिए.
प्रश्न – होम लोन बैंक से कैसे चेक करेंगे?
उत्तर – होम लोन बैंक से चेक करने का सबसे आसान तरीका है कि आप बैंक जाएं और वहां पर जाकर के पता करें. अगर आप चाहे तो घर बैठे भी ऑनलाइन संबंधित बैंकों के वेबसाइट या Mobile App से लॉगिन करके पता कर सकते हैं.
प्रश्न – अपने नाम पर फेक लोन कैसे चेक करें?
उत्तर – अगर आप जानना चाहते हैं कि मेरे नाम पर कोई फेक लोन दो नहीं है. इसके लिए आप आधार कार्ड के Official Website पर लॉगिन करके पता कर सकते हैं.
Apna loan check kar raha hun
Apna loan kese ckek kare
Rahulmidhra258000@ gmail.com
Mara lon kitna h
Apna loan kese ckek kare