HDFC Regalia Credit Card Benefits, Reward Points & Insurance
क्या आप HDFC Regalia Credit Card के Benefits को हिंदी में जानना चाह रहे हैं? मैं आपकी भावनाओं को अच्छी तरह से समझता हूं और मैंने आपका पूरा ख्याल रखा है.
एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड का आपको करेक्ट जानकारी यहां पर मिलेगा. इस आर्टिकल में कई महत्वपूर्ण जानकारी शामिल किया गया है जैसे इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन चार्ज, रीवार्ड प्वाइंट्स, फायदे और नुकसान और भी बहुत कुछ.
भले ही इस Credit Card के सबसे ज्यादा ज्वाइन करने का फीस और एनुअल चार्ज है. यह बात सत्य है कि आप इतना ज्यादा इन्वेस्ट करेंगे उतना ज्यादा ही आपको लाभ मिलेगा.
HDFC Regalia Credit Card Kya Hai? यह एचडीएफसी बैंक का एक प्रीमियम क्रेडिट कार्ड है. Banking भाषा में कहा जाए तो यह एक विवाद पॉइंट वाला क्रेडिट कार्ड है. पहले इस Table पर नजर डाल दीजिए.
जॉइनिंग फीस | ₹ 2,500 +18% GST |
एनुअल फीस | ₹ 2,500 + 18% GST; यदि आप कार्ड लेने के पहले वर्ष में ₹ 3 लाख से अधिक खर्च करते हैं और अगले वर्ष इसे एक बार फिर से नवीनीकृत करते हैं तो यह शुल्क माफ कर दिया जाता है। |
वेलकम बेनिफिट | 2500 रिवॉर्ड पॉइंट
और हर बार जब आप वार्षिक सदस्यता का भुगतान करते हैं तो आपको वही मिलता है। यदि वार्षिक शुल्क माफ कर दिया जाता है तो यह लाभ आपको नहीं दिया जाएगा। |
Rinkarj.com Rating | 3.0 |
Forbes Advisor Rating | 2.5 |
HDFC Regalia Credit Card Benefits in Hindi
एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड के लिए आपको पहले साल एनुअल फीस और जॉइनिंग फीस को मिलाकर के प्रतिवर्ष ₹5900 खर्च करना होगा.
मैंने इस क्रेडिट कार्ड के फायदे को इस प्रकार से लिखा है कि आप आराम से अंदाजा लगा लेंगे कि आप 1 साल में इतना या इससे अधिक पैसे वसूल कर पाएंगे या नहीं.
वेलकम बेनिफिट
जब आप इस क्रेडिट कार्ड के लिए एनुअल फीस जमा कर देते हैं तो आपको वेलकम बेनिफिट के तौर पर 2500 रीवार्ड प्वाइंट मिलेगा.
रीवार्ड प्वाइंट
- इस क्रेडिट कार्ड से 1 साल में ₹500000 खर्च करने पर 10,000 रीवार्ड प्वाइंट और ₹800000 तक का खर्च करने पर 5,000 रीवार्ड प्वाइंट मिलता है.
- 1 रीवार्ड प्वाइंट का वैल्यू 50 पैसे है, यानी कि 15,000 रीवार्ड प्वाइंट पर ₹7500 मिलेगा.
- हर एक ₹150 खर्च करने पर चार रिवॉर्ड पॉइंट मिलता है.
मानार्थ लाउंज में प्रवेश
- घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों टर्मिनलों पर भारत के भीतर प्रति कैलेंडर वर्ष हवाईअड्डे के लाउंज में 12 मानार्थ यात्राएं (प्रत्येक में 6) मिलता है.
बीमा लाभ
- एयर एक्सीडेंटल डेथ कवर वन करोड़ रुपया.
- विदेश में बीमार होने पर ₹1500000 इंश्योरेंस कवर.
- क्रेडिट लायबिलिटी कवर ₹900000.
ईंधन अधिभार छूट
पूरे भारत में कहीं भी ₹400 से लेकर ₹5000 तक का किसी भी पेट्रोल पंप में फ्यूल डलवाने पर 1% ईंधन अधिभार में छूट मिलेगा.
एनुअल फीस पर माफी
यदि आप कार्ड लेने के पहले वर्ष में INR 3 लाख से अधिक खर्च करते हैं और अगले वर्ष इसे एक बार फिर से नवीनीकृत करते हैं तो यह शुल्क माफ कर दिया जाता है.
डाइनिंग बेनिफिट
एचडीएफसी के पार्टनर रेस्टोरेंट में अगर आप खाना खाते हैं और इसी क्रेडिट कार्ड के बिल पेमेंट करते हैं तो आपको 25% तक डिस्काउंट मिलेगा.
स्मार्टबाय द्वारा उड़ानें और होटल बुकिंग | 1 रिवार्ड पॉइंट = ₹0.5 |
नेटबैंकिंग के माध्यम से एयर माइल्स रूपांतरण | 1 रिवार्ड पॉइंट = ₹0.5 |
नेटबैंकिंग या स्मार्टबाय के माध्यम से उत्पादों और वाउचर के लिए | 1 रिवॉर्ड पॉइंट = ₹0.35 |
कैशबैक के एवज में | 1 रिवॉर्ड पॉइंट = ₹0.20 |
International transaction charges | 2% |
Reward points redemption | स्मार्टबाय / नेट बैंकिंग |
Insurance cover | एक करोड़ |
Free lounge access | 12 बार |
Annual Fee (Free) | ₹3 लाख से अधिक |
Petrol surcharge | 1% |
एचडीएफसी का रेगलिया क्रेडिट कार्ड के नुकसान
लेट फीस
- ₹100 = नहीं
- ₹100 से ₹ 500 = ₹100
- ₹501 से ₹5,000 = ₹500
- ₹5,001 से ₹10,000 = ₹600
- ₹10,001 से ₹25,000 = ₹800
- ₹25,001 से ₹50,000 = ₹1,100
- ₹50,000 से अधिक = ₹1,300
- फिनेंशियल चार्ज = 3.6% प्रति मंथ(43.2% प्रतिवर्ष).
एचडीएफसी बैंक के ज्यादातर क्रेडिट कार्ड रीवार्ड प्वाइंट पर आधारित है. रीवार्ड प्वाइंट्स से केस में transfer करना एक मुश्किल कार्य होता है. क्योंकि अलग-अलग रीवार्ड प्वाइंट्स के अलग-अलग रिडीम रूल होते हैं.
क्या आपको एचडीएफसी का रेगलिया क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए या नहीं?
वार्षिक शुल्क थोड़ा महंगा है, लेकिन वार्षिक शुल्क का भुगतान करने पर आपको 2500 रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं। प्रत्येक रिवॉर्ड प्वॉइंट 50 पैसे के बराबर होता है. इसलिए आप रिवॉर्ड पॉइंट के रूप में शुल्क का आधा हिस्सा वापस पा सकते हैं।
एक महत्वपूर्ण पहलू बीमा कवर है, जो एक विमान दुर्घटना में आकस्मिक मृत्यु के मामले में ₹ 1 करोड़ है. यदि इस क्रेडिट कार्ड का उपयोग टिकट बुकिंग में किया गया था, और ₹ 15 लाख का कवर मिलता है, यदि आप विदेश में अस्पताल में भर्ती हैं।
एक बात याद रखेगा की जो क्रेडिट कार्ड रीवार्ड प्वाइंट पर होता है, वह थोड़ा कंपलेक्स होता है. रीवार्ड प्वाइंट से रुपया अकाउंट में पाना थोड़ा मुश्किल भी होता है. इसीलिए कैशबैक क्रेडिट कार्ड को ज्यादा अच्छा माना जाता है.
अगर आप विदेश घूमते हैं और आपकी इनकम अच्छी खासी है, साथी आप 3 से ₹400000 प्रति वर्ष ऑनलाइन खर्चा करते हैं तभी आपके लिए क्रेडिट कार्ड अच्छा है.
Conclusion Points
HDFC बैंक के Regalia credit card benefits और डिमैरिट के बारे में आपने इस आर्टिकल में पढ़ने से यह पता चल गया होगा कि, यह क्रेडिट कार्ड उन लोगों के लिए बढ़िया विकल्प है जिसका ऑनलाइन खर्चा कम से कम ₹300000 साल हो.
अगर आप का सालाना ऑनलाइन खर्चा ₹300000 से कम है तो आपको अन्य विकल्पों पर ध्यान देना चाहिए. क्योंकि इस कार्ड का एनुअल फीस और जॉइनिंग फीस मिलाकर के उन सात सौ रुपया है.
बड़ी ईमानदारी के साथ बताना चाहता हूं कि एचडीएफसी का रेगलिया क्रेडिट कार्ड उनलोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद है जो विदेश आते जाते रहते हैं.
2024 के टॉप क्रेडिट कार्ड निम्नलिखित हैं.
- Axis Bank ACE Credit Card
- Flipkart Axis Bank Credit Card
- SimplyCLICK SBI Credit Card
- HDFC Millennia Credit Card
- American Express Smart Earn Credit Card
- SBI Simply SAVE Credit Card
- SBI Card PRIME
- RBL Bank ShopRite Credit Card
- ICICI Coral Credit Card.
फिर भी आपको क्रेडिट कार्ड से संबंधित कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप कृपया कमेंट बॉक्स में लिखें और रिलेटेड पोस्ट के बॉक्स को जरूर चेक करें.