धनी लोन डिटेल्स: No EMI & Interest और 90 दिनों के बाद वापस
धनी लोन ऐप के प्रचार में देखा होगा,
Dhani Loan: No EMI & No Interest |
इस आर्टिकल में डीप एनालिसिस करेंगे। देखेंगे कि क्या यह सही है या गलत!
इस आर्टिकल में यह भी देखेंगे कि, यह लोन ऐप सही मायने में कौन सी सर्विस या प्रोडक्ट बेचता है? आपके लिए उपयोगी भी है या नहीं। सही बात जानने के लिए आगे पढ़ें।
Table of Contents
show
Dhani App Loan Kya Hai? |
|
ऐप का नाम | Dhani: Online Shopping App |
स्टार | 3.3/5 |
रिव्यू | 20 लाख प्लस |
डाउनलोड संख्या | 5 करोड़ प्लस |
ऐप का साइज | 26MB |
Play Store | Link |
धनी एप का बिना EMI लोन क्या है?
अगर आप धनी एप के माध्यम से ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं। तभी आप उसके ऑफर का लाभ ले पाएंगे।
यह ऐप अपने ग्राहकों को ऑनलाइन शॉपिंग में खरीदे गए सामान पर 90 दिनों के लिए लोन देती है। अगर आपने 90 दिनों के भीतर लोन के पूरा राशि को वापस कर दिया तो आपको कोई ब्याज नहीं लगेगा।
अगर आपके द्वारा खरीदे गए सामान पर पूरे राशि को 90 दोनों के भीतर वापस कर देते हैं तो EMI की कोई आवश्यकता नहीं रह जाती है।
आसान भाषा में कहें तो, 90 दिनों के लिए सामान खरीदने पर एक मुक्त लोन है।
मेरा एनालिसिस: मैं इस लोन एप को खुद से प्रयोग करके देखा, इस ऐप पर मिलने वाले सारे सामान पर यह ऑफर नहीं है।
कुछ ही बकवास प्रोडक्ट पर यह ऑफर मौजूद है, ऊपर से उसका रेट भी अधिक है। 90 दिनों के बाद, अगर हम पैसे नहीं लौट पाने की स्थिति में कितना चार्ज लगेगा। इस पर कोई स्पष्ट बात नहीं लिखा है।
धनी एप के और कौन-कौन से सर्विस हैं?
ऑनलाइन शॉपिंग: यह लोन ऐप कहता है कि 75% तक छूट देंगे। लेकिन यह ऑफर कुछ ही सामानों पर होता है।
ऑनलाइन मेडिसिन: वेबसाइट 50% तक ऑनलाइन मेडिसिन खरीदने पर छूट देने की बात करता है। मुझे ऐसा कुछ भी नहीं मिला।
ऑनलाइन बिल पेमेंट: 3% कैशबैक देने का ऑफर करता है, वास्तव में ऐसा मुझे नहीं मिला है।
यूपीआई सर्विस: यूपीआई सर्विस पर 5 प्रतिशत तक का कैशबैक देने के बारे में बताया गया है, इसको मैं टेस्ट नहीं कर पाया हूं।
स्टॉक मार्केट सर्विस: जीरो अकाउंट ओपनिंग फीस और जीरो ब्रोकरेज फीस के साथ ऑफर है लेकिन मैं इस टेस्ट नहीं कर पाया हूं।
नोट – यूपीआई और स्टॉक मार्केट सर्विस को, मैं टेस्ट नहीं कर पाया हूं। अगर आप में से किसी ने इस सर्विस का उपयोग किया हो तो, कृपया कमेंट में अपना एक्सपीरियंस शेयर करें।
मुझे तुरंत लोन चाहिए तो जरूर पढ़ें |
धनी एप से NO EMI पर्सनल लोन कैसे लें?
स्टेप 1: सबसे पहले धनी एप को डाउनलोड कीजिए और अपने मोबाइल नंबर से साइन अप का प्रक्रिया को पूरा कीजिए।
स्टेप 2: अपने आधार कार्ड नंबर से वेरीफाई कीजिए। उसके बाद जो प्रोडक्ट या सर्विस खरीदना चाहते हैं उसे खरीदें।
स्टेप 3: खरीदने के समय जब आपको पेमेंट का ऑप्शन आएगा उसमें ईएमआई का विकल्प को चुनें।
इस तरह से आप 15 दिनों के लिए नो ईएमआई पर्सनल लोन ले सकते हैं। अगर आप 15 दिनों के भीतर पूरा पैसा लौटा देते हैं तो आपको किसी प्रकार का इंटरेस्ट नहीं लगेगा।
Conclusion Points
धनी लोन ऐप पहले पर्सनल लोन लिया करता था। आप पर्सनल लोन की जगह, ऑनलाइन खरीदारी पर No EMI लोन देता है।
यह मोबाइल एप अब एक ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट के तरह विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट्स को बेचती है।
आपको कोई सामान ऑनलाइन खरीदने से पहले, कंपेयर करने के लिए इस लोन एप का उपयोग कर सकते हैं। अगर सस्ता लगे तो यहां से आप खरीद सकते हैं, लेकिन यह भी सुनिश्चित कीजिएगा की पेमेंट ऑन डिलीवरी है या नहीं।
प्रैक्टिकल बात: धनी लोन एप आपको सामान खरीदने के लिए सिर्फ 90 दिनों के लिए लोन देता है। यह एक प्रकार से पे लेटर वाला कांसेप्ट है। इसके टर्म में एवं कंडीशन को ध्यान से पढ़ करके ही खरीदारी करें।
FAQs+
क्या आप धनी एप से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं? यदि हां तो आपको आगे सभी प्रश्नों के उत्तर को पढ़ना चाहिए.
प्रश्न – क्या धनी मोबाइल ऐप पर, वर्तमान समय लोन मिलता है?
उत्तर – धनी मोबाइल एप्लीकेशन पर अब कोई लोन नहीं देता है. उसके जगह यह मोबाइल ऐप ऑनलाइन शॉपिंग मोबाइल ऐप के तरह काम कर रहा है.
अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं या बिल पेमेंट करते हैं तो आपको अच्छा खासा कैशबैक मिलता है.
प्रश्न – क्या धनी मोबाइल ऐप से लोन लेकर के ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं?
उत्तर – हां, धनी मोबाइल ऐप से आप क्रेडिट लेकर के ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं. एप के मुताबिक अगर उनके सभी शर्तों को मानेंगे तो आपको 0% ईएमआई पर लोन मिल जाएगा.
प्रश्न – क्या धनी मोबाइल ऐप बदल गया?
धनी मोबाइल ऐप को पहले इंडिया बुल्स के नाम से जाना जाता था. धनी मोबाइल ऐप लंबे समय से इंस्टेंट लोन छोटे अमाउंट का देती थी. किंतु अब मोबाइल ऐप में, ऑनलाइन शॉपिंग से संबंधित सर्विसेस तेजी से बढ़ रहा है.
Good
आपका भी धन्यवाद
hr3824142@gmail.com
अगर कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछें
Sir loan ki processing fee 1150 or transfer fee 9999 deni hoti h
इस प्रकार के लोन लेने से बचे
Mene dhani online application Dali to vha se kisi agent ka call aya vo bol rha h apka loan approval ho gya h phle aap 1600 rupye processing fees online jma kre thn Paisa khate me fr transfer ho jyega kya ye sahi
H
धनी एप अब कोई भी डायरेक्ट लोन नहीं देता है, चेक कीजिए आपका कॉल कहां से आया था.
Kya seving a.c me 5 lhk. Tak jama karvane ke liye lone ka check jama karne ki koi pessa lagta he
मेरे प्यारे दोस्त अपने प्रश्न को स्पष्ट ढंग से लिखें ताकि आपको मैं बेहतर उत्तर दे पाऊं