JIO, Airtel & Vi से 1GB डाटा लोन चाहिए? इस ट्रिक को अप्लाई करें

जिओ, एयरटेल या Vi से 1GB डाटा लोन चाहिए? आप बिल्कुल सही जगह पहुंच गए हैं। आपको कुछ ही शब्दों में बता दिया जाएगा कि आप जियो से 4 जीबी डाटा लोन के तौर पर कैसे प्राप्त कर सकते हैं।

JIO से मोबाइल डाटा कैसे लोन लें

किसी इमरजेंसी में अगर मोबाइल का डाटा फ्री में मिल जाए तो इससे अच्छी बात और कुछ भी नहीं हो सकती है. लेकिन हर कोई मोबाइल से फ्री डेटा का आनंद नहीं ले पाते हैं क्योंकि उसके पास सही जानकारी नहीं होती है.

इमरजेंसी डाटा

जिओ से डाटा लोन कैसे लें – जिओ एप
एयरटेल – 52141 या *141*567#
वीआई – 121249 या *199*3*5#

1 GB डाटा चाहिए JIO

जिओ डाटा लोन चाहिए? आपको नीचे लिखे हुए मार्गदर्शन को अपनाना होगा तभी जाकर के आप फ्री में डाटा का आनंद ले सकते हैं:

  • पहला स्टेप – सबसे पहले आप अपना My Jio का एप्लीकेशन को ओपन कर लें। 
  • दूसरा स्टेप – माय जिओ के सर्च बॉक्स में Emergency शब्दकोश सर्च करें। 
  • तीसरा स्टेप – सर्च रिजल्ट में Data Loan पर क्लिक कर दें। 
  • चौथा स्टेप – उसके बाद, Activate पर क्लिक कर दें.

एक्टिवेट करने के बाद, आपके डाटा अकाउंट में 1GB से लेकर 4GB तक डाटा आ जाएगा। इमरजेंसी डाटा की स्पीड ज्यादा होती है। 

एयरटेल से 1GB डाटा लोन चाहिए?

आप किसी इमरजेंसी में फंस गए हैं और आपका मोबाइल डाटा बिल्कुल नहीं है तो आपको चिंता करने की यह बात नहीं है कि मेरा इंटरनेट कैसे चलेगा.

आपको आज एक ऐसा तरीका बताएंगे बिना इंटरनेट के उपयोग से डाटा लोन ले पाएंगे:

  • पहला विकल्प – आपको मोबाइल नंबर से 52141 नंबर को डायल करना होगा.
  • दूसरा विकल्प – अपने मोबाइल से कॉलिंग एप्स से *141*567# नंबर पर डायल करना होगा, उसके बाद पॉपआफ आएगा. उस पॉपअप मैसेज इमरजेंसी डाटा को सेलेक्ट कर लीजिए.

इस्लाम को लेने के लिए आपका सिम कार्ड कम से कम 90 दिन पुराना होना चाहिए. आपके सिम में ₹5 से कम का बैलेंस होना चाहिए और आपका कोई अन्य बकाया नहीं होना चाहिए.

VI Me 1GB Data Loan Kaise Le?

विआई से भी आप 1GB डाटा लोन प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए आपको निम्नलिखित तरीकों को अपनाना होगा:

  • पहला विकल्प – 121249 को अपने डार्लिंग ऐप से डायल करें. कंफर्मेशन के लिए एक दबाएं, उसके बाद एक जीबी डाटा आपको 7 दिनों के लिए प्राप्त हो जाएगा.
  • दूसरा विकल्प – अपने मोबाइल के डायल पैड पर *199*3*5# कोड को डायल करना होगा. उसके बाद आपको एक पॉपअप आएगा उसको कंफर्म करना है.

इस लाभ को आप सभी पाए सकते हैं जब आपका सिम कार्ड कम से कम 90 दिन पुराना हो और कोई अन्य बकाया ना हो.

मोबाइल डाटा लोन क्या होता है? 

लोन कई तरह के होते हैं, लेकिन मोबाइल डेटा लोन क्या है? मोबाइल डेटा लोन एक अल्पकालिक लोन है जिसे आप डेटा उपयोग की लागत को कवर करने के लिए ले सकते हैं। 

जब किसी आप मोबाइल नेटवर्क का लंबे समय तक उपयोग करते हैं तो उस नेटवर्क कंपनी के पास आपका कुछ ना कुछ क्रेडिट बिल्ड अप हो जाता है। इसी क्रेडिट स्कोर के आधार पर आपको मोबाइल नेटवर्क कंपनी इमरजेंसी में मोबाइल डाटा लोन के रूप में देती है.

डाटा लोन कैसे लेते हैं? 

यदि आप भुगतान की चिंता किए बिना कुछ मोबाइल डेटा प्राप्त करने का तरीका ढूंढ रहे हैं, तो डेटा लोन आपके लिए सही समाधान हो सकता है। डेटा ऋण अधिक से अधिक लोकप्रिय हो रहे हैं क्योंकि लोग अपने मोबाइल उपयोग को कम करने के तरीके खोज रहे हैं। यहां डेटा लोन लेने का तरीका बताया गया है:-

  • चाहे जिओ हो या एयरटेल या वोडाफोन हर किसी ने अपना मोबाइल एप्लीकेशन बनाया हुआ है। 
  • सबसे पहले आपके पास जो भी नेटवर्क है उसके मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड करके रजिस्टर कर लें। 
  • सर्च बॉक्स में इमरजेंसी डाटा या फिर लोन डाटा को सर्च करें। 
  • नीचे दिए गए विकल्पों को फॉलो करके उसे एक्टिवेट कर दें। 
  • ऐसा करते ही कुछ ही मिनटों में आपके मोबाइल में डाटा आ जाएगा।

जियो फोन में ₹10 का लोन कैसे लें?

जियो फोन के कस्टमर केयर से बात करके आप ₹10 का लोन ले सकते हैं। लेकिन यह ₹10 का लोन भी आपके क्रेडिट हिस्ट्री पर डिपेंड करता है। 

इसके अलावा आप अपने माय जिओ के एप्लीकेशन में लोन शब्द को सर्च करेंगे तो ऐसे में विकल्प आ जाएगा। 

विकल्प में कंटिन्यू या एक्टिवेट करने का विकल्प आएगा उसको दबा दें। एक बार आपको कंफर्म करने के लिए कह सकता है तो कर दें। कुछ लोगों के यह विकल्प नहीं भी आते हैं।

क्या हम जियो में 1 जीबी खरीद सकते हैं?

जी हां, आप 1GB डाटा माय जिओ से खरीद सकते हैं इसके लिए आपको ₹10 से लेकर ₹15 तक देना पड़ सकता है। 

इसके लिए आपको माय जिओ ऐप को ओपन करना होगा और रिचार्ज मेनू पर क्लिक करना होगा। रिचार्ज मेनू के सबसे टॉप पर आपको 1GB टाइप करना होगा उससे संबंधित सारे प्लान आपके सामने आ जाएंगे। उनमें से जो भी चाहिए उसे आप खरीद सकते हैं।

जिओ का डाटा कितने बजे आता है?

जिओ का डाटा रात्रि के 2:00 बजे तक आ जाता है। आप चाहे तो अपने माय जिओ मोबाइल एप्लीकेशन से भी चेक कर सकते हैं। 

जिओ के एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद माय अकाउंट पर क्लिक कर दें। जहां पर रीमेनिंग डाटा लिखा हुआ होगा, वहीं पर उसके नीचे लिखा होता है कि कितने देर में renew होने वाला है।

Conclusion Points 

मोबाइल डाटा लोन एक बहुत अच्छा सर्विस है। जब हम कोई इमरजेंसी में कहीं पर फस जाए तो ऐसे में हम लोग मोबाइल डाटा को लोन के रूप में ले सकते हैं। 

लोन के रूप में लिया गया मोबाइल डाटा का कोई ब्याज नहीं लगता है। जब आप अगला रिचार्ज करेंगे तो ऑटोमेटिक  अमाउंट कट जाएगा। 

मुझे पूरा भरोसा है कि अब आप JIO, Airtel या Vi से 1GB डाटा लोन लेना सीख गए होंगे. 1gb डाटा कैसे प्राप्त करें? हो सके तो अपने दोस्तों को बताइए ताकि जरूरत पड़ने पर वह उसे उपयोग कर सकें.

JIO Net Speed बढ़ाने का टिप्स: अगर आप जिओ की स्पीड से परेशान हैं तो आप डाटा का स्पीड बढ़ाने के लिए उनको कहीं पर भी लगा दें। उसके बाद आप डाटा का प्रयोग करके तेजी से डाउनलोड कर सकते हैं.

7 thoughts on “JIO, Airtel & Vi से 1GB डाटा लोन चाहिए? इस ट्रिक को अप्लाई करें”

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

close