पैन कार्ड से लोन कैसे लें? सही नियम और तरीका जान लीजिए
पैन कार्ड से लोन कैसे ले? क्या आप इसी सवाल का सही उत्तर को ढूंढते हुए जहां पर पहुंचे हैं? यदि हां तो यह आपके concept को क्लियर कर देगा.
इस आर्टिकल में हम लोग जानेंगे कि Pan card पर लोन चाहिए तो उसके लिए क्या करना होता है और पैन कार्ड पर कितना लोन मिलता है? तो देर किस बात की आगे पढ़िए.
इन्ही सारे सवालों का जवाब हम इस आर्टिकल के माध्यम से विस्तार पूर्वक जानने वाले हैं। इसके लिए आर्टिकल को पूरा पढ़े।
बहुत से लोग अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए pan card loan से loan लेना चाहते हैं। लेकिन कई लोगों को इसकी पूरी जानकारी नहीं होती है कि पैन कार्ड पर लोन कैसे लें और कहां से लें? जानकारी के अभाव बहुत सारे लोग loan प्राप्त नहीं कर पाते हैं।
Loan बहुत ही आसानी से नहीं मिलता है। इसके लिए पूरा प्रोसेस होता है। उस process को पूरा करने के बाद ही bank या loan institutions loan प्रदान करता है। बहुत ही जल्दी bank या loan institutions loan नहीं दे सकती है इसके लिए थोड़ा समय लगता है।
आप सिर्फ pan card से loan प्राप्त करना चाहते हैं तो इसका मतलब है कि आप बिना किसी income proof के सिर्फ अपने KYC डॉक्यूमेंट्स पर loan लेना चाहते हैं।
बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्हें loan प्राप्त करने के लिए income proof नहीं होता है। लेकिन आप सिर्फ pan card पर loan नहीं ले सकते हैं इसके साथ आपको अपना स्थाई address proof भी देना होगा।
Pan card पर कितना loan प्राप्त कर सकते हैं?
कई loan app ये दावा करती है कि 5 minute में pan card पर लाखो का loan पाएं। इस तरह के सारे app सही नहीं होते है। कई app fraud भी होते हैं। कई app loan उपलब्ध भी कराते हैं लेकिन interest rate अधिक होता है।
Internet पर कई सारे platform है जो urgent loan का दावा करते हैं। अगर आप ऐसे किसी app से loan लेते हैं तो इनके झांसे में फंस सकते हैं। इसलिए अगर कभी भी आपसे कोई कहे कि pan card पर 1 लाख का या इससे अधिक का loan मिल जाएगा तो आप इस बारे में काफी research करने के बाद ही pan card पर loan प्राप्त करने की कोशिश करें।
ऐसे कई fraud हुए हैं जिसमे Pan card या Aadhar card पर loan देने की बात की जाती है। ये हमेशा सच नहीं होता है। कई app से loan तो मिल जाता है। लेकिन बहुत सारे charges जोड़कर आपसे ज्यादे पैसे लेते हैं। इसलिए अगर आप कभी ऐसे loan लेना चाहें तो तो थोड़ा सावधानी पूर्वक ही loan लें।
कोई बैंक या loan institutions आपको सिर्फ pan card loan नहीं देती है। लेकिन loan के लिए pan card जरूर माँगा जाता है। बिना पैन कार्ड के लोन शायद ही कोई bank देती है। Loan के लिए कई जरूरी documents की जरूरत होती है उनके साथ pan card भी होना जरूरी है।
Eligibility क्या है
- इस loan के credit history अच्छा होना चाहिए।
- इसके लिए आयु 21-55 साल तक होना चाहिए।
- Saving account और IFSC code की जरूरत होती है।
- Loan आवेदन करने के लिए Smartphone और इन्टरनेट की आवश्यकता होती है।
- सिर्फ भारतीय ही ये loan प्राप्त कर सकते हैं।
कौन सी Documents की आवश्यकता होती है?
- पैनकार्ड
- आधार कार्ड
- वोटर ID
- Passport.
पैन कार्ड से लोन कैसे लें?
उपर हमलोग ये जान चुके हैं कि सिर्फ pan card पर bank से loan नहीं मिल सकता है। Pan card से loan आप किसी application के माध्यम से ही ले सकते हैं।
अगर आप pan card से loan लेने की योजना बना रहे हैं तो थोड़ा खोजबीन कर के जो application trusted हों उन्ही से loan apply करें तो बेहतर होगा और fraud का चांस भी कम होगा।
जिस भी applications से लोन प्राप्त करना चाह रहे हैं। उस app के बारे में internet के माध्यम से जानकारी प्राप्त करें। उसके बारे में search करें। उसके feedback को ध्यान से पढ़ें और उसके registration के बारे में search करें।
उसके legal documents check करने के बाद ही अपने आवश्यक documents उस app पर शेयर करें। ताकि आपके documents का कोई गलत इस्तेमाल ना हो।
Step 1
आप जिस applications से loan apply करना चाहते हैं उसे play store से download कर के अपने mobile number या social account के द्वारा sign up करें।
Step 2
अपना KYC डॉक्यूमेंट्स जैसे कि Pan card upload करें।
Step 3
इसके बाद अपना personal details और professional details भरें।
Step 4
अगर आप eligible हुए तो आपको स्क्रीन पर eligible amount दिखेगा।
Step 5
Loan withdrawal करने के लिए आपको अपना बैंक account details डालना है।
Step 6
Loan agreement accept करें और NACH auto debit के लिए setup करें। जो Aadhar OTP और internet banking के द्वारा आसानी से हो जाएगा।
Step 7
इसके बाद loan application submit करें। बस कुछ ही समय में review के बाद आपका loan amount आपके account में आ जाएगा। समय पर loan चुकाएं ताकि आपका credit history ठीक रहे और आगे भी आसानी से loan apply कर पाएं।
Conclusion Points
आपके पैन कार्ड पर लोन प्राप्त करने के कई तरीके हैं। एक विकल्प बैंक या गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थान से पर्सनल लोन के लिए आवेदन करना है। आप ऑनलाइन उधारदाताओं को भी ढूंढ सकते हैं जो पैन कार्ड पर लोन प्रदान करते हैं।
किसी भी मामले में, आपको अपना पूरा नाम, पता और अन्य आवश्यक जानकारी प्रदान करनी होगी। आपको अपना pan card नंबर और आपके द्वारा मांगे जा रहे लोन की राशि भी प्रदान करनी होगी।
My Opinion: क्या हमें बैंक से कर्ज लेना चाहिए? Loan लेने के पक्ष और विपक्ष हैं। पैसे उधार लेने के लाभों में आवश्यकता पड़ने पर धन का उपयोग करने की क्षमता, आपके समग्र खर्चों को कम करना और क्रेडिट इतिहास बनाना शामिल है।
हालांकि, उच्च ब्याज दरों और पूरी तरह से लोन का भुगतान करने में सक्षम नहीं होने की संभावना सहित लोन लेने में कमियां भी हैं। निर्णय लेने से पहले ऋण लेने के पेशेवरों और विपक्षों को तौलना महत्वपूर्ण है।
Mujhe personal loan chahie mil jaega 5.00000