क्या आप Rupay Card और MasterCard के difference को जानना चाहते हैं? मैं आपको पूर्ण रूप से दावे के साथ कह सकता हूं कि रुपेकार्ड और मास्टर कार्ड अंतर का यह एक सर्वोत्तम आर्टिकल है.
आपने अपने डेबिट या एटीएम कार्ड पर कभी ना कभी Rupay Card, Visa Card या MasterCard का logo जरूर देखा होगा?
आप हैरान होंगे कि आखिरकार डेबिट कार्ड या एटीएम कार्ड पर यह किस चीज का लोगो है. दोस्तों, आपको बता दें कि यह logo तीन अलग-अलग कंपनियों का है. जो ऑनलाइन ट्रांजैक्शन का एक माध्यम है.
रुपेकार्ड उपयोग भारत में ही होता है. इस कार्ड का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसका प्रोसेसिंग बहुत ही तेज़ होता है. दूसरी सबसे अच्छी बात है कि इसका प्रोसेसिंग फीस बहुत ही मामूली होता है.
Rupay Card के अपेक्षा Visa Card या MasterCard का प्रोसेसिंग थोड़ा धीमा होता है. यही नहीं वीजा एवं मास्टर कार्ड का प्रोसेसिंग फीस भी ज्यादा होता है. अंतरराष्ट्रीय ट्रांजैक्शन के लिए वीजा या मास्टर कार्ड का ही उपयोग किया जा सकता है.
Rupay Card Kya Hota Hai?
रुपेकार्ड की शुरुआत State Bank of India के द्वारा किया गया था. मूल रूप से यह एक भारतीय ऑनलाइन ट्रांजैक्शन सिस्टम का हिस्सा है.
मास्टर एवं वीजा कार्ड में ट्रांजैक्शन स्लो होने के कारण, भारतीय बैंकिंग सिस्टम ने रुपेकार्ड उपयोग शुरू किया था. इस कार्ड का उपयोग पहले सिर्फ डेबिट कार्ड यानी कि एटीएम कार्ड के लिए होता था. अब इस card का उपयोग केडिट कार्ड के लिए भी किया जाता है.
MasterCard Kya Hota Hai?
मास्टर कार्ड का शुरुआत 1966 में हुआ था. मूल रूप से यह कार्ड अमेरिका में पहले उपयोग होता था. वैश्विक अर्थव्यवस्था के दौड़ में मास्टर कार्ड पूरी दुनिया मैं छा गया.
इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन के लिए सबसे ज्यादा इसी कार्ड का उपयोग किया जाता है. इस कार्ड का उपयोग थोड़ा महंगा होता है.
रुपेकार्ड और मास्टर कार्ड में क्या अंतर होता है?
मित्रों आपके सुविधा के लिए, इन दोनों ही कलेक्शन सिस्टम का अंतर टेबल के फॉर्म में नीचे लिखा गया है. जिसे पढ़कर आप बहुत ही आसानी से समझ पाएंगे.
अंतर | रुपे कार्ड | मास्टर कार्ड |
1 – परिचय | रुपेकार्ड डेबिट कार्ड का उपयोग भारत के घरेलू ट्रांजैक्शन के लिए किया जाता है. इस ट्रांजैक्शन प्रणाली की शुरुआत भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा की गई थी. | मास्टरकार्ड एक वैश्विक भुगतान प्रौद्योगिकी कंपनी है जो उपभोक्ताओं, व्यवसायों और संगठनों को इलेक्ट्रॉनिक भुगतान करने के लिए एक मंच प्रदान करती है. मास्टरकार्ड 150 से अधिक मुद्राओं और 210 से अधिक देशों और क्षेत्रों में काम करता है. |
2.स्थापना | 2014 | 1966 |
3.प्रोसेसिंग फीस | नेटवर्क कंपनियों के ट्रांजैक्शन करने पर उपभोक्ताओं को किसी प्रकार का फीस देने की आवश्यकता नहीं होती है. | मास्टर कार्ड से विदेशी भुगतान नेटवर्क कंपनियों का भुगतान किया जाता है. ग्राहक को तिमाही के हिसाब से शुल्क देना होता है. |
4.प्रोसेसिंग स्पीड | बहुत तेज –रुपे कार्ड का डाटा प्रोसेसिंग और वेरिफिकेशन के लिए अपने ही देश में रहता है, जिस कारण प्रोसेसिंग फ़ास्ट होती है. | तेज –मास्टर कार्ड एक अमेरिकन कंपनी है. इसका कार्ड का डाटा प्रोसेसिंग और वेरिफिकेशन के लिये उस कंपनी के सर्वर पर जाता है, जिस कारण प्रोसेसिंग धीमी होती है. |
5.बीमा | हां | हां |
6.क्रेडिट या डेबिट | रुपेकार्ड का उपयोग सिर्फ डेबिट कार्ड के सेवा देने के लिए ही किया जाता है. इस कार्ड के उपयोग से क्रेडिट कार्ड का पेमेंट नहीं होता है. | मास्टर कार्ड का उपयोग डेबिट कार्ड एवं क्रेडिट कार्ड के ट्रांजैक्शन के लिए उपयोग किया जाता है. |
7.सुरक्षित | रुपेकार्ड को ज्यादा सुरक्षित माना जाता है क्योंकि इसके ट्रांजैक्शन के लिए सिर्फ भारतीय गेटवे के के डाटा शेयर होता है. | मास्टर कार्ड को कम सुरक्षित माना जाता है क्योंकि इस कार्ड के ट्रांजैक्शन के लिए इंटरनेशनल गेटवे का उपयोग करके ही डाटा शेयर हो पाता है. |
8.उपयोग क्षेत्र | सिर्फ भारत | वर्ल्ड वाइड |
9.वेबसाइट | अधिकारिक वेबसाइट. | अधिकारिक वेबसाइट. |
Conclusion Points
आखिर में सारांश के रूप में बता देता हूं कि, Rupay कार्ड का उपयोग ज्यादातर बैंक के डेबिट कार्ड के द्वारा भारतीय बाजारों में होता है. यह कार्ड सस्ता एवं फास्ट प्रोसेसिंग करने वाला होता है.
Master Card का उपयोग इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन के लिए किया जाता है. इस कार्ड का उपयोग थोड़ा और सुरक्षित माना जाता है और महंगा भी होता है.
मुझे उम्मीद है कि आप लोगों को रुपेकार्ड और मास्टर कार्ड से संबंधित विभिन्नताएं, अब आप को समझ में आ गया होगा. फिर भी इन दोनों के अंतर से संबंधित आपके पास कोई भी प्रश्न हो तो आप जरूर कमेंट बॉक्स में लिखिए.
My Opinion: रुपेकार्ड और मास्टर कार्ड में से बेहतर कौन होता है?
Rupaycard भारत में उपयोग की जाने वाली एक डिजिटल भुगतान प्रणाली है। यह customers को अपने मोबाइल फोन का उपयोग करके भुगतान करने की अनुमति देता है।
मास्टरकार्ड एक वैश्विक भुगतान कंपनी है। यह ग्राहकों को अपने कार्ड और बैंक खातों का उपयोग करके भुगतान करने की अनुमति देता है। Rupaycard MasterCard से बेहतर है क्योंकि यह ग्राहकों के लिए अधिक सुविधाजनक है और इसमें MasterCard की तुलना में अधिक सुविधाएँ हैं।