बैंक से SC & ST लोन कैसे लिया जाता है? 

क्या आप बैंक से एससी एवं एसटी लोन लेना चाहते हैं? अगर आप इसी प्रश्न के उत्तर को आज ढूंढ रहे थे? तो आप बिल्कुल सही अस्थान तक पहुंच चुके हैं.

अनुसूचित जाति (SC) एवं अनुसूचित जनजाति (ST) के लोग लोन लेने से पहले किन किन बातों का ध्यान रखें और तैयारी कैसे करें? इस पर, इस लेख में वह क्या किया जाएगा.

बैंक से SC & ST लोन कैसे लेते हैं

भारत में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए सस्ता लोन देने का प्रावधान केंद्र एवं राज्य सरकारों के द्वारा किया गया है.

लोन एक रियायती ब्याज दर पर प्रदान किया जाता है और इसका उपयोग विभिन्न उद्देश्यों जैसे व्यवसाय, शिक्षा, आवास आदि के लिए किया जा सकता है.

लोन ने इन समुदायों के कई लोगों को उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार करने में मदद की है और यह एक प्रमुख उत्प्रेरक रहा है। ताकि समुदाय का समग्र विकास होना सुनिश्चित हो सकें.

एसटी एवं एससी योजना से लोन लेने के लिए तैयारी कैसे करें? 

आप तो जानते ही हैं कि bank का लोन और आपके बीच की दूरी सिर्फ और सिर्फ डॉक्यूमेंट है. अगर आप समय रहते हुए ही लोन से संबंधित सभी डॉक्यूमेंट बैंक के पास जमा कर देते हैं तो आपको लोन मिल जाएगा.

लेकिन देखा गया है कि लोन का जब नोटिफिकेशन आता है उस समय हमारे सारे डॉक्यूमेंट कंप्लीट नहीं होते हैं. जिस वजह से हमलोग लोन से वंचित रह जाते हैं. डॉक्यूमेंटेशन करने के कुछ दिशा निर्देश दिए गए हैं जो आपके लिए महत्वपूर्ण हैं:

  • अगर आपके पास इनकम कम हो तब पर भी आपको इनकम प्रूफ सर्टिफिकेट प्राप्त करने चाहिए.
  • इनकम प्रूफ सर्टिफिकेट के रूप में अब आइटीआर या बैंक अकाउंट के स्टेटमेंट को आधार बना सकते हैं.
  • अगर आपने पहले कोई लोन लिया है या क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं तो समय पर उसे चुका दें ताकि आपका सिविल इसको बेहतर बना रहे.
  • अगर आपने किसी बैंक के साथ कोई फ्रूट नहीं किया है और आपका सिविल स्कोर अच्छा है तो आपको लोन मिल जाएगा.
  • फोटो आईडी प्रूफ और निवास प्रूफ के भी डॉक्यूमेंट ठीक होने चाहिए.

क्या एसटी व एससी लोन का ऑनलाइन अप्लाई होता है?

जी हां भारत पूरी तरह अब Digital हो चुका है. आज के समय लगभग सभी लोन की प्रक्रिया ऑनलाइन हो गई है. आपको भी लोन लेने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा.

निम्नलिखित ऑनलाइन लोन अप्लाई करने के दिशा निर्देशों को पार करके आप सफलतापर्वक लोन का अप्लाई खुद से कर सकते हैं:

  • संबंधित ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और पूरी जानकारी प्राप्त करें.
  • वेबसाइट के मेनू बटन में से लोन अप्लाई के बटन को खोजे.
  • अप्लाई बटन पर क्लिक करें, मोबाइल नंबर से साइन अप प्रोसेस को पूरा करें.
  • साइन अप प्रोसेस को पूरा करने के बाद आप दोबारा लॉगिन करें.
  • संबंधित लोन के सही कैटेगरी का चुनाव करें और जितने अमाउंट का लोन चाहिए उस अमाउंट को भर दें.
  • मांगे गए सभी जानकारी को भर दें और उससे संबंधित डोकोमेंट को अपलोड करते हैं और उसके बाद सबमिट बटन को दबा दें.

इस आसान चरणों के द्वारा आप लोन अप्लाई करने का प्रोसेस को पूरा कर लेते हैं. चूंकि यह लोन सब्सिडी वाला है, इसलिए लोन की स्वीकृति सरकारी अधिकारी करते हैं.

Conclusion Points

आपने देखा कि ST & SC योजना वाला लोन का अप्लाई करने का प्रोसेस कितना आसान है, तो देर किस बात की आपको एक बार जरूर अप्लाई करना चाहिए.

इस लोन की सबसे अच्छी बात है कि Interest Rate एक या 2% ही होता है और साथ ही आपको इसमें सब्सिडी भी मिलता है.

बैंक से परंपरागत लोन लेने से बेहतर है कि आप इस Loan को विकल्प के रूप में चुने ताकि आपके लोन को अदा करने में कम से कम रुपया लगें.

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

close