Shadi Karne Ke Liye Loan Chahiye? क्या आपका यही प्रश्न है? अगर आपका उत्तर हां है तो, मेरे प्यारे मित्र आप बिल्कुल सही आर्टिकल तक पहुंच चुके हैं.
इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद, आप शादी करने के लिए लोन लेने में सक्षम होंगे. चाहे आपकी अपनी शादी हो या आपके घर में किसी और की शादी हो आप लोन ले सकते हैं.
शादी करने के लिए लिए जाने वाले लोन को वेडिंग या मैरिज लोन कहते हैं. Wedding Loan के बारे में आप सब जरूर सुने होंगे। शादी में होने वाले खर्चों के लिए bank से loan प्राप्त करना। पहले personal loan में ही wedding loan आता था।
लेकिन अब कई सारे banks ने wedding loan की एक अलग category बना दी है। जो व्यक्ति भी अपने बच्चों, बहन, भाई या अपनी शादी धूम धाम से करना चाहते हैं। वो wedding loan ले सकते हैं।
शादी करने के लिए लोन कहां से ले सकते हैं?
Wedding loan की facility कई banks provide करते हैं। जिनमें कुछ प्रमुख banks & financial companies इस प्रकार हैं –
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
- पंजाब नेशनल बैंक
- बैंक ऑफ बड़ौदा
- बैंक ऑफ इंडिया
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र
- केनरा बैंक
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
- इंडियन बैंक
- इंडियन ओवरसीज बैंक
- पंजाब एंड सिंध बैंक
- यूको बैंक
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
- एक्सिस बैंक
- बंधन बैंक
- सीएसबी बैंक
- सिटी यूनियन बैंक
- डीसीबी बैंक
- धनलक्ष्मी बैंक
- फेडरल बैंक
- एचडीएफसी बैंक
- आईसीआईसीआई बैंक
- इंडसइंड बैंक
- आईडीएफसी फर्स्ट बैंक
- जम्मू एंड कश्मीर बैंक
- कर्नाटक बैंक
- करूर वैश्य बैंक
- कोटक महिंद्रा बैंक
- नैनीताल बैंक
- आरबीएल बैंक
- साउथ इंडियन बैंक
- तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक
- यस बैंक
- आईडीबीआई बैंक.
Wedding loan personal loan के तरह ही है। इस पर लगने वाला interest rate भी personal loan के तरह ही या इससे कुछ ज्यादा या कम हो सकता है। अगर आपको भी shadi karne ke liye loan chahiye तो article को पूरा पढ़े।
Marriage Loan क्या है?
Wedding loan उस loan को कहते हैं जो कोई व्यक्ति शादी में होने वाले खर्चों के लिए लेता है। इसे ही wedding loan कहते हैं.
Wedding loan apply करने से पहले हमें किन बातों का खास तौर पर ध्यान रखना चाहिए?
- Loan amount, Interest rate & Loan tenure.
Salaried person या self employed person 20 लाख रुपए का loan प्राप्त कर सकते हैं। इसका interest rate 10.75-22% तक लिया जा सकता है। इसको चुकाने की अवधि 3-72 months तक हो सकती है।
अलग अलग banks & financial institutions का interest rate & loan tenure अलग अलग होता है।
- Loan Eligibility
कोई भी bank loan provide करने से पहले applicant की eligibility check करते हैं। Applicant के monthly income के अनुसार eligibility तय होता है। Loan amount, interest rate & loan tenure भी eligibility & credit history के अनुसार तय होता है।
जो व्यक्ति पहले से कोई loan लिए हुए हैं उन्हें loan मिलने में दिक्कत हो सकता है। इसलिए कोशिश करें कि नया loan apply करने से पहले पुराना loan चुका दें।
- EMI Calculation
Bank आपको कितना loan amount प्रदान करेगा। ये पता करने के बाद EMI calculate करें। अपने monthly income के अनुसार पता करें कि आप कितना EMI per month दे सकते हैं। आपके monthly income का 35 से 40% से अधिक EMI नहीं होना चाहिए.
- Credit Score
Bank द्वारा interest rate applicant के monthly income, credit history & credit score के आधार पर तय किया जाता है। 750 credit score को अच्छा credit score माना जाता है।
Credit score अच्छा होने पर ही bank personal loan approve करती है। Credit score के अतिरिक्त applicant का profession का भी महत्व होता है।
Salaried persons को self employed person के तुलना में कम interest rate पर loan प्रदान किया जाता है जबकि self employed को कुछ ज्यादे interest rates पर loan मिलता है।
- Comparison of loan interest rate
Wedding loan apply करने से पहले सभी banks & financial companies का offer check करें। कभी कभी wedding loan के बजाय banks किफायती interest rate पर personal loan offer करते हैं।
इसलिए पहले अच्छे से comparison कर लें। आपको loan पर लगने वाला processing charge, interest rate और अन्य charges का ध्यान रखना चाहिए।
सारे banks & financial companies के loan offer, interest rate, processing fees इत्यादि में comparison कर के ही आपको कोई offer choose करना चाहिए।
शादी करने के लिए, लोन लेना क्यों फायदेमंद है
- Wedding loan लेकर आप अपने dream wedding को पूरा कर सकते हैं।
- आप अपने मन के मुताबिक wedding plan, location, shopping इत्यादि कर सकते हैं।
- ये loan आप आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए minimum documentation की आवश्यकता होती है। Other loan के comparison में कम interest rate पर ये loan प्राप्त कर सकते हैं।
- Wedding loan के लिए किसी security की जरूरत नहीं होती है।
- इस loan को प्राप्त करने के लिए किसी guarantor की जरूरत नहीं होती है।
- Maximum loan amount आप 20 लाख तक प्राप्त कर सकते हैं।
- EMI का चयन भी आप अपने आवश्यकतानुसार कर सकते हैं।
Wedding loan लेने के लिए eligibility क्या है?
- Applicant का age 21 साल से लेकर 65 साल तक होना चाहिए।
- Applicant के पास income का कोई source होना जरूरी है।
- Applicant चाहे salaried person हो या self employed person हो minimum 2 years का work experience होना चाहिए।
- Credit score 750 या इससे अधिक होना जरूरी है।
Documents required होते हैं?
दस्तावेजीकरण के लिए आपको आय का प्रमाण पत्र, सेलरी स्लिप, बैंक स्टेटमेंट आदि जमा करना होता है। और यदि ऐसा व्यक्ति जो स्वयं की शादी के लिए लोन ले रहा है उसे शादी का निमंत्रण पत्र तथा अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी भी देनी पड़ती है।
- Aadhar card
- Pan card
- Address proof
- Income proof
- Bank statement
- Salary slip.
- Wedding card भी documents के रूप में देना होता है।
शादी के लिए लोन कैसे ले?
Wedding loan आप online & offline दोनों process से apply कर सकते हैं। नीचे विस्तार से दोनों process से apply करने की जानकारी दी जा रही है।
1) ऑनलाइन आवेदन
आप जिस bank या financial institutions से wedding loan apply करना चाहते हैं उसके official website पर जा कर आवेदन पत्र भरें। आवेदन पत्र में जो जानकारी मांगी गई है उसको सही प्रकार से भरना है।
जिन documents की आवश्यकता है उनको website पर upload करने के बाद आवेदन पत्र submit कर दें। सारे documents verify होने के पश्चात लोन राशि आपके bank account में transfer कर दिया जाएगा।
2) ऑफलाइन आवेदन
Wedding loan आप offline process से भी apply कर सकते हैं। इसके लिए आपको उस बैंक या financial companies में जाना है।
जहां से आप loan प्राप्त करना चाहते हैं वहाँ आपको loan से संबंधित सारी जानकारी प्राप्त करने के बाद application form भरना है।
आवश्यक documents attach करने के बाद form जमा कर देना है। Bank या financial institutions के अधिकारी आपके application form को verify करेंगे।
- गोल्ड लोन लेने के लिए क्या करना पड़ता है?
- 10 ग्राम गोल्ड पर कितना लोन मिलता है?
- मॉर्गेज लोन कैसे लें?
- मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन कैसे लें?
- जमीन पर लोन कैसे लें?
- खेती की जमीन पर लोन कैसे लें?
- 5 बीघा जमीन पर कितना लोन मिलेगा?
- पट्टे की जमीन पर लोन कैसे लें?
- पुराना मकान पर लोन कैसे लें?
Conclusion Points
जब भारत में shadi करने की बात आती है, तो लागतों को कवर करने के लिए जोड़ों को अक्सर कर्ज लेना पड़ता है। यह एक कठिन काम हो सकता है, क्योंकि loan लेते समय कई बातों का ध्यान रखना चाहिए।
भारत में शादी करने के लिए अगर आपको कर्ज की जरूरत है तो क्या करें, इसके बारे में यहां कुछ सुझाव दिए गए हैं:
सबसे पहले, आपको अपने माता-पिता या अन्य रिश्तेदारों से बात करनी चाहिए जो शादी के खर्च में आपकी मदद कर सकते हैं। वे आपको एकमुश्त राशि देने में सक्षम हो सकते हैं या समय के साथ लागत को फैलाने में आपकी सहायता कर सकते हैं।
बेटी की शादी के लिए लोन कैसे लें? |
अगर आपको परिवार से मदद नहीं मिल पा रही है, तो आपको बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों को देखना शुरू करना होगा, जो शादियों के लिए लोन प्रदान करते हैं। किसी भी अनुबंध पर हस्ताक्षर करने से पहले ब्याज दरों और पुनर्भुगतान शर्तों की तुलना करना महत्वपूर्ण है।
Shadi Karne Ke Liye Loan Chahiye? मुझे जहां तक लगता है कि, आपको इस प्रश्न का अब सही जवाब मिल गया होगा. फिर भी आपके पास कोई प्रश्न हो तो कृपया कमेंट बॉक्स में लिखें.