Phonepe Se Loan Kaise Le? क्या आप कम समय में, फोन पे से लोन लेने का आसान ट्रिक खोज रहें हैं? यह Article आप जैसे बुद्धिमान लोगों को को ध्यान में रखकर ही लिखा गया है.
आखिर तक पढ़िए, आप बहुत कम समय में ज्यादा सीखेंगे, तो देर किस बात की शुरू किया जाए.
घबराए नहीं: आपको इस ऐप पर कहीं भी Loan शब्द का बटन नहीं मिला होगा. इसका सीधा सा मतलब यह है कि, आपको यह मोबाइल ऐप सीधे तरीके से लोन नहीं देती है. आइए, इसके पीछे के रहस्य को सीधे तरीके से समझते हैं.
Kya Phonepe Se Loan Milta Hai?
फोन पे से आपको डायरेक्ट किसी प्रकार का लोन नहीं मिलेगा. लेकिन 100 फ़ीसदी सत्य है कि, आप Flipkart से 84 दिनों के लिए बिना इंटरेस्ट का इनडायरेक्ट लोन Phonepe मिलता है.
अब आपका प्रश्न होगा कि यह इनडायरेक्ट लोन क्या है? सबसे पहले आपको यह बता दें कि फोन पे का पैरंट कंपनी फ्लिपकार्ट है. फोन पे से आप लोन फ्लिपकार्ट के जरिए ले सकते हैं.
PhonePe और Flipkart का समझौता |
मई 2021 में फोन पे और फ्लिपकार्ट कंपनी के बीच में एक करार हुआ था. जिसके तहत ग्राहक फ्लिपकार्ट पर खरीदारी करने के लिए, फोन पे से लोन तुरंत लें सकता है. |
फोनपे से लोन कौन ले सकता है?
अगर आपके पास आधार कार्ड एवं पैन कार्ड है तो, आप बड़े ही आसानी से लोन पा सकते हैं, पर आपको लोन पाने की योग्यता पर विचार करना होगा.
- इस लोन को लेने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए।
- आपके पास एक फोनपे खाता होना चाहिए, जिसका अर्थ है कि फोनपे आपके कंप्यूटर या स्मार्टफोन पर स्थापित होना चाहिए।
- आधार कार्ड और पैन कार्ड होना जरूरी है।
- पहले से ऋण का कोई बकाया नहीं होना चाहिए।
- आपका सिबिल स्कोर 700+ होना चाहिए.
फोनपे के लोन पर, कितना इंटरेस्ट रेट है?
अगर आप फ्लिपकार्ट पर खरीदारी या बिल पेमेंट करते समय Pay Latter के विकल्प को चुनते हैं तो ऐसे में 84 दिनों तक आपको किसी प्रकार का इंटरेस्ट नहीं देना होगा.
अगर आप लोन की पूरी राशि 85 दिनों के भीतर लौटा देते हैं तो आपको किसी प्रकार का इंटरेस्ट या और प्लेंटी नहीं लगेगा.
अगर आप 85 दिनों के भीतर लोन की पूरी राशि नहीं लौट आते हैं तो आपको ₹60 से लेकर के ₹600 तक प्लेंटी के रूप में लगेगा. साथ ही आपको फ्लिपकार्ट के पार्टनर कंपनी के द्वारा तय यह गए ब्याज भी आपको देना होगा. आपको बता दें कि पार्टनर कंपनी के ब्याज दर में हमेशा बदलाव होते रहता है.
- लोन अमाउंट – ₹5000 से ₹50000 तक
- इंटरेस्ट रेट – 84 दिनों तक कोई इंटरेस्ट नहीं.
Phonepe Se Loan Kaise Lete Hain?
फोन पे बहुत ही आसान है. लेकिन इसके लिए आपको मेरे द्वारा बताए गए मार्गदर्शन को अपनाना होगा:
- सबसे पहले फोन पे और फ्लिपकार्ट मोबाइल एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से अपने मोबाइल फोन पर डाउनलोड कर लें.
- दोनों ही मोबाइल ऐप को एक ही नंबर से रजिस्टर करें, उसी मोबाइल नंबर का चुनाव करें जो आपके आधार कार्ड से लिंक है.
- फोन पे रजिस्ट्रेशन को कंप्लीट करें और उसे बैंक अकाउंट से कनेक्ट कर दें.
- उसी प्रकार फ्लिपकार्ट पर अपना रजिस्ट्रेशन को कंप्लीट करने के साथ-साथ केवाईसी को भी पूरा कर लें.
- फ्लिपकार्ट के अकाउंट सेक्शन में जाकर के पे लेटर के विकल्प को एक्टिवेट कर दें.
जैसे ही आप कोई खरीदारी या बिल पेमेंट ₹2500 से ज्यादा का करेंगे तो आपको पे लेटर का विकल्प देगा. आप इस विकल्प का उपयोग करके कुछ ही सेकंड में पेमेंट कर सकते हैं.
आप जितने रुपए की खरीदारी या bill payment करेंगे वह आपके लोन अकाउंट में जुड़ जाएगा. इस प्रकार आप फोन पे से बड़े ही आसानी से लोन पा सकते हैं.
Phonepe Se Loan Kaise Le Sakte Hain?
वर्तमान 2023 में, फोन पे आप डायरेक्ट कोई भी लोन नहीं ले सकते हैं. आपको बता दें कि फोन पर एक यूपीआई सर्विस देने वाला मोबाइल ऐप है.
जिससे आप किसी प्रकार के पेमेंट को सेकंडो में कर सकते हैं. फिलहाल इस मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा लोन देने वाली कोई सुविधा नहीं है.
Conclusion Points
Phone pe loan kaise le? जहां तक मुझे उम्मीद है कि अब आपको, इस प्रश्न का सही उत्तर मिल गया होगा.
फोन पे मोबाइल ऐप अभी कोई डायरेक्ट लोन नहीं देता है, लेकिन आप इसे डायरेक्ट बनवा सकते हैं. अपने जानने में उन लोगों को आपको खोजना होगा जो बड़ी खरीदारी फ्लिपकार्ट से करने की योजना बना रहे हैं.
अगर ऐसा कोई लोग मिल जाए तो आप अपने नाम पर (pay later) खरीदारी कर के, उनको सामान दे सकते हैं और उसके बदले आप उनसे रुपया ले सकते हैं.
लेखक का संदेश: अगर आप Flipkart से खरीदारी में पे लेटर के विकल्प के तहत कुछ भी खरीदते हैं या बिल पेमेंट करते हैं तो सुनिश्चित कर लें कि 84 दिनों के भीतर लोन की पूरी रकम को वापस कर दें.
अगर आप 85 दिनों के भीतर पूरी लोन की रकम को वापस नहीं करेंगे तो, आपको बहुत ज्यादा इंटरेस्ट के साथ-साथ प्लेंटी भी भरना पड़ सकता है.
FAQs+
जब पैसा उधार देने की बात आती है तो भारत में बैंक रूढ़िवादी रहे हैं। वे ऐसे लोगों को loan देने से हिचकते रहे हैं. जिनका क्रेडिट इतिहास अच्छा नहीं है या जिनकी नियमित आय नहीं है। उन लोगों को आसानी से लोन नहीं मिलता है।
आप अकेले नहीं हैं जो फोन पे के बारे में जानना चाहते हैं, मैं आप लोगों की सुविधा के लिए कुछ ऐसे प्रश्नों को इस सेक्शन में शामिल किया हूं जो आप कभी ना कभी किसी से जरूर पूछते होंगे.
वास्तव में फोन पे क्या है?
उत्तर – PhonePe एक ऐसा ऐप है जो आपको अपने फ़ोन का उपयोग करके भुगतान करने की अनुमति देता है। आप इसका उपयोग अपने फोन को रिचार्ज करने, बिलों का भुगतान करने आदि के लिए भी कर सकते हैं।
उदाहरण के लिए, यदि आप कोई खिलौना खरीदते हैं और उसकी कीमत 100 रुपये है, लेकिन खिलौने पर 10% कैशबैक का ऑफर है, तो आपको अपने PhonePe खाते में 10 रुपये वापस मिलेंगे।
क्या फोन पे लोन देता है?
उत्तर – जब आपको जल्दबाज़ी में पैसे की ज़रूरत हो, तो फ़ोन पे लोन इसका जवाब हो सकता है। इस प्रकार का लोन उन लोगों के लिए उपलब्ध है, जिनके पास अच्छा क्रेडिट स्कोर और बैंक खाता हो। आप सिर्फ पे लेटर का लाभ ले सकते हैं.
फोन पे में कितना लोन मिलता है?
उत्तर – फोन पे ₹5000 से लेकर के ₹50000 तक का लोन प्रदान करता है. लेकिन यह मोबाइल ऐप फिलिप कार्ड के माध्यम से ही लोन प्रदान करता है.
क्या फोन पे लोन बंद हो गया है?
उत्तर – आप तो यह बात जान ही गए होंगे कि उन पर डायरेक्ट लोन नहीं देती है. यह अपने पैरंट कंपनी Flipkart के द्वारा पर लेटर के तहत लोन देती है.
फ्लिपकार्ट समय-समय पर पे लेटर में बदलाव करते रहता है. पे लेटर के पार्टनर लिस्ट में भी बदलाव होते रहता है. पिछले 1 सालों से देखा गया है कि साल के तीन चार महीने ही पे लेटर के पार्टनर लिस्ट में फोन पे रहता है. आप उससे चेक कर सकते हैं.
फोन पे का कस्टमर केयर नंबर एवं पता क्या है?
उत्तर – फोन पे का अधिकारिक कस्टमर केयर नंबर 080-68727374 / 022-68727374 है.
- पोस्टल ऐड्रेस – फोनपे प्राइवेट लिमिटेड,यूनिट नंबर 001, ग्राउंड फ्लोर, बोस्टन हाउस, सुरेन रोड, ऑफ अंधेरी-कुर्ला रोड, अंधेरी (पूर्व) मुंबई-400093, महाराष्ट्र, भारत.