बैंक से पर्सनल लोन कैसे लिया जाता है? क्या आप इसी प्रश्न के गुत्थी को सुलझाना चाहते हैं? यदि हां तो आप एक अच्छे Article तक पहुंच चुके हैं.
इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद चाहे आप बेरोजगार क्यों ना हो आप किसी भी बैंक से पर्सनल लोन ले पाएंगे. आइए इस सटीक प्लानिंग को जानते हैं.
अपनी पर्सनल किसी भी जरूरत के लिए बैंक से लोन ले सकते हैं. Personal Loan के अलावा अन्य किसी प्रकार के लोन में आप ऐसी आजादी महसूस नहीं कर सकते हैं.
पर्सनल लोन क्या होता है?
भारतीय बैंक पर्सनल लोन को सुरक्षित और असुरक्षित, दोनों में से किसी एक श्रेणी में रखती है. सुरक्षित पर्सनल लोन का सीधा सा मतलब यह है कि अगर आप बैंक से लोन लेते हैं तो इसके बदले आप को चल या अचल संपत्ति को गिरवी रखना होगा.
असुरक्षित पर्सनल लोन का मतलब होता है कि जब आप बैंक से लोन लेते हैं तो इसके बदले बैंक के पास चल या अचल संपत्ति को गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं होती है.
सुरक्षित पर्सनल लोन | असुरक्षित पर्सनल लोन |
चल या अचल संपत्ति को गिरवी रखने की आवश्यकता होती है. | चल या अचल संपत्ति को गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं होती है. |
इंटरेस्ट रेट कम होता है | इंटरेस्ट रेट ज्यादा होता है |
आसानी से मिलता है | आसानी से नहीं मिलता है |
बहुत बेहतर सिविल स्कोर की आवश्यकता नहीं होती है | बहुत बेहतर सिविल स्कोर की आवश्यकता होती है |
लोन ना चुकाने पर आपकी संपत्ति की नीलामी होती है. | लोन ना चुकाने पर नीलामी नहीं होती है सिर्फ सिबिल स्कोर खराब होता है. |
बिना नौकरी वाले व्यक्ति, पर्सनल लोन लेने से पूर्व क्या-क्या तैयारी करें
बैंक को किसी प्रकार का भी लोन देने के लिए उसको आपका इनकम प्रूफ चाहिए. लोन के इच्छुक व्यक्तियों के लिए सबसे बड़ा हथियार उसका इनकम प्रूफ है.
आपके पास इनकम हो या ना हो लेकिन आपके पास इनकम साबित करने के लिए आपके पास पर्याप्त डोकोमेंट होनी चाहिए. आगे कुछ दिशा निर्देशों का पालन करें:
- अपने बैंक अकाउंट से ज्यादा से ज्यादा ट्रांजैक्शन करें ताकि आपका अकाउंट मेंटेन रहें.
- अपने बैंक अकाउंट का आईटीआर फाइल करते समय उपयोग करें.
- कम से कम आपको उतना अमाउंट का आइटीआर जरूर फाइल करवाना चाहिए जितना में भी कोई इनकम टैक्स नहीं लगता है.
- हो सके तो क्रेडिट कार्ड का उपयोग करें, समय पर क्रेडिट कार्ड के बिल को भुगतान करें.
- इससे आपका सिविल स्कोर बेहतर हो जाएगा.
नौकरी वाले व्यक्ति पर्सनल लोन की तैयारी कैसे करें?
अगर आप सरकारी या प्राइवेट नौकरी में है और आपकी सैलरी प्रतिमाह ₹15000 से अधिक है तो आपको ग्रंटेड पर्सनल लोन मिल ही जाएगा.
आप को लोन कैसे मिले इस बात पर ध्यान देने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि आपको ध्यान देना चाहिए कि आपको सस्ता से सस्ता ब्याज दर पर पर्सनल लोन कैसे मिलें. निम्नलिखित दिशा निर्देशों का पालन करें:
- आपको उस बैंक से पर्सनल लोन लेना चाहिए, जो बैंक सुरक्षित परसनल लोन देता हूं.
- अपना सिबिल स्कोर निकलवाए, अपने सिबिल स्कोर के आधार पर अलग-अलग बैंकों का एनालिसिस करें कि किस बैंक का इंटरेस्ट रेट कम है.
- इसके अलावा यह भी चेक करें कि किस बैंक का प्रोसेसिंग फीस कम है, उसी बैंक से आपको लोन लेना चाहिए.
- हमेशा कोशिश करें कि अपना सिबिल स्कोर को ठीक रखें ताकि आपको आसानी से सस्ता लोन मिल जाए.
पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कैसे करें?
आज के समय सब कुछ ऑनलाइन हो चुका है तो इसमें बैंक भी पीछे नहीं है. आप किसी भी बैंक के पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
ऑनलाइन अप्लाई करने का सबसे बड़ा फायदा है कि आपकी समय का बचत होगा और आपका लोन पारदर्शी होगा. ऑनलाइन लोन अप्लाई करने के दिशा निर्देशों का पालन करें:
- सबसे पहले चुने हुए बैंक के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के अप्लाई लोन पर क्लिक करें.
- अपने मोबाइल नंबर से साइन अप का प्रोसेस को पूरा करें.
- ज्यादातर बैंकों के कई प्रकार के पर्सनल लोन होते हैं उनमें से सही कैटेगरी के लोन का चुनाव करें.
- आवश्यक सभी जानकारी भर दें और उसे भी चेक करने के बाद ही नेक्स्ट बटन को दबाए.
- आप से मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट को अपलोड कर दें और टर्म एवं कंडीशन वाले बॉक्स को टीक कर दें. उसके बाद सबमिट कर दें.
अगले 48 घंटों के भीतर ही आपके पास बैंक से फोन कॉल्स आना शुरू हो जाएगा. अगर कोई कमी या त्रुटि रह गई है तो उसे आपको दोबारा ठीक करने के लिए कहा जाएगा. सब कुछ सही रहा तो इसी 48 घंटे के भीतर आपका लोन स्वीकृत हो करके आपके अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगा.
पर्सनल लोन किस उद्देश्य के लिए लिया जा सकता है?
पर्सनल लोन उपयोग विभिन्न उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है, जिसमें ऋण समेकन, गृह सुधार और प्रमुख खरीद शामिल हैं।
अगर आप किसी भी बैंक से पर्सनल लोन लेते हैं तो जब आप फॉर्म भरते हैं उस समय आपसे परपस पूछा जाता है. यह सिर्फ खानापूर्ति करने के लिए होता है. पर्सनल लोन लेने के बाद आपकी मर्जी है जो चाहे वह कर सकते हैं बैंक इसमें कोई इंटरफेयर नहीं करेगा.
Conclusion Points
किसी भी बैंक से आज के समय पर्सनल लोन लेना बेहद आसान हो गया है. अगर कोई भी व्यक्ति पहले से प्लानिंग कर ले तो वह तुरंत परसनल लोन प्राप्त कर सकता है.
आपके पास अगर इनकम ना भी हो अगर Income Proof है तो आपको बैंक बड़े ही आसानी से पर्सनल लोन देते हैं. इसीलिए मैं कहूंगा कि आप अपने अकाउंट को मेंटेन रखिए और हो सके तो आइटीआर फाइल जरूर कीजिए.