Bank Se मोटरसाइकिल लोन कैसे लिया जाता है? 

क्या आप बैंक से मोटरसाइकिल लोन लेना चाहते हैं? अगर आप किसी प्रश्न के उत्तर को सर्च कर रहे हैं तो आप बिल्कुल सही वेबसाइट तक पहुंच चुके हैं.

इस आर्टिकल में मोटरसाइकिल लोन से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी दिया जाएगा ताकि आप बेहद आसानी से मोटरसाइकिल लोन कम ब्याज दर में प्राप्त कर सकें.

बैंक से मोटरसाइकिल लोन कैसे लिया जाता है

चाहे कोई बेरोजगार हो या फिर सेल्फ एंप्लॉयड हो या नौकरी करने वाला व्यक्ति हो हर किसी को इन दिनों मोटरसाइकिल लोन बड़े ही आसानी से मिल जाता है. लेकिन उसके लिए कुछ जानकारी बेहद अहम है.

मोटरसाइकिल लोन क्या होता है?

मोटरसाइकिल के खरीदने के लिए लिया गया लोन को मोटरसाइकिल लोन कहा जाता है. मान ले कि आप ₹100000 वाला कोई भी कंपनी का मोटरसाइकिल खरीद रहे हैं तो उस पर आपको लगभग ₹80000 तक का लोन मिलेगा.

हीरो बाइक लोन

बाकी बचे हुए ₹20000 आपको खुद से जमा करना होगा जिसे बैंकिंग के भाषा में डाउन पेमेंट कहते हैं. इसका सीधा सा मतलब यह हुआ कि अगर आप मोटरसाइकिल खरीदने की योजना बना रहे हैं तो कम से कम आपको 20% डाउन पेमेंट करना होगा.

क्या जीरो डाउन पेमेंट पर मोटरसाइकिल का लोन बैंक से लिया जा सकता है?

जैसे ही आप मोटरसाइकिल खरीदने के लिए किसी भी शोरूम जाएंगे तो वहां पर आपसे एजेंट पूछेंगे कि मोटरसाइकिल लोन पर खरीदना चाह रहे हैं या अपना पूरा फाइनेंस करना चाह रहे हैं.

अगर आप लोन के बारे में कहेंगे तो वह आपसे कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे पैन कार्ड आधार कार्ड और बैंक अकाउंट की डिटेल देंगे तो आपको 80% तक लोन देने के बारे में कहेंगे.

बजाज फाइनेंस बाइक लोन

किंतु आप चाहते हैं कि हंड्रेड परसेंट पेमेंट लोन के द्वारा बाइक खरीदने में हो जाए, तो उसके लिए आपको अपना सिबिल स्कोर 750 या उससे अधिक आवश्यकता होगी.

याद रखेगा कि अगर आप नौकरी में हैं और आपने समय पर आईटीआर फाइल किया है और आपका सिविल स्कोर 750 से अधिक है तभी आपक बाइक खरीदने में हंड्रेड परसेंट लोन मिलेगा.

मोटरसाइकिल लोन किस प्रकार का लोन है?

Motorcycle loan एक प्रकार का सिक्योर्ड लोन है जिसका उपयोग मोटरसाइकिल की खरीद के के लिए किया जाता है। मोटरसाइकिल ऋण आमतौर पर सुरक्षित लोन होते हैं.

सुरक्षित लोन का मतलब यह हुआ कि बैंक के द्वारा दिया गया लोन आपके पास पूरी तरह सुरक्षित है. बैंक जब अपने ग्राहक को सुरक्षित लोन देता है तो उसके बदले उससे चल या अचल संपत्ति का पेपर लेता है.

जब भी आप मोटरसाइकिल लोन लेते हैं तो आपका मोटरसाइकिल एक तरह से बैंक के पास गिरवी है. अगर आप समय पर लोन का किस्त जमा नहीं करेंगे तो ऐसे में आपका मोटरसाइकिल बैंक खींच सकता है.

मोटरसाइकिल लोन के लिए अप्लाई कैसे करें?

मोटरसाइकिल लोन लेने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की आवश्यकता नहीं है. जब आप मोटरसाइकिल खरीदने के लिए किसी भी शोरूम में जा रहे हैं तो आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट साथ में रखना होगा, जैसे:

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक अकाउंट की डिटेल पासबुक और चेक बुक
  • ड्राइविंग लाइसेंस.

अगर आप इन डोकोमेंट को लेकर के शोरूम जाते हैं तो वहां पर लोन एजेंट आपके लिए सारा प्रोसेस कर देंगे. बस आपको भरे हुए फार्म पर हस्ताक्षर करना होगा. यानी कि आपको बैंक जाने की बिल्कुल आवश्यकता नहीं है बैंक के एजेंट वह हर शोरूम में रहते हैं.

मोटरसाइकिल लोन का इंटरेस्ट रेट कितना होता है?

मोटरसाइकिल लोन का इंटरेस्ट रेट कई कारकों पर निर्भर करता है जैसे:

  • बैंक
  • आपका सिबिल स्कोर
  • डाउन पेमेंट अमाउंट आदि.

भारत के कुछ प्रसिद्ध बैंकों के इंटरेस्ट रेट निम्नलिखित हैं, जिसका उपयोग आप भाई खरीदते समय कर सकते हैं.

बैंक का नाम इंटरेस्ट रेट (प्रतिवर्ष)
एसबीआई 17.30% से 19.05%
एचडीएफसी बैंक 14.50% से अधिक 
पीएनबी 10.55% से अधिक 

Conclusion Points

अब तक आप जान चुके हैं कि बिना बैंक गये मोटरसाइकिल लोन बैंक से कैसे लिया जाता है? यह तो तय बात है कि मोटरसाइकिल लोन किसी को भी मिल सकता है लेकिन अगर आप सस्ता ब्याज दर वाला लोन लेते हैं तो आपका मंथली किश्ती कम होगा.

जब आप किसी भी शोरूम में जाते हैं तो वहां पर लोन एजेंट से आप अलग-अलग बैंकों के मोटरसाइकिल लोन का विश्लेषण करवा सकते हैं.

विश्लेषण में जिस बैंक का भी आपको कम emi वाला लोन हो, उस बैंक का ही लोन लेना चाहिए. एक जोड़ी बात वह यह है कि लोन का इंश्योरेंस लेना चाहिए. भविष्य में कोई घटना होने पर आपके परिवार को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना ना करना पड़े.

close