Loan Lene Ke Liye Kya Karna Chahiye? अनोखा जानकारी

Loan Lene Ke Liye Kya Karna Chahiye? क्या आप इसी सवाल उत्तर को ले करके परेशान हैं? चिंता की कोई बात नहीं!

Loan लेने से संबंधित आपको सभी प्रकार के उचित जानकारी इस लेख के माध्यम से दिया जाएगा. थोड़ा सा आपको आज धैर्यवान बनना होगा और इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ना होगा.

लोन लेने के लिए क्या करना चाहिए

आप लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं? आप चाहें जिस भी तरह के लोन जैसे कि पर्सनल लोन, होम लोन, एजुकेशन लोन, कार लोन इत्यादि के लिए अप्लाई करने का सोच रहे हों।

Loan agreement पर सिग्नेचर करने से पहले कुछ जरूरी सावधानी बरतना आवश्यक है। इसलिए इस आर्टिकल में हम आपको सोच समझकर निर्णय लेने में आपकी सहायता के लिए loan लेने से जुड़ी कुछ अहम बातों की जानकारी दे रहे हैं।

लोन लेने के लिए क्या करना चाहिए?

लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको अपनी जरूरत का आकलन करना चाहिए. अपने जरूरत के हिसाब से आपको लोन के प्रकार का चुनाव करना चाहिए.

आप लोन के चुनाव के प्रकार में सफल हो जाते हैं तो उसके बाद आपको उस प्रकार के लोन देने वाले बैंक या किसी अन्य वित्तीय संस्थान के लिस्ट तैयार करने चाहिए.

फिर उनमें से हर बैंक के उस लोन के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त करना चाहिए साथ ही आपको तुलना भी करना चाहिए.

जब आप एक सही बैंक का चुनाव कर ले तो, उसके बाद उस बैंक के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट की तैयारी करें. जब सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट की तैयारी हो जाए तो अप्लाई करें.

अगर आप इतना सफलतापूर्वक कर लेते हैं तो आपको लोन लेने के लिए कोई भी नहीं रोक सकता है. याद रखिए कि जमाना ऑनलाइन हो चुका है. अब आप online loan के लिए अप्लाई कर सकते हैं और आपको जल्द लोन मिल जाएगा.

क्या आपको वास्तव में लोन की आवश्यकता है?

लोन लेने के बारे में सोचते वक्त आपके मन में आने वाला ये पहला सवाल होना चाहिए।

Loan वह पैसा है जो आपका नहीं है। आप जो पैसे लोन लेते हैं, उसे आपको Interest के साथ चुकाना भी होता है। जैसे कि आप पाँच साल के लिए 15 प्रतिशत ब्याज दर प्रति वर्ष पर तीन लाख का एक लोन लिए हैं। पाँच साल में आपको 1.28 लाख से ज्यादा Internet देना होगा जो कि आपके जरिया लिए गए loan का लगभग आधा है।

इसलिए लोन के लिए कोई भी निर्णय लेने से पहले ऑप्शंस का पता करना जरूरी है। क्या आप अपने किसी रिश्तेदार से उधार ले सकते हैं? इसके अतिरिक्त आपको अपनी इच्छाओं और जरूरतों के बीच अन्तर को समझना होगा।

अगर आप अपने lifestyle को मेंटेन करने या किसी हॉलिडे बिताने या कोई महंगा गैजेट लेने जैसी ख्वाहिश पूरा करने के लिए लोन ले रहे हैं तो इन सबके लिए तब तक प्रतीक्षा करना ठीक होगा  जब तक आप इन सबके लिए पर्याप्त रुपये जमा नहीं कर लेते। ऐसा करने से Interest का पैसा भी बच जाएगा और loan का बोझ भी नहीं उठाना होगा।

आपको कितने लोन की आवश्यकता है?

जब ये पता लग जाएगा कि आपको लोन क्यों चाहिए तो अब आपको इस बात का पता लगाना है कि आपको कितने लोन की जरूरत है? अपनी सेविंग्स से आप कितने पैसों का व्यवस्था कर सकते हैं?

अगर आप अपने ही पैसे से एक अच्छे खासे अमाउंट की व्यवस्था कर लेते हैं तो आपका  loan amount और interest कम हो जाएगा। लोन का amount हमेशा कम से कम रखने की कोशिश करें। क्योंकि अगर आप लोन वकत पर नहीं चुका पाएंगे तो आप कर्ज में फंस सकते हैं।

आप कितना तक का लोन संभाल सकते हैं?

आपको कितने बड़े loan की आवश्यकता है? यह बात कभी कभी इस बात से बहुत अलग होती है कि आप कितना तक का लोन संभाल सकते हैं। इसे अच्छे ढंग से समझने के लिए सबसे पहले यह पता लगाना होगा कि आप जो loan लेना चाहते हैं उस लोन का monthly interest कितना देना होगा।

इसके बाद अपनी monthly income में से अपने  खर्चों को जैसे कि यूटिलिटी बिल, फीस, किराने के सामान की खरीद आदि के खर्च को घटा दें।

आपका लोन आपके monthly income के 50 प्रतिशत से ज्यादे नहीं होना चाहिए। जिसे कर्ज और आमदनी का ratio कहा जाता है। इसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि आप अपने regular monthly खर्च में कमी किए बिना लोन का amount देने के बाद आपके पास हमेशा पर्याप्त पैसे रहें।

अपने क्रेडिट स्कोर की जांच करें

यह बहुत आवश्यक है कि आपका क्रेडिट स्कोर 750 से नीचे ना हो इससे आपको न सिर्फ आसानी से मनचाहा loan मिल जाएगा बल्कि आपको अनुकूल repayment Conditions पर भी मिलेगा जैसे कि कम interest rate पर। lenders आपको loan देने से पहले आपका क्रेडिट स्कोर चेक करते हैं।

क्रेडिट स्कोर का मतलब है आपकी banking history क्या रही है? आपने अपने bills चुकाए हैं कि नहीं, आपके account में balance रहता है कि नहीं इत्यादि। आपका लोन issue होगा कि नहीं, इसके निर्धारण में credit score का बड़ा किरदार होता है।

अगर आपका credit score अच्छा नहीं है तो आपको लोन के लिए आवेदन करने से पहले उसे ठीक करने की कोशिश करनी चाहिए। आप अपने क्रेडिट कार्ड को कभी कोई repayment मिस किए बिना, एक के बाद जल्दी जल्दी ज्यादे लोन न लेकर अपने क्रेडिट स्कोर को बेहतर बना सकते हैं।

लोन का चुनाव करते वक्त, याद रखने योग्य बातें

जब आप जान चुके हैं कि आपको लोन क्यों लेना है और कितना लेना है तो अब आपको इस बात पर ध्यान देना है कि आपको कहां से और किन terms और conditions पर लोन लेना चाहिए।

1) अच्छी तरह खोजबीन करें

मार्केट में अलग अलग प्रकार के loan options मौजूद हैं। सारे loan options की अपनी कुछ विशेषताएं और लाभ हैं। अलग अलग प्रकार के ऑप्शन की तुलना करने के लिए  online platform की हेल्प लें। उस ऑप्शन का पता लगाएं जो आपको सबसे कम interest rate पर, अच्छा repayment options और लोन चुकाने के लिए आपके सहूलियत का वक्त दे।

2) सही interest rate चुनें

आपको floating rate और fixed rate दोनों रेट पर लोन मिलता है। इनमें से किसी एक को चुनना होता है। Floating rate आम तौर पर fixed rate से कम होता है, लेकिन. market rate बदलने पर फ्लोटिंग रेट भी बदल जाते हैं। जबकि fixed rate स्थिर रहते हैं।

3) लोन के अवधि का रखें ख्याल

लंबे अवधि से EMI की रकम कम हो जाती है, लेकिन आपको ज्यादा interest देना होता है। छोटे अवधि में EMI ज्यादा होती है, लेकिन टोटल interest कम देना होता है। आप अपनी capacity के आधार पर सही अवधि चुनें।

4) Processing fees मायने रखती है

Processing fees आपके लोन के लागत को बढ़ा देती है। इसलिए आप अपने लोन को चुनते वक्त इसे भी ध्यान में रखें।

5) Loan agreement को अच्छी तरह पढ़ें

यह बहुत ही जरूरी है। इसलिए लोन के agreement को अच्छे ढंग से पढ़ें और लोन से जुड़े सारे terms और conditions के बारे में अच्छे से समझे। दूसरे सभी तरह के लगने वाले charges और fees जैसे कि pre closure charge कितना है ये सबको अच्छे से समझें।

6) Loan प्राप्त होने के बाद 

लोन मिल जाने के बाद लोन का इस्तेमाल अक्लमंदी से करें। अपने monthly budget में सबसे पहले EMI को रखें। जरूरत पड़ने पर दूसरे खर्चों में कमी करें। याद रखें कि ड्यू डेट तक सारे EMI का payment करना है। अगर आप auto debit facility चुने हैं तो यह ध्यान रखें कि आपके account में हमेशा EMI के लिए पर्याप्त पैसे हैं।

ऐसा lender चुनें जो part payment की अनुमति देता हो। इससे आप EMI का payment करने के बाद extra cash आने पर loan का prepayment कर सकते हैं। Financial view से समझदारी से काम लेना एक अच्छी आदत है।

अगर आप लोन को अच्छे ढंग से हैंडल करते हैं तो आपको फ्यूचर में लोन मिलने में आसानी हो सकती है। इसलिए आप अपने पहले loan का प्रयोग एक अच्छा credit score तैयार करने के तौर पर करें।

इन विकल्पों को जरूर चेक करें:

Conclusion Points

Loan Lene Ke Liye Kya Karna Chahiye? लोन लेने के लिए सबसे पहले सही प्रकार के लोन का चुनाव करें. उसके बाद ही बैंक का चुनाव करें.

जब आप बैंक का चुनाव कर लेते हैं. उस बैंक के अनुसार डॉक्यूमेंटेशन की तैयारी करें. उसके बाद, लोन अप्लाई करने के लिए ऑनलाइन तरीका का उपयोग करें.

मेरे ख्याल से अब आपको लोन लेने के लिए क्या करना चाहिए. इस प्रश्न का उत्तर अच्छे से मिल गया होगा. अगर इससे संबंधित आपके पास कोई भी प्रश्न हो तो, कृपया कमेंट बॉक्स में लिखें.

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

close