बैंक से कृषि लोन कैसे लेते हैं? क्या आप इसी प्रश्न के उत्तर को Internet पर ढूंढ रहे हैं? अगर हां तो आप बिल्कुल सही वेबसाइट तक पहुंच चुके हैं.
इस आर्टिकल में आपको एग्रीकल्चर लोन की ए टू जेड जानकारी दी जाएगी जैसे जमीन पर लोन, पशुपालन के लिए लोन और कृषि यंत्र के लोन के साथ ही अप्लाई करने का भी सही प्रोसेस बताया जाएगा.
कृषि लोन मूल रूप से कृषि से संबंधित गतिविधियों में शामिल लोगों की आर्थिक मदद के लिए डिज़ाइन किया गया है. भारत एक कृषि प्रधान देश है और अभी भी 60% से अधिक वोटर किसान हैं.
यह बात भारत सरकार एवं राज्य सरकारों को अच्छे से पता है, इसी कारण हमेशा कृषि लोन का इंटरेस्ट रेट कम होता है और आसानी से मिलता है.
अभी तक आप जानकारी के अभाव में कृषि लोन पर मिलने वाले सब्सिडी के बारे में पता नहीं है. इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप यह सब बात जान पाएंगे.
कृषि लोन लेने के लिए क्या करना होता है?
जानकारी |
अगर आप किसी लोन लेने की योजना बना रहे हैं तो इसमें सबसे पहले लोन की जानकारी लेना होगा. ज्यादातर कृषि लोन सरकार के द्वारा प्रायोजित होता है. और यह सभी लोन बैंक में ही मिलता है.
अगर आप किसन भाई हैं तो, बैंकों के द्वारा दी जाने वाली पारंपरिक लोन के चक्कर में ना पड़े. क्योंकि इसका इंटरेस्ट रेट ज्यादा होता है. एग्रीकल्चर लोन को मुख्य रूप से तीन भागों में विभाजित किया जाता है:
- एनिमल हसबेंडरी
- कृषि यंत्र लोन
- खेती करने के लिए पूंजी
एनिमल हसबेंडरी: यह एक कृषि लोन है इसके तहत आप पशु पालन करने के लिए बैंक से आर्थिक मदद ले सकते हैं. जैसे भैंस, गाय, सूअर, बकरी, मधुमक्खी, मछली जैसे अनेक जानवरों के पालने के लिए आप लोन ले सकते हैं.
कृषि यंत्र लोन: खेती में आज के समय ट्रैक्टर के अलावा बहुत अलग अलग टाइप के किस यंत्र का प्रयोग होता है. आप अगर चाहे तो सिंचाई या फिर सोलर लाइट के लिए भी लोन ले सकते हैं.
खेती की पूंजी के लिए लोन: आप चाहे अपने पसंद का जो भी फसल का खेती करना चाहते हैं उनके लिए आपके पास कई लोन के विकल्प होते हैं जिसमें सबसे प्रसिद्ध केसीसी लोन है.
कृषि लोन योजनाओं के नाम:
- बिहार में पशुपालन लोन
- सूअर पालन लोन
- भैंस पालने के लिए लोन
- पशुपालन लोन की जानकारी
- मुर्गी पालन लोन
- बकरी पालन लोन
- गाय पालन लोन
- पोल्ट्री फार्मिंग लोन
- बिहार मछली पालन लोन
- जमीन पर लोन कैसे लें
- पुराने ट्रैक्टर के लिए लोन कैसे लें
- किसान क्रेडिट कार्ड
- कार्बाइन हार्वेस्टर के लिए लोन कैसे लें
- कृषि भूमि के लिए एचडीएफसी से लोन कैसे लें
- जमीन गिरवी रखकर लोन कैसे लें
- कृषि भूमि खरीदने के लिए लोन.
डाक्यूमेंट्स की तैयारी |
सच्चाई से अगर बात कही जाए तो बैंक का कृषि लोन और आपके बीच में डाक्यूमेंट्स है. देखा जाए तो किसान वर्ग के लोग डॉक्यूमेंटेशन में ही पीछे रहते हैं जिसकी वजह से वह लोन से वंचित रह जाते हैं.
डाक्यूमेंट्स की तैयारी कैसे करें? निम्नलिखित निर्देशों का पालन करें तभी आपको खुद से डॉक्यूमेंटेशन कर पाएंगे:
- इनकम प्रूफ के लिए आइटीआर फाइल करें.
- किसानों को आइटीआर फाइल करने पर, किसी प्रकार का भी इनकम टैक्स नहीं लगता है.
- ज्यादातर ट्रांजैक्शन अपने बैंक अकाउंट से ही करें ताकि आपका बैंक अकाउंट मेंटेन रहें.
- अपने जमीन के कागज को संभाल कर रखे हैं और हर साल जमीन का लगान दें और उसका रसीद संभाल कर रखें.
- अगर आपके लिए मुमकिन हो तो किसान क्रेडिट कार्ड का उपयोग करें. समय पर क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट कर दें. इससे आपका सिविल स्कोर बेहतर हो जाएगा.
- आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड और किसान क्रेडिट कार्ड में अपने नाम का एक ही स्पेलिंग रखें.
- इस बात की गारंटी हो कि आप किसान हैं, इसके लिए किसान सम्मान निधि से लाभ जरूर लें.
कृषि लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?
इस डिजिटल युग में आप किसी भी काम को ऑनलाइन तरीके से कर सकते हैं. आप कोई भी कृषि लोन लेने के लिए ऑनलाइन विकल्प को चुन सकते हैं.
ऑनलाइन लोन लेने के फायदे ही फायदे हैं. सबसे बड़ी बात कि आपकी समय का बचत होता है और लोन पूरी तरह पारदर्शी होता है, जिसमें घूस की कोई विकल्प नहीं होता है.
निम्नलिखित चरणों का अगर आप पालन करेंगे तो आप अपने से ही ऑनलाइन लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं:
- सबसे पहले अपने चुने हुए बैंक के अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और वहां पर अप्लाई लोन के टैब पर क्लिक करें.
- अपने मोबाइल नंबर से साइन अप प्रोसेस को पूरा करें. उसके बाद लॉगिन करें.
- लॉग इन करने के बाद सबसे पहले लोन के सही कैटेगरी का चुनाव करें.
- उसके बाद मांगे गए सभी जानकारी को ठीक से भर दें और संबंधित डोकोमेंट को अपलोड कर दें.
- टर्म एवं कंडीशन वाले बॉक्स को टिक करके, सबमिट कर दें.
सबमिट करने के कुछ ही घंटों के भीतर आपके पास बैंक से कॉल आ जाएगा. आपके जानकारी या डॉक्यूमेंट में कोई कमी या त्रुटि रह गई है तो उसे आपको दोबारा ठीक करने के लिए बोला जाएगा.
अगर सब कुछ ठीक रहा तो आपका लोन जल्द ही स्वीकृत हो करके, आपक लोन के कुल अमाउंट आपके सेविंग अकाउंट में आ जाएगा.
Conclusion Points
अब आपको अच्छे से समझ में आ गया है कि किसी भी बैंक से Agriculture Loan लेना आज के समय कितना आसान है. मेरी राय में आपको किसी लोन लेने के लिए संकोच नहीं करना चाहिए.
जिस किसी भी बैंक से आपको कम ब्याज दर पर लोन मिलता है, आप उसी बैंक से ही लोन लेना चाहिए. लोन उतने ही अमाउंट का ले कितना कि आप चुका पाए. क्योंकि भारत में कृषि लोन को सिक्योर्ड लोन के कैटेगरी में रखा गया है.
अगर आप समय पर लोन नहीं चुका पाएंगे तो ऐसे में आपकी रखी गई जमीन को बैंक नीलाम कर सकती है. आशा करता हूं कि दी गई जानकारी आपको अच्छा लगा होगा. धन्यवाद.